कृपया अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि हमारे मनोबल को मजबूती मिले और हम डेली GK क्विज़ को एसे ही जारी रखे ……..धन्यवाद

34 GK का डेली डोज

Congratulations – you have completed 34 GK का डेली डोज. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

पदम् श्री पुरस्कार पाने वाली प्रथम भारतीय अभिनेत्री थी ?

A
मीना कुमारी
B
मधुबाला
C
नरगिस दत्त
D
रेखा
Question 1 Explanation: 
नरगिस दत्त ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत “तलाश-ए-हक़” से की थी इन्हें लेडी इन वाइट के नाम से जाना जाता था क्युकी ये ज्यदातर वाइट साड़ी में रहा करती थी, इन्होने अभिनेता सुनील दत्त से शादी करी थी
Question 2

महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह का अंतिम लक्ष्य क्या था?

A
सरकार की शक्ति को कमजोर करना
B
भारत के लिए पूर्ण स्वराज
C
नमक सत्याग्रह को भंग करना
D
आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की मदद करना
Question 2 Explanation: 
जब महात्मा गांधी जी ने नमक सत्याग्रह 12 मार्च 1930 को शुरू किया तब इसका लक्ष्य नमक करो को समाप्त करना था बाद में इसका उद्देश्य भारत को पूर्ण स्वराज दिलाना था
Question 3

निम्नलिखित में से किस एक अधिकार को डॉ.बी.आर अम्बेडकर ने संविधान की आत्मा कहाँ है ? 

A
संवेधानिक उपचार का अधिकार
B
धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
C
सम्पति का अधिकार
D
समानता का अधिकार
Question 4

बांडुंग सम्मेलन………………….. के इतिहास में एक प्रमुख मील का पत्थर था ?

A
आसियान का निर्माण
B
गुटनिरपेक्ष आंदोलन
C
अमेरिकी-वियतनाम युद्ध
D
भारत-चीनी संबंध
Question 4 Explanation: 
बांडुंग सम्मेलन 1955 में इंडोनेशिया में आयोजित हुआ था
Question 5

कोकोस आइलैंड नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ? 

A
स्पेन
B
आस्ट्रेलिया
C
अर्जेंटीना
D
इटली
Question 5 Explanation: 
कोकोस द्वीप – दो एटोल द्वीप और सत्ताईस प्रवाल द्वीपों से मिलकर बना है , यह श्रीलंका व आस्ट्रेलिया के समुद्री क्षेत्र के बीचो-बीच स्थित है
Question 6

निम्न में से भारत का राष्ट्रिय स्मारक कोनसा है ? 

A
बुलंद दरवाजा
B
लाल किला
C
इण्डिया गेट
D
ताजमहल
Question 6 Explanation: 
इण्डिया गेट यमुना नदी के किनारे भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है
Question 7

नागर और द्रविड़ शैलियों के मिले-जुले रूप को क्या कहते है ? 

A
हुडदाई शैली
B
बेसर शैली
C
नागर शैली
D
बिस्सा शैली
Question 7 Explanation: 
बेसर शैली के मंदिर विंध्याचल पर्वत से लेकर कृष्णा नदी तक पाए जाते है , इस शैली को चालुक्य शैली भी कहते है
Question 8

सिक्खों के पाँचवें गुरु अर्जुन देव की समाधि कहाँ स्थित है? 

A
अमृतसर, पंजाब
B
करतारपुर, पाकिस्तान
C
शीशगंज साहिब, दिल्ली
D
लाहौर दुर्ग, पाकिस्तान
Question 8 Explanation: 
1581 ईस्वी में सिखों के चोथे गूरू रामदास ने अर्जुन देव को अपने स्थान पर सिखों के पांचवे गूरू के रूप में नियुक्त किया
Question 9

मुग़लकाल में सद्र द्वारा दिया जाने ‘वजीफा’ निम्न में से क्या था? 

A
एक प्रकार की शिक्षा
B
सद्र द्वारा दिया जाने वाला कार्य
C
जीविकोपार्जन हेतु दी जाने वाली नकदी
D
निम्न में से कोई नहीं
Question 10

जब महात्मा गांधी को गिरफ्तार किया गया था, तो नमक सत्याग्रह का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया था?

A
सरदार वल्लभ भाई पटेल
B
विनोबा भावे
C
अब्बास तैयबजी
D
मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Related Post

Other Post

Rajasthan GK

World GK

logo