08 February Current Affairs
किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने भारत सहित वैश्विक
स्तर पर टेक ए ब्रेक फीचर लॉन्च किया?
नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में प्रीमियर
प्रो-स्टॉक 301-400 सीसी श्रेणी में खिताब रजनी कृष्णन कोनसा खिताब अपने नाम किया?
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने किस टीम को
हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया?
भारत का पहला “तूफान अनुसंधान परीक्षण केंद्र”
कहां स्थापित किया गया?
भारत के किस स्टार फुटबॉलर ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल)
इतिहास में सर्वाधिक गोल करने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हो गए हैं?
देश की मशहूर गायिका लता मंगेशकर का 92 वर्ष की
आयु में निधन हो गया है इन्हे किस और नाम से भी जाना जाता था?
राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिए है
ये किस देश के राष्ट्रपति रहे है?
शीतकालीन ओलंपिक 2022 में किस देश ने स्पर्धा के
पहले दिन दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए?
विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day)
निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
टीम इंडिया 1000 वनडे मैच खेलने वाली पहली टीम बनी
ये मैच भारत ने किस देश के खिलाफ खेला?