Baran Jila Darshan

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !

बारा जिला दर्शन

Congratulations – you have completed बारा जिला दर्शन. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

निम्नलिखित में से किसका संबंध बारां जिले से नहीं है ?

A
धनुष लीला त्यौहार
B
मोएला की सवारी
C
नेक बाबा की दरगाह
D
फूलडोल पर्व/उत्सव
Question 1 Explanation: 
फूलडोल पर्व/उत्सव रामस्नेही पंत द्वारा शुरू किया गया था
Question 2

बारां जिले के किस स्थान से 4000 वर्ष पुराने अवशेष प्राप्त हुए हैं?

A
दुगारी
B
रेलावन
C
अटरू
D
सोरसन
Question 3

निम्न में से असुमेलित को छांटिय –

A
फलदेवरा (मामा-भांजा ) मंदिर – अटरू
B
धनुष लीला लोकोत्सव – अटरू
C
गडगच्च देवालय –
D
राजा – रानी महल-अटरू
Question 3 Explanation: 
राजा – रानी महल-अटरू चंदेरी के पास स्थित है
Question 4

कौनसा बाँध बारां जिले में स्थित नहीं है?

A
मेंजा बांध
B
छतरपुरा बाँध
C
रताई बाँध
D
बनेठी बाँध
Question 5

निम्न में से किस योजना का संबंध बारां जिले से नहीं है?

A
मां बाड़ी योजना
B
सहरिया विकास योजना
C
सहरिया वनक्लोजर योजना
D
इनमें से कोई नहीं
Question 6

बारां जिले के किस स्थान पर सुपर क्रिटिकल ताप बिजलीघर स्थापित है ?

A
सोरसन
B
मांगरोल
C
अंता
D
छबड़ा
Question 6 Explanation: 
छबड़ा (Chhabra), जो छबड़ा गुगोर भी कहलाता है, भारत के राजस्थान राज्य के बाराँ ज़िले में स्थित एक नगर है।
Question 7

अंता (बारा) में स्थापित विद्युत संयंत्र संचालित है ?

A
लिग्नाइट से
B
कोयले से
C
सौर ऊजा से
D
गैस से
Question 7 Explanation: 
अंता में नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) का गैस आधारित पावर प्लांट वर्ष 1989 से संचालित है
Question 8

बारां जिले के ऐतिहासिक स्थल रामगढ़ से संबंधित असुमेलित तथ्य को छांटिये ?

A
रक्त तलाई
B
माला की तलाई
C
पुष्कर सागर
D
रावण तलाई
Question 9

बारां जिले के मांगरोल में स्थित वह छतरी जिसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया है ?

A
रैदास की छतरी
B
खम्भों की छतरी
C
मुसी रानी की छतरी
D
सुरली छतरी
Question 10

निम्न में से किसका संबंध बारां जिले से है ?

A
डोल मेला
B
अन्नकूट महोत्सव
C
फूलडोल उत्सव
D
उपर्युक्त सभी
Question 11

टेरीकोट खादी के लिए बारां जिले का कौनसा क्षेत्र प्रसिद्ध है ?

A
सोरसन
B
मोलेला
C
शाहबाद
D
मांगरोल
Question 11 Explanation: 
मांगरोल (Mangrol) भारत के राजस्थान राज्य के बाराँ ज़िले में स्थित एक नगर है। नगर के पास रामगढ़ क्रेटर स्थित है, जहाँ सम्भव है कि इतिहास में कभी एक उल्का प्रहार से क्रेटर बन गया हो। इसके किनारे भांड देवा मंदिर खड़ा है।
Question 12

निम्न में से शाहबाद (बारां) से संबंधित असत्य कथन को छांटिये ?

A
थानेदार नाथूसिंह की छतरी स्थित
B
गरासिया जनजाति बाहुल्य क्षेत्र
C
पान की खेती के लिए प्रसिद्ध
D
नेक बाब की दरगाह स्थित
Question 12 Explanation: 
ये लोग मुख्यतः राजस्थान के पाली, सिरोही और उदयपुर क्षेत्रों से विस्थापित हैं।
Question 13

सीताबाड़ी के मेले को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?

A
मारवाड़ का कुम्भ राब
B
आदिवासियों का कुम्भ
C
हाड़ौती का कुम्भ
D
इनमें से कोई नहीं
Question 13 Explanation: 
हाडौती अंचल का सबसे बडा मेला है। यह मेला कार्तिक पूर्णिमा को भरता है।
Question 14

निम्न में से असुमेलित को छाँटिये ?

A
बड़गाँव की बावड़ी – अंता
B
तस्सीजी की बावड़ी – शाहबाद
C
ओस्तीजी की बावड़ी – शाहबाद
D
रानी जी की बावड़ी-छबडा
Question 14 Explanation: 
रानी जी की बावड़ी ( सीढ़ीदार कुआं ) का निर्माण 1699 में रानी नाथावती द्वारा करवाया गया था जो राव की सबसे कम उम्र की रानी थी।
Question 15

बारां के शाहबाद में स्थित शाही जामा मस्जिद का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था ?

A
शाहजहाँ
B
अकबर
C
औरंगजेब
D
जहाँगीर
Question 15 Explanation: 
इसका निर्माण मुग़ल सल्तनत के बादशाह औरंगजेब के शासन काल दौरान किया गया।
Question 16

बारां जिले के भौगोलिक उपनाम हैं ?

A
हाड़ौती का पूर्वी द्वार
B
भण्डदेवरा के अवशेष
C
वराह नगरी
D
उपर्युक्त सभी
Question 17

बारां जिला किस लोकसभा क्षेत्र में शामिल है ?

A
बूंदी
B
झालावाड़
C
चित्तौड़गढ़
D
कोटा
Question 17 Explanation: 
झालावाड़-बारां लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र भारत के राजस्थान राज्य का एक लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र है।
Question 18

बारां जिले में कहाँ पर गधों को मेला भरता है ?

A
लुणियावास
B
सीताबाड़ी
C
सोरसन
D
चाकसू
Question 18 Explanation: 
सोरसन ब्रह्माणी माता मंदिर के पास सबसे प्राचीनतम अनोखा मेला लगता है। इस मेले को वर्तमान में तो पशु मेला कहा जाता है, लेकिन पुराने समय में इसे गदर्भ अर्थात गधों का मेला कहा जाता था।
Question 19

निम्न में से किस जिले का गठन 10 अप्रैल, 1991 को नहीं हुआ था ?

A
अजमेर
B
बारां
C
राजसमंद
D
दौसा
Question 19 Explanation: 
चौहान राजा अजयराज ने 1113 ई. में अजमेर नगर की स्थापना की थी
Question 20

निम्न में से किस जिले की सीमा बारां जिले को स्पर्श नहीं करती है ?

A
बूंदी
B
झालावाड़
C
कोटा
D
इनमें से कोई नहीं
Question 21

बारां जिले का शुभंकर क्या है ?

A
गागरोनी तोता
B
सुर्खाब
C
ऊदबिलाव
D
मगरमच्छ
Question 21 Explanation: 
शुभंकर किसी भी व्यक्ति, पशु, या वस्तु को कहा जाता है जो भाग्य लाने के लिए माना जाता हैं।
Question 22

शेरगढ़ दुर्ग (कोषवर्द्धन दुर्ग ) किस नदी के किनारे बना हुआ है ?

A
कालीसिंध
B
परवन
C
चम्बल
D
बेड़च
Question 22 Explanation: 
790 ईस्वी का एक शिलालेख शेरगढ़ किले समृद्ध इतिहास को व्यक्त करता है।
Question 23

बारां जिले में स्थित नृसिंह मंदिर को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

A
धाय मंदिर
B
गड़ा मंदिर
C
सपनों का मंदिर
D
उपर्युक्त सभी
Question 24

शाहबाद दुर्ग में स्थित प्रमुख तोप है ?

A
नवलवान तोप
B
गर्भगुंजन तोप
C
शम्भुबाण तोप
D
जयबाण तोप
Question 24 Explanation: 
शाहाबाद दुर्ग में रखी विशाल तोप “नवल बाण” दूर तक मार कर सकती थी इस दूर्ग पर स्थित “बादल महल” का शिल्प अनूठा और अनुपम है
Question 25

सांपों की शरणस्थली के नाम से प्रसिद्ध अभ्यारण्य क्षेत्र है ?

A
सीतामाता अभ्यारण्य
B
शेरगढ़ अभ्यारण्य
C
कुम्भलगढ़ अभ्यारण्य
D
तालछापर अभ्यारण्य
Question 25 Explanation: 
रामगढ़ विषधारी वन्य जीव अभयारण्य सांपों के लिए प्रसिद्ध है। रामगढ़ विषधारी वन्य जीव अभयारण्य को “रणथम्भोर के बाघों का जच्चा घर” एवं “सांपों की शरणस्थली” भी कहते हैं
Question 26

वह एकमात्र लोकदेवी जिनकी पीठ की पूजा होती है ?

A
शीला देवी
B
करणी माता
C
ज्वाला माता
D
ब्राह्मणी माता
Question 26 Explanation: 
राजस्थान के बाराँ जिले की अंता तहसील में स्थित सोरसन गाँव में ब्रह्माणी माता का मंदिर विश्व का एकमात्र मंदिर है जहाँ पर देवी के पृष्ठ भाग की अर्थात पीठ की ही पूजा अर्चना होती है ।
Question 27

भण्डदेवरा को किन अन्य नामों से भी जाना जाता है ?

A
राजस्थान का मिनी खजुराहो
B
हाड़ौती का खजुराहो
C
राजस्थान का दूसरा खजुराहो
D
उपर्युक्त सभी
Question 28

निम्न में से किसके उत्पादन के लिए बारां जिला अग्रणी है ?

A
मसालें
B
दालें
C
हल्दी
D
मिर्च
Question 28 Explanation: 
राज्य में दक्षिण-पूर्व का बांरा जिला राज्य में मसाला उत्पादन में प्रथम स्थान पर है।
Question 29

 बारां जिले में सर्वाधिक कौनसी जनजाति निवास करती है ?

A
सहरिया
B
डामोर
C
भील
D
गरासिया
Question 29 Explanation: 
सहरिया शब्द की उत्पति ‘सहर’ से हुई है जिसका अर्थ जंगल होता है। यह राजस्थान राज्य की एक मात्र आदिम जाति है
Question 30

सहरिया विकास कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया ?

A
1976-77 ई.
B
1977-78 ई.
C
1978-79 ई.
D
1975-76 ई.
Question 30 Explanation: 
1977-78 में आरम्भ बारां जिले की शाहबाद व किशनगंज समितियों के 435 गाँवों में सहरिया जनजाति के सर्वांगीण विकास हेतु संचालित कार्यक्रम।
Question 31

राजस्थान की एकमात्र जनजाति जिसे आदिम जनजाति समूह में सम्मिलित किया गया है ?

A
गरासिया
B
सहरिया
C
डामोर
D
कथोड़ी
Question 31 Explanation: 
सहरिया शब्द की उत्पति ‘सहर’ से हुई है जिसका अर्थ जंगल होता है। यह राजस्थान राज्य की एक मात्र आदिम जाति है
Question 32

 राजस्थान के राज्य पक्षी गोडावण को सामान्य भाषा में ‘माल मोरड़ी’ किस जिले में कहा जाता हैं ?

A
कोटा
B
झालावाड़
C
बारा
D
बूंदी
Question 33

10वीं सदी में निर्मित भण्डदेवरा शिव मंदिर किस शैली में निर्मित हैं ?

A
खजुराहो शैली
B
नागर शैली
C
दविड़ शैली
D
मुगल शैली
Question 33 Explanation: 
यह देवालय पंचायतन खजुराहो शैली में बना हुआ है।
Question 34

बारां जिले में किस स्थान पर सहरिया जनजाति की बहुलता हैं ?

A
किशनगंज
B
छबड़ा
C
शाहबाद
D
1 व 3 दोनों
Question 35

सोरसन (बारां) किसके लिए प्रसिद्ध हैं ?

A
गोडावण पक्षी की शरण स्थली
B
पान की खेती .
C
सर्प अभयारण्य
D
पॉवर प्रोजेक्ट
Question 35 Explanation: 
गोडावण एक बड़े आकार का पक्षी है जो भारत के राजस्थान तथा सीमावर्ती पाकिस्तान में पाया जाता है।
Question 36

बारां में स्थित दुर्ग की आकृति किस राष्ट्रीय इमारत के समान हैं ?

A
इबादतखाना
B
ताजमहल
C
लाल किला
D
कुतुबमीनार
Question 37

शाहबाद दुर्ग कौनसी पहाड़ी पर स्थित हैं ?

A
मेसा पहाड़ी
B
जरगा पहाड़ी कुत्र
C
त्रिकुट पहाड़ी
D
भामती पहाड़ी
Question 37 Explanation: 
शाहाबाद दुर्ग एक ही दुर्ग है जो मुकुंदरा पर्वत श्रेणी की भामती पहाड़ी पर बना हुआ है मुगल बादशाह औरंगजेब अपनी दक्षिण यात्रा के दौरान इस दुर्ग का उपयोग विश्राम स्थल के रूप में करता था
Question 38

कर्नल टॉड ने किस जनजाति के बारे में कहा कि -“आप एक

रोटी खिला दीजिए, आपको जिदंगी भर याद करेगें।” ?

A
कथौड़ी
B
भील
C
सहरिया
D
गरासिया
Question 38 Explanation: 
सहरिया शब्द की उत्पति ‘सहर’ से हुई है जिसका अर्थ जंगल होता है। यह राजस्थान राज्य की एक मात्र आदिम जाति है जिसे भारत सरकार ने आदिम जनजाति समूह (पी.टी.जी) में शामिल किया है यह बांरा जिले की किशनगंज एवं शाहबाद तहसीलों में निवास करती है।
Question 39

बारां जिले की स्थापना किसके द्वारा की गई ?

A
प्रतिहारों द्वारा
B
कच्छवाहों द्वारा
C
हाड़ा चौहानों द्वारा
D
सोलंकी राजपूतों द्वारा
Question 39 Explanation: 
सोलंकी वंश का अधिकार पाटन और काठियावाड़ राज्यों तक था। ये ९ वीं शताब्दी से १३ वीं शताब्दी तक शासन करते रहे। इन्हें गुजरात का चालुक्य भी कहा जाता था।
Question 40

ओस्तीजी की बावड़ी कहां स्थित हैं ?

A
मांगरोल
B
अंता
C
शाहबाद
D
छबड़ा
Question 40 Explanation: 
1521 में चौहान वंशी धन्धेल राजपूत मुकुटमणि देव द्वारा बनाया गया यह किला हाडोती का सबसे मजबूत और बेहतरीन किला है। कुंडकोह की वादियों से घिरे इस किले में 18 तोपे है। इनके अलावा इस किले में तोपखाना, बरुदखाना और कई मंदिर बने हैं
Question 41

बारां राजस्थान का क्रमानुसार कौनसा जिला हैं ?

A
28वां
B
31वां
C
25वां
D
26वां
Question 42

लहसुन मंडी कहां स्थित हैं ?

A
छबड़ा
B
अंता
C
भवानीमंडी
D
रेलायन
Question 43

राजस्थान का मिनी खजुराहो किसे कहते हैं ?

A
काकाजी की दरगाह
B
अटरू
C
भंडदेवरा
D
किराडू का मंदिर
Question 43 Explanation: 
रामगढ पहाड़ी पर भांड देवरा मंदिर सिद्ध है। 10वी सदी में बना यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर “राजस्थान का खजूराहो” के नाम से प्रसिद्ध है।
Question 44

धारी संस्कार किस जनजाति से संबंधित हैं ?

A
गरासिया
B
सहरिया
C
मीणा
D
भील
Question 44 Explanation: 
मृत्यु के तीसरे दिन मृतक की अस्थियों व राख को एकत्र कर रात्रि में साफ आंगन में बिछाकर ढक देते है तथा दूसरे दिन उसमे बनने वाली आकृति के पदचिन्ह को देखते है। माना जाता है की इस से मृत व्यक्ति के अगले जन्म की योनि का पता लगाया जाता है।
Question 45

सीताबाड़ी का मेला कब भरता हैं ?

A
वैशाख अमावस्या
B
ज्येष्ठ अमावस्या
C
चैत्र अमावस्या
D
भाद्रपद अमावस्या
Question 45 Explanation: 
सीताबाड़ी मंदिर को लेकर पौराणिक कथाओं के अनुसार यह वो स्थल है जहां श्री राम की पत्नी देवी सीता ने अपने पुत्रों यानी लव तथा कुश को जन्म दिया था।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 45 questions to complete.

राजस्थान जिला दर्शन

[pt_view id=”39581f29km”]

Rajasthan GK

[pt_view id="dcd379es17"]

India GK

[pt_view id="6cb6250fcs"]

World GK

[pt_view id="4f201cdbig"]
[TheChamp-FB-Comments]

⇒गणेश्वर सभ्यता के अवशेष किस नदी पर उपस्थित है (कान्तली)

सीकर जिले के काशी का बास में जन्में व राजस्थान में सर्वप्रथम उत्तरदायी शासन की माँग करने वाले नेता थे (जमनालाल बजाज)

राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला थी (अन्जना देवी चौधरी)

सीकर जिले के एक स्थान के लूगड़े/ओढ़नी प्रसिद्ध है, उस स्थान का नाम है  (पाटोदा)

‘राजिया रा सोरठा’ के रचयिता है (कृपाराम खिड़िया)

सीकर राजस्थान में किस खनिज में अग्रणी है (केल्साइट)

सर्वाधिक लम्बा गीत किससे संबंधित है (जीण माता)

देश का सबसे बड़ा बकरी पालन फार्म स्थित है (बलेखण)

राजस्थान का प्रथम कृषि विज्ञान केंद्र कहां पर स्थापित किया गया (फतेहपुर)

राजस्थान का पहला फल उद्यान (APEDA  द्वारा मान्यता प्राप्त ) कहां पर स्थित है (जसरगोढ)

सीकर जिले में ग्लाईडिंग के लिए प्रसिद्ध है ( हर्ष की पहाड़ियां )

शेखावाटी क्षेत्र में किया जाने वाला प्रसिद्ध नृत्य कौन सा है (कच्छी घोड़ी)

गोटा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है(खंडेला)

राजस्थान में कचरे से बिजली उत्पादन का पहला कारखाना कहां पर स्थापित किया गया(नानी गाँव)

पंचमार्क सिक्के प्राप्त हुए है (गुरारा)

शेखावटी नस्ल संबंधित है (बकरी)

सीकर का प्राचीन नाम है (वीरभान का बास)

खाटू श्यामजी के लक्खी मेले का आयोजन प्रतिवर्ष होता है(फाल्गुन शुक्ल एकादशी को)

रूपकंवर सती काण्ड देवराला, सीकर कब घटित हुआ (1987)

सीकर जिले का वह क्षेत्र जहां हड़प्पाकालीन सभ्यता पाई गई (गणेश्वर)

(गणेश्वर सभ्यता,बकरी पालन फार्म,शेखावटी नस्ल,खाटू श्यामजी,गोटा उद्योग,कांतली नदी,पाटोदा का लुगडा,जीण माता मंदिर,Sikar Jila Darshan)

logo

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !