29 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 29 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में किस ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया है?

A
अभिनव बिंद्रा
B
नीरज चोपड़ा
C
पी वी सिन्धु
D
मीराबाई चानू
Question 1 Explanation: 
नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में सूबेदार हैं। उन्होंने 2016 में नायब सूबेदार के सीधे प्रवेश के रूप में 4 राजपूताना राइफल्स में दाखिला लिया था.
Question 2

रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य को हाल ही में किस राज्य के चौथे बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित करने की घोषणा की गयी है?

A
महाराष्ट्र
B
गुजरात
C
राजस्थान
D
केरल
Question 2 Explanation: 
यह रामगढ़ विषधारी अभयारण्य 1,071 वर्ग किलोमीटर में फैला होगा. इस अभयारण्य को वर्ष 1982 में स्थापित किया गया था। अभयारण्य के मुख्य क्षेत्रों में 8 गाँव हैं.
Question 3

28 जनवरी को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

A
विश्व डाक दिवस
B
विश्व राजनीति दिवस
C
डेटा गोपनीयता दिवस
D
विश्व शिक्षा दिवस
Question 3 Explanation: 
इस दिवस को मनाने की शुरुआत 28 जनवरी 1981 से की गयी थी. लेकिन साल 2006 में यूरोप की एक परिषद ने 26 अप्रेल 2006 को हर वर्ष डाटा संरक्षण दिवस मनाने का फैसला लिया था. जिसे अब हर साल 28 जनवरी को ही मनाया जाता है.
Question 4

हाल ही में कहाँ वार्षिक आदिवासी मेला शुरू किया गया है ?

A
भुवनेश्वर
B
छत्तीसगढ
C
रांची
D
रायपुर
Question 4 Explanation: 
मेले में आदिवासी महिलाओं द्वारा हाथ से बनाई गई चीजों की प्रर्दशनी लगाई गई.
Question 5

ब्रांड फाइनेंस 2022 ग्लोबल 500 रिपोर्ट के अनुसार किस ब्रांड ने 2022 में भी सबसे मूल्यवान ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखी है?

A
एप्पल
B
सैमसंग
C
गूगल
D
रिलायंस
Question 5 Explanation: 
यह फाइनेंस ग्लोबल 500 रैंकिंग इतिहास में दर्ज की गई अब तक की सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू है. इस लिस्ट में अमेज़न दुसरे और गूगल तीसरे स्थान पर है.
Question 6

20वें ढाका अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारत से पीएस विनोथराज निर्देशित किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड जीता है?

   
A
क्षय
B
सेक्सी दुर्गा
C
अरक्की
D
कूझंगल
Question 6 Explanation: 
जयसूर्या को रंजीत शंकर निर्देशित फिल्म सनी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है.
Question 7

रूस-चीन-ईरान की सेना ने हाल ही में किस खाड़ी में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास CHIRU-2Q22 आयोजित किया है?

A
अरब सागर की खाड़ी
B
ओमान की खाड़ी
C
बंगाल की खाड़ी
D
पनामा की खाड़ी
Question 7 Explanation: 
इस नौसैनिक अभ्यास में 140 युद्धपोत और लगभग 10,000 सैन्य कर्मियों के साथ 60 से अधिक विमान भाग लेंगे.
Question 8

भ्रष्टाचार अवधारणा सूचकांक 2021 में 180 देशों की सूची में भारत कौन से स्थान पर रहा है?

A
75वे स्थान
B
95वे स्थान
C
65वे स्थान
D
85वे स्थान
Question 8 Explanation: 
भ्रष्टाचार अवधारणा सूचकांक 2021 में 180 देशों की सूची में भारत 85वे स्थान पर रहा है. जबकि 2020 में भारत 86वें स्थान पर था. इस लिहाज से भारत में यह सुधार और बेहतर है. इस सूचकांक में 88 के स्कोर के साथ डेनमार्क पहले स्थान पर है.
Question 9

किस देश ने हाल ही में 70,000 AK-203 कलाश्निकोव असॉल्ट राइफलें भारतीय सशस्त्र बलों को सौंप दी है?

A
रूस
B
जापान
C
अमेरिका
D
चीन
Question 9 Explanation: 
भारत और कलाश्निकोव के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे. इस अनुबंध की लागत 5,124 करोड़ रुपये है.
Question 10

“मराक्कर: अरेबिकदलिंते सिंघम” और किस इंडियन मूवी को ऑस्कर 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है?

A
जय भीम
B
7th सेंस
C
सुराई पोत्त्रू
D
कर्णं
Question 10 Explanation: 
मराक्कर को ग्लोबल कम्युनिटी ऑस्कर अवार्ड्स 2021 के लिए भी नामांकित किया गया है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.


Related Post

[pt_view id="2665e33q7e"]

Other Post

Rajasthan GK

[pt_view id="dcd379es17"]

India GK

[pt_view id="6cb6250fcs"]

World GK

[pt_view id="4f201cdbig"]
[TheChamp-FB-Comments]
logo