Dungarpur Jila Darshan

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !

डूंगरपुर जिला दर्शन

Congratulations – you have completed डूंगरपुर जिला दर्शन. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

‘वांगड़ का गाँधी’ एवं आदिवासियों का मसीहा’ किसे कहा जाता है ?

A
माणिक्य लाल वर्मा
B
रामनारायण चौधरी
C
भोगी लाल पाण्ड्या
D
गोकुल भाई भट्ट
Question 1 Explanation: 
भोगी लाल पाण्ड्या का जन्म 1904 में डुंगरपुर के सिमलवाडा गाँव में हुआ इन्होंने 1944 में डुंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना की
Question 2

भगत आंदोलन किसने चलाया ?

A
संतमावजी
B
भोगीलाल पाझ्या
C
मोतीलाल तेजावत
D
गोविन्द गिरी
Question 2 Explanation: 
गोविन्द गुरु का जन्म 20 दिसम्बर, 1858 को डूंगरपुर जिले के बांसिया (बेड़िया) गांव में गोवारिया जाति के एक बंजारा परिवार में हुआ था।
Question 3

निम्न में से असुमेलित को छांटिये ?

A
बीजवा माता मेला – शीतला सप्तमी
B
बोरेश्वर मेला-वैशाख पूर्णिमा
C
बेणेश्वर मेला – कार्तिक पूर्णिमा
D
नीलपानी मेला – कार्तिक शु. 14
Question 3 Explanation: 
बेणेश्वर मेला-माघ पूर्णिमा को डूंगरपुर में भगवान शिव को समर्पित है
Question 4

 निम्न में से कौनसा मंदिर डूंगरपुर जिले में नही है ?

A
शिव ज्ञानेश्वर शिवालय
B
विजयराजेश्वर मंदिर
C
भुवनेश्वर शिव मंदिर
D
मंगलेश्वर महादेव मंदिर
Question 4 Explanation: 
मंगलेश्वर महादेव मंदिर – मातृकुंडिया (चित्तौड़गढ़ )
Question 5

निम्न में से किसने वागड़ सेवा मंदिर की स्थापना की थी ?

A
गोविन्द गिरी
B
भोगीलाल पाण्ड्या
C
माणिक्य लाल वर्मा
D
मोती लाल तेजावत
Question 5 Explanation: 
माणिक्यलाल वर्मा के परामर्श से भोगीलाल पंड्या व गोरीशंकर उपाध्याय द्वारा ” वागड़ सेवा मंदिर ” की स्थापना कब की गई
Question 6

जनजातिय क्षेत्र में स्थापित होने वाला देश का प्रथम महिला

सहकारी मिनी बैंक कहाँ पर स्थापित है ?

A
सागवाड़ा
B
वरबदूनिया
C
मोहनगढ़
D
बिछीवाड़ा
Question 7

डूंगरपुर जिले में बीजवा माता का मेला कहाँ पर भरता है ?

A
गलियाकोट
B
सागवाड़ा
C
सिमलवाड़ा
D
आसपुर
Question 7 Explanation: 
बीजवा माता का मेला-बैशाख पूर्णिमा को
Question 8

वागड़ के लौह पुरूष नाम से किसे जाना जाता है ?

A
मोतीलाल तेजावत को
B
गोविन्द गिरी को
C
भोगीलाल पाण्ड्या को
D
शंकरलाल उपाध्याय को
Question 8 Explanation: 
सेठ दामोदर दास राठी राजस्थान के लौह पुरुष के रूप में जाने जाते हैं
Question 9

एकीकरण के समय डूंगरपुर के राजा कौन थे ?

A
डूंगरसिंह
B
पृथ्वीसिंह
C
विजयसिंह
D
लक्ष्मणसिंह
Question 9 Explanation: 
वागड़ के राजा डूंगरसिंह ने 1358 ई में डूंगरपुर नगर की स्थापना की
Question 10

डूंगरपुर के किस शासक ने खानवा युद्ध में राणा सांगा की सहायता की ?

A
उदयसिंह
B
विजयसिंह
C
पृथ्वीसिंह
D
डूंगरसिंह
Question 10 Explanation: 
खानवा का युद्ध 16 मार्च 1527 को खानवा गाँव में बाबर एवं मेवाड़ के राणा सांगा के मध्य लड़ा गया।
Question 11

गोविन्द गिरी द्वारा सम्पसभा की स्थापना कब की गयी ?

A
1875 ई
B
1858 ई.
C
1885 ई.
D
1883 ई.
Question 11 Explanation: 
गोविन्द गिरी को राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन का जनक भी कहा जाता है
Question 12

वागड़ी बोली को भीली बोली कहने वाले विद्धान कौन है ?

A
कर्नल जेम्स टॉड
B
जार्ज अब्राहम ग्रिर्यसन
C
जार्ज पेट्रिक लॉरेन्स
D
एल पी तैस्सीटोरी
Question 12 Explanation: 
राजस्थानी बोलियों को सर्वप्रथम जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन ने पांच भागों में बांटा गया था
Question 13

निम्न में से खाण्डलाई आश्रम की स्थापना किसने की थी ?

A
मोतीलाल तेजावत ने
B
भोगीलाल पाण्ड्या ने
C
गोविन्द गिरी ने
D
मणिक्य लाल वर्मा ने
Question 13 Explanation: 
माणिक्यलाल वर्मा ने मेवाड़ प्रजामंडल के प्रतिनिधि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के 8 अगस्त 1942 के ऐतिहासिक सत्र में भाग लिया.
Question 14

राजस्थान का नसिंह” नाम से किसे जाना जाता है ?

A
संत मावजी को
B
भोगीलाल पाण्ड्या
C
भक्त कवि दुर्लभ
D
तेजकवि
Question 14 Explanation: 
भक्त कवि दुर्लभक्त का जन्म बांगड क्षेत्र में हुआ था. ये कृष्ण भक्त थे
Question 15

निम्न में से किसका संबंध रास्तापाल घटना से नही है ?

A
नाना भाई
B
कालीबाई
C
सेंगा भाई
D
भीखा भाई
Question 15 Explanation: 
यह घटना 19 जून 1947 को हुई थी
Question 16

संत मावजी के उपदेश संग्रहित है ?

A
पदावलियाँ
B
बाइबल
C
चौपड़ा
D
गुरू ग्रंथ साहिब
Question 16 Explanation: 
संत मावजी के प्रेम सागर नाम के चोपड़े का वाचन हर साल दीपावली के अवसर पर होता है
Question 17

निम्नलिखित में से कौनसी बावड़ी डूंगरपुर जिले में नही है ?

A
रानी जी की बावड़ी
B
उदयबावड़ी
C
नौलखा बावड़ी
D
त्रिमुखी बावड़ी
Question 17 Explanation: 
बून्‍दी शहर के मध्‍य में स्थित रानी जी की बावड़ी का निर्माण 1699 में रानी नाथावती द्वारा करवाया गया था जो राव की सबसे कम उम्र की रानी थी।
Question 18

निम्न में से डूंगरपुर जिले से संबंधित असत्य कथन को छांटिये ?

A
देश का प्रथम पूर्ण साक्षार आदिवासी जिला
B
सोम-कमला-अम्बा परियोजना का संबंधा इसी जिले से
C
कटारा व पूनावाडा सत्याग्रह आंदोलन का संबंध इसी जिले से
D
इनमें से कोई नही
Question 18 Explanation: 
पहाड़ों की नगरी डूंगरपुर को कहते हैं
Question 19

1527 ई. में डूंगरपुर की स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापना किसने की ?

A
नगेन्द्र सिंह
B
डूंगरसिंह
C
पृथ्वीसिंह
D
लक्ष्मण सिंह
Question 19 Explanation: 
डूंगरपुर के गुहिल महारावल पृथ्वीराज ने डूंगरपुर में गुहिल वंश के स्वतंत्र राज्य की स्थापना की।
Question 20

कौनसा प्रसिद्ध मंदिर डूंगरपुर जिले में नही है ?

A
श्रीनाथ मंदिर
B
चारभुजा माता का मंदिर
C
धन माता का मंदिर
D
काली माता का मंदिर
Question 20 Explanation: 
चारभुजा मन्दिर राजसमंद ज़िले की कुम्भलगढ़ तहसील के गढब़ोर गांव में स्थित है।
Question 21

डूंगरपुर जिले में स्थित बांसिया ग्राम से किसका संबंध है ?

A
संत मावजी
B
मोतीलाल तेजावत
C
गोविन्द गिरी
D
भोगीलाल पाइया
Question 21 Explanation: 
गुरु गोविन्द गिरी ने 1883 ई में सम्प सभा की स्थापना की, कार्यस्थल मानगढ़ पहाड़ी को बनाया
Question 22

कौनसा प्रसिद्ध महल डूंगरपुर जिले से संबंधित नही है ?

A
उदयविलास महल
B
मुबारक महल
C
जूना महल
D
एक थम्बिया महल
Question 22 Explanation: 
मुबारक महल जयपुर में स्थित है
Question 23

निम्न में असुमेलित को छांटिये ?

A
राइ-रमण होली (महोत्सव)-चैत्रमाह
B
नीला पानी मेला – हाथोड़ा गांव
C
बणेश्वर मेला-वैशाख पूर्णिमा
D
पितृ महोत्सव-कार्तिक शु. 14
Question 23 Explanation: 
बणेश्वर मेला- माघ पूर्णिमा को भरता है
Question 24

आदिवासी समुदाय द्वारा वनों को जलाकर की जाने वाली कृषि कहलाती है ?

A
झूमिंग कृषि
B
वालर कृषि
C
चिमाता कृषि
D
उपर्युक्त सभी
Question 24 Explanation: 
भारत की जनजातियों (ट्राइब्स) को आदिवासी कहा जाता है।
Question 25

डूंगरपुर जिले में सर्वाधिक कौनसी जनजाति निवास करती है ?

A
सहरिया
B
मीणा
C
डामोर
D
भील
Question 25 Explanation: 
डामोर जनजाति भील जनजाति की ही उपशाखा है। ये सर्वाधिक डूंगरपुर जिले के सीमलवाडा पंचायत क्षेत्र में निवास करते हैं।
Question 26

निम्न में से किसका सम्बन्ध डूंगरपुर जिले से नही है ?

A
देवसोमनाथ
B
हरणी महादेव
C
राजाजी की छतरी
D
हरिमंदिर
Question 26 Explanation: 
भीलवाड़ा शहर से छह किलोमीटर की दूरी पर हरणी महादेव (शिव) का मंदिर स्थित है।
Question 27

डूंगरपुर प्रजामण्डल की स्थापना कब हुई थी ?

A
1944 ई.
B
1941 ई.
C
1936 ई.
D
1938 ई.
Question 27 Explanation: 
डूँगरपुर में भोगीलाल पाण्ड्या ने 1944 में प्रजा मण्डल का गठन किया
Question 28

 किस उत्सव का संबंध डूंगरपुर जिले से है ?

A
अन्नकूट महोत्सव
B
फूलडोल उत्सव
C
रथ उत्सव
D
मीरा महोत्सव
Question 28 Explanation: 
रथ उत्सव-यह डूंगरपुर में भाद्रपद माह में भरता है।
Question 29

संत माव जी का संबंध किस सम्प्रदाय से ?

A
लकुलीश सम्प्रदाय
B
वैष्णव सम्प्रदाय
C
बोहरा सम्प्रदाय
D
निष्कलंक सम्प्रदाय
Question 29 Explanation: 
संत मावजी महाराज वागड़ के महान संत थे।
Question 30

निम्न में से कहाँ पर फखरूदीन की दरगाह स्थित है ?

A
कपासन
B
अजमेर
C
गागरोन
D
गलियाकोट
Question 30 Explanation: 
माही नदी के किनारे स्थित यह दरगाह ”दाउदी बोहरा” सम्प्रदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल है। यहाँ मोहर्रम के 27 वें दिन उर्स भरता है।
Question 31

किस झील/जलाशय का संबंध डूंगरपुर जिले से नही है ?

A
गजपुर
B
गैपसागर
C
गढ़ीसर
D
लोडीसर
Question 31 Explanation: 
गडसीसर झील एक कृत्रिम झील है जो जैसलमेर में स्थित है
Question 32

डूंगरपुर जिला किस लोकसभा क्षेत्र में शामिल है ?

A
बांसवाड़ा
B
उदयपुर
C
चितौड़गढ़
D
प्रतापगढ़
Question 32 Explanation: 
बांसवाड़ा व डूँगरपुर के मध्य के भू-भाग को मेवल नाम से जाना जाता है।
Question 33

डूंगरपुर जिले का लिंगानुपात कितना है ?

A
994
B
595
C
1024
D
900
Question 33 Explanation: 
कर्क रेखा (23 1/2 डिग्री अक्षांश) राज्य के दक्षिण में बांसवाड़ा डुंगरपुर जिले से गुजरती है।
Question 34

निम्न में से किस जिले की सीमा डूंगरपुर जिले को स्पर्श नही करती है ?

A
उदयपुर
B
बांसवाड़ा
C
चितौड़गढ़
D
प्रतापगढ़
Question 34 Explanation: 
26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ़ का गठन होने के बाद से चितौड़गढ़ की सीमा डूंगरपुर से नहीं लगती
Question 35

डूंगरपुर जिले कि सीमा किस राज्य के साथ लगती है ?

A
गुजरात
B
मध्यप्रदेश
C
हरियाणा
D
उत्तरप्रदेश
Question 35 Explanation: 
राजस्थान के 6 जिलों (बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर और बाड़मेर)की सीमा गुजरात के 6 जिलों (कच्छ, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, माहीसागर, दाहोद) से लगती है।
Question 36

डूंगरपुर जिले का शुभंकर है ?

A
उड़नगिलहरी
B
चीतल
C
जांघिल
D
भेड़िया
Question 36 Explanation: 
स्टॉर्क परिवार का सबसे आम और आकर्षक प्रजाति के रूप में दिखने वाला पेन्टेड स्टॉर्क या जांघिल सुन्दर पक्षी है।
Question 37

निम्न में से किस नदी का प्रवाह क्षेत्र डूंगरपुर जिले में नही है ?

A
साबरमती
B
जाखम
C
माही
D
सोम
Question 37 Explanation: 
साबरमती नदी उदयपुर के दक्षिण​-पश्चिम से निकलकर उदयपुर और सिरोही जिलों में प्रवाहित होकर गुजरात में प्रवेश करती है |
Question 38

डूंगरपुर जिले के निवासी वह व्यक्त्वि जो अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश रह चुके है ?

A
डॉ. नगेन्द्र सिंह
B
कोमल कोठारी
C
लक्ष्मणसिंह
D
दलवीर भण्डारी
Question 38 Explanation: 
वे भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त रह चुके थे।
Question 39

आदिवासियों का कुम्भ मेला कहाँ पर भरता है ?

A
गलियाकोट
B
सीताबाड़ी
C
बेणेश्वर
D
माउण्ट आबू
Question 39 Explanation: 
बेणेश्वर धाम सोम, माही व जाखम नदियों के पवित्र संगम पर स्थित है
Question 40

राजस्थान में रमकड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र है ?

A
गलियाकोट
B
बस्सी
C
खोरवाड़ा
D
सागवाड़ा
Question 40 Explanation: 
सोफ्ट स्टोन को तराश कर बनाने वाले कलात्मक खिलौनों अर्थात् रमकडा उद्योग के लिए प्रसिद्ध गलियाकोट यहाँ दाऊदी बोहरा तीर्थ स्थल है
Question 41

वागड़ की मीराबाई किसे कहा जाता है ?

A
गवरीबाई
B
मांगीबाई
C
अरूणाराय
D
गवरी देवी
Question 41 Explanation: 
डूंगरपुर के महारावल शिवसिंह ने डूंगरपुर में गवरी बाई का मंदिर बनवाया जिसका नाम बाल मुकुन्द मंदिर रखा गया।
Question 42

डूंगरपुर जिले में माण्डो की पाल क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?

A
टंगस्टन
B
फ्लोर्सपार
C
सीसा-जस्ता
D
हीरा
Question 42 Explanation: 
फ्लोरस्पार (Fluorspar) या फ्लोराइट (Ca F2) हल्के हरे, पीले या बैंगनी रंग में तथा अधिकतर घन आकृति में मिलता है। इसकी चमक काँच के समान होती है
Question 43

डूंगरपुर जिले को किस भौगोलिक उपनाम से जाना जाता है ?

A
सौ दीपों का शहर
B
फवारों की नगरी
C
हेरिटेज सिटी
D
पहाड़ो की नगरी
Question 43 Explanation: 
भारत में पर्वतों की रानी मसूरी को कहा जाता है
Question 44

डूंगरपुर की स्थापना कब हुई थी ?

A
1459 ई.
B
1358 ई.
C
1113 ई.
D
1155 ई.
Question 44 Explanation: 
राजा डूंगर सिंह ने डूंगरपुर की स्थापना 1358 ई. में की
Question 45

प्रसिद्ध गणेश जी का मंदिर जो डूंगरपुर जिले में स्थित है ?

A
बाजणा गणेश जी
B
त्रिनेत्र गणेश जी
C
बोहरा गणेश जी
D
मूरला गणेश जी
Question 45 Explanation: 
त्रिनेत्र गणेश जी–रणथम्भौर (​सवाई माधोपुर); बाजणा गणेश-सिरोही; हेराम्ब गणपति मंदिर – बीकानेर; नाचना गणेश-अलवर; बोहरा गणेश जी-उदयपुर में |
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 45 questions to complete.

राजस्थान जिला दर्शन

[pt_view id=”39581f29km”]

Rajasthan GK

[pt_view id="dcd379es17"]

India GK

[pt_view id="6cb6250fcs"]

World GK

[pt_view id="4f201cdbig"]
[TheChamp-FB-Comments]

(Dungarpur Jila Darshan,वांगड़ का गाँधी,बीजवा माता,संत माव जी,फखरूदीन की दरगाह,वागड़ की मीराबाई,डूंगरपुर जिला दर्शन ,)

logo

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !