Bhartiya Swatantra Sangram quiz 8

Congratulations – you have completed Bhartiya Swatantra Sangram quiz 8. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान, किसने पश्चिमोत्तर भारत

की ‘लाल कुर्ती का नेतृत्व किया?

A
खान अब्दुल गफ्फार खान
B
शौकत अली
C
महम्मद अली जिन्ना
D
अबुल कलाम आजाद
Question 1 Explanation: 
Born: 25 December 1876 Died: 11 September 1948
Question 2

काँग्रेस के किस अधिवेशन में सुरत विभाजन हुआ था ?

A
पच्चीसवें
B
बीसवें
C
इक्कीसवें
D
 तेइसवें
Question 3

गांधीजी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन शुरू किया था ?

 
A
1931 में
B
1933 में
C
1930 में
D
1932 में
Question 3 Explanation: 
1930 ई. में कांग्रेस की कार्यकारिणी ने महात्मा गाँधी को सविनय अवज्ञा आन्दोलन चलाने का अधिकार प्रदान किया ।
Question 4

भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान देश के कुछ भागों में समानान्तर

सरकारों की स्थापना हुई थी, ऐसी पहली सरकार कहाँ स्थापित हुई थी ?

A
राजमहल में
B
तामलुक में
C
बलिया में
D
सतारा मे
Question 5

चौरी-चौरा घटना के कारण किस आन्दोलन को अचानक बन्द

कर दिया गया ?

 
A
होमरूल आन्दोलन
B
सविनय अवज्ञा आन्दोलन
C
बहावी आन्दोलन
D
असहयोग आन्दोलन
Question 5 Explanation: 
चौरी-चौरा कांड 04 फरवरी 1922 मे हुआ था।
Question 6

स्वयं को पाकिस्तान आन्दोलन का जनक कहता था ?

A
रहमत अली
B
मुहम्मद इकबाल
C
आगा खान
D
मुहम्मद अली जिन्ना
Question 7

भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस ऐतिहासिक आन्दोलन में

भाग लेने वाले लगभग 4,500 लोगों को स्वतन्त्रता सेनानी पेंशन देने

के लिए निर्णय लिया है ?

 
A
दाण्डी मार्च
B
असहकार आन्दोलन
C
गोवा स्वतन्त्रता आन्दोलन
D
हैदराबाद स्वतन्त्रता आन्दोलन
Question 7 Explanation: 
भारत मे नील आंदोलन, पाबना आंदोलन, दक्कन विद्रोह, किसान सभा आंदोलन, एका आंदोलन, मोपला विद्रोह, बारदोली सत्याग्रह, तेभाग आंदोलन, तेलंगाना आंदोलन आदि ।
Question 8

निम्नलिखित में से किसने मुहम्मद अली जिन्ना को हिन्दू-मुस्लिम

एकता का राजदूत कहा था?

 
A
सरोजिनी नायडू ने
B
बाल गंगाधर तिलक ने
C
ऐनी बेसेण्ट ने
D
इनमें से किसी ने नहीं
Question 8 Explanation: 
इनका जन्म:- 13 फ़रवरी 1879 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, भारत मे हुआ है ।
Question 9

“स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है मैं इसे लेकर रहूंगा।” किसने कहा था ?

 
A
सुभाषचन्द्र बोस ने
B
बाल गंगाधर तिलक ने
C
रामप्रसाद बिस्मिल ने
D
भगत सिंह ने
Question 9 Explanation: 
यह नारा अंग्रेजी हुकूमत के नाक में दम करने के लिए, पूरे देश में क्रांति ला दी थी. यह नारा दिया था ।
Question 10

प्रथम आंग्ल सिख युद्ध के बाद कश्मीर को किस संधि के तहत

ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंप दिया गया था?

A
लाहौर की संधि
B
दिल्ली की संधि
C
अमृतसर की संधि
D
मद्रास की संधि
Question 10 Explanation: 
प्रथम आंग्लो-सिख युद्ध (1845-1846) के बाद, कश्मीर को लाहौर की संधि के तहत ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंप दिया गया था।
Question 11

होमरूल आन्दोलन चलाने वाली होमरूल लीगों की संख्या थी ?

A
चार
B
एक
C
दो
D
तीन
Question 12

साइमन कमिशन की घोषणा होते ही उसका विरोध प्रारम्भ हो गया, क्योंकि-

A
गवर्नर जनरल को विशेष अधिकार मिलने थे
B
कमिशन में कोई भी भारतीय नहीं था
C
भारत विभाजन के प्रस्ताव की आशंका थी
D
इसके उद्देश्य स्पष्ट नहीं थे
Question 13

गांधीजी द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिये सहमत हो गये, क्योंकि-

A
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत स्तर पर उनसे सम्पर्क किया
B
काँग्रेस पार्टी ने निर्णय ले लिया
C
नेहरूजी ने उन्हें राजी कर लिया
D
गांधी-इरविन समझौते में यह तय हो गया
Question 14

काँग्रेस ने पहली बार किस अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज्य’ का

नारा दिया ?

A
लखनऊ
B
लाहौर
C
कराँची
D
सूरत
Question 15

काँग्रेस के किस अधिवेशन में मौलिक अधिकारों का

प्रस्ताव पारित किया गया ?

A
कराँची अधिवेशन
B
रामगढ़ अधिवेशन
C
हरिपुरा अधिवेशन
D
मेरठ अधिवेशन
Question 16

ईस्ट इण्डिया कम्पनी का चीन के साथ व्यापार करने का एकाधिकार समाप्त किया गया-

A
सन् 1793 के चार्टर एक्ट द्वारा
B
सन् 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा
C
सन् 1833 के चार्टर एक्ट द्वारा
D
सन् 1853 के चार्टर एक्ट द्वारा
Question 17

किस चार्टर एक्ट के तहत् पहली बार शिक्षा के विकास के लिए धन दिया गया ?

A
1793 ई. चार्टर अधिनियम
B
1813 ई. का चार्टर अधिनियम
C
1833 ई. का चार्टर अधिनियम
D
1853 ई. का चार्टर अधिनियम
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 17 questions to complete.

Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 | Quiz 6 | Quiz 7 | Quiz 8 | Quiz 9 | Quiz 10 | Quiz 11 | Quiz 12 | Quiz 13 | Quiz 14 | Quiz 15 |

Related Post

logo