दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !
24 February Current Affairs
भारत की किस पॉवर कंपनी ने देश में अपतटीय पवन
परियोजनाओं के विकास के लिए जर्मनी में स्थित आरडब्ल्यूई
रिन्यूएबल जीएमबीएच के साथ करार किया है?
कौन सी राज्य सरकार प्रोजेक्ट आरोहण नाम के चार
वर्षीय परामर्श कार्यक्रम लांच करने जा रही है?
भारती प्रवीण पवार ने हाल ही में किस राज्य के देश की
पहली जैव सुरक्षा स्तर -3 नियंत्रण मोबाइल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है?
ताज महोत्सव 2022 का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
भारत सरकार की किस महारत्न कंपनी को “भारत की सबसे
भरोसेमंद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने किस देश की आइस हॉकी
खिलाड़ी एम्मा टेरहो को अपने अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना है?
भारत और ओमान की वायु सेना के बीच ईस्टर्न ब्रिज -VI
नामक एक द्विपक्षीय हवाई अभ्यास किस वायु सेना स्टेशन में आयोजित किया गया है?
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने दिल्ली
और खजुराहो के बीच पहली सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया है?
किस नाम से प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और गांधीवादी
सामाजिक कार्यकर्ता शकुंतला चौधरी का हाल ही में निधन हो गया है?
“द डिसकनेक्ट बिटवीन एम्बिशन एंड इम्पैक्ट” के मुताबिक,
जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता के मामले में भारतीय कंपनियां कौन से स्थान पर है?