01 February Current Affairs
किसके द्वारा लिखी गयी “ए लिटिल बुक ऑफ़ इंडिया: सेलिब्रेटिंग
75 इयर्स ऑफ़ इंडिपेंडेंस” पुस्तक का विमोचन किया गया है?
एजेंस फ्रैंकाइस डी डेवलपमेंट और किसने हाल ही में नवाचार को
बढ़ाने के लिए “स्वच्छता स्टार्ट-अप चुनौती” लांच की है?
किस देश ने जलवायु से प्रभवित ग्रेट बैरियर रीफ की
रक्षा के लिए एक नई योजना लांच की है?
किसने अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर मिट्टी के कुल्हड़ों से
बने महात्मा गाँधी के भित्ति चित्र का अनावरण किया है?
नीति आयोग ने ग्रेट निकोबार में कितने करोड़ रुपए
की एकीकृत परियोजना की शुरुआत की है ?
भारतीय नौसेना में विभिन्न नौसैनिक कमांडों के बीच सहयोग
बढ़ाने के लिए कौन सा अभ्यास आयोजित किया गया है?
ओडिशा ओपन का पहला संस्करण 2022 में किस शहर मे शुरू होगा है ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसकी 92वीं जयंती के अवसर पर
पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन लांच किया है?
भारत और किस देश ने विरासत में मिले विकारों और उभरते
व फिर से उभरने वाले संक्रामक रोगों पर एक MoU पर हस्ताक्षर किये है?
टेरापे ने कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में किसके साथ साझेदारी की है?
02 February Current Affairs
किस मंत्रालय ने फार्मास्युटिकल क्षेत्र में नवाचार और
अनुसंधान की सुविधा के लिए “NIPER Research Portal” लांच किया है?
केंद्र सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को अंतराष्ट्रीय कॉल
और मैसेज को कितने वर्ष तक सुरक्षित रखना अनिवार्य कर दिया है?
चीन की सरकार ने हाल ही में किस देश पर आयात प्रतिबंध लगा दिया है?
इलेक्ट्रॉनिक्स और किस मंत्रालय ने हाल ही में
“Federated Digital Identities” की शुरुआत की है?
साइबर हमले के प्रभाव के आंकलन के लिए सेफ
सिक्योरिटी और किसके बीच साझेदारी हुई है ?
शियोमारा कास्त्रो ने हाल ही में किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
भारत का पहला डॉग पार्क कहाँ स्थापित किया?
निम्न में से किस राज्य सरकार ने “AP Seva Portal 2.0” लांच किया है?
ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को
हराकर राफेल नडाल ने हाल ही में अपना कौन सा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है?
भारत और किस देश ने हाल ही में स्टार्टअप्स को समर्थन
देने के लिए मिलकर 150 मिलियन डालर का फंड बनाया है?
03 February Current Affairs
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस साल
सबसे लंबा बजट भाषण दिया था?
नेताजी रिसर्च ब्यूरो ने जापान के किस पूर्व प्रधानमंत्री
को नेताजी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया है?
इजरायल और किस देश ने राजनयिक संबंधों के
30 साल पूरे होने पर जश्न मनाया?
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल)
के नए चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
निम्न में से कौन सा देश पिछले कुछ वर्षों में भारतीय
अनार के निर्यात के लिये शीर्ष गंतव्य के रूप में उभरा है?
राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter Day)
निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
UV Rays (पराबैंगनी किरणों) से मेट्रो कोच को
सैनिटाइज करने वाली भारत की पहली मेट्रो सेवा कौन बनी है?
गूगल ने हाल ही में भारती एयरटेल में कितने अरब
डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है?
इंग्लैंड के किस पूर्व बल्लेबाज ने तत्काल प्रभाव से काउंटी
टीम के हेड कोच का पद छोड़ दिया है?
आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी 2022 को जारी किया गया,
जिसमें इस साल जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान कितने प्रतिशत रखा गया है?
04 February Current Affairs
अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने देशभर में शहरी गैस ढांचे
की स्थापना के लिए अगले आठ साल में कितने करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है?
रक्षा मंत्रालय ने दवाओं की होम डिलीवरी हेतु किस योजना को शुरू किया है?
भारत के किस राज्य में देश का पहला जियोलॉजिकल
पार्क बनाने की घोषणा की गयी है?
The Little Book of Encouragement’ नामक
पुस्तक किसने लिखी है?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जिम्बाब्वे के
किस पूर्व कप्तान पर सभी प्रकार के क्रिकेट से साढ़े तीन
साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है?
किस राज्य ने शासन में सुधार के लिए ‘प्रोजेक्ट सद्भावना’ शुरू की?
विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day)
निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी अनंत नागेश्वरन
ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 या 2026-27 तक भारत
कितने ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है?
रक्षा खुफिया एजेंसी (Defence Intelligence Agency)
के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
किस देश ने दुनिया के सबसे बड़े समुद्री लॉक इजमुइडेन
सी लॉक का उद्घाटन किया?
05 February Current Affairs
अमेरिका ने किस देश को “गैर नाटो सहयोगी देश”
का दर्जा देने की घोषणा की है?
किस देश ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल के
तट आधारित एंटी-शिप संस्करण की आपूर्ति हेतु ब्रह्मोस
एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
मराठी एवं हिंदी फिल्मों के किस प्रसिद्ध अभिनेता का
93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और किस बैंक ने नेशनल
पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पार्टनरशिप
में को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?
भारत और किस देश के बीच नई दिल्ली में संयुक्त
राष्ट्र से संबंधित मुद्दों पर द्विपक्षीय परामर्श वार्ता आयोजित की गई?
देश का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र
(Graphene Innovation Centre) निम्न में से किस राज्य में स्थापित होगा?
विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day)
निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
“टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट 2022′ का खिताब किसने जीता है?
उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (NTD) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने किस देश के
छह अरब डॉलर के रुके हुए कार्यक्रम की छठी समीक्षा
को पूरा करने की मंजूरी दे दी है?
06 February Current Affairs
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT)
के नए महानिदेशक के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया है?
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल)
के नए चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष कौन हैं ?
जस्टिस उमर अता बंदियाल ने किस देश के राष्ट्रपति
भवन में हुए एक कार्यक्रम में 28वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की?
उड़ान तारा’ नामक किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम
कहाँ शुरू किया गया है ?
सरकार ने बजट सत्र 2021-22 में क्रिप्टोकरेंसी पर
होने वाली आय पर कितने प्रतिशत टैक्स लगाने की घोषणा की है?
आईएमएफ ( International Monetary Fund) ने चालू वित्त
वर्ष के लिए भारत के विकास दर के अनुमान को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के किस मैनेजिंग डायरेक्टर
ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
भारत के किस राज्य में देश का पहला जियोलॉजिकल
पार्क बनाने की घोषणा की गयी है?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के किस पूर्व गवर्नर ने पैकेज्ड
फूड कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड में गैर-कार्यकारी
और स्वतंत्र निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है?
07 February Current Affairs
26 जनवरी, 2022 को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान
रक्षा क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी का नाम बताइए।
‘Golden Boy Neeraj Chopra’ नामक नीरज चोपड़ा
की जीवनी के लेखक कौन हैं?
केंद्र ने हाल ही में दीपक दास के स्थान पर किसे
लेखा महानियंत्रक (CGA) के रूप में शपथ दिलाई?
राहुल भाटिया को हाल ही में किस एयरलाइन कैरियर
के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
2022 का शीतकालीन ओलंपिक बीजिंग में हो रहा है।
इस इवेंट का ऑफिसियल स्लोगन क्या है?
26 जनवरी, 2022 को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में से किस राज्य की झांकी को सर्वश्रेष्ठ के रूप में चुना गया है?
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी’
समर्पित किया है।
ग्राफिक उपन्यास अथर्व – द ओरिजिन के लेखक कौन हैं,
जिसमें क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को सुपरहीरो अथर्व के रूप में चित्रित किया गया है?
जनवरी 2022 में बेरोजगारी की दर क्या दर्ज की गई?
आरिफ खान, जो 2022 शीतकालीन ओलंपिक के
उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय
एथलीट हैं, किस ओलंपिक खेल के लिए योग्य हैं?
08 February Current Affairs
किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने भारत सहित वैश्विक
स्तर पर टेक ए ब्रेक फीचर लॉन्च किया?
नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में प्रीमियर
प्रो-स्टॉक 301-400 सीसी श्रेणी में खिताब रजनी कृष्णन कोनसा खिताब अपने नाम किया?
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने किस टीम को
हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया?
भारत का पहला “तूफान अनुसंधान परीक्षण केंद्र”
कहां स्थापित किया गया?
भारत के किस स्टार फुटबॉलर ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल)
इतिहास में सर्वाधिक गोल करने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हो गए हैं?
देश की मशहूर गायिका लता मंगेशकर का 92 वर्ष की
आयु में निधन हो गया है इन्हे किस और नाम से भी जाना जाता था?
राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिए है
ये किस देश के राष्ट्रपति रहे है?
शीतकालीन ओलंपिक 2022 में किस देश ने स्पर्धा के
पहले दिन दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए?
विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day)
निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
टीम इंडिया 1000 वनडे मैच खेलने वाली पहली टीम बनी
ये मैच भारत ने किस देश के खिलाफ खेला?
09 February Current Affairs
प्रत्येक वर्ष ‘विश्व अंतरधार्मिक सद्भाव सप्ताह’
(World Interfaith Harmony Week) किस महीने में मनाया जाता है?
भारत के किस स्टार फुटबॉलर ने इंडियन सुपर लीग
के इतिहास में सर्वाधिक गोल किये हैं ?
भारत का कौन सा राज्य बिजली के क्षेत्र में सुधार लागू
करने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है?
अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस
(International Day of Human Fraternity) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य के राजमार्गों तथा
प्रमुख जिला सड़कों के निर्माण के लिए “असोम माला” की शुरुआत की है?
किस राज्य सरकार ने ‘एक देश एक राशन कार्ड’
(One Nation One Ration Card) योजना को लागू कर दिया है?
श्री प्रकाश जावडेकर ने किस शहर में कोविड-19 टीकाकरण
और आत्मनिर्भर भारत पर राज्य व्यापी जागरूकता अभियान की शुरुआत की है?
भारत के निर्यात आयात बैंक (EXIM) और श्रीलंका सरकार
ने कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए?
CPEC चीन के झिंजियांग क्षेत्र और किस देश के
ग्वादर बंदरगाह को जोड़ने वाला एक आर्थिक गलियारा है?
किस देश के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो द्वारा कैबिनेट के फिर से
पुनर्गठन की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद देश के नए प्रधानमंत्री हेक्टर वेलर ने इस्तीफा दे दिया?
10 February Current Affairs
कौन सा देश हाल ही में COVID-19 के खिलाफ डीएनए
वैक्सीन लगाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है?
भारत सरकार ने हाल ही में किस राज्य के तीन स्थानों
के नाम बदलने को मंजूरी दे दी है?
किसे पीछे छोड़कर गौतम अडानी एक बार फिर
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है?
शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को
इस यूनिवर्सिटी का नया कुलपति नियुक्त किया है?
बीआर चोपड़ा के प्रसिद्ध सीरियल “महाभारत” में किसका
किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का हाल ही में निधन हो गया है?
किस देश के पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टोस सार्तजेताकिस का हाल ही में 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
किसने हाल ही में मानव तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन आहट शुरू किया है?
भारत प्रेस स्वतंत्रता रिपोर्ट 2021 में जम्मू और कश्मीर,
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कौन सा राज्य सबसे ऊपर है?
किस प्रोफ़ेसर को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण
परिषद “NCERT” का नया निदेशक नियुक्त किया गया है?
विश्व व्यापार संगठन (WTO) की महानिदेशक
बनने वाली प्रथम महिला कौन हैं?
11 February Current Affairs
निम्न में से किस पार्क को भारत की पहली OECM साइट
घोषित किया गया है?
किस राज्य सरकार ने राज्य नियंत्रण कक्ष’ स्थापित
करने की घोषणा की है?
भारत के सबसे बड़े डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म “मेडिबडी” ने
किस बॉलीवुड अभिनेता को आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है?
किसके द्वारा ATLAS क्षुद्रग्रह ट्रैकिंग सिस्टम 24 घंटे
पूरे अन्तरिक्ष को स्कैन करने में सक्षम पहला सिस्टम बन गया है?
किस केंद्रशासित प्रदेश में हाल ही में विश्व का सबसे
बड़ा इग्लू कैफे खोला गया है?
कौन सा केंद्र शासित प्रदेश राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली
के साथ जुड़ने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है?
किस वर्ष लॉस एंजिल्स में आयोजित किये जाने वाले
ओलंपिक में सर्फिंग, क्लाइम्बिंग और स्केटबोर्डिंग जैसे नए खेल को शामिल किया गया है?
आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने
अपनी टीम का क्या नाम रखा है?
चीन और किस देश ने हाल ही में 60 बिलियन डालर
के CPEC के दूसरे चरण को शुरू करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
किस राज्य सरकार ने हाल ही में “परय शिक्षालय” नामक
ओपन रूम क्लासरूम लांच करने की घोषणा की है?
12 February Current Affairs
सार्वजनिक क्षेत्र की किस कंपनी ने लद्दाख में देश की
पहली भू-तापीय क्षेत्र विकास परियोजना को क्रियान्वित करने की घोषणा की है?
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने
की आधारशिला किस शहर में रखी गई?
किस संस्थान/कार्यालय ने ‘स्वच्छता सारथी फैलोशिप’ 2022 की घोषणा की?
हाल ही में आए आंकड़ों के अनुसार किस राज्य में
सबसे कम बेरोजगारी दर दर्ज की गई?
निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम लॉन्च किया?
राजस्थान में 8 से 21 फरवरी तक आयोजित संयुक्त सैन्य
अभ्यास “युद्ध अभ्यास 20″ के 16वें संस्करण में किस देश/ देशों ने भाग लिया?
किस राज्य ने 13 नए जिलों के गठन को मंजूरी दी ?
इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का
मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
सबसे अधिक कोरोना वैक्सीन लगाने वाले देशों की
सूची में भारत कौन से स्थान पर पहुच गया है?
भारत और अमेरिका के बीच युद्ध अभ्यास भारत के
किस राज्य के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया गया है?
13 February Current Affairs
किसके द्वारा नीति आयोग के फिनटेक ओपन समिट का शुभारंभ किया गया?
‘अफ्रीकी संघ का शिखर सम्मेलन 2022’ का मेजबान देश कौन था?
राष्ट्रपति जो बाइडेन के किस शीर्ष विज्ञान सलाहकार
ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
लड़कियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का
शुभारंभ किस राज्य सरकार द्वारा किया गया?
हाल ही में लांच अथर्व – द ओरिजिन उपन्यास में
सुपर हीरो की भूमिका में किसे दर्शाया गया है?
कौन सा बैंक भारत में डिजिटल रुपया पेश करेगा?
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार
मुकेश अंबानी को पछाड़कर कौन एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं?
विश्व के सबसे पुराने पशु जीवाश्म की खोज कहाँ की गयी?
US चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की प्रथम महिला CEO कौन है?
मनसुख मंडाविया ने सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 का शुभारंभ कहां किया?
14 February Current Affairs
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में किसे नया
प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है?
किस देश द्वारा भारतीय व्यापार यात्रियों के लिए
बीजा मुफ्त प्रवेश शुरू किया गया?
भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु ने भारत में किस
नामक सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटरों में से एक को कमीशन किया है?
फरवरी 2022 में कर्मचारी चयन आयोग ( SSC) के
नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
BARC कितने समय बाद समाचार चैनलों की
रेटिंग फिर से शुरू करने जा रहा है?
2022 में नेहरू ट्रॉफी बोट रेस का आयोजन स्थल कौन सा है?
किस राज्य सरकार की कैबिनेट द्वारा धर्मांतरण
विरोधी विधेयक को मंजूरी दी गई?
सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Information and
Broadcasting Ministry) ने किस भाषा के एक समाचार चैनल का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
फरवरी 2022 में मनोज आहूजा को किस के सचिव
के रूप में नियुक्त किया गया?
मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद का नाम बदलकर निम्न में से क्या करने की घोषणा की है?
15 February Current Affairs
मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का कौनसा संस्करण मई में
आयोजित किया जाएगा ?
हाल ही में ICAI के अध्यक्ष कौन बने है ?
ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप मॉनिटर 2021/2022 रिपोर्ट में भारत कौनसे स्थान पर रहा ?
किस राज्य की सेंट्रल जेल को अपना FM रेडियो चैनल मिला है ?
ESPNcricinfo Awards में किसने टेस्ट बैटिंग
(Test Batting)’ पुरस्कार जीता है ?
कृषि नेटवर्क ऐप ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?
कैंसर से बचाव के लिए किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने
“होप एक्सप्रेस” की घोषणा की है ?
बिहार में गंगा नदी पर लंबे रेल-सह-सड़क पुल का उद्घाटन
किसने किया?
14 फरवरी को निम्न में से कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
केंद्र ने ट्रांसजेंडर समुदाय और भिखारियों के लिए हाल ही
में कोनसी योजना शुरू की है ?
16 February Current Affairs
राजस्थान के कोटा चंबल रिवर फ्रंट पर स्थित
करने हेतु कितने हजार किलो का सबसे बड़ा घंटा बनाया जा रहा है?
किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर से बचाव के
लिए ‘होप एक्सप्रेस’ की घोषणा की हैं?
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने Repo rate
को कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा?
विश्व रेडियो दिवस 2022 का विषय क्या है?
भारत के गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा स्वदेशी
रूप से डिजाइन और निर्मित किस गश्ती पोत को सौंपा हैं?
किसके द्वारा लिखित ‘भारत-अफ्रीका संबंधः चेंजिंग
होराइजन्स’ नामक एक नई पुस्तक का विमोचन किया गया हैं?
किस देश ने चीन के उस बयान को खारिज़ कर दिया
जिसमें फ़ॉकलैंड द्वीप समूह पर अर्जेंटीना के दावे के समर्थन की पुष्टि की गई थी?
किसे द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ
इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं?
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसके
द्वारा जीवा कार्यक्रम शुरू किया गया हैं?
समुद्रतल से 10044 फुट की ऊंचाई से गुजरने
वाली निम्न में से किस टनल को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है?
17 February Current Affairs
किसके द्वारा लिखित “हाउ टू प्रिवेंट द नेक्स्ट पैंडेमिक”
नामक पुस्तक मई 2022 में प्रकाशित की जाएगी?
किस देश के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में
राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है?
किस एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इल्कर आयसी
को एयर इंडिया का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है?
सैन्य जुंटा ने सैन्य तख्तापलट के बाद लेफ्टिनेंट
कर्नल पॉल-हेनरी सांडोगो दामिबा को किस देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया है?
किसने भारतीय रेलवे, किशनगंज, दिल्ली में अत्याधुनिक
कुश्ती अकादमी स्थापित करने की मंजूरी दे दी है?
किस स्पेस एजेंसी ने अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की टीम
द्वारा विकसित “INSPIRESat-1” नामक एक उपग्रह लॉन्च किया है?
भारत में राष्ट्रीय महिला दिवस निम्न में से
किस दिन मनाया जाता है?
कौन सा देश नागरिक हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ान की अनुमति
देने वाला विश्व का पहला देश बन गया है?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने जनवरी महीने के लिए
किस खिलाडी को “प्लेयर ऑफ द मंथ” अवॉर्ड देने की घोषणा की है?
किस केंद्रशासित प्रदेश के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने
प्रमाणीकरण के लिए क्यूआर कोड-आधारित तंत्र लॉन्च किया है?
18 February Current Affairs
किसने सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं की श्रेणी के लिए
वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए ICAI पुरस्कार प्राप्त किया है?
संस्कृति मंत्रालय द्वारा भारत में संग्रहालय की पुनर्कल्पना
पर शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया?
इसरो ने किस पृथ्वी अवलोकन उपग्रह का
सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया हैं?
हरियाणा कैडर के किस आईपीएस अधिकारी को
15 फरवरी 2022 को गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है?
निम्नलिखित में से किसने फरवरी 2022 में स्मारकों
के संरक्षण पर पहली बार वैश्विक वेबिनार का आयोजन किया?
विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2022 की
मेजबानी कौन सा देश कर रहा है?
भारत सरकार ने राष्ट्रीय युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम
योजना को कितने सालों तक बढ़ाया ?
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने मौजूदा वित्त वर्ष
2021-22 के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर निम्न में से कितने प्रतिशत कर दिया है?
सौभाग्य योजना के तहत सौर विद्युतीकरण योजना
में किस राज्य ने प्रथम स्थान हासिल किया हैं?
निम्नलिखित में से किसे बिहार के खादी और अन्य
हस्तशिल्प का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
19 February Current Affairs
किस राज्य ने आईपीएस केवी राजेंद्रनाथ रेड्डी को
नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है?
26 मार्च 2022 को साउथ एशियन क्रॉस कंट्री
चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया जाएगा?
अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2022′ का आयोजन
भारत के किस राज्य में किया गया है?
किस राज्य के पुलिस ने ‘स्मार्ट कार्ड शस्त्र लाइसेंस’ की शुरुआत की है?
भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप
में निम्न में से किसने पदभार संभाल लिया है?
राष्ट्रीय नदी लिंकिंग नीति (national river
interlinking policy) के तहत स्थापित पहला संस्थान कौन सा है?
भारत की कौन सी कंपनी 100% प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल कंपनी बन गई?
केंद्र सरकार ने अवकाश प्राप्त किस वाइस एडमिरल को
देश का पहला राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक नियुक्त किया है?
मांडू महोत्सव भारत के किस राज्य में मनाया जाता है?
जल जीवन मिशन के तहत निम्न में से कितने ग्रामीण
परिवारों को नल का पानी उपलब्ध कराया गया?