03 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 03 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कितने टेस्ट मैचों में विदेशी धरती पर 100 विकेट लेने गेंदबाज बन गए है?

A
22 टेस्ट मैचों
B
35 टेस्ट मैचों
C
45 टेस्ट मैचों
D
20 टेस्ट मैचों
Question 1 Explanation: 
वर्ष 2018 में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बुमराह ने कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें से 23 घर से बाहर है.
Question 2

मानव विकास का आरंभिक स्थान किसको माना जाता है?

A
धौलावीरा
B
भीमबेटका
C
लोथल 
D
कालीबंगा
Question 2 Explanation: 
यहां गुफाओं में बनाए गए चि‍त्र हज़ारों वर्ष पहले का जीवन दर्शाते हैं.
Question 3

ITBP के महानिदेशक का नाम बताइए, जिन्हें अन्य सीमा सुरक्षा बल सशस्त्र सीमा बल का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है?

A
संदीप माशा
B
संजय मेहता
C
संजय अरोड़ा
D
विजय सिंह
Question 3 Explanation: 
तमिलनाडु कैडर के 1988-बैच के अधिकारी अरोड़ा को अगस्त में आईटीबीपी का DG नियुक्त किया गया था.
Question 4

कौन सा बैंक दो लाख से अधिक कार्ड-स्वाइप मशीनों को स्थापित करने के साथ पीओएस मशीनों में दूसरा सबसे बड़ा व्यापारी-अधिग्रहण बैंक बन गया है?

 
A
इंडसलैंड बैंक
B
बैंक ऑफ़ बड़ोदा
C
एक्सिस बैंक
D
यस बैंक
Question 4 Explanation: 
यह बैंक की “एक्सिस वन” रणनीति का हिस्सा है, जहां यह एक स्टैंडअलोन सेवा के बजाय उत्पादों के अपने पूरे सरगम ​​की पेशकश करके ग्राहकों तक पहुंचता है.
Question 5

वासुदेवन पीएन को एक बार फिर किस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है?

A
यस बैंक
B
केनरा बैंक
C
पंजाब एंड सिंध बैंक
D
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
Question 5 Explanation: 
वे बैंक से पहले इक्विटास होल्डिंग्स लिमिटेड के एमडी के रूप में कार्यरत थे.
Question 6

‘पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम’ का उद्देश्य क्या है?

A
इन्टरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाना
B
विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देना
C
किसानों को तकनीकी शिक्षा देना
D
उपर्युक्त सभी
Question 6 Explanation: 
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 92 करोड़ रुपए की लागत से पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम अगस्त में लॉन्च किया था।
Question 7

मोहम्मद शमी सिर्फ 55 टेस्ट मैचों में टेस्ट क्रिकेट में कितने विकेट लेने वाले 11वें भारतीय गेंदबाज बन गए है?

A
400 विकेट
B
100 विकेट
C
200 विकेट
D
300 विकेट
Question 7 Explanation: 
वे क्रिकेट में शुद्धतम प्रारूप में 200 विकेट हासिल करने वाले एकमात्र 5वें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए है. इसे साथ ही वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज हैं.
Question 8

किसने बीना (एमपी)-पनकी (यूपी) मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन किया है?

A
हरदीप सिंह पूरी
B
राजनाथ सिंह
C
योगी आदित्यनाथ
D
नरेंद्र मोदी
Question 8 Explanation: 
यह परियोजना दिसंबर 2021 के अनुमोदित समापन कार्यक्रम से एक महीने पहले और अनुमोदित लागत के भीतर पूरी हो चुकी है.
Question 9

बॉलीवुड अभिनेता विजय राज और किसे ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी “EaseMyTrip.com” ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया है?

 
A
शाहरुख़ खान
B
वरुण शर्मा
C
अक्षय कुमार
D
अजय देवगन
Question 9 Explanation: 
इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 2008 में निशांत पिट्टी और रिकांत पिट्टी द्वारा बिजनेस-टू-बिजनेस के रूप में की गयी थी.
Question 10

किस देश ने श्रृंखला में अपना पहला प्रोजेक्ट 22220 बहुमुखी परमाणु-संचालित आइसब्रेकर लॉन्च किया है?

A
अमेरिका
B
रूस
C
ऑस्ट्रेलिया
D
जापान
Question 10 Explanation: 
इस सिबिर का निर्माण 2015 में शुरू किया गया था और 22 दिसंबर 2017 को आइसब्रेकर मंगाया गया था.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.


Related Post

[pt_view id="2665e33q7e"]

Other Post

Rajasthan GK

[pt_view id="dcd379es17"]

India GK

[pt_view id="6cb6250fcs"]

World GK

[pt_view id="4f201cdbig"]
[TheChamp-FB-Comments]
logo