दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !

15 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 15 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

सब्जी, खाद्य तेल जैसे खाद्य उत्पादों के सस्ता होने से खुदरा

मुद्रास्फीति जुलाई में नरम होकर कितनी प्रतिशत पर आ गयी?

A
6.69 प्रतिशत
B
6.70 प्रतिशत
C
6.71 प्रतिशत
D
6.72 प्रतिशत
Question 1 Explanation: 
आंकड़ों के अनुसार सब्जी और तेल एवं वसा खंड में मुद्रास्फीति जुलाई में नरम होकर क्रमश: 10.90 प्रतिशत और 7.52 प्रतिशत रही। जून महीने में यह क्रमश: 17.37 प्रतिशत और 9.36 प्रतिशत थी।
Question 2

विश्व अंग दान दिवस हर साल कब मनाया जाता है?

A
11 अगस्त
B
12 अगस्त
C
13 अगस्त
D
14 अगस्त
Question 2 Explanation: 
जबकि 14 अगस्त को विश्व छिपकली दिवस हर साल मनाया जाता है|
Question 3

किसके द्वारा लिखित ‘रस्टी स्काईज एंड गोल्डन विंड्स’ नामक

एक कविता पुस्तक का विमोचन किया है?

A
नरेंद्र सिंह तोमर
B
आरती शर्मा
C
प्रहलाद जोशी
D
सन्निध्या शर्मा
Question 3 Explanation: 
पुस्तक के लेखक सानिध्य शर्मा, डॉ. आरती शर्मा और सुरिंदर शर्मा के पुत्र हैं और सुरम चंद शर्मा एडीसी, सांबा के भतीजे हैं। वह खराह, खराह बाली, जिला जम्मू में एक सुदूर गांव का निवासी हैं।
Question 4

सेना डिजाइन ब्यूरो ने ड्रोन विकसित करने हेतु किस के साथ

समझौता किया है?

A
RTE
B
DRE
C
DEU
D
DFI
Question 4 Explanation: 
इस कार्यक्रम के तहत डीएफआई और एडीबी ‘इंडियन आर्मीज हिम-ड्रोन-ए-थॉन’ नामक एक कार्यक्रम शुरू करेंगे।
Question 5

किस ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “वीर सम्मान”

नामक एक कार्यक्रम शुरू किया है?

A
SEAT
B
Adda247
C
गूगल
D
YOUTUDE
Question 5 Explanation: 
“इस कार्यक्रम के तहत, Adda247 शहीद रक्षा कर्मियों के परिवारों, उनके बच्चें तथा विधवाओं को एक साल के लिए मुफ्त और उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करेगा।”
Question 6

कोनसे बैंक ने अब पुणे स्थित रुपया को-ऑपेरेटिव बैंक का लाइसेंस

कैंसिल कर दिया है?

A
RBI
B
SBI
C
CBI
D
BOB
Question 6 Explanation: 
यह बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ धारा 11(1) और धारा 22 (3)(डी) के प्रावधानों का अनुपालन नहीं करता है।
Question 7

किसने नया वर्चुअल स्पेस म्यूजियम “SPARK” लॉन्च किया है?

A
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
B
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा संगठन
C
अखिल विश्व गायत्री परिवार संगठन
D
आनन्द मार्ग संगठन
Question 7 Explanation: 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) भारत की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी है और यह अंतरिक्ष विभाग (DOS) के तहत संचालित होती है, जिसकी देखरेख सीधे भारत के प्रधान मंत्री करते हैं।
Question 8

ICAR ने किस देश में ढेलेदार त्वचा रोग के उपचार के लिए

टीका विकसित किया है?

A
जिम्बाब्वे
B
भूटान
C
मलेशियो
D
डेनमार्क
Question 8 Explanation: 
आईसीएआर के दो संस्थानों ने मवेशियों के इस रोग के उपचार के लिए एक स्वदेशी टीका विकसित किया है।
Question 9

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा गोल करने वाले टीम इंडिया के

कप्तान किसको लोहा पूरी दुनिया मानती है?

A
सुनील छेत्री
B
विराट कोहली
C
कीरोन पोलार्ड
D
रियल मैड्रिड
Question 9 Explanation: 
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की स्थापना: 23 जून 1937; अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ मुख्यालय: द्वारका, दिल्ली; अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ फीफा संबद्धता: 1948; अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ एएफसी संबद्धता: 1954; अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ SAFF संबद्धता: 1997।
Question 10

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कब मनाया जाता  है?

A
12 अगस्त
B
13 अगस्त
C
14 अगस्त
D
15 अगस्त
Question 10 Explanation: 
ब्रिटिश शासन से मुक्ति के साथ ही भारत का विभाजन हुआ था और पाकिस्तान अस्तित्व में आया था।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

January | February | March | April | May | June | July | August | September | October | November | December 

TELEGRAM_GOVTFEVER

Related Post

Other Post

Rajasthan GK

World GK

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !