13 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 13 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किस केंद्रीय मंत्री ने कोयला खदानों के संचालन के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम की शुरुआत की?

A
गृह मंत्री अमित शाह
B
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
C
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल
D
रेल मंत्री पीयूष गोयल
Question 1 Explanation: 
पीएम मोदी का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत का है, दुनिया का सबसे इंटेलीजेंट युवा, मेहनतकश मजदूर हमारे पास है.
Question 2

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?

A
एक्सिस बैंक
B
महाराष्ट्र स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक
C
देना बैंक
D
इनमें से कोई नहीं
Question 2 Explanation: 
आरबीआई ने महाराष्ट्र के उस्मानाबाद स्थित बैंक का लाइसेंस रद्द करने की वजह उसका बैकिंग रेग्यूलेशल एक्ट की अनिवार्य शर्तों का पूरा करने में विफल रहना बताया है.
Question 3

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में निम्न में से किस पूर्व खिलाड़ी की बराबरी कर ली है?

A
पॉल पोग्बा
B
जोसेफ बिकान
C
अनिरुद्ध थापा
D
सुनील छेत्री
Question 3 Explanation: 
रोनाल्डो ने अब अपने करियर में कुल 759 (क्लब और पुर्तगाल के लिए मिलाकर) गोल दागे हैं और अब वह फुटबॉल इतिहास में सर्वाधिक गोल करने से सिर्फ एक गोल दूर हैं.
Question 4

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने निम्न में से किसे सीआईए (CIA) का निदेशक नियुक्त किया है?

A
अहमद जावेद
B
विलियम बर्न्स
C
टेरी ब्रान्स्टेड
D
हर्षवर्धन श्रृंगला
Question 4 Explanation: 
रूस और जार्डन के राजदूत रह चुके ब‌र्न्स का विदेश मंत्रालय के साथ काम करने का 33 वर्षो का अनुभव है और वे रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों ही राष्ट्रपतियों के साथ काम कर चुके हैं.
Question 5

किस देश की सरकार ने कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए भारत को 2,113 करोड़ रुपये की ऋण सहायता प्रदान करने की घोषणा की है?

A
नेपाल
B
पाकिस्तान
C
जापान
D
चीन
Question 5 Explanation: 
इसका उपयोग कोविड-19 के कारण प्रभावित गरीबों और कमजोर परिवारों को सामाजिक सहायता प्रदान करने में भारत के प्रयासों का समर्थन करने के लिए किया जायेगा.
Question 6

राष्ट्रीय युवा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

A
20 अगस्त
B
12 जनवरी
C
10 मार्च
D
14 अप्रैल
Question 6 Explanation: 
देश के युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन, कार्य शैली, चेतना और आदर्श से प्रेरणा ले सकें. राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को मनाने के लिये वर्ष 1984 में भारतीय सरकार द्वारा घोषणा की गयी थी.
Question 7

दक्षिण चीन सागर किस महासागर का हिस्सा है?

A
हिन्द महासागर
B
आर्कटिक महासागर
C
प्रशांत महासागर
D
अटलांटिक महासागर
Question 7 Explanation: 
दक्षिण चीन सागर एक सीमांत सागर है, जो प्रशांत महासागर का हिस्सा है, जिसमें करिमाता, फारमोसा जलडमरूमध्य और मलक्का जैसे क्षेत्र सम्मिलित हैं।
Question 8

शूलपनेश्वर वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?

 
A
गुजरात
B
मध्य प्रदेश
C
महाराष्ट्र
D
ओडिशा
Question 8 Explanation: 
इसमें पुष्पीय पौधों की लगभग 575 प्रजातियाँ मौजूद हैं।
Question 9

ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में देशभर में पुलिस बल में कितने प्रतिशत महिलाएं हैं?

 
A
12.05 प्रतिशत
B
16.5 प्रतिशत
C
17.8 प्रतिशत
D
10.3 प्रतिशत
Question 9 Explanation: 
बिहार के बाद हिमाचल प्रदेश का नंबर है, जहां महिलाओं की हिस्सेदारी 19.15 प्रतिशत है. इसके बाद चंडीगढ़ में 18.78 प्रतिशत और तमिलनाडु में 18.5 प्रतिशत है.
Question 10

केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित शहरी स्थानीय निकायों में सुधारों को लागू करने के मामले में आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद कौन सा राज्य तीसरा राज्य बन गया है?

A
तेलंगाना
B
उत्तर प्रदेश
C
बिहार
D
पंजाब
Question 10 Explanation: 
मंत्रालय के बयान के अनुसार शहरी स्थानीय निकाय सुधारों के पूरा होने से तीन राज्यों को कुल 7,406 करोड़ रुपये अतिरिक्त उधारी की मंजूरी दी गयी.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.


Related Post

Other Post

Rajasthan GK

World GK

logo