1 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 1 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

भारत में बाघों की आबादी कितनी प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर

के साथ 3 हजार 925 होने का अनुमान है?

A
6.1%
B
6.2%
C
6.3%
D
6.4%
Question 1 Explanation: 
लगभग 80% बाघ (2,885) अब 18 राज्यों में से आठ में रहते हैं, जिनमें मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और असम शामिल हैं।
Question 2

किस देश के शहीदों के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस से पहले

‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान शुरू किया जाएगा?

A
अमेरिका
B
जापान
C
भारत
D
रूस
Question 2 Explanation: 
इसी के तहत तीनों सेनाओं के जवान 9 से 15 अगस्त, 2023 के बीच ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान में हिस्सा लेंगे।
Question 3

किसने रामेश्वरम में ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम : मेमोरीज नेवर डाई’

पुस्तक का विमोचन किया है?

A
केजलीवाल
B
पीएम मोदी
C
अमित शाह
D
पीयूष गोयल
Question 3 Explanation: 
यह पुस्तक तमिल पुस्तक ‘निनैवुगालुक्कु मरानामिल्लाई’ का अंग्रेजी अनुवाद है।
Question 4

निशा बिस्वाल को किस देश डीएफसी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी

के रूप में नियुक्त किया गया है?

A
चीन
B
नेपाल
C
भारत
D
अमेरिका
Question 4 Explanation: 
यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (DFC)
Question 5

अमेज़ॅन इंडिया ने किस शहर में डल झील पर अपने पहले फ्लोटिंग

स्टोर का उद्घाटन किया है?

A
अहमदाबाद
B
कॉलकत्ता
C
दिल्ली
D
श्रीनगर
Question 5 Explanation: 
अमेज़न इंडिया के कंट्री हेड: अमित अग्रवाल
Question 6

NAAC ने हाल ही में किसको नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?

A
प्रोफ़ेसर गणेशन कन्नबिरान
B
आर के गुप्ता
C
अतुल वर्मा
D
एसके अग्रवाल
Question 6 Explanation: 
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्राधिकरण (NAAC) यह 1994 में स्थापित किया गया था जिसका उद्देश्य देश में उच्च शिक्षा के संस्थानों का मूल्यांकन और प्राधिकरण करना है।
Question 7

किसको इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड में अध्यक्ष और

प्रबंध निदेशक की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है?

A
गणेशन कन्नबिरान
B
धीरेंद्र सिंह राणा
C
शिवेंद्र नाथ
D
अतुल वर्मा
Question 7 Explanation: 
इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक – धीरेंद्र सिंह राणा
Question 8

किस राज्य सरकार ने दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के मानद

चेयरमैन रतन टाटा को पहला ‘उद्योग रत्न’ अवॉर्ड देने का फैसला किया है?

A
बिहार
B
महाराष्ट्र
C
असम
D
गुजरात
Question 8 Explanation: 
रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर, 1937 को भारत के सूरत शहर में हुआ था।
Question 9

संयुक्त राज्य अमेरिका के उत्साही नागरिकों द्वारा हर साल कब

नेशनल माउंटेन क्लाइम्बिंग डे मनाया जाता है?

A
1 अगस्त को
B
2 अगस्त को
C
3 अगस्त को
D
4 अगस्त को
Question 9 Explanation: 
उनकी यात्रा 1 अगस्त, 2015 को अंतिम चोटी, व्हाइटफेस माउंटेन की सफल चढ़ाई के साथ समाप्त हुई।
Question 10

किस राज्य मुख्यमंत्री ने 30 जुलाई को लखनऊ के लाल बहादुर शास्त्री

भवन में ‘मुख्यमंत्री कमांड सेंटर’ और ‘सीएम डैशबोर्ड’ का उद्घाटन किया है?

A
बिहार
B
गुजरात
C
असम
D
उत्तर प्रदेश
Question 10 Explanation: 
कमांड सेंटर और सीएम डैशबोर्ड को लांच करने का प्राथमिक उद्देश्य है सरकारी योजनाओं और सेवाओं को जरूरतमंद और योग्य लोगों के लिए सुनिश्चित करना।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

2 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 2 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

F1 के चैंपियन मैक्स वर्स्टापन ने बेल्जियम ग्रैंड प्रिक्स को दमदार ढंग

से जीता और सीजन के कोनसे विजयी बन गए है?

A
आठवें
B
दूसरा
C
तीसरा
D
चोथा
Question 1 Explanation: 
इससे वेरस्टापेन लगातार तीसरे विश्व खिताब और पिछले साल से 15 जीत के अपने एफ1 रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए।
Question 2

मुस्लिम महिला अधिकार दिवस 2023 मे कब मनाया गया है?

A
29 जुलाई
B
30 जुलाई
C
31 जुलाई
D
01 अगस्त
Question 2 Explanation: 
नरेंद्र मोदी सरकार ने 2017 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्रिपल तालक के खिलाफ कानून बनाया, जिसे असंवैधानिक प्रथा के रूप में घोषित किया गया
Question 3

किस देश मे 25 से 28 सितंबर तक बेंगलुरु में 5वीं विश्व कॉफी

सम्मेलन को आयोजित करने जा रहा है?

A
जापान
B
अमेरिका
C
भारत
D
चीन
Question 3 Explanation: 
सम्मेलन का मुख्य थीम “Sustainability through Circular Economy and Regenerative Agriculture” होगा।
Question 4

डिजिटल भुगतान मार्च 2023 तक सालाना आधार पर

कितना प्रतिशत बढ़ा है?

A
13.22%
B
13.23%
C
13.24%
D
13.25%
Question 4 Explanation: 
मार्च 2023 के अंत में 395.57 पर था, जबकि सितंबर 2022 में 377.46 और मार्च 2022 में 349.30 था।
Question 5

भारत और किस देश ने कृषि क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन

पर हस्ताक्षर किए है?

A
वियतनाम
B
थाईलैंड
C
सिंगापुर
D
मोल्दोवा
Question 5 Explanation: 
मोल्दोवा की राजधानी चिशिनाउ (चिशिनाउ) है।
Question 6

देश में कितनी प्रमुख ढांचागत उद्योगों की वृद्धि दर जून के महीने

में 8.2 प्रतिशत रही है?

A
6
B
7
C
8
D
9
Question 6 Explanation: 
इन 8 प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में कोयला, कच्चा तेल, इस्पात, सीमेंट, बिजली, उर्वरक, रिफाइनरी उत्पाद और प्राकृतिक गैस शामिल हैं।
Question 7

ओम बिरला ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की उपस्थिति में किस

राज्य विधायिका सभा के नए भवन का उद्घाटन किया है?

A
बिहार
B
गुजरात
C
असम
D
केरल
Question 7 Explanation: 
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला जी हैं।
Question 8

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किस राज्य में रिसोर्स एफिशिएंसी सर्कुलर

इकोनॉमी इंडस्ट्री कोलिशन की शुरुआत की है?

A
बिहार
B
असम
C
तमिलनाडु
D
गुजरात
Question 8 Explanation: 
यह घटना G20 के वातावरण और जलवायु स्थायित्व के कार्य समूह और वातावरण और जलवायु मंत्रियों की मीटिंग के दौरान आयोजित हुई।
Question 9

भारतीय महिला हॉकी टीम ने कब टेरैसा, बार्सिलोना में मेजबान स्पेन

को 3-0 से हराकर टॉर्नेओ डेल सेंटेनारियो 2023 का खिताब जीता है?

A
29 जुलाई को
B
30 जुलाई को
C
31 जुलाई को
D
1 अगस्त को
Question 9 Explanation: 
वंदना कटारिया, मोनिका और उदिता के स्कोर की मदद से भारतीय हॉकी टीम 100वीं वर्षगांठ स्पेनिश हॉकी फेडरेशन इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2023 में अजेय रही।
Question 10

विश्व लंग कैंसर दिवस कब मनाया जाता है?

A
5 अगस्त
B
3 अगस्त
C
1 अगस्त
D
2 अगस्त
Question 10 Explanation: 
भारत में आंकड़े इस दिशा में संकेत करते हैं कि कैंसर के मामले 2022 में 1.46 मिलियन से 2025 में 1.57 मिलियन तक बढ़ सकते हैं।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

3 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 3 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

भारत का विनिर्माण पीएमआई जुलाई में कितने महीने के

निचले स्तर पर है?

A
2 महीने
B
3 महीने
C
4 महीने
D
5 महीने
Question 1 Explanation: 
सूचकांक (पीएमआई) जुलाई में घटकर 57.7 पर आ गया, जो जून में 57.8 था।
Question 2

किस देश सेना द्वारा ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों

की वर्दी को लेकर एक अहम फैसला लिया गया है?

A
नेपाल
B
अमेरिका
C
पकिस्तान
D
भारत
Question 2 Explanation: 
थल सेनाध्यक्ष: जनरल मनोज पांडे भारतीय सेना का आदर्श वाक्य: सेवा परमो धर्म
Question 3

OpenAI के CEO किसने दो को-फाउंडर्स के साथ वर्ल्डकॉइन

क्रिप्टो प्रोजेक्ट की शुरुआत की है?

A
सैम आल्टमैन
B
राजेश भूषण
C
अनिल किशोर
D
अशोक लवासा
Question 3 Explanation: 
WorldCoin क्रिप्टो प्रोजेक्ट का उद्देश्य एक यूनिवर्सल और डिसेंट्रलाइज़्ड डिजिटल पहचान बनाना है जो लोगों की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट कर सकता है और उन्हें विभिन्न सेवाओं और लाभों को ऑनलाइन एक्सेस करने में सक्षम बनाता है।
Question 4

हाल ही मे विश्व स्तनपान सप्ताह कब से कब तक मनाया जा रहा है ?

A
2 अगस्त से 8 अगस्त
B
30 जुलाई से 5 अगस्त
C
1 अगस्त से 7 अगस्त
D
31 जुलाई से 6 अगस्त
Question 4 Explanation: 
दुनिया भर के 120 से अधिक देश 1-7 अगस्त से सप्ताह भर चलने वाला विश्व स्तनपान सप्ताह मना रहे हैं।
Question 5

31 जुलाई, 2023 तक कितने करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न

दाखिल करने का नया रिकॉर्ड बना है?

A
6.77 करोड़
B
6.78 करोड़
C
6.79 करोड़
D
6.80 करोड़
Question 5 Explanation: 
भारत में आयकर 24 जुलाई 1860 को सर जेम्स विल्सन द्वारा आरंभ किया गया था।
Question 6

माल व सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जुलाई में कितने प्रतिशत बढ़कर

1.65 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है?

A
09%
B
10%
C
11%
D
12%
Question 6 Explanation: 
इनडायरेक्ट टैक्स रिजीम की शुरुआत के बाद से लगातार पांचवे महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।
Question 7

फॉक्सकॉन ने किस राज्य में प्लांट स्थापित करने हेतु ₹1,600

करोड़ के सौदे पर हस्ताक्षर किए है?

A
सिक्किम
B
तमिलनाडु
C
मणिपुर
D
पंजाब
Question 7 Explanation: 
तमिलनाडु के उद्योग मंत्री: टीआरबी राजा फॉक्सकॉन के अध्यक्ष और सीईओ: यंग लियू
Question 8

वर्ल्ड वाइड वेब डे कब मनाया जाता है?

A
3 अगस्त
B
2 अगस्त
C
1 अगस्त
D
4 अगस्त
Question 8 Explanation: 
यह दिन वर्ल्ड वाइड वेब (डब्ल्यू) और दुनिया पर इसके प्रभाव को मनाने के लिए मनाया जाता है।
Question 9

लेखिका चेतना मारू का कोनसा उपन्यास ‘वेस्टर्न लेन’ 2023 बुकर

प्राइज लॉन्गलिस्ट में शामिल हुआ है?

A
तीसरा
B
दूसरा
C
पहला
D
पाचवा
Question 9 Explanation: 
यह पुस्तक गोपी नाम की एक 11 वर्षीय लड़की की कहानी और उसके परिवार के साथ उसके बंधन के इर्द-गिर्द घूमती है।
Question 10

केरल विधानसभा के दो बार अध्यक्ष रह चुके वक्कोम पुरुषोत्तमन का

कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

A
95 वर्ष
B
96 वर्ष
C
98 वर्ष
D
99 वर्ष
Question 10 Explanation: 
पुरुषोत्तम ने 1952 में रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

4 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 4 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

भारत में 167 अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी भारत के सबसे धनी

व्यक्ति हैं जिनकी नेट मूल्य कितने बिलियन डॉलर है?

A
90.8 बिलियन डॉलर
B
90.9 बिलियन डॉलर
C
90.10 बिलियन डॉलर
D
90.15 बिलियन डॉलर
Question 1 Explanation: 
मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक और चेयरमैन, भारत के सबसे धनी व्यक्ति हैं।
Question 2

जुलाई में UPI लेनदेन कितने प्रतिशत बढ़कर ₹15 लाख

करोड़ हो गया है?

A
41%
B
42%
C
43%
D
44%
Question 2 Explanation: 
पीआई P2P (पीयर टू पीयर), P2M (व्यक्ति से व्यापारी) और P2PM (छोटे व्यापारियों और असंगठित खुदरा क्षेत्र के लिए) लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है।
Question 3

रेल मंत्रालय और IIT मद्रास ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे

भारतीय रेलवे के लिए भारत कोनसी जी टेस्टबेड की स्थापना की जाएगी?

A
4 जी
B
5 जी
C
6 जी
D
7 जी
Question 3 Explanation: 
IRISET का पूरा नाम इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ सिग्नल इंजीनियरिंग और टेलीकम्युनिकेशन है।
Question 4

विश्व संस्कृत दिवस कब मनाया जाता है?

A
1 अगस्त
B
5 अगस्त
C
12 अगस्त
D
15 अगस्त
Question 4 Explanation: 
विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत को फिर से लोकप्रिय बनाना है। संस्कृत दिवस पहली बार 1969 में मनाया गया था |
Question 5

मार्च 2023 में, भारत सरकार का कर्ज़ ₹155.6 लाख करोड़ था, जो

देश की जीडीपी का कितना प्रतिशत था ?

A
50.1%
B
54.1%
C
56.1%
D
57.1%
Question 5 Explanation: 
यह 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद के 61.5% से कमी का प्रतिनिधित्व करता है, जो ऋण स्तर को प्रबंधित करने के प्रयासों को दर्शाता है।
Question 6

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की कोनसी बैठक ने

ऑनलाइन गेमिंग पर किए गए सभी दांवों के पूरे मूल्य पर

1 अक्टूबर से 28% कर लगाने का निर्णय लिया है?

A
55वीं
B
50वीं
C
51वीं
D
52वीं
Question 6 Explanation: 
जीएसटी को भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा 1 जुलाई 2017 को लॉन्च किया गया था।
Question 7

किस राज्य ने सामाजिक सुरक्षा योजना का दायरा बढ़ाया है?

A
अरुणाचल प्रदेश
B
मणिपुर
C
मिजोरम
D
ओडिशा
Question 7 Explanation: 
ओडिशा के मुख्यमंत्री :- नवीन पटनायक
Question 8

किस देश में बारिश ने 140 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, पिछले पांच दिनों

में बीजिंग में 744.8 मिलीमीटर यानी 29.3 इंच वर्षा दर्ज की गई है?

A
जापान
B
चीन
C
भारत
D
नेपाल
Question 8 Explanation: 
चीन: “युआन” पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की आधिकारिक मुद्रा है। इसे रॅन्मिन्बी के नाम से भी जाना जाता है, जिसका मंदारिन में अर्थ है “लोगों की मुद्रा”। चीन की राजधानी बीजिंग है।
Question 9

सांस्कृतिक महोत्सव आदि पेरुक्कू त्योहार किस राज्य मे मनाया गया है?

A
तमिलनाडु
B
असम
C
गुजरात
D
बिहार
Question 9 Explanation: 
तमिलनाडु के राज्यपाल: आर एन रवि
Question 10

किस राज्य सरकार ने वनों को बढ़ावा और जलवायु परिवर्तन के

खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के लिए ‘अमृत बृक्ष्य आंदोलन’

के नाम से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है?

A
महाराष्ट्र
B
गोवा
C
गुजरात
D
असम
Question 10 Explanation: 
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री: श्री भूपेन्द्र यादव
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

5 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 5 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

वित्त वर्ष 2030-31 तक भारत की अर्थव्यवस्था कितनी ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी ?

A
6.7 ट्रिलियन डॉलर
B
6.8 ट्रिलियन डॉलर
C
6.9 ट्रिलियन डॉलर
D
6.5 ट्रिलियन डॉलर
Question 1 Explanation: 
वित्त वर्ष 2022-23 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रही थी।
Question 2

पीएम मोदी किस देश में आयोजित BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे?

A
भारत
B
दक्षिण अफ्रीका
C
अमेरिका
D
रूस
Question 2 Explanation: 
इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसी समारोह के लिए अपनी यात्रा रद्द कर दी थी।
Question 3

राष्ट्रपति ने किस राज्य में ‘उन्मेशा’  और ‘उत्कर्ष’ समारोह का उद्घाटन किया है?

A
बिहार
B
असम
C
मध्य प्रदेश
D
गुजरात
Question 3 Explanation: 
मध्य प्रदेश के राज्यपाल: मंगूभाई पटेल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान
Question 4

मराठी कवी और गीतकार नमदेव धोंडो महनोर का निधन हो गया, उन्हे पद्मश्री से कब सम्मानित किया गया था ?

A
1981 मे
B
2004 मे
C
1991 मे
D
2023 मे
Question 4 Explanation: 
1942 में पैदा हुए नमदेव धोंडो महनोर को 1991 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
Question 5

एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप 2023 का कोनसा संस्करण 3 अगस्त से शुरू हुआ है?

A
131वां
B
132वां
C
133वां
D
134वां
Question 5 Explanation: 
इस साल का टूर्नामेंट स्पेशल है क्योंकि इसमें इंडियन सुपर लीग, आई-लीग और सशस्त्र बलों की 24 टीमें शामिल हैं।
Question 6

हाल ही मे ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को पछाड़कर FIDE रैंकिंग में भारत के सर्वोच्च शतरंज खिलाड़ी बने है ?

A
दीपिका पल्लीकल
B
डी. गुकेश
C
जेम्स विल्सट्रॉप
D
तेजस्विन शंकर
Question 6 Explanation: 
गुकेश ने FIDE विश्व कप के दूसरे दौर में मिस्ट्राडिन इस्कंदारोव को हराकर यह उपलब्धि हासिल की |
Question 7

पाकिस्तान की कैबिनेट ने किस देश के साथ नए सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी  दी है?

A
भारत
B
अमेरिका
C
नेपाल
D
रूस
Question 7 Explanation: 
इस्लामाबाद पाकिस्तान की राजधानी है।
Question 8

RBI ने ओवरसीज इन्वेस्टमेंट की जानकारी देर से देने को लेकर कितनी सरकारी कंपनियों पर जुर्माना लगाया है?

A
1
B
2
C
3
D
4
Question 8 Explanation: 
इन कंपनियों में ONGC विदेश लिमिटेड (OVL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, GAIL (इंडिया) लिमिटेड और ऑयल इंडिया लिमिटेड शामिल हैं।
Question 9

NABARD ने किस राज्य सरकार को ग्रामीण विकास के लिए 1974 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है?

A
असम
B
गुजरात
C
हरियाणा
D
राजस्थान
Question 9 Explanation: 
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना: 12 जुलाई 1982 नाबार्ड राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक: डॉ. राजीव सिवाच
Question 10

हाल ही मे साल्ट लेक सिटी में FBI के फील्ड ऑफिस की हेड किसे बनाया है ?

A
शोहिनी सिन्हा
B
संजय मिश्रा
C
संजय कोठारी
D
यूयू ललित
Question 10 Explanation: 
FBI की स्थापना: 26 जुलाई 1908, संयुक्त राज्य अमेरिका FBI अधिकार क्षेत्र: संयुक्त राज्य अमेरिका FBI संस्थापक: चार्ल्स जोसेफ बोनापार्ट FBI मुख्यालय: वाशिंगटन, डीसी, संयुक्त राज्य अमेरिका
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

6 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 6 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

पद्म भूषण से सम्मानित और कोनसे बैच के गुजरात कैडर के

आईएएस अधिकारी एन विट्टल का चेन्नई में निधन हो गया है?

A
1955 बैच
B
1958 बैच
C
1960 बैच
D
1961 बैच
Question 1 Explanation: 
पद्म भूषण सम्मान भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च सम्मान है, जो देश के लिये बहुमूल्य योगदान के लिये दिया जाता है।
Question 2

भारतीय स्टेट बैंक का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही

में दोगुना से अधिक बढ़कर कितने करोड़ रुपये पर पहुंच गया है?

A
14,884 कितने करोड़
B
15,884 कितने करोड़
C
16,884 कितने करोड़
D
17,884 कितने करोड़
Question 2 Explanation: 
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 74,989 करोड़ रुपये थी।
Question 3

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1309 स्टेशनों का

आधुनिकीकरण किया जाएगा, पहले चरण में कितने स्टेशनों

को शामिल किया गया है?

A
508
B
501
C
520
D
510
Question 3 Explanation: 
जिन पर 24,470 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
Question 4

DPIIT ने 16 जनवरी, किस वर्ष को लॉन्च होने के बाद से स्टार्टअप

इंडिया पहल के तहत 98,911 संस्थाओं को मान्यता दी है?

A
2019
B
2020
C
2015
D
2016
Question 4 Explanation: 
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के मंत्री: पीयूष गोयल
Question 5

भारतीय ब्यूरोक्रेसी के इतिहास में सबसे लंबे समय तक

कैबिनेट सचिव किस को अनुमति दी है?

A
एस मरुरा
B
पुनीत चदोक
C
आर के गुप्ता
D
राजीव गौबा
Question 5 Explanation: 
कैबिनेट की नियुक्ति समिति के अध्यक्ष: नरेंद्र मोदी
Question 6

वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप 2023 मे किस देश ने ऐतिहासिक

गोल्ड मैडल जीता है?

A
चाइनीस
B
ताइपे
C
भारत
D
तुर्की
Question 6 Explanation: 
बर्लिन में जाने से पहले, भारत ने विश्व धनुर्विद्या चैंपियनशिप में 11 पदक, नौ रजत और दो कांस्य जीते थे।
Question 7

अमेरिकी रेटिंग एजेंसी फिच ने किस देश की क्रेडिट

रेटिंग को गिरा दिया है?

A
चीन
B
नेपाल
C
जापान
D
अमेरिका
Question 7 Explanation: 
फिच रेटिंग एजेंसी का मुख्यालय न्यूयॉर्क और लंदन में है। इसकी स्थापना 1914 में हुई थी।
Question 8

एलेक्स हेल्स ने कितनी वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

से सन्यास का ऐलान किया है?

A
34 वर्ष
B
35 वर्ष
C
36 वर्ष
D
37 वर्ष
Question 8 Explanation: 
हेल्स का आखिरी काउंटी गेम सितंबर 2017 में खेला गया था |
Question 9

गूगल ने डूडल बनाकर कैट-आई चश्मा डिजाइन करने के लिए

मशहूर मूर्तिकार अल्टीना शिनासी का कोनसा जन्मदिन मनाया है?

A
114वां
B
115वां
C
116वां
D
117वां
Question 9 Explanation: 
अल्टीना शिनासी का जन्म 4 अगस्त, 1907 को मैनहट्टन, न्यूयॉर्क में अप्रवासी माता-पिता के यहाँ हुआ था।
Question 10

क्रेडिट यूपीआई पर आधारित क्रेडिट को संभव बनाने में एक

विशेषज्ञ फिंटेक कंपनी, किवी ने किस बैंक के साथ साझेदारी की है?

A
एक्सिस बैंक
B
एसबीआई बैंक
C
सीबीआई बैंक
D
बीओबी बैंक
Question 10 Explanation: 
किवी की स्थापना वरिष्ठ फिंटेक विशेषज्ञ और बैंकिंग उद्योग के दिग्गज, सिद्धार्थ मेहता, मोहित बेदी, और अनूप अग्रवाल ने की थी।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

7 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 7 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किस राज्य में अदानी समूह के कट्टुपल्ली बंदरगाह के प्रस्तावित

विस्तार पर एक सार्वजनिक सुनवाई करने के लिए तैयार है?

A
गुजरात
B
बिहार
C
असम
D
तमिलनाडु
Question 1 Explanation: 
परियोजना, जिसकी शुरुआत में जनवरी 2021 में सुनवाई होनी थी, लेकिन COVID-19 के कारण इसमें देरी हुई, ने पर्यावरणविदों और विपक्षी दलों के कड़े विरोध का सामना किया है।
Question 2

किस राज्य सरकार ने ‘शुभयात्रा’ नामक एक अभूतपूर्व

योजना शुरू की है?

A
गोवा
B
असम
C
केरल
D
गुजरात
Question 2 Explanation: 
केरल के मुख्यमंत्री: पिनाराई विजयन
Question 3

नया सवेरा योजना ने कितने लाख से अधिक लाभार्थियों को

लाभ पहुंचाया है?

A
1.19 लाख
B
1.29 लाख
C
1.39 लाख
D
1.49 लाख
Question 3 Explanation: 
जिसका उद्देश्य छह अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित छात्रों/उम्मीदवारों की सहायता करना है।
Question 4

दुनिया के शीर्ष 10 फ्राइड चिकन डिशेज़ की सूची जारी की है जिसमें

भारत का ‘चिकन 65’ कोनसे स्थान पर है?

A
7वें
B
8वें
C
9वें
D
10वें
Question 4 Explanation: 
इंडोनेशिया का ‘आयम गोरेंग’ शीर्ष पर है और इसके बाद ‘ताइवनीज़ पॉपकॉर्न चिकन’ और सदर्न यूएसए का ‘सदर्न फ्राइड चिकन’ है।
Question 5

देशभर में 2019 से 2021 के बीच ड्रग्स से संबंधित सबसे

अधिक एफआईआर किस राज्य 31,482 में दर्ज हुई हैं?

A
बिहार
B
असम
C
उत्तर प्रदेश
D
गुजरात
Question 5 Explanation: 
इस दौरान महाराष्ट्र में 28,959 केस और पंजाब में 28,417 मामले दर्ज हुए।
Question 6

हिरोशिमा दिवस कब मनाया जाता है ?

A
6 अगस्त
B
7 अगस्त
C
8 अगस्त
D
9 अगस्त
Question 6 Explanation: 
6 अगस्त 1945 को जापानी शहर हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया गया था।
Question 7

अमेरिकी टीवी शो ‘ब्रेकिंग बैड’ और ‘बेटर कॉल शाउल’ के ऐक्टर

मार्क मार्गोलिस का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

A
83 वर्ष
B
85 वर्ष
C
87 वर्ष
D
90 वर्ष
Question 7 Explanation: 
1939 में फिलाडेल्फिया में जन्मे मार्गोलिस ने एक्टिंग करियर को बढ़ाने के लिए न्यूयॉर्क का रुख किया था।
Question 8

‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के पहले चरण में बिहार के

कितने रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा?

A
45
B
47
C
49
D
50
Question 8 Explanation: 
इन स्टेशनों में लखमीनिया, सलौना, कहलगांव, नौगछिया, आरा, जहानाबाद, खगड़िया, मानसी, जयनगर आदि |
Question 9

गाइल्स पेरौल्ट लेखक ने किस देश के साहित्यिक और

सामाजिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी है?

A
फ्रांस
B
अमेरिका
C
जापान
D
भारत
Question 9 Explanation: 
1978 में, पेरौल्ट ने “ले पुल-ओवर रूज” (The Red Sweater) प्रकाशित किया, जो एक अभूतपूर्व उपन्यास था जिसने फ्रांस में मृत्युदंड के बारे में चर्चा शुरू कर दी थी।
Question 10

हिमालयी गिद्ध का कैप्टिव प्रजनन किस राज्य मे दर्ज किया है?

A
असम
B
गुजरात
C
बिहार
D
राजस्थान
Question 10 Explanation: 
इसका पंख लगभग 3 मीटर तक पहुंच सकता है और इसका वजन 10 किलोग्राम से अधिक होता है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

8 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 8 August Current Affairs . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

ट्रेकोमा को खत्म करने के लिए WHO द्वारा मान्यता प्राप्त

18वां देश कोनसा बना है?

A
नेपाल
B
इराक
C
भारत
D
अमेरिका
Question 1 Explanation: 
WHO के महानिदेशक: डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस; WHO की स्थापना: 7 अप्रैल 1948; WHO मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड।
Question 2

FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का यह कोनसा

संस्करण है?

A
29वां
B
30वां
C
31वां
D
32वां
Question 2 Explanation: 
2019 में नेपल्स में आयोजित पिछले संस्करण में जापान प्रमुख राष्ट्र के रूप में उभरा, जिसने पदक तालिका में सर्वोच्च स्थान हासिल किया।
Question 3

तेलंगाना के मशहूर लोक गायक गद्दर का 6 अगस्त 2023 को

खराब स्वास्थ्य के चलते निधन हो गया, वह कितने वर्ष के थे?

A
77 वर्ष
B
78 वर्ष
C
79 वर्ष
D
80 वर्ष
Question 3 Explanation: 
तेलंगाना के मुख्यमंत्री: के.चंद्रशेखर राव
Question 4

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब  मनाया जाता है?

A
5 अगस्त
B
6 अगस्त
C
7 अगस्त
D
8 अगस्त
Question 4 Explanation: 
साल 1905 में लार्ड कर्ज़न ने बंगाल के विभाजन की घोषणा की। इसी दिन कोलकाता के टाउनहॉल में एक महा जनसभा से स्‍वदेशी आंदोलन (Swadeshi Movement) की शुरुआत हुई थी।
Question 5

किस राज्य में गैंडों के संरक्षण के लिए ‘राइनो टास्क फोर्स’

गठित किया जाएगा?

A
असम
B
गुजरात
C
बिहार
D
केरल
Question 5 Explanation: 
बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह थे |
Question 6

भारत ने कितने अगस्त 2023 को तीसरा ‘जेवलिन

थ्रो दिवस’ मनाया है?

A
4
B
5
C
6
D
7
Question 6 Explanation: 
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की स्थापना 1946 में हुई थी।
Question 7

FAO ऑल राइस प्राइस इंडेक्स में जुलाई में पिछले महीने

की तुलना में कितने प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है?

A
2.4 प्रतिशत
B
2.5 प्रतिशत
C
2.6 प्रतिशत
D
2.8 प्रतिशत
Question 7 Explanation: 
यह पिछले वर्ष की इसी अवधि से लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है और सितंबर 2011 के बाद से देखा गया सबसे ऊंचा स्तर है।
Question 8

नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि के रूप

में कब मनाया जाता है?

A
7 अगस्त
B
1 अगस्त
C
6 अगस्त
D
8 अगस्त
Question 8 Explanation: 
एक्यूट यूरेमिया और यूरिनरी ब्लैडर में रुकावट के कारण 80 वर्ष की आयु में 7 अगस्त 1941 को उनका निधन हो गया।
Question 9

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के कितने

साल हुए पूरे किए है?

A
1 साल
B
2 साल
C
3 साल
D
4 साल
Question 9 Explanation: 
5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को खास दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था।
Question 10

प्रधानमंत्री ने कितने रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत

स्टेशन योजना का शुभारंभ किया है?

A
11
B
12
C
13
D
14
Question 10 Explanation: 
भारत के रेल मंत्री: अश्विनी वैष्णव
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

9 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 9 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किस देश मे ईजी.5.1 नाम का कोविड-19 का एक नया

वेरिएंट फैल रहा है, इसे एरिस (Eris) नाम दिया गया है?

A
जापान
B
भारत
C
ब्रिटेन
D
चीन
Question 1 Explanation: 
कोरोना वायरस विश्वमारी (2019–20) की शुरुआत एक नए किस्म के कोरोनवायरस (2019-nCoV) के संक्रमण के रूप में मध्य चीन के वुहान शहर में 2019 के मध्य दिसंबर में हुई।
Question 2

किसको टेस्ला के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी के

रूप में नियुक्त किया गया है?

A
आर र्के गुप्ता
B
मोहित ग्रेवाल
C
आरोन जॉनसन
D
वैभव तनेजा
Question 2 Explanation: 
टेस्ला संस्थापक: एलोन मस्क, मार्टिन एबरहार्ड, जेबी स्ट्राबेल, मार्क टारपेनिंग, इयान राइट; टेस्ला की स्थापना: 1 जुलाई 2003, सैन कार्लोस, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका;
Question 3

विश्व नागासाकी दिवस कब मनाया जाता है?

A
4 अगस्त
B
5 अगस्त
C
6 अगस्त
D
9 अगस्त
Question 3 Explanation: 
9 अगस्त, 1945 को, नागासाकी पर एक दूसरा परमाणु बम, जिसका कोडनेम “फैट मैन” था, गिराया गया था।
Question 4

कैबिनेट ने कितने लाख गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने के

लिए 1.39 लाख करोड़ रुपये को मंजूरी दी है?

A
6.2 लाख
B
6.3 लाख
C
6.4 लाख
D
6.5 लाख
Question 4 Explanation: 
भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) की स्थापना: 25 फ़रवरी 2012
Question 5

ZSI ने अपने कोनसे स्थापना दिवस के अवसर

पर “75 एंडेमिक बर्ड्स ऑफ इंडिया” नामक एक

हालिया प्रकाशन का अनावरण किया है?

A
108 वें
B
109 वें
C
107 वें
D
105 वें
Question 5 Explanation: 
जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के निदेशक: धृति बनर्जी जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जेडएसआई)
Question 6

विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?

A
6 अगस्त
B
7 अगस्त
C
8 अगस्त
D
9 अगस्त
Question 6 Explanation: 
इस वर्ष का थीम है: “Indigenous Youth as Agents of Change for Self-determination.”
Question 7

राजस्थान सरकार ने कितने नए जिले और तीन नए

डिवीजन्स बनाने की अनुमति दी है?

A
18 जिले
B
19 जिले
C
20 जिले
D
21 जिले
Question 7 Explanation: 
राजस्थान में 50 जिले और 10 डिवीजन्स हैं, पहले इसमें 33 जिले और 7 डिवीजन्स थीं।
Question 8

किस राज्य ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 15.29

करोड़ रूपए की राशि जारी की है?

A
असम
B
छतीसगढ़
C
गुजरात
D
बिहार
Question 8 Explanation: 
पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री: गिरिराज सिंह
Question 9

सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य मे हिंसा की जांच की निगरानी

करने को तैयार हो गया है?

A
केरल
B
असम
C
गुजरात
D
मणिपुर
Question 9 Explanation: 
कोर्ट ने हिंसा मामलों की जांच की निगरानी महाराष्ट्र के पूर्व IPS अफसर दत्तात्रेय पद्सालजिलकर को सौंपी है।
Question 10

माइन डिटेक्शन के लिए किस देश ने ‘नीराक्षी’ – ऑटोनोमस

अंडरवाटर व्हीकल लॉन्च किया है?

A
अमेरिका
B
भारत
C
जापान
D
नेपाल
Question 10 Explanation: 
‘नीराक्षी’ नामक एएवी का अर्थ है “पानी में आंखें”।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

10 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 10 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किस राज्य सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत की  है?

A
असम
B
तेलंगाना
C
बिहार
D
गुजरात
Question 1 Explanation: 
इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को एक बार की सहायता राशि के रूप में 3 लाख रुपये प्रदान की जाएगी।
Question 2

विश्व आदिवासी दिवस कब मनाया जाता है ?

A
9 अगस्त
B
10अगस्त
C
11 अगस्त
D
12 अगस्त
Question 2 Explanation: 
विश्व संगठन 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस या विश्व स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाते हैं |
Question 3

किस देश ने ‘होमोसेक्सुअलिटी’ शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है?

A
रूस
B
चीन
C
जापान
D
इराक
Question 3 Explanation: 
इराक के प्रधान मंत्री: मोहम्मद शिया अल सुदानी
Question 4

प्रसिद्ध मलयालम डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर सिद्दीक इस्माइल की

कितनी वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई है?

A
61 वर्ष
B
62 वर्ष
C
63 वर्ष
D
64 वर्ष
Question 4 Explanation: 
सिद्दीक इस्माइल का जन्म 1 अगस्त 1960 को कोच्चि में इस्माइल हाजी और ज़ैनबा के घर हुआ था।
Question 5

QUAD देशों का सालाना युद्धभ्यास मालाबार एक्सरसाइज की

मेजबानी कोनसा देश करने जा रहा है?

A
जापान
B
भारत
C
ऑस्ट्रेलिया
D
अमेरिका
Question 5 Explanation: 
QUAD देशों का सालाना युद्धभ्यास मालाबार एक्सरसाइज 11-21 अगस्त को होने जा रहा है।
Question 6

न्यायमूर्ति सुभाशीष तलपात्रा को आधिकारिक रूप से उड़ीसा उच्च

न्यायालय के कोनसे मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है?

A
20वें
B
30वें
C
32वें
D
33वें
Question 6 Explanation: 
ओडिशा के राज्यपाल: गणेशी लाल
Question 7

भू-विजन (स्वचालित मृदा परिक्षण ) हाल ही में किस देश में लॉन्च किया गया है?

A
अमेरिका
B
चीन  
C
जापान
D
भारत
Question 7 Explanation: 
यह किसानों को उनकी मृदा की परीक्षण करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है, जो किसी बाहरी एजेंसी पर निर्भर नहीं करने की स्थिति में होते हैं।
Question 8

चीन का निर्यात जुलाई में सालाना आधार पर कितना

प्रतिशत गिर गया है?

A
14.0 प्रतिशत
B
13.5 प्रतिशत
C
14.5 प्रतिशत
D
15.5 प्रतिशत
Question 8 Explanation: 
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग है.
Question 9

विश्व शेर दिवस कब मनाया जाता है?

A
8 अगस्त
B
9 अगस्त
C
10 अगस्त
D
11 अगस्त
Question 9 Explanation: 
विश्व शेर दिवस पहली बार 2013 में बिग कैट रेस्क्यू द्वारा स्थापित किया गया था।
Question 10

किस देश के राजा ने हुन मैनेट को अपने देश का नया

प्रधानमंत्री चुना है?

A
जापान
B
कंबोडिया
C
ईरान
D
अमेरिका
Question 10 Explanation: 
कंबोडिया की राजधानी: नोम पेन्ह; कंबोडिया मुद्रा: कंबोडियाई रील; कंबोडिया आधिकारिक भाषा: खमेर.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

11 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 11 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

कोनसा देश अपना पहला चंद्र लैंडिंग अंतरिक्ष यान, लूना -25 लॉन्च करने जा रहा है?

A
फ्रांस
B
जापान
C
रूस
D
ब्रिटेन
Question 1 Explanation: 
लूना 16 (1970): चंद्रमा की मिट्टी के नमूनों को सफलतापूर्वक पृथ्वी पर वापस लाया। लूना 24 (1972): चंद्र मिट्टी के नमूने एकत्र किए गए और लौटाए गए।
Question 2

विश्व स्टीलपैन दिवस कब मनाया जाता है?

A
09 अगस्त
B
10 अगस्त
C
11 अगस्त
D
12 अगस्त
Question 2 Explanation: 
विश्व इस्पात दिवस न केवल संगीत के उत्सव के रूप में बल्कि सांस्कृतिक विविधता और सतत विकास की लचीली भावना के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में भी खड़ा है।
Question 3

बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी मामले में भारत कोनसे स्थान पर है?

A
दूसरे
B
पहले
C
छठे
D
तीसरे
Question 3 Explanation: 
विंट सेर्फ़ को इंटरनेट का जनक माना जाता है।
Question 4

2022-23 में प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभार्थियों की संख्या सबसे अधिक किस राज्य की रही ?

A
बिहार
B
उत्तर प्रदेश
C
राजस्थान
D
तमिलनाडु
Question 4 Explanation: 
बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु इसे 28 अगस्त 2014 को शुरू किया गया था।
Question 5

पाकिस्तान की संसद पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से कितने दिन पहले ही भंग हो गई है?

A
4
B
1
C
2
D
3
Question 5 Explanation: 
इस्लामाबाद पाकिस्तान की राजधानी है।
Question 6

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं प्रमुख निजी बैंकों ने कितने करोड़ से अधिक शुल्क एकत्र किया है?

A
₹35,000 करोड़
B
₹30,000 करोड़
C
₹25,000 करोड़
D
₹20,000 करोड़
Question 6 Explanation: 
इसके अलावा, मुफ्त लेनदेन की निर्धारित संख्या से अधिक एटीएम के माध्यम से किए गए लेनदेन से ₹8,000 करोड़ की पर्याप्त राशि अर्जित हुई।
Question 7

अटल पेंशन योजना ने हाल ही में कितने वर्ष पूर्ण किये है ?

A
8 साल
B
10 साल
C
12 साल
D
15 साल
Question 7 Explanation: 
वर्ष 2015 में लॉन्च किया गया, 5.25 करोड़ से अधिक ग्राहक नामांकित
Question 8

जल जीवन सर्वेक्षण (जेजेएस -2023) के तहत सबसे अधिक प्रदर्शन करने वाला जिला कोनसा बन गया है?

A
श्रीनगर
B
जमशेदपुर
C
सवाई माधोपुर
D
मनाली
Question 8 Explanation: 
श्रीनगर में जेजेएम बोर्ड के अध्यक्ष: मोहम्मद एजाज असद
Question 9

हाल ही मे किस राज्य मे हथनीकुंड में बांध का निर्माण करेगा?

A
बिहार
B
असम
C
हरियाणा
D
गुजरात
Question 9 Explanation: 
इसे यमुनानगर जिले में स्थित हथिनीकुंड बैराज से लगभग 4.5 किलोमीटर ऊपर की ओर बनाया जाएगा।
Question 10

कोनसे अफ्रीकी देश में सेना ने तख्तापलट कर राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम की सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया है?

 
A
नाइजर
B
नेपाल 
C
फ्रांस
D
इटली
Question 10 Explanation: 
नाइजर की राजधानी नियामे है। नाइजर देश की मुद्रा पश्चिम अफ़्रीकी CFA फ्रैंक है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

12 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 12 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किसने ‘हर घर तिरंगा’ मोटरसाइकिल रैली का शुभारंभ किया है?

A
केजलीवाल
B
जगदीप धनखड़
C
अमित शाह
D
रजत मुखर्जी
Question 1 Explanation: 
‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आयोजन 13 से 15 अगस्त तक देशभर में होने वाला है।
Question 2

सेबी ने आईपीओ लिस्टिंग में लगने वाले समय को घटाकर कितने दिन किया है?

A
10 दिन
B
8 दिन
C
5 दिन
D
3 दिन
Question 2 Explanation: 
सेबी का फुल फॉर्म सिक्योरिटी एक्सचेंज एंड बोर्ड ऑफ़ इंडिया होता है।
Question 3

किस अभिनेत्री ने ताजे फल और सब्जियों के कारोबार से जुड़ी प्लक कंपनी की निवेशक और ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है?

A
करीना कपूर खान
B
दीपिका पादुकोण
C
आलिया भट्ट
D
केटरीना केफ
Question 3 Explanation: 
प्लक की स्थपना जुलाई 2021 में हुई ।
Question 4

 MSME एक्सपो सम्मेलन 2023 का कौनसा संस्करण आयोजित किया गया है ?

A
7वां
B
8वां
C
9वां
D
10वां
Question 4 Explanation: 
नई दिल्ली में इसका आयोजन किया गया
Question 5

केंद्र सरकार से किस राज्य का नाम ‘केरलम‘ में बदलने का अनुरोध किया गया है?

A
केरल
B
असम
C
बिहार
D
गुजरात
Question 5 Explanation: 
केरल के मुख्यमंत्री: पिनाराई विजयन
Question 6

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?

A
11 अगस्त
B
12 अगस्त
C
13 अगस्त
D
14 अगस्त
Question 6 Explanation: 
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की जड़ें 1965 में मिल सकती है जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने युवा पीढ़ी पर एक योजनाबद्ध ध्यान केंद्रित करने की शुरुआत की।
Question 7

पाकिस्तान हर साल अपना स्वतंत्रता दिवस कितने अगस्त को मनाता है?

A
14 अगस्त
B
15 अगस्त
C
16 अगस्त
D
13 अगस्त
Question 7 Explanation: 
इस आंदोलन का नेतृत्व मुहम्मद अली जिन्ना के नेतृत्व में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ने किया था।
Question 8

किस राज्य ने “इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना 2023” शुरू की है?

A
गोवा
B
असम
C
गुजरात
D
राजस्थान
Question 8 Explanation: 
राजस्थान के मुख्यमंत्री :- अशोक गहलोत
Question 9

विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता है?

A
9 अगस्त
B
10 अगस्त
C
11 अगस्त
D
12 अगस्त
Question 9 Explanation: 
2012 में, पैट्रिशिया सिम्स, एक कैनेडियन, और थाईलैंड के एलिफैंट रिइंट्रोडक्शन फाउंडेशन, जिसके अध्यक्ष हैं एचएम क्वीन सिरिकित, ने विश्व हाथी दिवस की स्थापना की।
Question 10

RBI ने नियामक अनुपालन में कमियों के लिए कितने सहकारी बैंकों पर मौद्रिक जुर्माना लगाया है?

A
2
B
3
C
4
D
5
Question 10 Explanation: 
भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना अप्रैल 1935 में हुई थी।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

13 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 13 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

कवि किसने अपनी नई पुस्तक ‘मानसून’ का विमोचन किया है?

A
कौटिल्य
B
रूफस सीवेल
C
विजय लक्ष्मीपंडित
D
अभय के.
Question 1 Explanation: 
इस किताब को साहित्य अकादमी ने अपने 68वें जयंती (13 मार्च 2022) के अवसर पर प्रकाशित किया था।
Question 2

कोनसे भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न पुरस्कार 11 अगस्त को मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया है?

A
14वें
B
15वें
C
16वें
D
17वें
Question 2 Explanation: 
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित यह वार्षिक कार्यक्रम, भारतीय फिल्म बिरादरी की उल्लेखनीय प्रतिभाओं का सम्मान करता है, जो फिल्मों और ओटीटी श्रृंखलाओं में फैला हुआ है।
Question 3

बिजली की कमी से जूझ रहे किस राज्य में मुख्यमंत्री सौर मिशन लॉन्च किया है?

A
असम
B
मेघालय
C
बिहार
D
राजस्थान
Question 3 Explanation: 
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा हैं ।
Question 4

किस राज्य ने भारत में कैंसर के सबसे अधिक मामलों की गिनती दर्ज की गई है?

A
गुजरात
B
असम
C
उत्तर प्रदेश
D
बिहार
Question 4 Explanation: 
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री: जय प्रताप सिंह
Question 5

NCLT ने Zee-Sony विलय पर लगाई मुहर, कितने अरब डॉलर की मीडिया कंपनी बनेगी?

A
5 अरब डॉलर
B
10 अरब डॉलर
C
15 अरब डॉलर
D
20 अरब डॉलर
Question 5 Explanation: 
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) एनसीएलटी के इस फैसले के बाद कंपनी के शेयरों में लगभग 10 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।
Question 6

अमित शाह ने भारत में आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार के लिए लोकसभा में कितने नए विधेयक पेश किए है?

A
2
B
3
C
4
D
5
Question 6 Explanation: 
नए विधेयक का उद्देश्य साक्ष्यों से जुड़े कानूनों को आधुनिक बनाकर और उन्हें जनता की वर्तमान जरूरतों और आकांक्षाओं के साथ जोड़कर इसे सुधारना है।
Question 7

सरकार ने 2030 तक ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस के अंश को वर्तमान के 6 प्रतिशत से बढाकर कितने प्रतिशत तक करने का लक्ष्‍य तय किया है?

A
6 प्रतिशत
B
7 प्रतिशत
C
10 प्रतिशत
D
15 प्रतिशत
Question 7 Explanation: 
प्राकृतिक गैस (Natural Gas) में 95% तक हाइड्रोकार्बन होता है,जिसमें 80% तक मिथेन गैस रहती है. प्राकृतिक गैस (Natural Gas) ईधन का प्रमुख स्त्रोत है |
Question 8

वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) में भारत की आर्थिक वृद्धि घटकर कितने प्रतिशत हो जाएगी?

A
3%
B
4%
C
5%
D
6%
Question 8 Explanation: 
आरबीआई ने अपने हालिया आकलन में वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने वास्तविक जीडीपी पूर्वानुमान को 6.5% पर बरकरार रखा है।
Question 9

प्रसिद्ध परमाणु भौतिक विज्ञानी बिकाश सिन्हा का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

A
78 वर्ष
B
79 वर्ष
C
80 वर्ष
D
81 वर्ष
Question 9 Explanation: 
2001 में पद्म श्री और 2010 में पद्म भूषण प्राप्तकर्ता, वह साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स एंड वेरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रॉन सेंटर के पूर्व निदेशक थे।
Question 10

किस देश में अध्ययन के लिए PTE Academic स्कोर्स की मान्यता है?

A
भारत
B
कनाडा
C
चीन
D
अमेरिका
Question 10 Explanation: 
कनाडा के 23 वें और वर्तमान प्रधान मंत्री: जस्टिन ट्रूडो
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

 

14 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 14 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

ISB ने नॉलेज पार्टनरशिप शुरू करने के लिए किस राज्य के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?

A
गोवा
B
असम
C
बिहार
D
गुजरात
Question 1 Explanation: 
भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी के कार्यकारी निदेशक: अश्विनी छत्रे
Question 2

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने किस देश मे पहला इको-फ्रेंडली डेबिट कार्ड लॉन्च किया है?

A
नेपाल
B
जापान
C
भारत
D
अमेरिका
Question 2 Explanation: 
एयरटेल पेमेंट बैंक के एमडी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी: अनुब्रत बिस्वास; एयरटेल पेमेंट बैंक मुख्यालय: नई दिल्ली, दिल्ली; एयरटेल पेमेंट बैंक की स्थापना: 2017
Question 3

विश्व हाथी दिवस 2023 मे कब मनाया गया है?

A
11 अगस्त
B
12 अगस्त
C
13 अगस्त
D
14 अगस्त
Question 3 Explanation: 
2012 में, पैट्रिशिया सिम्स, एक कैनेडियन, और थाईलैंड के एलिफैंट रिइंट्रोडक्शन फाउंडेशन, जिसके अध्यक्ष हैं एचएम क्वीन सिरिकित, ने विश्व हाथी दिवस की स्थापना की।
Question 4

किसने SC में प्रवेश के लिए QR कोड-आधारित ई-पास लॉन्च किया है?

A
अमित झिंगरान
B
अतुल वर्मा
C
भूपेंद्र यादव
D
CJI चंद्रचूड़
Question 4 Explanation: 
‘सुस्वागतम’ पोर्टल, उसके सहयोगी मोबाइल एप्लिकेशन के साथ, मुकदमों और आगंतुकों को QR कोड सक्षम ई-पास की सुविधा प्रदान करता है।
Question 5

आरबीआई ने ‘यूपीआई लाइट’ पर भुगतान की सीमा को 200 रुपये से बढ़ाकर कितने रुपये करने का प्रस्ताव किया है?

A
500 रूपये
B
1000 रूपये
C
2000 रूपये
D
5000 रूपये
Question 5 Explanation: 
RBI का मुख्यालय मुंबई में हैं।
Question 6

SBI लाइफ के एमडी और सीईओ के रूप में किसको नियुक्ति को IRDAI की मंजूरी मिली है?

A
अमित झिंगरन
B
रियर एडमिरल
C
आर के गुप्ता
D
अतुल वर्मा
Question 6 Explanation: 
IRDAI का पूरा नाम भारतीय जीवन बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण है।
Question 7

किस देश सरकार ने एनएसओ डेटा की निगरानी बढ़ाने हेतु सांख्यिकी पर नई स्थायी समिति का गठन किया है?

A
भारत
B
अमेरिका
C
रूस
D
मलेरिया
Question 7 Explanation: 
एनएसओ का स्थापना 1950 में की गयी थी।
Question 8

एयर इंडिया ने कितने अगस्त को नई दिल्‍ली में एक समारोह के दौरान अपने लोगो और विमान को नया रूप दे दिया है?

A
7 अगस्त
B
8 अगस्त
C
9 अगस्त
D
10 अगस्त
Question 8 Explanation: 
विमान सेवा की स्थापना 1932 में जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा ने टाटा एयरलाइंस के रूप में की थी.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 8 questions to complete.
 

15 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 15 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

मेकमाईट्रिप ने कितने से अधिक अद्वितीय और अपरंपरागत यात्रा स्थलों को पेश करने के लिए पर्यटन मंत्रालय के साथ सहयोग की घोषणा की है?

A
400 से अधिक
B
500 से अधिक
C
600 से अधिक
D
700 से अधिक
Question 1 Explanation: 
कंपनी ने इस पहल को सुविधाजनक बनाने के लिए ‘ट्रैवलर्स मैप ऑफ इंडिया’ नामक एक विशेष माइक्रोसाइट पेश की है।
Question 2

हाल ही मे विश्व अंग दान दिवस कब मनाया गया है?

A
11 अगस्त
B
12 अगस्त
C
13 अगस्त
D
14 अगस्त
Question 2 Explanation: 
2023 की थीम है “स्वयंसेवक की ओर कदम बढ़ाएं; कमी को पूरा करने के लिए अधिक अंग दाताओं की आवश्यकता है।”
Question 3

एनसीईआरटी ने भारत में पाठ्यपुस्तक संशोधन हेतु कितने सदस्यीय पैनल का गठन किया है?

A
5
B
10
C
15
D
19
Question 3 Explanation: 
NCERT का फुल फॉर्म – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद
Question 4

एनपीसीआई ने अपने यूपीआई सुरक्षा जागरूकता अभियान का कोनसा संस्करण “यूपीआई चलेगा” पेश किया है?

A
चोथा
B
पहला
C
दूसरा
D
तीसरा
Question 4 Explanation: 
“यूपीआई चलेगा” अभियान विभिन्न प्रकार के लेनदेन के लिए एक भरोसेमंद, कुशल और वास्तविक समय भुगतान पद्धति के रूप में यूपीआई को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है।
Question 5

किस देश शासन से देश की आजादी की याद में हर 15 अगस्त को लाल किले पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है?

A
अमेरिका
B
ब्रिटिश
C
पाकिस्तान
D
जापान
Question 5 Explanation: 
भारत के प्रधान मंत्री, जवाहरलाल नेहरू ने पहली बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
Question 6

किस मंत्री ने NCRB के NAFIS की टीम को गोल्ड अवार्ड जीतने के लिए बधाई दी है?

A
अमित शाह
B
नरेंद्र मोदी
C
पीयूष गोयल
D
केजलीवाल
Question 6 Explanation: 
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (NAFIS)
Question 7

1947 की हिंसा के पीड़ितों को याद करने के लिए किस देश ने पार्टीशन हॉरर्स रिमेंब्रेंस डे मनाया है?

A
कनाडा
B
ईरान
C
अमेरिका
D
भारत
Question 7 Explanation: 
पार्टीशन हॉरर्स रिमेंब्रेंस डे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2021 में घोषित किया गया था।
Question 8

2023 एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के एक रोमांचक फाइनल मैच में भारत ने किस देश पर 4-3 से जीत दर्ज की है?

A
जिम्बाब्वे
B
भूटान
C
मलेशियो
D
डेनमार्क
Question 8 Explanation: 
भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और तीसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह और गुरजंत सिंह ने तेजी से गोल करके स्कोर बराबर कर दिया।
Question 9

किसने प्रशिक्षुता पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने हेतु NAPS में DBT की शुरुआत की है?

A
सुनील छेत्री
B
धर्मेंद्र प्रधान
C
कीरोन पोलार्ड
D
पीयूष गोयल
Question 9 Explanation: 
NAPS – नेशनल अपरेंटिस प्रमोशन स्कीम (National Apprenticeship Promotion Scheme) DBT – डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer)
Question 10

अंतर्राष्ट्रीय लेफ्ट-हैंडर्स दिवस कब मनाया जाता है?

A
12 अगस्त
B
13 अगस्त
C
14 अगस्त
D
15 अगस्त
Question 10 Explanation: 
अंतर्राष्ट्रीय लेफ्ट-हैंडर्स डे 2023 के लिए थीम “Left-Handers in Sports.” के इर्द-गिर्द घूमता है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

16 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 16 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र ध्वज को कोनसी बार संबोधित किया है?

A
8वें
B
9वें
C
10वें
D
11वें
Question 1 Explanation: 
पीएम मोदी 90 मिनट तक भाषण दिया।
Question 2

17 और 18 अगस्त को किस राज्य में पारंपरिक औषधि वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा?

A
राजस्थान
B
बिहार
C
असम
D
गुजरात
Question 2 Explanation: 
शिखर सम्मेलन भारत सरकार की सह-मेजबानी में आयोजित किया जाएगा।
Question 3

स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर कितने पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्‍मानित किया गया है?

A
951
B
952
C
953
D
954
Question 3 Explanation: 
वीरता के लिए पुलिस पदक 229 कर्मियों को प्रदान किया गया है।
Question 4

अंतरिक्ष यान चंद्रयान-3 को चंद्रमा के और करीब पहुंचाने के लिए महत्‍वपूर्ण कोनसे ऑर्बिट रिडक्‍शन मनूवर को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है?

A
पहले
B
तीसरे
C
दूसरे
D
चोथे
Question 4 Explanation: 
इसरो ने 23 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग का प्रयास करने की योजना बनाई है।
Question 5

2023 मे पृथ्वी पर अब तक का सबसे गर्म कोनसा महीना रहा है?

A
अप्रैल
B
मई
C
जून
D
जुलाई
Question 5 Explanation: 
जुलाई में विश्व का औसत तापमान 16.95 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 2019 में दर्ज सबसे अधिक औसत तापमान से एक तिहाई (0.33)डिग्री सेल्सियस अधिक है।
Question 6

भारत ने किस देश की अभिनव डिजिटल पहचान परियोजना के लिए वित्तीय हाथ बढ़ाया है?

A
श्रीलंका
B
जापान
C
अमेरिका
D
नेपाल
Question 6 Explanation: 
SL-UDI परियोजना को भारत सरकार से अग्रिम रूप से ₹450 मिलियन का वित्तीय निवेश प्राप्त हुआ।
Question 7

किस देश में भारत अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्कृति और धरोहर के निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया है?

A
जापान
B
चीन
C
अमेरिका
D
नेपाल
Question 7 Explanation: 
नेपाल के प्रधानमंत्री: पुष्पा कमल दाहाल
Question 8

भारत का स्वतंत्रता दिवस 2023 मे कोनसा मनाया गया है?

A
75 वे
B
76 वे
C
77 वे
D
78 वे
Question 8 Explanation: 
महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा बड़े पैमाने पर अहिंसक प्रतिरोध और सविनय अवज्ञा के लिए प्रसिद्ध स्वतंत्रता आंदोलन के बाद भारत को आजादी मिली।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 8 questions to complete.
 

17 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 17 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

CSIR-NBRI ने राष्ट्रीय फूल लोटस की एक असाधारण किस्म लॉन्च की, जिसका नाम नमोह कितनी पंखुड़ियां है?

A
108
B
120
C
50
D
10
Question 1 Explanation: 
CSIR-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान[NBRI]
Question 2

आईएनएस कुलिश ने किस देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है?

A
नेपाल
B
जापान
C
रूस
D
सिंगापुर
Question 2 Explanation: 
सिंगापुर के प्रधान मंत्री: ली सीन लूंग
Question 3

अनवारुल हक काकर ने किस देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?

A
सिगापुर
B
जापान
C
पाकिस्तान
D
नेपाल
Question 3 Explanation: 
पाकिस्तान के सेना प्रमुख: जनरल असीम मुनीर
Question 4

भारत की प्रति व्यक्ति आय वित्त वर्ष 2023 में 2 लाख रुपये 2047 तक कितने गुना बढ़कर 14.9 लाख रुपये प्रति वर्ष हो जाएगी?

A
7.5
B
7
C
8
D
8.5
Question 4 Explanation: 
इस समय देश आजादी की 100वीं वर्षगांठ मना रहा होगा।
Question 5

सरकार ने कच्चे पेट्रोलियम पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क बढ़ाकर कितने रुपये प्रति टन कर दिया है?

A
7,000 रूपये
B
7,100 रूपये
C
7,200 रूपये
D
7,300 रूपये
Question 5 Explanation: 
चिनाब नदी भारत के हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के ऊपरी हिमालय में टांडी में चंद्रा और भागा नदियों के संगम से बनती है।
Question 6

केंद्र ने किसको LIC के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?

A
आर के गुप्ता
B
आर दुरईस्वामी
C
अमित बर्मन
D
नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी
Question 6 Explanation: 
भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुई थी।
Question 7

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कब पुण्यतिथि मनाई जाती है?

A
15 अगस्त
B
16 अगस्त
C
17 अगस्त
D
18 अगस्त
Question 7 Explanation: 
वाजपेयी ने अपनी जिंदगी की पहली कविता ‘ताजमहल’ पर लिखी थी।
Question 8

पिछले महीने खुदरा मुद्रास्फीति कितने महीने के उच्चतम स्तर 7.44 प्रतिशत पर पहुंच गई है?

A
15 महीने
B
16 महीने
C
17 महीने
D
14 महीने
Question 8 Explanation: 
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जून में 4.87 प्रतिशत और जुलाई में 6.71 प्रतिशत थी।
Question 9

देश की थोक मुद्रास्फीति जुलाई में सालाना आधार पर घटकर कितने प्रतिशत पर पहुंच गई है?

A
-1.33%
B
-1.34%
C
-1.35%
D
-1.36%
Question 9 Explanation: 
जून में यह -4.12 प्रतिशत पर थी।
Question 10

भारत की पहली लंबी दूरी की रिवॉल्वर ‘प्रबल’ कितने अगस्त को लॉन्च की जाएगी?

A
20 अगस्त
B
16 अगस्त
C
17 अगस्त
D
18 अगस्त
Question 10 Explanation: 
एडब्ल्यूईआईएल द्वारा डिजाइन और निर्मित, यह हल्का 32 बोर रिवॉल्वर एक असाधारण रेंज का दावा करता है, जो 50 मीटर दूर तक के लक्ष्य को सटीक रूप से मारने में सक्षम है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

19 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 19 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किस देश ने सिटी बस संचालन को बढ़ाने के लिए “पीएम-ईबस सेवा” को मंजूरी दी है?

A
अमेरिका
B
भारत
C
जापान
D
चीन
Question 1 Explanation: 
इस योजना की घोषणा पहली बार 2021 में केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई थी।
Question 2

भारतीय फर्राटा धाविका दुती चंद को प्रतियोगिता से बाहर डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद कितने साल के प्रतिबंध लगा है?

A
चार
B
तीन
C
दो
D
एक
Question 2 Explanation: 
उन्होंने 2021 इंडियन ग्रैंड प्रिक्स के दौरान 11.71 सेकंड का अविश्वसनीय समय निर्धारित करते हुए 100 मीटर स्प्रिंट के लिए सम्मानित राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
Question 3

किसने भारतीय नौसेना के बेड़े में नवीनतम शामिल INS विंध्यगिरि का उद्घाटन किया है?

A
पीयूष गोयल
B
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
C
अमित शाह
D
गिरीश चंद्र मुर्मू
Question 3 Explanation: 
प्रोजेक्ट 17A को भारतीय नौसेना द्वारा कब शुरू किया गया था: 2019
Question 4

भारत का मरमंस्क बंदरगाह द्वारा प्रबंधित माल का कितना प्रतिशत हिस्सा है?

A
5%
B
15%
C
25%
D
35%
Question 4 Explanation: 
मुंबई बंदरगाह भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है।
Question 5

कैबिनेट ने भारतीय रेलवे की कितनी मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।

A
7
B
8
C
10
D
15
Question 5 Explanation: 
रेलवे की स्थापना 8 मई, 1845 को हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
Question 6

ब्रिटिश चैट शो किंग माइकल पार्किंसन का कितने साल की उम्र में निधन हो गया है?

A
88 साल
B
89 साल
C
90 साल
D
95 साल
Question 6 Explanation: 
माइकल पार्किंसन ने 2005 में, उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन के खेल पत्रकार संघ के अध्यक्ष की भूमिका निभाई थी ।
Question 7

ACC ने किस-किस को सेबी पूर्णकालिक सदस्यों के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है?

A
कमलेश वार्ष्णेय
B
अमरजीत सिंह
C
अतुल वर्मा
D
A व B दोनों
Question 7 Explanation: 
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI)
Question 8

वहाब रियाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है, यह कितने वर्षीय है?

A
35 वर्षीय
B
38 वर्षीय
C
40 वर्षीय
D
42 वर्षीय
Question 8 Explanation: 
उन्होंने कुल मिलाकर 27 टेस्ट मैच, 91 वनडे और 36 टी20 मैच खेले, जिनमें उन्होंने कुल मिलाकर 237 विकेट लिए।
Question 9

दुनिया का पहला 3D रॉकेट हाल ही मे किस राज्य मे लॉन्च होगा?

A
केरल
B
बिहार
C
असम
D
आन्ध प्रदेश
Question 9 Explanation: 
इस रॉकेट को इंटीग्रेट करने की प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू हुई थी।
Question 10

विश्व मानवतावादी दिवस कब मनाया जाता है?

A
16 अगस्त
B
17 अगस्त
C
18 अगस्त
D
19 अगस्त
Question 10 Explanation: 
विश्व मानवतावादी दिवस 2023 के लिए थीम, “No Matter What,” दुनिया भर में मानवतावादियों के दृढ़ समर्पण को समाहित करता है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

20 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 20 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

रोष्ट्रीय खेल पुरस्कार चयन समिति ने “राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020” के लिए कितने खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की है?

The National Sports Awards Selection Committee has recommended the names of how many players for the “Rajiv Gandhi Khel Ratna Award 2020”?

A
2
B
3
C
4
D
5
Question 1 Explanation: 
रोहित शर्मा के साथ, एशियाई खेल स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगट, टेबल टेनिस चैंपियन मनिका बत्रा और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मारियाप्पन थंगावेलू को खेल रत्न पुरस्कारों के लिए सिफारिश की गई है
Question 2

निम्नलिखित संस्थानों में से किस संस्थान को अटल रैंकिंग ऑफ़ इंस्टिट्यूट ओं इनोवेशन अचीवमेंट्स’ में नंबर वन स्थान दिया गया है?

Which of the following institute has been ranked number-one in the ‘Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements’? 

A
आईआईटी मद्रास IIT Madras
B
आईआईटी खड़गपुर IIT Kharagpur
C
आईआईटी दिल्ली IIT Delhi
D
आईएसएम धनबाद ISM dhanbad
Question 2 Explanation: 
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा जारी अटल रैंकिंग ऑफ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनोवेशन में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास ने लगातार दूसरे वर्ष भारत के शीर्ष नवीन शिक्षण संस्थानों की सूची में अपना नंबर-एक का स्थान बरकरार रखा है
Question 3

किस चीज की खोज करने वाले कंप्यूटर वैज्ञानिक रसेल किर्श का निधन हो गया है ? 

Computer scientist Russell Kirsch, who discovered what, has passed away?

A
माउस/Mouse
B
पॉइंटर / Pointer
C
कॉपी / Copy
D
पिक्सेल / Pixel
Question 4

निम्नलिखित में से कौन सी राज्य पुलिस ‘एक संकल्प – बुजर्गों के नाम’ अभियान चला रही है?

Which of the following state police is running the ‘Ek Sankalp – Bujurgo ke naam’ campaign?

A
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
B
महाराष्ट्र Maharashtra
C
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
D
तेलंगाना Telangana
Question 4 Explanation: 
मध्य प्रदेश में, राज्य में कोरोना संक्रमण के बीच छतरपुर पुलिस द्वारा एक अनूठा अभियान ‘एक संकल्प – बुर्जुगो। के नाम’ यानी ‘बड़ों के लिए प्रतिबद्धता’ चलाया जा रहा है
Question 5

 विश्व फोटोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है?

When is World Photography Day celebrated?

A
19 अगस्त 19 August
B
20 अगस्त 20 August
C
18 अगस्त 18 August
D
17 अगस्त 17 August
Question 5 Explanation: 
ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर कोर्के आरा ने साल 2009 में विश्व फोटोग्राफी दिवस योजना की शुरुआत की 19 अगस्त को प्रत्येक वर्ष विश्व मानवता दिवस (World Humanitarian Day) के रूप में भी मनाया जाता है
Question 6

निम्नलिखित में से किस पेमेंट्स बैंक ने हाल ही में ‘जन बचत खाता’ (JBK) लॉन्च किया

Which of the following payments bank has recently launched Jan BachatKhata (JBK)?

A
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक India Post Payments Bank
B
एयरटेल पेमेंट्स बैंक Airtel Payments Bank
C
फिनो पेमेंट्स बैंक Fino Payments Bank
D
पेटियम पेमेंट्स बैंक PayTM Payment Bank
Question 6 Explanation: 
जन बचत खाता एक आधार प्रमाणीकरण आधारित डिजिटल बचत खाता है जो उपभोक्ताओं के लिए नियो-बैंकिंग अनुभव लाता है ,नियो-बैंकिंग में सभी काम ऑनलाइन होता है ऑफलाइन इसकी कोई ब्रांच नही होती
Question 7

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार की नौकरियों की भारतीयों के लिए किस एजेंसी की स्थापना को मंजूरी दी गयी है? 

Gurooji The Union Cabinet has approved the establishment of which agency for Central Government jobs for Indians? 

A
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी National Recruitment Agency
B
भारतीय भर्ती एजेंसी Indian recruitment agency
C
एकल भर्ती एजेंसी Single Recruitment Agency
D
वन एग्जाम एजेंसी One Exam agency
Question 8

निम्नलिखित में से किसने आईपीएल 2020 का खिताब प्रायोजन अधिकार जीता है?

Which of the following has won the IPL 2020 title sponsorship rights?

A
Unacademy
B
BYJUS
C
Dream11
D
Lenskart
Question 8 Explanation: 
Dream11 ने 222 करोड़ रुपये की बोली के साथ आईपीएल का प्रायोजन अधिकार जीता है
Question 9

स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड भारत में Oakley के नए ब्रांड एंबेसडर बनाए गए है? 

Sports eyewear brand has been the new brand ambassador of Oakley in India? 

A
सुरेश रैना Suresh Raina
B
रोहित शर्मा Rohit Sharma
C
हरभजन सिंह Harbhajan Singh
D
रविन्द्र जड़ेजा Ravindra Jadeja
Question 10

निम्नलिखित में से किसे अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है ?

Who among the following has been nominated as the presidential candidate of Democratic Party in the USA? 

A
डैन क्वाइल Dan Quayle
B
कॉलिन पॉवेल Colin Powell
C
डिक चेनी Dick Cheney
D
जोय बिडेन Joe Biden
Question 10 Explanation: 
संयुक्त राज्य अमेरिका में, डेमोक्रेटिक पार्टी ने 2020 के चुनावों के लिए जोय बिडेन को अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है।जॉय बिडेन ने सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित किया है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

23 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 23 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

SBI ने कितने व्यक्तियों को डायरेक्टर्स के रूप में नियुक्त किया है?

A
1
B
4
C
5
D
8
Question 1 Explanation: 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने केतन शिवजी विकमसे, मृगांक मधुकर परांजपे, राजेश कुमार दुबे और धर्मेंद्र सिंह शेखावत को 26 जून 2023 से 25 जून 2026 के लिए 3 वर्षों की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।
Question 2

जी-20 महामारी कोष ने भारत की पशु स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने हेतु कितने मिलियन अमरीकी डॉलर के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?

A
15 मिलियन अमरीकी डॉलर
B
20 मिलियन अमरीकी डॉलर
C
25 मिलियन अमरीकी डॉलर
D
30 मिलियन अमरीकी डॉलर
Question 2 Explanation: 
महामारी कोष के गवर्निंग बोर्ड ने अपने पहले दौर के वित्तीय आवंटन के उद्देश्य के तहत 19 मांग को 20 जुलाई, 2023 को मंजूरी दी है |
Question 3

‘धर्म या मत के आधार पर हिंसक कृत्यों पीड़ितों की स्मृति में

अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया जाता है?

A
21 अगस्त
B
22 अगस्त
C
23 अगस्त
D
24 अगस्त
Question 3 Explanation: 
पोलैंड (Poland) द्वारा प्रस्तावित 28 मई 2019 को 73 वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस दिन को अपनाया गया था।
Question 4

किस देश ने ‘ग्रीन’ हाइड्रोजन स्टैण्डर्ड की घोषणा की है?

A
थाईलैंड
B
भारत
C
वियतनाम
D
न्यूजीलैंड
Question 4 Explanation: 
यह एक बिना रंग, बिना गंध, बिना स्वाद, गैर-जहरीला और अत्यधिक जलनशील गैसीय पदार्थ होता है।
Question 5

किस बैंक ने यूपीआई इंटरऑपरेबल डिजिटल रुपया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है?

A
सीबीआई बैंक
B
यूको बैंक
C
बंधन बैंक
D
केनरा बैंक
Question 5 Explanation: 
केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के. सत्यनारायण राजू हैं।
Question 6

Viacom18 ने Google के किस का नए सीईओ के रूप में स्वागत किया है?

A
अनुज पोद्दार
B
किरण मणि
C
आशीष धवन
D
आर के गुप्ता
Question 6 Explanation: 
मणि के मार्गदर्शन में JioCinema, उनकी रणनीतिक कौशल और डिजिटल उद्योग अंतर्दृष्टि से लाभान्वित होकर नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए तैयार है।
Question 7

विश्व जल सप्ताह कब से वाटरफ्रंट कांग्रेस सेंटर में आयोजित किया गया है?

A
20 अगस्त
B
21 अगस्त
C
22 अगस्त
D
23 अगस्त
Question 7 Explanation: 
विश्व जल सप्ताह परिवर्तन करने वालों का एक समुदाय है जो दुनिया की सबसे बड़ी जल संबंधी चुनौतियों के समाधान पर सहयोग करता है।
Question 8

भारत किस देश के साथ अपने पुराने मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा को जल्द से पूरा करना चाहता है?

A
जापान
B
आसियान
C
नेपाल
D
अमेरिका
Question 8 Explanation: 
आसियान की स्थापना 8 अगस्त,1967 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में की गई थी।
Question 9

तिरूपति के कोनसी कक्षा के छात्र राजा अनिरुद्ध श्रीराम ने प्रतिष्ठित सिंगापुर इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड चैलेंज में रजत पदक जीता है?

A
दूसरी
B
तीसरी
C
चौथी
D
पाचवी
Question 9 Explanation: 
सिंगापुर के शिक्षा मंत्री: श्री चान चुन सिंग
Question 10

भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम कितने अगस्त, 2023 को नई दिल्ली में नितिन गडकरी द्वारा लॉन्च किया गया है?

A
17 अगस्त
B
18 अगस्त
C
20 अगस्त
D
22 अगस्त
Question 10 Explanation: 
इस प्रोग्राम का उद्देश्य प्रतिस्पर्धी सुरक्षा सुधारों की एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है जिससे उपभोक्ताओं में बढ़ी हुई जागरूकता हो।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

24 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 24 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किस देश में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2023 आयोजित किया जाएगा?

A
दक्षिण अफ्रीका
B
अमेरिका
C
जापान
D
चीन
Question 1 Explanation: 
इस संगठन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.
Question 2

कोनसे राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन का उद्घाटन ओम बिरला ने उदयपुर में किया है?

A
6वें
B
7वें
C
8वें
D
9वें
Question 2 Explanation: 
सम्मेलन का उद्देश्य अपने प्रतिभागियों के बीच व्यावहारिक चर्चा और विचारों के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाना है।
Question 3

UIDAI के पार्ट-टाइम चेयरमैन के रूप में किसको नियुक्ति की घोषणा की है?

A
अल्केश कुमार शर्मा
B
नीलकंठ मिश्रा
C
आर के गुप्ता
D
रजत सिह
Question 3 Explanation: 
UIDAI का पूरा नाम केंद्र ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण है।
Question 4

दास व्यापार और उसके उन्मूलन के स्मरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया  है?

A
21 अगस्त
B
22 अगस्त
C
23 अगस्त
D
24 अगस्त
Question 4 Explanation: 
23 अगस्त महत्वपूर्ण है क्योंकि, 1791 में 22 अगस्त-23 अगस्त की रात के दौरान, सेंट डोमिंग (अब हैती) द्वीप पर एक विद्रोह शुरू हुआ था।
Question 5

एडोब के सह-संस्थापक जॉन वॉर्नॉक का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

A
75 वर्ष
B
80 वर्ष
C
81 वर्ष
D
82 वर्ष
Question 5 Explanation: 
एडोब सीईओ: शांतनु नारायण (1 दिसंबर 2007-); एडोब मुख्यालय: सैन जोस, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका; एडोब के संस्थापक: चार्ल्स गेश्के, जॉन वार्नॉक;
Question 6

LIC ने डी-मर्जर एक्शन के जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में कितने फीसदी हिस्सा लिया है?

A
6.7 फीसदी
B
6.8 फीसदी
C
6.9 फीसदी
D
7.0 फीसदी
Question 6 Explanation: 
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ): हितेश सेठिया
Question 7

श्रेथा थाविसिन को किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है?

A
ब्राजील
B
थाईलैंड
C
भारत
D
रूस
Question 7 Explanation: 
थाईलैंड की आधिकारिक मुद्रा: थाई बाह्ट
Question 8

हाल ही मे किसको नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

A
जस्टिस स्वतंत्र कुमार
B
ए. के गोयल
C
जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव
D
जस्टिस लोकेश्वर सिंह पंटा
Question 8 Explanation: 
न्यायमूर्ति श्रीवास्तव का जन्म 31 मार्च, 1961 को हुआ था
Question 9

किस बैंक ने ऑल-इन-वन ‘IRIS’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?

A
केनरा बैंक
B
YES बैंक
C
UCO बैंक
D
SBI बैंक
Question 9 Explanation: 
येस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री प्रशांत कुमार है।
Question 10

हाल ही मे कोनसे भारतीय क्रिकेटर चुनाव आयोग (EC) के “राष्ट्रीय आइकन” बनेंगे?

A
सचिन तेंदुलकर
B
एमएस धोनी
C
विराट कोहली
D
रोहित शर्मा
Question 10 Explanation: 
चुनाव आयोग ने पिछले साल अभिनेता पंकज त्रिपाठी को राष्ट्रीय आइकन के रूप में मान्यता दी थी।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

25 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 25 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

WWE हॉल ऑफ फेमर टेरी फंक का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

A
77 वर्ष
B
78 वर्ष
C
79 वर्ष
D
80 वर्ष
Question 1 Explanation: 
फंक का पांच दशकों (1965 से 2017) तक एक दिलचस्प और उल्लेखनीय करियर था।
Question 2

प्रसिद्ध सांख्यिकी वैज्ञानिक सीआर राव का कितने वर्ष की आयु में निधन हुआ है?

A
103 वर्ष
B
104 वर्ष
C
105 वर्ष
D
106 वर्ष
Question 2 Explanation: 
हाल ही में उन्होंने “इंटरनेशनल प्राइज इन स्टैटिस्टिक्स-2023” पुरस्कार प्राप्त किया था
Question 3

विपुल रिखी द्वारा लिखित पुस्तक, “ड्रंक ऑन लव: द लाइफ, विजन एंड सॉन्ग्स ऑफ कबीर”, कोनसे सदी के कवि को प्रस्तुत करती है?

A
15वीं
B
16वीं
C
17वीं
D
18वीं
Question 3 Explanation: 
एक नई पुस्तक का उद्देश्य लोकप्रिय किंवदंतियों, उनकी दृष्टि और उनकी कविता के माध्यम से रहस्यवादी कवि कबीर के जीवन को चित्रित करना है, जिन्हें बड़े पैमाने पर उद्धृत और अनुवादित किया गया है।
Question 4

विमान तेजस ने किस राज्य मे हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?

A
बिहार
B
असम
C
गोवा
D
जापान
Question 4 Explanation: 
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ): श्री मिहिर कांति मिश्रा
Question 5

भारत चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतरने वाला कोनसा देश बना है?

A
पहला
B
चौथा
C
दूसरा
D
तीसरा
Question 5 Explanation: 
संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस और चीन के बाद ऐसा करने वाला चौथा देश बन गया।
Question 6

इसरो ने आदित्य-एल1 मिशन किस माह में लॉन्च किया जाएगा?

A
दिसम्बर
B
नवंबर
C
अक्बटूर
D
सितंबर
Question 6 Explanation: 
एस्ट्रोसैट के बाद आदित्य एल1 इसरो का दूसरा अंतरिक्ष-आधारित खगोल विज्ञान मिशन होगा, जिसे 2015 में लॉन्च किया गया था।
Question 7

किस राज्य ने अपने पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्कूल की शुरुआत की है, जो थिरुवनंतपुरम के संतिगिरि विद्याभवन में स्थित है?

A
बिहार
B
असम
C
गुजरात
D
केरल
Question 7 Explanation: 
इसका उद्घाटन भारत के पूर्व राष्ट्रपति, राम नाथ कोविंद ने किया था।
Question 8

अफ्रीकी स्वाइन फीवर वायरस दुनिया भर में बड़े पैमाने पर फैल गया है, अगस्त 2023 तक कितने देशों में घुसपैठ कर चुका है?

A
47
B
48
C
49
D
50
Question 8 Explanation: 
यह वायरस घरेलू और जंगली दोनों सूअरों को प्रभावित करता है, जिससे लगभग 100% मृत्यु हो जाती है।
Question 9

BRICS समूह का विस्तार मे सऊदी अरब, ईरान समेत कितने देश शामिल किए गए है?

A
6
B
7
C
8
D
9
Question 9 Explanation: 
ब्रिक्स में B का मतबल ब्राजील, R का मतब रूस, I का भारत, C का मतबल चीन और S का दक्षिण अफ्रीका से है।
Question 10

चंद्रयान-3 को चांद तक पहुंचाने में कितने वैज्ञानिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है?

A
5
B
6
C
7
D
8
Question 10 Explanation: 
डॉ. एस. सोमनाथ, अध्यक्ष, इसरो
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

26 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 26 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

गोवा के गवर्नर पीएस श्रीधरन पिल्लई ने राज भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कितनी पुस्तकें प्रकाशित की है?

A
3
B
4
C
5
D
6
Question 1 Explanation: 
पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने पुस्तक ‘हेरिटेज ट्रीज ऑफ गोवा’ का अनावरण किया।
Question 2

NHA ने किस राज्य में पहला एबीडीएम माइक्रोसाइट लॉन्च किया है?

A
बिहार
B
असम
C
मिजोरम
D
जापान
Question 2 Explanation: 
एबीडीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: एस गोपालकृष्णन
Question 3

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में इंदौर शहर ने कितने लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है?

A
5 लाख
B
8 लाख
C
7 लाख
D
10 लाख
Question 3 Explanation: 
भोपाल ने 181 अंकों के साथ सम्मानजनक पांचवां स्थान हासिल किया |
Question 4

कितने साल में ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने है?

A
30 साल
B
40 साल
C
50 साल
D
60 साल
Question 4 Explanation: 
पिछली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था, जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की महत्वपूर्ण यात्रा की थी।
Question 5

किस देश ने मुहाजिर-10 ड्रोन का उद्धाटन किया है?

A
अमेरिका
B
ईरान
C
जापान
D
चीन
Question 5 Explanation: 
ये ड्रोन 7 हजार मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है।
Question 6

ICRA ने भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

A
8.5%
B
8.7%
C
8.9%
D
9.5%
Question 6 Explanation: 
अप्रैल-जून, 2023 की तिमाही में देश की जीडीपी 8.1 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है |
Question 7

कोनसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं की सूची 24 अगस्त, 2023 को जारी की गई है?

A
68वें
B
69वें
C
70वें
D
71वें
Question 7 Explanation: 
बेस्ट फीचर फिल्म: रॉकेट्री बेस्ट निर्देशक: निखिल महाजन, गोदावरी बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट: आरआरआर
Question 8

कोनसे बैंक ने मैरियट के साथ भारत का पहला को-ब्रांडेड होटल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?

A
ICICI बैंक
B
HDFC बैंक
C
SBI बैंक
D
IDFC बैंक
Question 8 Explanation: 
उपयोगकर्ताओं के लिए अपने वैश्विक स्वीकृति मजबूत करता है जो व्यवसाय और अवकाश के लिए दुनिया की यात्रा करते हैं।
Question 9

रमेशबाबू प्रागनानंदा FIDE विश्व कप में कोनसे स्थान पर रहे है?

A
पहले
B
दूसरे
C
तीसरे
D
चोथे
Question 9 Explanation: 
रमेशबाबू प्रागनानंदा का जन्म 10 अगस्त 2005 में हुआ था।
Question 10

महिला समानता दिवस कब मनाया जाता है?

A
24 अगस्त
B
25 अगस्त
C
26 अगस्त
D
27 अगस्त
Question 10 Explanation: 
महिला समानता दिवस 2023 का थीम “Embrace Equity,” है, जो 2021 से 2026 तक की रणनीतिक योजना के माध्यम से गूंजता है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

27 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 27 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

यूपी कैबिनेट ने 1,250 करोड़ रुपये की लागत से कितने अटल आवासीय विद्यालयों को मंजूरी दी है?

A
10
B
12
C
15
D
18
Question 1 Explanation: 
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल है |
Question 2

हिंदुस्तान शिपयार्ड ने रक्षा मंत्रालय के साथ कितने हजार करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है?

A
17 हजार करोड़
B
18 हजार करोड़
C
19 हजार करोड़
D
20 हजार करोड़
Question 2 Explanation: 
हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के अध्यक्ष: हेमंत खत्री
Question 3

शिक्षा मंत्रालय ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के कोनसे संस्करण की शुरूआत की है?

A
तीसरे
B
चोथे
C
पाचवे
D
छठे
Question 3 Explanation: 
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अध्यक्ष: टी जी सीतारम
Question 4

भारत की बेस्ट स्मार्ट सिटी का पुरस्कार किस शहर ने जीता है?

A
इंदौर
B
भोपाल
C
जयपुर
D
कोटा
Question 4 Explanation: 
पिछले साल अक्टूबर में इंदौर को लगातार छठी बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया था।
Question 5

किसको ग्रीस के ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया है?

A
अमित शाह
B
पीएम मोदी
C
केजलीवाल
D
पीयूष गोयल
Question 5 Explanation: 
ऑर्डर ऑफ़ हॉनर को 1975 में स्थापित किया गया था।
Question 6

हाल ही मे अंतरराष्ट्रीय डॉग दिवस 2023 मे कब मनाया गया है?

A
24 अगस्त
B
25 अगस्त
C
26 अगस्त
D
27 अगस्त
Question 6 Explanation: 
इस दिन का उद्देश्य वफादार चार पैर वाले दोस्तों की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करना और उन्हें गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।
Question 7

कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने भारती एयरटेल पर नियमों के पालन न करने पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?

A
1 करोड़ रुपये
B
2 करोड़ रुपये
C
3 करोड़ रुपये
D
4 करोड़ रुपये
Question 7 Explanation: 
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) का गठन: 14 अक्टूबर, 2003 अध्यक्ष: रवनीत कौर।
Question 8

दिग्गज मराठी अभिनेत्री सीमा देव का कितने साल की उम्र में निधन हो गया है?

A
80 साल
B
81 साल
C
82 साल
D
83 साल
Question 8 Explanation: 
वह 27 मार्च 1942 को गिरगांव, मुंबई में नलिनी सराफ के नाम से पैदा हुई थी।
Question 9

किस राज्य सरकार का बड़ा फैसला सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है?

A
बिहार
B
गुजरात
C
असम
D
केरल
Question 9 Explanation: 
असम के पर्यावरण और वन मंत्री: चंद्र मोहन पटवारी
Question 10

इंफोसिस ने महिला टेनिस चैंपियन किसको ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

A
आदित्य राणा
B
इगा स्वियाटेक
C
करोलिना मुचोवा
D
अरीना सबालेंका
Question 10 Explanation: 
उन्होंने अप्रैल 2022 से दुनिया की नंबर 1 का खिताब मजबूती से रखा है, उस स्थिति में लगातार 70 सप्ताह तक रिकॉर्ड स्थापित किया है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

28 August current affairs

Congratulations – you have completed 28 August current affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

‘पिचसाइड : माई लाइफ इन इंडियन क्रिकेट’ किसकी किताब है?

A
अमृत माथुर
B
प्रकाश मनु
C
विमल मित्र
D
राजेश शर्मा
Question 1 Explanation: 
1992 में, जब बीसीसीआई के अध्यक्ष माधवराव सिंधिया ने अमृत मथुर को दक्षिण अफ्रीका की ऐतिहासिक यात्रा पर भारतीय टीम के प्रबंधक के रूप में चुना
Question 2

किस देश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एथेंस में ‘अज्ञात सैनिकों के मकबरे’ को श्रद्धांजलि अर्पित की है?

A
जापान
B
ग्रीस
C
सेंटोरिनी
D
तुर्किये
Question 2 Explanation: 
ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोलू हैं।
Question 3

किस रिटेल ने ‘यूस्टा’ फैशन स्टोर लॉन्च किया है?

A
रिलायंस
B
एयरटेल
C
आभूषण
D
किताबें-संगीत-उपहार लेख
Question 3 Explanation: 
रिलायंस रिटेल में फैशन एंड लाइफस्टाइल के अध्यक्ष और सीईओ: अखिलेश प्रसाद
Question 4

इसरो किस देश अंतरिक्ष एजेंसी के सहयोग से अगला चांद मिशन पूरा करेगा?

A
भारत
B
नेपाल
C
चीन
D
जापान
Question 4 Explanation: 
भारत का राष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थान है जिसका मुख्यालय बेंगलुरु (कर्नाटक) में है। इसकी स्थापना 15 अगस्त, 1969 को हुई थी।
Question 5

चंद्रयान-3 लैंडिंग पर भारत मे कितने अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाएगा?

A
16 अगस्त
B
23 अगस्त
C
24 अगस्त
D
19 अगस्त
Question 5 Explanation: 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को (23 अगस्त) राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया।
Question 6

इंफोसिस ने किसको अपना नया ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

A
मार्गरेट कोर्ट
B
जॉन मैकनरो
C
ब्योर्न बोर्ग
D
राफेल नडाल
Question 6 Explanation: 
इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक: सलिल पारेख
Question 7

किस मंत्री ने एचएसबीसी इंडिया की ग्रीन हाइड्रोजन साझेदारी की शुरुआत की है?

A
निर्मला सीतारमण
B
राहुल त्यागी
C
अमित शाह
D
केजलीवाल
Question 7 Explanation: 
एचएसबीसी इंडिया के सीईओ: हितेंद्र दवे
Question 8

कोनसा देश जल्द ही ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना को शुरू करने जा रही है?

A
चीन
B
जापान
C
अमेरिका
D
भारत
Question 8 Explanation: 
ग्राहक अपनी खरीदी गई वस्तु के जरिए बिल लेने के लिए प्रोत्साहित हो सकें और ज्यादातर कारोबारी इसका पालन करें।
Question 9

अभ्यास मालाबार का कोनसा संस्करण ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर संपन्न हुआ है?

A
24वां
B
25वां
C
26वां
D
27वां
Question 9 Explanation: 
मालाबार अभ्यास एक बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास है जिसका उद्देश्य भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के जहाजों के बीच अंतरसंचालनीयता और सहयोग को बढ़ाना है।
Question 10

राष्ट्रीय सिनेमा दिवस कब मनाया जाता है?

A
27 अगस्त
B
28 अगस्त
C
29 अगस्त
D
30 अगस्त
Question 10 Explanation: 
27 अगस्त को सर दोराबजी जमशेदजी टाटा, द ग्रेट खली और नुथलपति वेंकट रमण की जयंती है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

29 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 29 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

हाल ही मिस्टर किसने बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में कांस्य पदक जीता है?

A
एचएस प्रणय
B
रॉयल एरेना
C
कुनलावुत विटिदसार्न
D
किदाम्बी श्रीकांत
Question 1 Explanation: 
31 वर्षीय एचएस प्रणॉय ने बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले केवल पांचवें भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी बनकर भारतीय बैडमिंटन इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
Question 2

IAF ने किस देश में आयोजित द्विवार्षिक बहुपक्षीय त्रि-सेवा अभ्यास ब्राइट स्टार-23 में भाग लिया है?

A
अमेरिका
B
मिस्र
C
जापान
D
चीन
Question 2 Explanation: 
इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त अभियानों की योजना और कार्यान्वयन का अभ्यास करना, रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देना और सीमाओं के पार संबंधों को प्रोत्साहित करना है।
Question 3

किस देश सरकार ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए ‘खनन प्रहरी’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?

A
चीन
B
अमेरिका
C
भारत
D
मिस्र
Question 3 Explanation: 
कोयले का सबसे बड़ा खादान झरिया, झारखंड में है।
Question 4

परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मे कब मनाया जाता है?

A
26 अगस्त
B
27 अगस्त
C
28 अगस्त
D
29 अगस्त
Question 4 Explanation: 
2 दिसंबर 2009 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा के 64 वें सत्र ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव 64/35 को अपनाकर 29 अगस्त को परमाणु परीक्षणों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया।
Question 5

किसने तीसरे संयुक्त वर्ष में डच ग्रैंड प्रिक्स जीतकर अपने होम रेस में एक बार फिर विजय प्राप्त की है?

A
मैक्स वर्स्टाप्पेन
B
फर्नांडो आलोंसो
C
पिएर गैस्ली
D
सर्जियो पेरेज
Question 5 Explanation: 
यह रेस 27 अगस्त 2023 को नीदरलैंड्स के सर्किट ज़ैंडवूर्ट में आयोजित हुई थी।
Question 6

असम में विकेन्द्रीकरण की दिशा में कितने नए जिलों का निर्माण और प्रशासनिक सुधार किया है?

A
2
B
3
C
4
D
8
Question 6 Explanation: 
असम के मुख्यमंत्री: हिमंत बिस्वा सरमा
Question 7

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मंगाग्वा को कोनसे कार्यकाल के लिए फिर से चुन लिया गया है?

A
पहले
B
दूसरे
C
तीसरे
D
चोथे
Question 7 Explanation: 
ज़िम्बाब्वे अपने खूबसूरत परिदृश्य, लिम्पोपो और ज़ाम्बेसी नदियों के लिए प्रसिद्ध है।
Question 8

राष्ट्रीय खेल दिवस 2023 मे कब मनाया जाता है?

A
26 अगस्त
B
27 अगस्त
C
28 अगस्त
D
29 अगस्त
Question 8 Explanation: 
यह महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है, जिन्हें हॉकी के ‘द विजार्ड’ या ‘द मैजिशियन’ के रूप में जाना जाता था।
Question 9

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी कोन बने है?

A
नीरज चोपड़ा
B
अरशद नदीम
C
डीपी मनु
D
किशोर जेना
Question 9 Explanation: 
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित हुआ।
Question 10

किस देश ने चंद्र लैंडर ले जाने वाले रॉकेट का launch स्थगित कर दिया है?

A
नेपाल
B
चीन
C
जापान
D
अमेरिका
Question 10 Explanation: 
H2A रॉकेट को जापान के दक्षिण-पश्चिम में कागोशिमा प्रान्त में तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाना था।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

30 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 30 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किस राज्य सरकार ने जर्मनी के पेशेवर संघ फुटबॉल लीग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?

A
गुजरात
B
बिहार
C
असम
D
महाराष्ट्र
Question 1 Explanation: 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री: एकनाथ शिंदे
Question 2

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश कितने प्रतिशत घटकर 10.94 अरब डॉलर रहा है?

A
34 प्रतिशत
B
38 प्रतिशत
C
42 प्रतिशत
D
46 प्रतिशत
Question 2 Explanation: 
जनवरी-मार्च, 2023 के दौरान एफडीआई में 40.55 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 9.28 अरब डॉलर रहा था।
Question 3

भारत ने 2024 में जी20 की मेजबानी के लिए किस देश को बी20 की अध्यक्षता सौंपी है?

A
अमेरिका
B
जापान
C
ब्राजील
D
नेपाल
Question 3 Explanation: 
G20 सरकारों और सेंट्रल बैंक के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच है. इसके सदस्यों की संख्या के आधार पर इसका नाम G20 रखा गया है |
Question 4

30 अगस्त को हाल ही मे कोन-कोनसे  दिवस मनाए गए है?

A
लापता विवादों के पीड़ितों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस
B
अंतरराष्ट्रीय व्हेल शार्क दिवस
C
राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस
D
उपयुक्त सभी
Question 4 Explanation: 
लापता विवादों के पीड़ितों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस दिन पहली बार 2011 में मनाया गया था।
Question 5

भारत के सबसे प्रसिद्ध अंग्रेजी कवी जयंत महापात्रा का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

A
95 वर्ष
B
96 वर्ष
C
97 वर्ष
D
98 वर्ष
Question 5 Explanation: 
उनका जन्म 22 अक्टूबर 1928 को कटक, ओडिशा, भारत में हुआ था। उन्होंने कटक के रावेनशॉ कॉलेज और दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययन किया।
Question 6

राष्ट्रपति ने किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव की याद में स्मारक सिक्का जारी किया है?

A
असम
B
आंध्र प्रदेश
C
गोवा
D
बिहार
Question 6 Explanation: 
नंदमुरी तारक रामा राव (एनटी रामा राव) ने 1983 से 1995 तक संयुक्त आंध्र प्रदेश में लगातार तीन बार मुख्यमंत्री की भूमिका निभाई।
Question 7

एनसीईआरटी के कोनसी कक्षा के पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर नया अध्याय शामिल किया है?

A
10वीं
B
9वीं
C
8वीं
D
7वीं
Question 7 Explanation: 
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के निदेशक: दिनेश प्रसाद सकलानी
Question 8

भारत अब कोनसे बैंक दिल्ली में एक जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए तैयार है?

A
केनरा बैंक
B
ICICI बैंक
C
IDBF बैंक
D
एशियन डेवलपमेंट बैंक
Question 8 Explanation: 
जलवायु परिवर्तन सभी को प्रभावित करता है और यह केंद्र विभिन्न भागीदारों को इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने और एक-दूसरे से सीखने का अवसर देगा।
Question 9

विश्व संचालन संस्था फीफा ने किस देश फुटबॉल महासंघ पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है?

A
भारत
B
श्रीलंका
C
अमेरिका
D
जापान
Question 9 Explanation: 
सरकारी हस्तक्षेप के कारण जनवरी 2023 में प्रतिबंध लगाया गया था।
Question 10

किस बैंक ने शुरू की नई सुविधा आधार से ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में एनरॉलमेंट हो सकेगा?

A
BOB बैंक
B
CBI बैंक
C
SBI बैंक
D
HDFC बैंक
Question 10 Explanation: 
एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा हैं।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

31 August Current Affairs

Congratulations – you have completed 31 August Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शीर्ष प्रौद्योगिकी केंद्रों की सूची में

बीजिंग के बाद बेंगलुरु कोनसे स्थान पर है?

A
पहले
B
दूसरे
C
तीसरे
D
पाचवा
Question 1 Explanation: 
पिछले वित्त वर्ष के दौरान बेंगलुरु 2,30,813 प्रौद्योगिकी रोजगार सृजन के साथ भारत में सबसे आगे रहा। इसके बाद चेन्नई (1,12,781 रोजगार), हैदराबाद (1,03,032 रोजगार) और दिल्ली (89,996 रोगजार) का स्थान रहा।
Question 2

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कंपनी

की कोनसी वार्षिक आम बैठक में निवेश योजनाओं की घोषणा की?

A
45वी
B
46वी
C
47वी
D
48वी
Question 2 Explanation: 
रिलायंस वैश्विक स्तर पर पीवीसी के शीर्ष पांच उत्पादकों में शामिल होगी।
Question 3

राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस केबी मनाया जाता है?

A
28 अगस्त
B
29 अगस्त
C
30 अगस्त
D
31 अगस्त
Question 3 Explanation: 
यह पूरे देश में छोटे व्यवसायों को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित एक वार्षिक उत्सव है।
Question 4

भारत ने किस देश द्वारा ताइवान जलडमरूमध्य के

‘सैन्यीकरण’ का उल्लेख किया है?

A
जापान
B
अमेरिका
C
चीन
D
नेपाल
Question 4 Explanation: 
जो नई दिल्ली द्वारा ताइवान के प्रति चीन की कार्रवाइयों पर टिप्पणी करने का एक दुर्लभ उदाहरण है।
Question 5

संयुक्त राष्ट्र हर वर्ष किस दिन को लापता विवादों के पीड़ितों

के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाता है?

A
30 अगस्त
B
31 अगस्त
C
25 अगस्त
D
22 अगस्त
Question 5 Explanation: 
संयुक्त राष्ट्र की स्थापना: 24 अक्टूबर 1945; संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय: न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका; संयुक्त राष्ट्र महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस।
Question 6

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य के भुज में भारत का पहला

भूकंप स्मारक, स्मृति वन नाम समर्पित किया है?

A
असम
B
बिहार
C
गुजरात
D
राजस्थान
Question 6 Explanation: 
यह स्मारक कम से कम 13,000 लोगों की जान लेने वाले 26 जनवरी, 2001 के भूकंप के बाद इस त्रासदी से उबरने के लोगों के जज्बे को दर्शाता है। इस भूकंप का केंद्र भुज में था।
Question 7

भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी

इंडिया लिमिटेड को इस वर्ष भारत में कितने साल पूरे हो रहे हैं?

A
20 साल
B
30 साल
C
40 साल
D
50 साल
Question 7 Explanation: 
मारुति-सुजुकी की सफलता भी मजबूत भारत-जापान साझेदारी का संकेत है। पिछले 8 वर्षों में दोनों देशों के बीच ये संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं।
Question 8

आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय बलों को

कोनसी स्वदेशीकरण सूची मिली है?

A
पहली
B
दूसरी
C
सातवी
D
तीसरी
Question 8 Explanation: 
जो घरेलू उद्योग से केवल छह साल की समय-सीमा के तहत आयात पर प्रतिबंध लगने के बाद खरीदी जाएगी।
Question 9

कोनसे देश के दो युद्धपोत अंतरराष्ट्रीय जल के माध्यम से

ताइवान जलडमरूमध्य से होकर गुजरे है?

A
अमेरिका
B
भारत
C
जापान
D
रूस
Question 9 Explanation: 
पेलोसी की यात्रा के विरोध में चीन ने ताइवान को घेरकर सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास किया था।
Question 10

विश्व चैंपियनशिप में पहला कांस्य पदक किस-किस

खिलाड़ियो ने जीता है?

A
सात्विक
B
चिराग
C
आरोन चिया
D
A व B दोनों
Question 10 Explanation: 
यह सात्विक और चिराग की मलेशियाई जोड़ी के हाथों लगातार छठी हार है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

Other Post

Rajasthan GK

[pt_view id="dcd379es17"]

India GK

[pt_view id="6cb6250fcs"]

World GK

[pt_view id="4f201cdbig"]
[TheChamp-FB-Comments]
logo