दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !

भीलवाडा जिला दर्शन

Congratulations – you have completed भीलवाडा जिला दर्शन. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

शुंगकालीन तीखे किनारे वाले प्याले किस पुरातात्विक स्थल से मिले है ?

A
बैराठ
B
कालीबंगा
C
बागोर
D
लाछुरा
Question 1 Explanation: 
लाछुरा भीलवाड़ा जिले कि आसींद तहसील में स्थित है !
Question 2

भीलवाड़ा के आगूचा-गुलाबपुरा क्षेत्र से कोनसा खनिज प्राप्त होता है ?

A
तांबा
B
जस्ता
C
अभ्रक
D
केल्साइट
Question 2 Explanation: 
जस्ता या ज़िन्क एक रासायनिक तत्व है जो संक्रमण धातु समूह का एक सदस्य है। रासायनिक दृष्टि से इसके गुण मैगनीसियम से मिलते-जुलते हैं।
Question 3

विश्व कि सबसे बड़ी सीसा-जस्ता की खान कोनसी है ?

A
राजपुरा दरीबा
B
जावर माइंस
C
रामपुरा आगूचा
D
सिन्देसर खुर्द
Question 3 Explanation: 
सीसा और जस्ता को जुड़वा खनिज कहा जाता है सीसा और जस्ता के उत्पादन और भण्डारण की दृष्टि से देश में राजस्थान का प्रथम स्थान है |
Question 4

भीलो द्वारा सिर पर पहनी जाने वाली पगड़ी क्या कहलाती है ?

A
चोगा
B
पोत्या
C
टोंटी
D
सोहरी
Question 5

रामस्नेही सम्प्रदाय की रैण शाखा के प्रवर्तक कौन थे?

A
संत जैमलदासजी
B
संत दरियावजी
C
संत रामदासजी
D
संत रामचरणजी
Question 5 Explanation: 
रामस्नेही सम्प्रदाय की प्रधान पीठ शाहपुरा भीलवाडा में है जिसके संस्थापक रामचरण जी है
Question 6

तिलस्वां महादेव के मन्दिर में मुख्यतः किस रोग के रोगियों को स्वास्थ्य लाभ मिलता ?

A
नेत्र रोग
B
हृदयघात रोग
C
चर्म-कुष्ठ रोग
D
मिर्गी रोग
Question 6 Explanation: 
तिलस्वा महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है
Question 7

गूदड़ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ भीलवाड़ा जिले के किस स्थान पर है ?

A
शाहपुरा
B
दांतड़ा
C
गंगापुर
D
सिंगोली
Question 7 Explanation: 
गूदड़ सम्प्रदाय के संस्थापक – संतदासजी
Question 8

भीलवाड़ा के जहाजपुर तथा टोंक के कुछ इलाकों में बोली जाने वाली बोली है ?

A
मेवाती
B
हाड़ौती
C
ढूंढाड़ी
D
खैराड़ी
Question 8 Explanation: 
यह बोली मेवाड़ी ढूंढाड़ी एवं हाड़ौती बोली का मिश्रण है।
Question 9

‘लाटा-कूता’ क्या था ?

A
साहूकारों द्वारा लिया जाने वाला कर्ज
B
बिजौलिया किसानों से लिया जाने वाला एक प्रकार का ‘कर’
C
बिजौलिया में भूमि मापन इकाई
D
उपर्युक्त सभी
Question 9 Explanation: 
किसानों ने जागीरदारों के विरुद्ध 1921 ई. में मेनाल में इस आंदोलन की शुरुआत की और विजयसिंह पथिक को नेतृत्व सौंपा।
Question 10

राजस्थान में प्रथम सहकारी कताई मिल भीलवाड़ा के किस स्थान पर स्थापित की गई ?

A
गंगापूर
B
शाहपुरा
C
आसींद
D
गुलाबपुरा
Question 10 Explanation: 
राजस्थान सहकारी कताई मिल लिमिटेड गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) में 1965 में स्थापित।
Question 11

भीलवाड़ा के किस स्थान पर सन् 1946 ई. में अखिल भारतीय कांग्रेस का प्रान्तीय अधिवेशन आयोजित हुआ था ?

A
बिजौलिया
B
माण्डलगढ़
C
शाहपुरा
D
जहाजपुर
Question 12

बिजौलिया स्थान पर किस जाति समुदाय का बाहुल्य था ?

A
धाकड़
B
यादव
C
गुर्जर
D
ब्राह्मण
Question 13

माण्डलगढ़ दुर्ग किस पठार पर स्थित है ?

A
भोराट पठार
B
उड़िया पठार
C
बीजासन पठार
D
मेसा पठार चौर
Question 13 Explanation: 
मंडिया भील ने मांडलगढ किले का निर्माण कराया।
Question 14

किस समाचार पत्र के माध्यम से बिजौलिया आन्दोलन सम्पूर्ण भारत में चर्चा का विषय बना था ?

A
जागरण
B
नवज्योति
C
आगीबाण
D
प्रताप
Question 14 Explanation: 
विजय सिंह पथिक ने कानपुर से प्रकाशित गणेशशंकर विद्यार्थी द्वारा सम्पादित पत्र प्रताप के माध्यम से बिजौलिया के किसान आन्दोलन को समूचे देश में चर्चा का विषय बना दिया।
Question 15

भीलवाड़ा में सवाई भोज का मन्दिर किस नदी के तट पर स्थित है ?

A
मेज नदी
B
खारी नदी
C
कोठारी नदी
D
मानसी नदी
Question 15 Explanation: 
देवनारायण का प्रमुख मन्दिर भीलवाड़ा जिले में आसीन्द कस्बे के निकट खारी नदी के तट पर महाराजा सवाई भोज में है ।
Question 16

भीलवाड़ा के किस गांव में मुर्दे की होली निकाली जाती है ?

A
जहाजपुर
B
गंगापुर
C
ओझियाणा
D
बरूदनी
Question 16 Explanation: 
भीलवाड़ा ज़िले के बरून्दनी गांव में होली के सात दिन बाद शीतला सप्तमी पर चित्तौड़गढ़ वालों की हवेली से मुर्दे की सवारी निकाली जाती है.
Question 17

किस स्थान को भीलवाड़ा का खजुराहो कहा जाता है ?

A
माण्डलगढ़
B
बागोर
C
बनेड़ा
D
बरूदनी
Question 18

किस उद्योग के कारण भीलवाड़ा राजस्थान का सबसे प्राचीन प्रदूषित नगर है ?

A
सीमेंट उद्योग
B
वस्त्र उद्योग
C
बर्तन उद्योग
D
ईंट उद्योग
Question 18 Explanation: 
भीलवाड़ा कपड़ा उद्योग की शुरूआत वर्ष 1936 में हुई
Question 19

बगसू लाल खमेसरा का संबंध किससे है ?

A
माच ख्याल
B
बहरूपिया कला
C
फड़ चित्रण
D
इनमें से कोई नहीं
Question 19 Explanation: 
बगसू लाल खमेसरा माच विख्यात के पितामह कहलाते है |
Question 20

भगवान देवनारायणजी के बचपन का क्या नाम था ?

A
सावंतसिंह
B
प्रतापसिंह रवीची
C
उदयसिंह
D
कीका
Question 20 Explanation: 
देवनारायण जी भारत के राजस्थान राज्य के रहने वाले एक गुर्जर योद्धा थे, जिन्होंने बैसाला कबीले की स्थापना की थी.
Question 21

क्लॉथ आर्ट के जन्मदाता माने जाते हैं ?

A
अभिजीत गुप्ता
B
कैलाश जागोटिया
C
माणिक्यलाल वर्मा
D
जानकीलाल भांड
Question 22

अंकन क्या है ?

A
आभूषण
B
सिक्का
C
चित्रकला संस्थान
D
आखेट निषिद्ध क्षेत्र
Question 22 Explanation: 
भाषाविज्ञान और संकेतविज्ञान में अंकन (notation) चित्रालेखों, चिन्हों, अक्षरों या अन्य संक्षिप्त व्यंजकों की प्रणाली होती है
Question 23

निम्न में से असुमेलित तथ्य को छांटिये ?

A
उद्देश्वर महादेव – माण्डलगढ़
B
मंदाकिनी मंदिर – बिजौलिया
C
सवाई भोज मंदिर – आसींद
D
हरणी महादेव मंदिर – मांडल
Question 24

निम्न में से कहाँ पर महाभारत कालीन अवशेष प्राप्त हुए हैं ?

A
ओझियाना
B
पुर
C
जहाजपुर
D
बागोर
Question 25

राणा सांगा की छतरी कहाँ पर स्थित है ?

A
आहड़
B
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
C
बसवा
D
माण्डलगढ़
Question 26

भीलवाड़ा जिले का भौगोलिक उपनाम नहीं है ?

A
वस्त्र नगरी
B
राजमार्गो का चौराहा
C
राजस्थान का मैनचेस्टर
D
अभ्रक नगरी
Question 27

कौनसा बाँध भीलवाड़ा जिले में नहीं है ?

A
नारायणसागर
B
मेजा बाँध
C
सरेरी बाँध
D
खारी बाँध
Question 27 Explanation: 
जवाहर सागर बांध 1962 से 1973 के मध्य कोटा के बोराबास गांव के पास जवाहर सागर बांध का निर्माण किया गया है।
Question 28

 निम्न में से भीलवाड़ा जिले में स्थित प्रसिद्ध जलप्रपात है ?

A
लव-कुश
B
अरणा-झरणा
C
चूलिया
D
मेनाल
Question 28 Explanation: 
मेनाल जलप्रपात राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा जिले में कोटा शहर को चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के साथ जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।
Question 29

आदिम संस्कृति का संग्रहालय किसे कहा जाता है ?

A
हुरड़ा को
B
ओझियाना को
C
बागोर को
D
आहड़ को
Question 29 Explanation: 
बागोर सभ्यता एक पाषाणकालीन सभ्यता स्थल माना जाता है। बागोर सभ्यता स्थल भीलवाड़ा में मांडल तहसील में कोठारी नदी के तट पर स्थित है
Question 30

निम्न में से भीलवाड़ा जिले से संबंधित असत्य कथन को छांटिये ?

A
यहाँ मैमू कोच फैक्ट्री स्थित है।
B
जिले में अभेड़ा महल स्थित है।
C
जिले में कोई अभ्यारण्य नहीं है।
D
सर्वाधिक सूती वस्त्र मीलें इसी जिले में है।
Question 30 Explanation: 
अभेड़ा महल कोटा में स्थित है।
Question 31

बहरूपिया कला के जनक माने जाते हैं ?

A
विजयसिंह पथिक
B
जानकीलाल भांड
C
नाथूजी सोनी
D
श्री लाल जोशी
Question 31 Explanation: 
बहरूपिया कला का सबसे नामी कलाकार ‘केलवा का परशुराम’ है।
Question 32

अभ्रक को और किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?

A
भीलाड़ी
B
रियाण
C
अंकन
D
भोण्डल
Question 32 Explanation: 
यह अधातु खनिज है। इसकी मुख्य विशेषता यह है कि यह जलता नहीं है।
Question 33

निम्न में से किसका संबंध बिजौलिया किसान आन्दोलन से नहीं है ?

A
रूपा-कृपाजी धाकड़
B
साधु सीताराम दास
C
माणिक्यलाल वर्मा
D
विजयसिंह पथिक
Question 33 Explanation: 
रूपा-कृपाजी धाकड़ का संबंध बेगूँ किसान आंदोलन से है
Question 34

भीलवाड़ा जिले का शाहपुरा क्षेत्र किस कला के लिए प्रसिद्ध है ?

A
पिछवाईयाँ
B
फड़ चित्रण
C
टोवा कला
D
उस्ता कला
Question 34 Explanation: 
छीपा चित्रकारों ने फड़ चित्रण के लिए मेवाड़ शैली के अंतर्गत एक विशिष्ट चित्रण शैली का विकास किया जिसे फड़ चित्र शैली के रूप में भी जाना जाता है। यहाँ के छीपा चित्रकार अपने को जोशी कहते हैं
Question 35

 निम्न में से किसका संबंध भीलवाड़ा से है ?

A
नाथू जी सोनी
B
श्री लाल जोशी
C
अभिजीत गुप्ता
D
उपर्युक्त सभी
Question 35 Explanation: 
अभिजीत गुप्ता (जन्म 16 अक्टूबर 1989) भारतीय शतरंज ग्रांडमास्टर पदवी के साथ भारतीय खिलाड़ी हैं। यह राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले के हैं।
Question 36

निम्न में से किस नदी का प्रवाह क्षेत्र भीलवाड़ा जिले में नहीं है ?

A
बनास
B
कोठारी
C
चम्बल
D
खारी
Question 36 Explanation: 
चम्बल यमुना नदी की मुख्य सहायक नदियों में से एक है। उतरप्रदेश के इटावा जिले के मुरादगंज के पास यमुना में मिल जाती है।
Question 37

किस जिले की सीमा भीलवाड़ा को स्पर्श नहीं करती है ?

A
बूंदी
B
कोटा
C
अजमेर
D
चित्तौड़गढ़
Question 38

हुरड़ा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था ?

A
1708 ई.
B
1747 ई.
C
1727 ई.
D
1734 ई.
Question 38 Explanation: 
मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने और राजपूताना पर संभावित मराठा आक्रमण को रोकने के लिए सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई , 1734 ईस्वी को मेवाड़ के महाराणा जगतसिंह द्वितीय की अध्यक्षता में राजपुताना के शासकों का हुरडा (भीलवाड़ा) में एक सम्मेलन हुआ।
Question 39

 निम्न में से कौनसा अभ्यारण्य भीलवाड़ा जिले में स्थित है ?

A
नाहरगढ़ अभ्यारण्य
B
रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य
C
भैंसरोड़गढ़ अभ्यारण्य
D
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Question 40

 निम्न में से असुमेलित को छांटिये ?

A
मंदाकिनी बावड़ी – बिजौलिया
B
चमना बावड़ी – जहाजपुर
C
चौखी बावड़ी – बनेड़ा
D
बाई राज की बावड़ी – बनेड़ा
Question 41

भीलवाड़ा जिले की सीमा किस राज्य के साथ लगती है ?

A
महाराष्ट्र
B
गुजरात
C
मध्यप्रदेश
D
इनमें से कोई नहीं
Question 42

महासत्तियों का टीला कहाँ स्थित है ?

A
आहड़
B
माण्डलगढ़
C
ओझियाना
D
बागोर
Question 42 Explanation: 
बागोर सभ्यता में स्थित महासतियों का टीला बागोर सभ्यता का उत्ख्नन स्थल है। बागोर की सभ्यता को ‘आदिम संस्कृति का संग्रहालय’ माना जाता है।
Question 43

बीगोद में किन नदियों का संगम होता है ?

A
मेनाल
B
बनास
C
बेडच
D
उपर्युक्त सभी
Question 43 Explanation: 
भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र के त्रिवेणी संगम का धार्मिक महत्व है। यहां बेड़च, बनास और मेनाली नदियां मिलती हैं।
Question 44

भीलवाड़ा जिले में स्थित किस दुर्ग को गढ़ बाकरोल भी कहा जाता है ?

A
माण्डलगढ़
B
बनेड़ा दुर्ग
C
हम्मीरगढ़
D
बदनौर दुर्ग
Question 44 Explanation: 
मेवाड़ के महाराणा हमीरसिंह द्वितीय के नाम से जाने जाना वाले हम्मीरगढ़ का नाम पहले बाकरोल था,
Question 45

भीलवाड़ा जिले के धौड़ में स्थित रूठी रानी के महलों का संबंध है ?

A
ताराबाई
B
सहलकंवर
C
भारमली
D
उमादे
Question 45 Explanation: 
12वीं सदी में रानी सुहावा देवी रूठकर भीलवाड़ा के मेनाल में स्थित महल में रहने लगीं। उन्होंने सुहावेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण भी करवाया।
Question 46

अशोक परमार को बिजौलिया ठिकाना किस मेवाड़ शासक द्वारा प्रदान किया गया था ?

A
राणा कुम्भा
B
महाराणा प्रताप
C
राणा सांगा
D
राणा हम्मीर
Question 46 Explanation: 
बिजोलिया ठिकाना उपरमाल की जागीर के अन्तर्गत आता था। उपरमाल की इस जागीर को राणा सांगा द्वारा अशोक परमार नाम के व्यक्ति को खाण्वा के युद्ध में साथ देने के लिए उपहार उपहार स्वरूप दिया गया था।
Question 47

राज्य में प्रथम वनस्पति घी का कारखाना कब स्थापित किया गया ?

A
1964 में
B
1955 में
C
1994 में
D
1975 में
Question 47 Explanation: 
राजस्थान में सर्वप्रथम 1964 में भीलवाड़ा में वनस्पति घी का कारखाना खोला गया।
Question 48

भीलवाड़ा जिले का शुभंकर है ?

A
राजहंस
B
भेड़िया
C
मोर
D
बाघ
Question 48 Explanation: 
नाचते हुए मोर को भीलवाड़ा जिले का शुभंकर घोषित किया गया है।
Question 49

भीलवाड़ा जिले में सर्वाधिक सिंचाई की जाती है ?

A
तालाबों से
B
नहरों से
C
नलकुपों से
D
उपर्युक्त सभी से
Question 49 Explanation: 
राजस्थान के दक्षिणाी एवं दक्षिणी पूर्वी भाग में तालाबों से सर्वाधिक सिंचाई की जाती है।
Question 50

बिजौलिया किसान आन्दोलन कितने वर्षों तक चला था ?

A
41 वर्ष
B
44 वर्ष
C
97 वर्ष
D
40 वर्ष
Question 50 Explanation: 
बिजोलिया किसान आंदोलन 1897 ई० में मेवाड़ क्षेत्र के बिजोलिया में शुरू हुआ था। बिजोलिया किसान आंदोलन 44 वर्षों तक चला था जिसके तीन चरण थे प्रथम चरण (1897-1916) तक, द्वितीय चरण (1916-1923) तक, तृतीय एवं अंतिम चरण (1927-1941) तक।
Question 51

किन महलों का संबंध भीलवाड़ा से है ?

A
कुम्भा महल
B
अभेड़ा महल
C
बनेड़ा महल
D
बादल महल
Question 51 Explanation: 
“भिलाड़ी टकसाल “के कारण इसका नाम भीलवाड़ा पडा।उपनाम- “राजस्थान का मैनचेस्टर” “तालाबों का शहर”‘ “टैक्सटाइल सिटी” “वस्त्र नगरी”
Question 52

मुगल सेना ने महाराणा प्रताप के विरूद्ध अभियान में सर्वप्रथम किस दुर्ग को विजित किया था ?

A
बनेड़ा दुर्ग
B
माण्डलगढ़ दुर्ग
C
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
D
कुम्भलगढ़ दुर्ग
Question 52 Explanation: 
मुगल बादशाह अकबर ने 1567 के चित्तौड़गढ़ युद्ध से पहले अपने विश्वस्त सेनापतियों आजम खान और वजीर खां के माध्यम से मांडलगढ़ दुर्ग के दुर्गा अध्यक्ष बालानोत सोलंकी को हराकर दूर्ग पर अधिकार कर लिया था
Question 53

 मेजा बांधा किस नदी पर बना हुआ है ?

A
कोठारी
B
खारी
C
बनास
D
चम्बल
Question 53 Explanation: 
मेजा बांध का निर्माण भीलवाड़ा जिले में मांडल कस्बे के पास कोठारी नदी पर किया गया है।
Question 54

रामस्नेही सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ स्थित है ?

A
सिंहथल
B
रैण
C
शाहपुरा
D
खेड़ापा
Question 54 Explanation: 
रामस्नेही संप्रदाय के प्रवर्तक रामचरण वैश्य थे। इनका जन्म जयपुर के सोड़ा गांव में हुआ। इसकी प्रधान पीठ शाहपुरा, भीलवाड़ा में है।
Question 55

नाहरों के स्वांग (नृत्य ) के लिए कौनसा क्षेत्र प्रसिद्ध है ?

A
शाहपुरा
B
माण्डल
C
हम्मीरगढ़
D
सांगानेर
Question 55 Explanation: 
चैत्र कृष्ण त्रयोदशी को भीलवाड़ा के मांडल में निकाला जाने वाला नारों ( नाहरों या शेरों ) का स्वांग बहुत प्रसिद्ध है। इसमें आदिवासी लोग शेर का स्वांग करते हैं तथा उनके पीछे – पीछे शिकारी तीर-कमान लिए चलते हैं।
Question 56

भीलवाड़ा जिले के किस क्षेत्र में सीसा-जस्ता के भण्डार स्थित है ?

A
दरीबा
B
रामपुरा – आंगुचा
C
जावर
D
जहाजपुर
Question 56 Explanation: 
भीलवाड़ा के रामपुरा-आगूचा में सर्वश्रेष्ठ सीसा-जस्ता का उत्पादन होता है। एशिया का सबसे बड़ा जिंक स्मेल्टर प्लांट इंग्लैंड के सहयोग से चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में स्थापित की गयी है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 56 questions to complete.

राजस्थान जिला दर्शन

[pt_view id=”39581f29km”]

Rajasthan GK

[pt_view id="dcd379es17"]

India GK

[pt_view id="6cb6250fcs"]

World GK

[pt_view id="4f201cdbig"]
[TheChamp-FB-Comments]

शुंगकालीन तीखे किनारे वाले प्याले किस पुरातात्विक स्थल से मिले है – लाछुरा

भीलवाड़ा के आगूचा-गुलाबपुरा क्षेत्र से कोनसा खनिज प्राप्त होता है – जस्ता

विश्व कि सबसे बड़ी सीसा-जस्ता की खान कोनसी है – रामपुरा आगूचा

भीलो द्वारा सिर पर पहनी जाने वाली पगड़ी क्या कहलाती है – पोत्या

रामस्नेही सम्प्रदाय की रैण शाखा के प्रवर्तक कौन थे – संत दरियावजी

तिलस्वां महादेव के मन्दिर में मुख्यतः किस रोग के रोगियों को स्वास्थ्य लाभ मिलता – (चर्म-कुष्ठ रोग)

गूदड़ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ भीलवाड़ा जिले के किस स्थान पर है – दांतड़ा

भीलवाड़ा के जहाजपुर तथा टोंक के कुछ इलाकों में बोली जाने वाली बोली है – खैराड़ी

‘लाटा-कूता’ क्या था – बिजौलिया किसानों से लिया जाने वाला एक प्रकार का ‘कर’

राजस्थान में प्रथम सहकारी कताई मिल भीलवाड़ा के किस स्थान पर स्थापित की गई – गुलाबपुरा

भीलवाड़ा के किस स्थान पर सन् 1946 ई. में अखिल भारतीय कांग्रेस का प्रान्तीय अधिवेशन आयोजित हुआ था – शाहपुरा

बिजौलिया स्थान पर किस जाति समुदाय का बाहुल्य था – धाकड़

माण्डलगढ़ दुर्ग किस पठार पर स्थित है – बीजासन पठार

किस समाचार पत्र के माध्यम से बिजौलिया आन्दोलन सम्पूर्ण भारत में चर्चा का विषय बना था – प्रताप

भीलवाड़ा में सवाई भोज का मन्दिर किस नदी के तट पर स्थित है – खारी नदी

भीलवाड़ा के किस गांव में मुर्दे की होली निकाली जाती है – बरूदनी

किस स्थान को भीलवाड़ा का खजुराहो कहा जाता है – बनेड़ा

किस उद्योग के कारण भीलवाड़ा राजस्थान का सबसे प्राचीन प्रदूषित नगर है – वस्त्र उद्योग

बगसू लाल खमेसरा का संबंध किससे है – माच ख्याल

भगवान देवनारायणजी के बचपन का क्या नाम था – उदयसिंह

क्लॉथ आर्ट के जन्मदाता माने जाते हैं – कैलाश जागोटिया

अंकन क्या है – चित्रकला संस्थान

राणा सांगा की छतरी कहाँ पर स्थित है – माण्डलगढ़

(विश्व कि सबसे बड़ी सीसा-जस्ता की खान,प्रथम सहकारी कताई मिल,माण्डलगढ़ दुर्ग,राणा सांगा की छतरी,Bhilwara Jila Darshan)

logo

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !