कृपया अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि हमारे मनोबल को मजबूती मिले और हम डेली GK क्विज़ को एसे ही जारी रखे ……..धन्यवाद

32 GK का डेली डोज

Congratulations – you have completed 32 GK का डेली डोज. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

मुग़लों में ‘बलि का बकरा’ किस मुग़ल शहजादे को माना गया है? 

A
जहाँदर शाह
B
दवार बख्श
C
खुसरो शाह
D
फरुर्खशियर
Question 1 Explanation: 
दावर बख़्श जहांगीर के सबसे बड़े पुत्र अमीर खुसरो का पुत्र था। आसफ़ खान द्वारा इसे एक षड्यंत्र द्वारा मुगल सिंहासन पर सिर्फ़ इसलिए बैठाया गया था ताकि शाहजहाँ के लिए सिंहासन को सुरक्षित रखा जा सके और शहरयार को सिंहासन पर बैठने से रोका जा सके। इस सारे षड्यंत्र में दावर बख़्श को एक बलि के बकरे की तरह इस्तेमाल किया गया
Question 2

निम्नलिखित प्रकार के मलेरिया में से कोनसा प्रणाशी मलेरिया है ?

A
दुर्दम
B
तृतीयक
C
वाइवैक्स
D
पुनरावर्तन
Question 2 Explanation: 
यह दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाने वाला एक प्राइमेट मलेरिया परजीवी है. इस मलेरिया से पीड़ित रोगी को ठंड लगने के साथ बुखार बना रहता है
Question 3

गांधी के साथ नमक सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?

A
मृदुला सराबाई
B
एनी बिसेंट
C
मुथु लक्ष्मी
D
सरोजिनी नायडू
Question 3 Explanation: 
गांधीजी की गिरफ्तारी के बाद सरोजिनी नायडू के नेतृत्व में धरसना में नमक सत्याग्रह हुआ
Question 4

हार्मोन के रूप में कार्य करने वाले प्रोटीन का उदहारण बताईए –

A
ओक्सिटोसिन
B
किरेटिन
C
केसिन
D
ट्रिप्सिन
Question 5

भारत में पंचायती मतदाताओं की प्रणाली सबसे पहले किसके द्वारा शुरू की गई थी?

A
1909 का मिंटो-मॉर्ले सुधार
B
भारतीय परिषद अधिनियम 1892
C
1919 के मोंटागु चेम्सफोर्ड सुधार
D
1935 की भारत सरकार
Question 6

 निम्नलिखित नदियों में से किस नदी का उद्गम नेपाल में और वह गंगा नदी में आकर मिलती है? 

A
कोसी
B
झेलम
C
रावी
D
चिनाब
Question 6 Explanation: 
कोसी नदी नेपाल में हिमालय से निकलती है और बिहार के भीम नगर से भारत में प्रवेश करती है , इसे बिहार का शोक भी कहते है
Question 7

 ‘भारतीय क्लासिकी का दूसरा युग’ किसे कहा गया है? 

A
मौर्यकाल को
B
गुप्त काल को
C
शाहजहाँ के काल को
D
हर्षवर्धन के काल को
Question 8

निम्नलिखित में से किस आंदोलन में महात्मा गांधी ने भूख हड़ताल का पहला प्रयोग हथियार के रूप में किया था? 

A
असहयोग आंदोलन 1920-22
B
बारदोली सत्याग्रह
C
अहमदाबाद स्ट्राइक, 1918
D
रौलट सत्याग्रह, 1919
Question 9

ऐतिहासिक लखनऊ समझौते के निर्माता तथा विख्यातमन होने के लिए, हिन्दू मुस्लिम एकता के राजदूत की उपाधि से किसे सम्मानित किया गया था?

A
सर सैयद अहमद खान
B
फजल उल हक
C
मोहम्मद अली जिन्नाह
D
सैयद मोहम्मद सर्फउद्यीन कादरी
Question 10

ग्रांड ट्रंक रोड़, जिसका निर्माण शेरशाह सूरी द्वारा करवाया गया था, वर्तमान में यह किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर है? 

A
NH-2
B
NH-1
C
(1) व (2) दोनों
D
इनमे से कोई नहीं
Question 10 Explanation: 
NH-1, दिल्ली – अमृतसर तक है और NH-2 कोलकत्ता से दिल्ली तक है
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Related Post

[pt_view id=”81fc0108yg”]

Other Post

Rajasthan GK

[pt_view id="dcd379es17"]

India GK

[pt_view id="6cb6250fcs"]

World GK

[pt_view id="4f201cdbig"]
[TheChamp-FB-Comments]
logo