01 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 01 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किसके द्वारा लिखी गयी “ए लिटिल बुक ऑफ़ इंडिया: सेलिब्रेटिंग

75 इयर्स ऑफ़ इंडिपेंडेंस” पुस्तक का विमोचन किया गया है?

A
विशाल भरद्वाज
B
रस्किन बॉन्ड
C
ऑब्रे बांड
D
चेतन भगत
Question 1 Explanation: 
यह पुस्तक भारत की “भौतिक और आध्यात्मिक” विशेषताओं का मिश्रण है और एक राष्ट्र के रूप में भारत की पिछले 75 वर्षों की प्रगति पर भी प्रकाश डालती है.
Question 2

एजेंस फ्रैंकाइस डी डेवलपमेंट और किसने हाल ही में नवाचार को

बढ़ाने के लिए “स्वच्छता स्टार्ट-अप चुनौती” लांच की है?

A
योजना आयोग
B
डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड
C
केंद्र सरकार
D
निति आयोग
Question 2 Explanation: 
इस चुनौती के टॉप 10 विजेता को 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
Question 3

किस देश ने जलवायु से प्रभवित ग्रेट बैरियर रीफ की

रक्षा के लिए एक नई योजना लांच की है?

A
चीन
B
जापान
C
ऑस्ट्रेलिया
D
अमेरिका
Question 3 Explanation: 
सरकार ने 700 मिलियन अमरीकी डालर का पैकेज लॉन्च किया, ताकि कोरल के विशाल नेटवर्क को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची से हटाए जाने से रोका जा सके.
Question 4

किसने अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर मिट्टी के कुल्हड़ों से

बने महात्मा गाँधी के भित्ति चित्र का अनावरण किया है?

A
हरदीप सिंह पूरी
B
राजनाथ सिंह
C
निर्मला सीतारमण
D
अमित शाह
Question 4 Explanation: 
यह भित्ति चित्र देशभर से एकत्र की गई मिट्टी से बनाया गया है.
Question 5

नीति आयोग ने ग्रेट निकोबार में कितने करोड़ रुपए

की एकीकृत परियोजना की शुरुआत की है ?

 
A
60,000 करोड़ रुपए
B
50,000 करोड़ रुपए
C
72,000 करोड़ रुपए
D
75,000 करोड़ रुपए
Question 6

भारतीय नौसेना में विभिन्न नौसैनिक कमांडों के बीच सहयोग

बढ़ाने के लिए कौन सा अभ्यास आयोजित किया गया है?

A
दक्षिणी लहर
B
पूर्वी लहर
C
पश्चिमी लहर
D
उत्तरी लहर
Question 6 Explanation: 
भारतीय नौसेना में विभिन्न नौसैनिक कमांडों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए “पश्चिमी लहर” अभ्यास आयोजित किया गया है जिसमे भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना दोनों शामिल हुई है.
Question 7

ओडिशा ओपन का पहला संस्करण 2022 में किस शहर मे शुरू होगा है ?

 
A
कानपुर
B
कट्टक
C
बंगलुरु
D
भुवनेश्वर
Question 7 Explanation: 
ओडिशा ओपन का पहला संस्करण 25 जनवरी 2022 से जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में शुरू हुआ.
Question 8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसकी 92वीं जयंती के अवसर पर

पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन लांच किया है?

A
पंडित जवाहरलाल नेहरु
B
पंडित जेरज
C
पंडित जसराज
D
पंडित गंगाधर
Question 8 Explanation: 
इसका उद्देश्य भारत की राष्ट्रीय विरासत, कला और संस्कृति की रक्षा, संरक्षण, विकास और बढ़ावा देना है.
Question 9

भारत और किस देश ने विरासत में मिले विकारों और उभरते

व फिर से उभरने वाले संक्रामक रोगों पर एक MoU पर हस्ताक्षर किये है?

A
फ्रांस
B
अमेरिका
C
चीन
D
जापान
Question 9 Explanation: 
दोनों देशों ने एक साथ काम करने, कोशिका जीव विज्ञान, वैक्सीन विकास और अन्य नए तंत्र की पहचान करने और विकसित करने के लिए कार्य करेंगे.
Question 10

टेरापे ने कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में किसके साथ साझेदारी की है?

A
मास्टर कार्ड
B
माइक्रोसॉफ्ट
C
एनपीसीआई इंटरनेशनल
D
वीजा
Question 10 Explanation: 
टेरापे वैश्विक स्तर पर, टेरापे 4.5 बिलियन+ बैंक खातों और 1.5 बिलियन+ मोबाइल वॉलेट में भुगतान की प्रक्रिया करता है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

02 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 02 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किस मंत्रालय ने फार्मास्युटिकल क्षेत्र में नवाचार और

अनुसंधान की सुविधा के लिए “NIPER Research Portal” लांच किया है?

A
रसायन मंत्रालय  
B
जनजातीय मंत्रालय
C
सांस्कृतिक मंत्रालय
D
शिक्षा मंत्रालय
Question 1 Explanation: 
NIPER की अनुसंधान गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा. यह पोर्टल उपयुक्त संगठनों से संपर्क करने में शोधकर्ताओं की सहायता करेगा.
Question 2

केंद्र सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को अंतराष्ट्रीय कॉल

और मैसेज को कितने वर्ष तक सुरक्षित रखना अनिवार्य कर दिया है?

A
5 वर्ष
B
2 वर्ष
C
4 वर्ष
D
3 वर्ष
Question 2 Explanation: 
पहले प्रावधान पहले केवल 1 वर्ष के लिए ही लागू था. सभी टेलिकॉम कंपनिया दो साल की समय पूरा होने के बाद आंकड़े को नष्ट कर सकती हैं.
Question 3

चीन की सरकार ने हाल ही में किस देश पर आयात प्रतिबंध लगा दिया है?

A
बेलारूस
B
लाटविया
C
लिथुआनिया
D
एस्तोनिया
Question 3 Explanation: 
अब चीन की कंपनिया लिथुआनिया से माल या कच्चे माल का आयात नहीं करेगी. इससे पहले 2021 में, लिथुआनिया ने ताइवान को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता दी थी और देश में ताइवान का कार्यालय खोला था.
Question 4

इलेक्ट्रॉनिक्स और किस मंत्रालय ने हाल ही में

“Federated Digital Identities” की शुरुआत की है?

A
आईटी मंत्रालय
B
जनजातीय मंत्रालय
C
रेल मंत्रालय
D
शिक्षा मंत्रालय
Question 4 Explanation: 
भारतीय नागरिकों की कई पहचान पत्रों को आपस में जोड़ने के उद्देश्य से “Federated Digital Identities” की शुरुआत की है. जिसके तहत आधार, पासपोर्ट और पैन जैसी डिजिटल आईडी आपस में जुड़ी हुई हैं और एक नई विशिष्ट आईडी के तहत संग्रहीत हैं.
Question 5

साइबर हमले के प्रभाव के आंकलन के लिए सेफ

सिक्योरिटी और किसके बीच साझेदारी हुई है ?

 
A
फेसबुक
B
TCS
C
विप्रो
D
इंफोसिस
Question 5 Explanation: 
इंफोसिस का हेडक्वॉर्टर बंगलुरु में है ।
Question 6

शियोमारा कास्त्रो ने हाल ही में किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?

A
जापान
B
होंडुरास
C
मेक्सिको
D
कोस्टा रिका
Question 6 Explanation: 
वह एक समाजवादी नेता हैं। उन्होंने देश में मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने का वादा किया है, साथ ही, वह सख्त गर्भपात कानूनों को उदार बनाना चाहती है.
Question 7

भारत का पहला डॉग पार्क कहाँ स्थापित किया?

A
हरियाणा
B
नई दिल्ली
C
गुडगाँव
D
चंडीगढ़
Question 7 Explanation: 
इस पार्क में कुत्तों को प्रशिक्षण देने वाले उपकरण, दो लॉन, एक एम्फीथिएटर, बड़े और छोटे कुत्तों के लिए अलग अलग अहाते समेत अन्य सुविधाएं हैं. यह पार्क देश का पहला पहला प्रमाणित डॉग पार्क है
Question 8

निम्न में से किस राज्य सरकार ने “AP Seva Portal 2.0” लांच किया है?

 
A
महाराष्ट्र सरकार
B
गुजरात सरकार
C
आंध्र प्रदेश सरकार
D
केरल सरकार
Question 8 Explanation: 
यह पोर्टल पारदर्शी तरीके से नागरिकों को डिजिटल सेवाएं प्रदान करेगा। यह पोर्टल जनता को बिना किसी परेशानी के उनके आवेदन को ट्रैक करने में मदद करेगा.
Question 9

ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को

हराकर राफेल नडाल ने हाल ही में अपना कौन सा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है?

 
A
20वा
B
23वा
C
21वा
D
22वा
Question 9 Explanation: 
21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं.
Question 10

भारत और किस देश ने हाल ही में स्टार्टअप्स को समर्थन

देने के लिए मिलकर 150 मिलियन डालर का फंड बनाया है?

A
संयुक्त अरब अमीरात
B
जापान
C
अमेरिका
D
ब्रिटेन
Question 10 Explanation: 
यूनिकॉर्न वे स्टार्टअप हैं जिनका मूल्य 1 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

03 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 03 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस साल

सबसे लंबा बजट भाषण दिया था?

A
साल 2021
B
साल 2020
C
साल 2019
D
साल 2022
Question 1 Explanation: 
1 फरवरी 2020 को केंद्रीय बजट पेश करते हुए वे 2 घंटे और 40 मिनट तक बोली थीं. उन्होंने साल 2019 में 2 घंटे और 17 मिनट का बजट भाषण दिया था.
Question 2

नेताजी रिसर्च ब्यूरो ने जापान के किस पूर्व प्रधानमंत्री

को नेताजी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया है?

A
शिंजो आबे
B
तोशिकी कैफू
C
योशिरो मोरी .
D
नाओटो कान
Question 2 Explanation: 
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उनके एल्गिन रोड स्थित आवास पर एक कार्यक्रम में यह सम्मान दिया गया.
Question 3

इजरायल और किस देश ने राजनयिक संबंधों के

30 साल पूरे होने पर जश्न मनाया?

A
रूस
B
भारत
C
चीन
D
नेपाल
Question 3 Explanation: 
भारत ने 17 सितंबर 1950 को इजराइल को मान्यता दी थी, लेकिन देशों के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध 29 जनवरी 1992 को स्थापित हुए थे.
Question 4

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल)

के नए चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

A
प्रकाश कुमार अग्निहोत्री
B
प्रदीप कुमार जोशी
C
राहुल कुमार सचदेवा
D
पुष्प कुमार जोशी
Question 4 Explanation: 
HPCL एक महारत्न कंपनी है. इसे भारतीय कंपनी अधिनियम 1913 के तहत एक कंपनी के रूप में मूल रूप से निगमित किया गया था.
Question 5

निम्न में से कौन सा देश पिछले कुछ वर्षों में भारतीय

अनार के निर्यात के लिये शीर्ष गंतव्य के रूप में उभरा है?

A
बांग्लादेश
B
नेपाल
C
रूस
D
पाकिस्तान
Question 5 Explanation: 
अनार दुनिया के उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है.
Question 6

राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter Day)

निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

A
25 जनवरी
B
30 अगस्त
C
10 मार्च
D
20 अप्रैल
Question 6 Explanation: 
राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है.राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 की थीम ‘मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता’ है. पहली बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2011 को मनाया गया था.
Question 7

UV Rays (पराबैंगनी किरणों) से मेट्रो कोच को

सैनिटाइज करने वाली भारत की पहली मेट्रो सेवा कौन बनी है?

A
दिल्ली मेट्रो
B
लखनऊ मेट्रो
C
हैदराबाद मेट्रो
D
कोलकाता मेट्रो
Question 7 Explanation: 
लखनऊ मेट्रो 22 स्टेशनों के साथ 22.87 कि॰मी॰ की दूरी तय करती है। यह दिल्ली मेट्रो, हैदराबाद मेट्रो, चेन्नई मेट्रो, नम्मा मेट्रो, नोएडा मेट्रो और कोलकाता मेट्रो के बाद भारत में सातवां सबसे लंबा परिचालन मेट्रो नेटवर्क है।
Question 8

गूगल ने हाल ही में भारती एयरटेल में कितने अरब

डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है?

A
पांच अरब डॉलर
B
 चार अरब डॉलर
C
दो अरब डॉलर
D
एक अरब डॉलर
Question 8 Explanation: 
गूगल यह निवेश गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के हिस्से के तौर पर कर रही है.
Question 9

इंग्लैंड के किस पूर्व बल्लेबाज ने तत्काल प्रभाव से काउंटी

टीम के हेड कोच का पद छोड़ दिया है?

A
डेविड लॉयड
B
विक्रम सोलंकी
C
जॉन इडरिच
D
पॉल न्यूमैन
Question 9 Explanation: 
सोलंकी पहली बार साल 2013 में सरे में एक खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए और सभी फॉर्मेट में 2,400 रन बनाए. उन्होंने साल 2016 में रेयान पटेल, ओली पोप और अमर विर्दी को बेहतरीन खिलाड़ी बनाने के लिए एक कोच के रूप में अहम भूमिका निभाई थी.
Question 10

आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी 2022 को जारी किया गया,

जिसमें इस साल जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान कितने प्रतिशत रखा गया है?

A
9.2 प्रतिशत
B
5.2 प्रतिशत
C
7.2 प्रतिशत
D
9.9 प्रतिशत
Question 10 Explanation: 
आर्थिक समीक्षा भारतीय अर्थव्यवस्था (Economy of India) की स्थिति को मजबूत बनाने हेतु आपूर्ति-पक्ष के मुद्दों पर केंद्रित है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

04 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 04 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने देशभर में शहरी गैस ढांचे

की स्थापना के लिए अगले आठ साल में कितने करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है?

A
29,000 करोड़ रुपये
B
20,000 करोड़ रुपये
C
10,000 करोड़ रुपये
D
30,000 करोड़ रुपये
Question 1 Explanation: 
इसमें से 60 प्रतिशत धन उन 14 लाइसेंस के लिए जाएगा जो उसने हाल में हासिल किए हैं. अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने 14 अतिरिक्त भौगोलिक क्षेत्रों में शहरी गैस वितरण (सीजीडी) के अधिकार हाल में हासिल किए हैं.
Question 2

रक्षा मंत्रालय ने दवाओं की होम डिलीवरी हेतु किस योजना को शुरू किया है?

A
कर्म योजना
B
बचत योजना
C
सेहत योजना
D
योग योजना
Question 2 Explanation: 
इसका उद्देश्य मरीजों को उनके घरों में आराम से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है.
Question 3

भारत के किस राज्य में देश का पहला जियोलॉजिकल

पार्क बनाने की घोषणा की गयी है?

A
झारखंड
B
तमिलनाडु
C
मध्य प्रदेश
D
बिहार
Question 3 Explanation: 
लम्हेटा में जियोलॉजिकल पार्क बनेगा, क्योंकि भूगर्भीय दृष्टि से यह स्थान विश्व के महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है.
Question 4

The Little Book of Encouragement’ नामक

पुस्तक किसने लिखी है?

A
अजीत जोशी
B
गुवेंद्र सिंह  
C
नरेंदर सिंह तोमर
D
दलाई लामा
Question 4 Explanation: 
‘The Little Book of Encouragement’ तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा द्वारा लिखी गई पुस्तक है। इस पुस्तक में लोगों के लिए ज्ञान के उद्धरण और शब्द शामिल हैं।
Question 5

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जिम्बाब्वे के

किस पूर्व कप्तान पर सभी प्रकार के क्रिकेट से साढ़े तीन

साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है?

A
ब्रैंडन टेलर
B
 डंकन फ्लेचर
C
जॉन ट्रेकोस
D
हीथ स्ट्रीक
Question 5 Explanation: 
टेलर ने आईसीसी एंटी करप्शन कोड के चार आरोपो के साथ ही एंटी-डोपिंग कोड से जुड़े एक अन्य आरोप को भी स्वीकार कर लिया. टेलर ने 2004-2021 के बीच 284 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया,
Question 6

किस राज्य ने शासन में सुधार के लिए ‘प्रोजेक्ट सद्भावना’ शुरू की?

A
ओडिशा
B
नई दिल्ली
C
मध्य प्रदेश
D
असम
Question 6 Explanation: 
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने “प्रोजेक्ट सद्भावना” लॉन्च किया। इसका उद्देश्य एक वर्ष के भीतर राज्य सचिवालय में पड़ी 4-5 लाख से अधिक लंबित फाइलों का निपटान करना है।
Question 7

विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day)

निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

   
A
2 फरवरी
B
18 अगस्त
C
10 जनवरी
D
12 मार्च
Question 7 Explanation: 
इस दिन का उद्देश्य लोगों और हमारे ग्रह के लिए आर्द्रभूमि द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
Question 8

मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी अनंत नागेश्वरन

ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 या 2026-27 तक भारत

कितने ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है?

A
2 ट्रिलियन डॉलर
B
5 ट्रिलियन डॉलर
C
8 ट्रिलियन डॉलर
D
3 ट्रिलियन डॉलर
Question 8 Explanation: 
साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त वर्ष 2024-25 तक भारत को 5 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर की अर्थव्यवस्था और वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने की कल्पना व्यक्त की थी. भारत इसके साथ ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
Question 9

रक्षा खुफिया एजेंसी (Defence Intelligence Agency)

के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A
लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत
B
लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी
C
लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह
D
लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह
Question 9 Explanation: 
वे लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (Lt Gen KJS Dhillon) का स्थान लेंगे.
Question 10

किस देश ने दुनिया के सबसे बड़े समुद्री लॉक इजमुइडेन

सी लॉक का उद्घाटन किया?

A
नीदरलैंड्स
B
जापान
C
अमेरिका
D
ऑस्ट्रेलिया
Question 10 Explanation: 
डच राजा विलेम-अलेक्जेंडर ने आधिकारिक तौर पर इजमुइडेन सी लॉक खोला, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री लॉक है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

05 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 05 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

अमेरिका ने किस देश को “गैर नाटो सहयोगी देश”

का दर्जा देने की घोषणा की है?

 
A
ईरान
B
चीन
C
कतर
D
इराक
Question 1 Explanation: 
यह मुख्य रूप से एक सांकेतिक सम्मान है, जो अफगानिस्तान से लोगों को निकालने और गाजा में पिछले साल के इजराइल-हमास युद्ध को समाप्त करने में कतर द्वारा की गई सहायता के कारण उसका आभार प्रकट करने के लिए दिया गया है.
Question 2

किस देश ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल के

तट आधारित एंटी-शिप संस्करण की आपूर्ति हेतु ब्रह्मोस

एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?

A
फिलीपींस
B
नेपाल
C
रूस
D
चीन
Question 2 Explanation: 
इस मिसाइल का नाम भारत की ब्रह्मपुत्र नदी और रूस की मोस्कवा नदी के नाम पर रखा गया है. यह एक मल्टीप्लेटफॉर्म मिसाइल है यानी इसे ज़मीन, हवा और समुद्र तथा बहु क्षमता वाली मिसाइल से सटीकता के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
Question 3

मराठी एवं हिंदी फिल्मों के किस प्रसिद्ध अभिनेता का

93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

A
रमेश देव
B
अली अकबर
C
सलीम खान
D
सलीम कुमार
Question 3 Explanation: 
रमेश देव ने अपने व्यापक करियर में कई हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने 1962 की फिल्म आरती में एक खलनायक की भूमिका निभाकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी यात्रा शुरू की थी.
Question 4

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और किस बैंक ने नेशनल

पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पार्टनरशिप

में को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?

A
बैंक ऑफ बड़ौदा
B
पंजाब नेशनल बैंक
C
भारतीय स्टेट बैंक
D
देना बैंक
Question 4 Explanation: 
एनपीसीआई के Rupay को पतंजलि के विशाल मर्चेंट नेटवर्क की पहुंच मिलेगी.
Question 5

भारत और किस देश के बीच नई दिल्ली में संयुक्त

राष्ट्र से संबंधित मुद्दों पर द्विपक्षीय परामर्श वार्ता आयोजित की गई?

A
बांग्लादेश
B
ईरान
C
पाकिस्तान
D
रूस
Question 5 Explanation: 
रूस फरवरी, 2022 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेगा. यह चर्चा ‘नाटो’ द्वारा पूर्व की ओर संभावित विस्तार को लेकर रूस और यूक्रेन के बीच तनाव की पृष्ठभूमि में हुई. इससे पहले 21वाँ भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में हुआ था.
Question 6

देश का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र

(Graphene Innovation Centre) निम्न में से किस राज्य में स्थापित होगा?

A
पंजाब
B
तमिलनाडु
C
बिहार
D
केरल
Question 6 Explanation: 
यह केरल के डिजिटल विश्वविद्यालय, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी के लिये सामग्री केंद्र (सी-मेट) और टाटा स्टील लिमिटेड का एक संयुक्त उद्यम है. इससे पहले साल 2020 में हॉन्गकॉन्ग की सिटी यूनिवर्सिटी के शोधकर्त्ताओं ने ग्राफीन मास्क का एक लेज़र-प्रेरित रूप तैयार किया था जो कोरोनावायरस की प्रजातियों को निष्क्रिय करता है.
Question 7

विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day)

निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

A
10 जनवरी
B
15 अगस्त
C
4 फरवरी
D
12 मार्च
Question 7 Explanation: 
इस दिवस का पहला लक्ष्य कैंसर से होने वाली मौतों को कम करना है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर साल 1933 में पहला कैंसर दिवस जिनेवा, स्विट्जरलैंड में मनाया गया था.
Question 8

“टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट 2022′ का खिताब किसने जीता है?

A
जी साथियान
B
अर्जुन एरिगैसी
C
अनीश गिरि
D
जॉर्डन फॉरेस्ट
Question 8 Explanation: 
टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट 2022, विज्क आन ज़ी में आयोजित वार्षिक शतरंज टूर्नामेंट का 84वां संस्करण है। यह 14 जनवरी से 30 जनवरी 2022 तक आयोजित किया गया था।भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने टाटा स्टील चैलेंजर्स का खिताब जीता
Question 9

उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (NTD) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

A
12 मई
B
30 जनवरी
C
10 मार्च
D
14 नवंबर
Question 9 Explanation: 
उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (NTD) संक्रमण का एक समूह है जो अफ्रीका, एशिया और अमेरिका के विकासशील क्षेत्रों में हाशिये पर रहने वाले समुदायों में सबसे सामान्य है.
Question 10

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने किस देश के

छह अरब डॉलर के रुके हुए कार्यक्रम की छठी समीक्षा

को पूरा करने की मंजूरी दे दी है?

A
चीन
B
पाकिस्तान
C
नेपाल
D
रूस
Question 10 Explanation: 
पाकिस्तान और आईएमएफ ने जुलाई 2019 में तीन साल की विस्तारित फंड सुविधा के तहत आर्थिक नीतियों पर एक समझौता किया था.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

06 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 06 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT)

के नए महानिदेशक के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया है?

A
डॉ प्रकाश कुमार झा
B
डॉ मदन मोहन त्रिपाठी
C
डॉ राहुल सचदेवा
D
डॉ मोहन कुमार अग्निहोत्री  
Question 1 Explanation: 
डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी ने 1 फरवरी को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला लिया है. यह संस्थान भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय है.
Question 2

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल)

के नए चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

A
पुष्प कुमार जोशी
B
प्रकाश कुमार अग्निहोत्री
C
प्रदीप कुमार जोशी
D
राहुल कुमार सचदेवा
Question 2 Explanation: 
एचपीसीएल एक महारत्न कंपनी है. इसे भारतीय कंपनी अधिनियम 1913 के तहत एक कंपनी के रूप में मूल रूप से निगमित किया गया था.
Question 3

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष कौन हैं ?

A
राहुल त्रिपाठी
B
अजय सिंह
C
गुवेद्र सिंह
D
अजीत जोशी
Question 3 Explanation: 
बॉक्सिंग फेडरेशन इंडिया की स्थापना: 25 फरवरी, 1949.
Question 4

जस्टिस उमर अता बंदियाल ने किस देश के राष्ट्रपति

भवन में हुए एक कार्यक्रम में 28वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की?

A
बांग्लादेश
B
भूटान
C
भारत
D
पाकिस्तान
Question 4 Explanation: 
जस्टिस बंदियाल ने 1981 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त की और 2004 में लाहौर हाई कोर्ट के न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हुए. उन्होंने लाहौर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी कार्य किया. बाद में उन्हें जून 2014 में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया.
Question 5

उड़ान तारा’ नामक किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम

कहाँ शुरू किया गया है ?

A
धौलपुर
B
बीकानेर 
C
भोपाल
D
जैसलमेर
Question 5 Explanation: 
उड़ान तारा के अंतर्गत ‘‘पढ़ें-बढ़ें किशोर’’ किशोर-किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का जिला स्तरीय शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनौरा से किया जा रहा है
Question 6

सरकार ने बजट सत्र 2021-22 में क्रिप्टोकरेंसी पर

होने वाली आय पर कितने प्रतिशत टैक्स लगाने की घोषणा की है?

A
20 फीसदी
B
30 फीसदी
C
10 फीसदी
D
40 फीसदी
Question 6 Explanation: 
वित्त मंत्री ने कहा कि वर्चुअल डिजिटल असेट्स के टैक्सेशन में बदलाव किया गया है. ऐसी किसी भी प्रॉपर्टी के ट्रांसफर पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा.
Question 7

आईएमएफ ( International Monetary Fund) ने चालू वित्त

वर्ष के लिए भारत के विकास दर के अनुमान को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?

A
5 प्रतिशत
B
7 प्रतिशत
C
9 प्रतिशत
D
8 प्रतिशत
Question 7 Explanation: 
2021-22 के लिए आईएमएफ (International Monetary Fund) ने देश का विकास दर 9 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. इससे पहले आईएमएफ ने पिछले साल अक्टूबर में 2021-22 में भारत की वृद्धि दर 9.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था.
Question 8

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के किस मैनेजिंग डायरेक्टर

ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

A
एश्ले जाइल्स
B
मैथ्यू वेड
C
मैथ्यू होगार्ड
D
टिम ब्रेसनन
Question 8 Explanation: 
एश्ले जाइल्स मेंस क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया. पिछले महीने एशेज में इंग्लैंड की हार के बाद एश्ले जाइल्स ने यह कदम उठाया है.
Question 9

भारत के किस राज्य में देश का पहला जियोलॉजिकल

पार्क बनाने की घोषणा की गयी है?

A
झारखंड
B
मध्य प्रदेश
C
बिहार
D
तमिलनाडु
Question 9 Explanation: 
खनन मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा पार्क के लिए मंजूरी दी गई थी. पांच एकड़ जमीन पर 35 करोड़ रुपये के निवेश से पार्क का निर्माण किया जाएगा.
Question 10

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के किस पूर्व गवर्नर ने पैकेज्ड

फूड कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड में गैर-कार्यकारी

और स्वतंत्र निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है?

A
रघुराम राजन
B
मनमोहन सिंह
C
शक्तिकांत दास
D
उर्जित पटेल
Question 10 Explanation: 
उर्जित पटेल ने सितंबर, 2016 में रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर का पद संभाला था. हालांकि, निजी कारणों का हवाला देते हुए साल दिसंबर- 2018 में गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

07 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 07 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

26 जनवरी, 2022 को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान

रक्षा क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी का नाम बताइए।

 
A
भारतीय सेना
B
डीआरडीओ 
C
भारतीय नौसेना
D
भारतीय तट रक्षक
Question 1 Explanation: 
भारतीय नौसेना की मार्चिंग टुकड़ी को तीनों सेवाओं, रक्षा मंत्रालय में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल के रूप में चुना गया है।
Question 2

‘Golden Boy Neeraj Chopra’ नामक नीरज चोपड़ा

की जीवनी के लेखक कौन हैं? 

 
A
नवदीप सिंह गिल 
B
बी एन गोस्वामी
C
दिनकर मवारी
D
जगरीत कौर
Question 2 Explanation: 
नवदीप सिंह गिल द्वारा लिखित ‘गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा’ शीर्षक से भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा की एक लघु जीवनी जारी की गई है।
Question 3

केंद्र ने हाल ही में दीपक दास के स्थान पर किसे

लेखा महानियंत्रक (CGA) के रूप में शपथ दिलाई?

 
A
दिनेश कुमार गुप्ता
B
प्रिया शर्मा 
C
अनिल यादव
D
सोनाली सिंह
Question 3 Explanation: 
भारत सरकार ने सोनाली सिंह को वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के तहत लेखा महानियंत्रक (सीजीए) का अतिरिक्त प्रभार संभालने के लिए नियुक्त किया है।
Question 4

राहुल भाटिया को हाल ही में किस एयरलाइन कैरियर

के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है? 

 
A
KingFisher
B
GoAir
C
AirIndia
D
IndiGo 
Question 4 Explanation: 
कम लागत वाली भारतीय एयरलाइन, इंडिगो ने अपने सह-संस्थापक और प्रमोटर राहुल भाटिया को 04 फरवरी, 2022 को तत्काल प्रभाव से कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है।
Question 5

2022 का शीतकालीन ओलंपिक बीजिंग में हो रहा है।

इस इवेंट का ऑफिसियल स्लोगन क्या है?

A
Together for a Shared Future 
B
Together we can
C
United by Emotion
D
Faster, Higher, Stronger
Question 5 Explanation: 
2022 शीतकालीन ओलंपिक के लिए आधिकारिक नारा: “एक साथ एक साझा भविष्य के लिए”।
Question 6

26 जनवरी, 2022 को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में से किस राज्य की झांकी को सर्वश्रेष्ठ के रूप में चुना गया है?

 
A
उत्तर प्रदेश
B
गुजरात
C
कर्नाटक
D
राजस्थान
Question 6 Explanation: 
26 जनवरी, 2022 को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले 12 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में उत्तर प्रदेश की झांकी को सर्वश्रेष्ठ झांकी के रूप में चुना गया है।
Question 7

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी’

समर्पित किया है।

 
A
416-फीट
B
216-फीट
C
116-फीट
D
516-फीट
Question 7 Explanation: 
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं शताब्दी के भक्ति संत रामानुजाचार्य की स्मृति में हैदराबाद में 216 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी’ राष्ट्र को समर्पित की है।
Question 8

ग्राफिक उपन्यास अथर्व – द ओरिजिन के लेखक कौन हैं,

जिसमें क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को सुपरहीरो अथर्व के रूप में चित्रित किया गया है?

 
A
विजय शर्मा 
B
सारनाथ बनर्जी
C
अशोक बैंकर
D
रमेश थमिलमनी
Question 8 Explanation: 
इस ग्राफिक उपन्यास में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को सुपरहीरो अथर्व के रूप में चित्रित किया गया है। ग्राफिक उपन्यास रमेश थमिलमनी द्वारा लिखा गया है।
Question 9

जनवरी 2022 में बेरोजगारी की दर क्या दर्ज की गई? 

 
A
7.77%
B
8.97%
C
6.57% 
D
6.97%
Question 9 Explanation: 
आर्थिक थिंक-टैंक, सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2022 में भारत में बेरोजगारी दर तेजी से गिरकर 6.57% हो गई। यह मार्च 2021 के बाद से देखी गई सबसे कम दर है।
Question 10

आरिफ खान, जो 2022 शीतकालीन ओलंपिक के

उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय

एथलीट हैं, किस ओलंपिक खेल के लिए योग्य हैं?

 
A
हॉकी
B
स्कीइंग 
C
स्केटिंग
D
रोलर कोस्टर
Question 10 Explanation: 
अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान कश्मीर से पहले और बीजिंग में होने वाले 2022 शीतकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय हैं।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

08 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 08 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने भारत सहित वैश्विक

स्तर पर टेक ए ब्रेक फीचर लॉन्च किया?

A
ट्विटर
B
इंस्टाग्राम
C
फेसबुक
D
इनमे से कोई नहीं
Question 1 Explanation: 
युवाओं को अपने इंस्टाग्राम अनुभव को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में मदद करने के लिए, मेटा के स्वामित्व वाले फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने 4 फरवरी को भारत सहित सभी देशों में टेक ए ब्रेक फीचर लॉन्च किया है।
Question 2

नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में प्रीमियर

प्रो-स्टॉक 301-400 सीसी श्रेणी में खिताब रजनी कृष्णन कोनसा खिताब अपने नाम किया?

A
16वां
B
10वां
C
11वां
D
12वां
Question 2 Explanation: 
चेन्नई के 41 वर्षीय कृष्णन हालांकि एक दुर्घटना के बाद तीसरे स्थान पर रहे, लेकिन वह पांचवें और अंतिम दौर के समाप्ति के दिन अपना 10वां राष्ट्रीय खिताब.
Question 3

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने किस टीम को

हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया?

A
अफ्रीका
B
पाकिस्तान
C
इंग्लैंड
D
ऑस्ट्रेलिया
Question 3 Explanation: 
इंग्लैंड को हराकर खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इनाम की घोषणा की है।
Question 4

भारत का पहला “तूफान अनुसंधान परीक्षण केंद्र”

कहां स्थापित किया गया?

A
बालासोर
B
तिरुवनंतपुरम
C
मुम्बई
D
चेन्नई
Question 4 Explanation: 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि इसका उद्देश्य आकाशीय बिजली गिरने से होने वाले जानमाल के नुकसान को रोकना है।
Question 5

भारत के किस स्टार फुटबॉलर ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल)

इतिहास में सर्वाधिक गोल करने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हो गए हैं?

A
सुनील छेत्री
B
सुशीला छेत्री
C
सन्देश झिंगन
D
अनिरुद्ध थापा
Question 5 Explanation: 
37 वर्षीय फुटबॉलर छेत्री ने 5 फरवरी को जमशेदपुर एफसी के खिलाफ 54वें मिनट में गोल दागा और नाइजीरियाई खिलाड़ी बार्थोलोम्यू ओगबेचे की बराबरी की।
Question 6

देश की मशहूर गायिका लता मंगेशकर का 92 वर्ष की

आयु में निधन हो गया है इन्हे किस और नाम से भी जाना जाता था?

A
स्वर कोकिला
B
स्वर लता देवी
C
स्वर की देवी
D
स्वर सरस्वती
Question 6 Explanation: 
28 सितंबर 1929 को इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका थीं। लता मंगेशकर को भारत सरकार ने ‘भारतरत्न’ से सम्मानित किया था।
Question 7

राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिए है

ये किस देश के राष्ट्रपति रहे है?

A
मेक्सिको
B
चीन
C
पेरू
D
अफ्रीका
Question 7 Explanation: 
पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो द्वारा कैबिनेट के फिर से पुनर्गठन की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद देश के नए प्रधानमंत्री ने 6 फरवरी को इस्तीफा दे दिया।
Question 8

शीतकालीन ओलंपिक 2022 में किस देश ने स्पर्धा के

पहले दिन दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए?

A
आइसलैंड
B
फ़िनलैंड
C
नार्वे
D
स्वीडन
Question 8 Explanation: 
नार्वे ने शीतकालीन ओलंपिक में अपना दबदबा कायम रखते हुए पदक स्पर्धा के पहले दिन दो स्वर्ण पदक जीतकर शानदार शुरुआत की।
Question 9

विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day)

निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

A
12 मार्च
B
2 फरवरी
C
10 जनवरी
D
5 अप्रैल
Question 9 Explanation: 
आर्द्रभूमि दिवस का आयोजन, आर्द्रभूमि की महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिये किया जाता है.
Question 10

टीम इंडिया 1000 वनडे मैच खेलने वाली पहली टीम बनी

ये मैच भारत ने किस देश के खिलाफ खेला?

A
अफ्रीका
B
इंग्लैंड
C
न्यूज़ीलैण्ड
D
वेस्टइंडीज़
Question 10 Explanation: 
भारतीय टीम जब 6 फरवरी को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला वनडे खेल रही होगी, तब ये ऐतिहासिक पल होगा. क्योंकि टीम इंडिया 1000 वनडे मैच खेलने वाली पहली टीम बनी.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

09 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 09 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

प्रत्येक वर्ष ‘विश्व अंतरधार्मिक सद्भाव सप्ताह’

(World Interfaith Harmony Week) किस महीने में मनाया जाता है?

 

A
मई
B
अप्रैल
C
फरवरी
D
जनवरी
Question 1 Explanation: 
‘विश्व अंतरधार्मिक सद्भाव सप्ताह’ (World Interfaith Harmony Week) फरवरी के पहले सप्ताह के दौरान मनाया जाने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है।
Question 2

भारत के किस स्टार फुटबॉलर ने इंडियन सुपर लीग

के इतिहास में सर्वाधिक गोल किये हैं ?

 
A
अनिरुद्ध थापा
B
सन्देश झिंगन
C
सुनील छेत्री
D
इनमें से कोई नहीं
Question 3

भारत का कौन सा राज्य बिजली के क्षेत्र में सुधार लागू

करने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है?

A
आंध्र प्रदेश
B
केरल
C
महाराष्ट्र
D
गुजरात
Question 3 Explanation: 
आंध्र प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश ने भी बिजली के क्षेत्र में सुधार को लागू किया है.
Question 4

अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस

(International Day of Human Fraternity) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

   
A
4 फरवरी
B
12 मार्च
C
20 अगस्त
D
10 जनवरी
Question 4 Explanation: 
सांस्कृतिक एवं धार्मिक सहिष्णुता और सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष 04 फरवरी को ‘अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस’ का आयोजन किया जाता है. यह दिवस पहली बार साल 2021 में संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा आयोजित किया गया था.
Question 5

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने किस राज्य के राजमार्गों तथा

प्रमुख जिला सड़कों के निर्माण के लिए “असोम माला” की शुरुआत की है?

A
केरल
B
गुजरात
C
महाराष्ट्र
D
असम
Question 5 Explanation: 
यह असोम माला परियोजना असम के सभी गांवों के लिए चौड़ी सड़कें और संपर्क का नेटवर्क स्‍थापित होने के सपनों को पूरा करेगी.
Question 6

किस राज्य सरकार ने ‘एक देश एक राशन कार्ड’

(One Nation One Ration Card) योजना को लागू कर दिया है?

 
A
गोवा
B
छत्तीसगढ़
C
उत्तर प्रदेश
D
दिल्ली
Question 6 Explanation: 
छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘एक देश एक राशन कार्ड’ (One Nation One Ration Card) योजना को लागू कर दिया है. इससे खाद्य कानून के अंतर्गत राज्य के पात्र उपभोक्ता अपने खाद्यान्न का कोटा देशभर में किसी भी राशन की दुकान से ले सकेंगे.
Question 7

श्री प्रकाश जावडेकर ने किस शहर में कोविड-19 टीकाकरण

और आत्मनिर्भर भारत पर राज्य व्यापी जागरूकता अभियान की शुरुआत की है?

A
दिल्ली
B
पुणे
C
चेन्नई
D
कोलकाता
Question 7 Explanation: 
जिसके अंतर्गत 16 विशेष रूप से तैयार किए गये मल्टीमीडिया प्रदर्शनी वैन महाराष्ट्र के 36 जिलों में सूचना प्रसारित करेंगे.
Question 8

भारत के निर्यात आयात बैंक (EXIM) और श्रीलंका सरकार

ने कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए?

 
A
700 मिलियन अमेरिकी डॉलर
B
300 मिलियन अमेरिकी डॉलर
C
500 मिलियन अमेरिकी डॉलर
D
200 मिलियन अमेरिकी डॉलर
Question 8 Explanation: 
इस ऋण समझौते का मुख्य उद्देश्य श्रीलंका में सबसे खराब आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका को अपनी मौजूदा ईंधन की कमी से निपटने में सहायता करना है.
Question 9

CPEC चीन के झिंजियांग क्षेत्र और किस देश के

ग्वादर बंदरगाह को जोड़ने वाला एक आर्थिक गलियारा है?

   
A
पाकिस्तान
B
अमेरिका
C
जम्मू और कश्मीर
D
ईरान
Question 9 Explanation: 
पाकिस्तान ने हाल ही में चीन के साथ 60 अरब अमेरिकी डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के दूसरे चरण को शुरू करने के लिए एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
Question 10

किस देश के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो द्वारा कैबिनेट के फिर से

पुनर्गठन की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद देश के नए प्रधानमंत्री हेक्टर वेलर ने इस्तीफा दे दिया?

 

A
पेरू
B
ब्राजील
C
मेक्सिको
D
यमन
Question 10 Explanation: 
पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो द्वारा कैबिनेट के फिर से पुनर्गठन की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद देश के नए प्रधानमंत्री हेक्टर वेलर ने इस्तीफा दे दिया.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

10 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 10 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

कौन सा देश हाल ही में COVID-19 के खिलाफ डीएनए

वैक्सीन लगाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है?

A
रूस
B
भारत
C
जापान
D
अमेरिका
Question 1 Explanation: 
जायकोव-डी की यह विश्व की पहली प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन है. इस वेक्सीन को ज़ायडस कैडिला द्वारा विकसित किया गया है और इसे पहली बार पटना में प्रशासित किया गया था.
Question 2

भारत सरकार ने हाल ही में किस राज्य के तीन स्थानों

के नाम बदलने को मंजूरी दे दी है?

A
उत्तर प्रदेश
B
गुजरात
C
मध्य प्रदेश
D
अरुणाचल प्रदेश
Question 2 Explanation: 
वर्तमान में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल है.
Question 3

किसे पीछे छोड़कर गौतम अडानी एक बार फिर

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है?

A
जेफ बेजोस
B
बर्नार्ड अरनॉल्ट
C
एलन मस्क
D
मुकेश अम्बानी
Question 3 Explanation: 
वर्तमान में गौतम अडानी के पास 8850 करोड़ डॉलर की संपत्ति है साथ ही वे विश्व के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति है. जबकि विश्व में अमीरों की सूची में एलन मस्क पहले स्थान पर है.
Question 4

शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को

इस यूनिवर्सिटी का नया कुलपति नियुक्त किया है?

 
A
पंजाब विश्वविद्यालय
B
दिल्ली विश्वविद्यालय
C
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
D
केरल विश्वविद्यालय
Question 4 Explanation: 
वे जेएनयू की पहली महिला कुलपति हैं, उन्हें पांच साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है. वे एम जगदीश कुमार की जगह स्थान लेंगी.
Question 5

बीआर चोपड़ा के प्रसिद्ध सीरियल “महाभारत” में किसका

किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का हाल ही में निधन हो गया है?

A
कर्ण
B
अर्जुन
C
भीम
D
कृष्ण
Question 5 Explanation: 
उन्होंने महाभारत सीरियल के अतिरिक्त कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को प्रभावित किया है.
Question 6

किस देश के पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टोस सार्तजेताकिस का हाल ही में 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

A
ऑस्ट्रेलिया
B
ग्रीस
C
जापान
D
ऑस्ट्रिया
Question 6 Explanation: 
वे एक यूनानी विधिवेत्ता और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे. उन्होंने 1967-1974 के कर्नलों के शासन के दौरान उग्रवादियों का विरोध किया था.
Question 7

किसने हाल ही में मानव तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन आहट शुरू किया है?

A
विज्ञान सुरक्षा बल
B
रेलवे सुरक्षा बल
C
महिला सुरक्षा बल
D
पुलिस सुरक्षा बल
Question 7 Explanation: 
इस ऑपरेशन के तहत RPF लंबी दूरी की ट्रेनों में विशेष बल तैनात करेगी, यह ऑपरेशन मुख्य रूप से तस्करों से महिलाओं और बच्चों को बचाने पर केंद्रित होगा.
Question 8

भारत प्रेस स्वतंत्रता रिपोर्ट 2021 में जम्मू और कश्मीर,

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कौन सा राज्य सबसे ऊपर है?

A
पुणे
B
त्रिपुरा
C
केरल
D
दिल्ली
Question 8 Explanation: 
इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 2021 में पत्रकारों और मीडिया घरानों को निशाना बनाया गया था.
Question 9

किस प्रोफ़ेसर को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण

परिषद “NCERT” का नया निदेशक नियुक्त किया गया है?

A
दिनेश प्रसाद सकलानी
B
हृषिकेश सेनापति
C
विजय सिंह
D
संजय वर्मा
Question 9 Explanation: 
उन्होंने हृषिकेश सेनापति का स्थान लिया है, जिन्होंने एक साल पहले अपना कार्यकाल समाप्त किया था.
Question 10

विश्व व्यापार संगठन (WTO) की महानिदेशक

बनने वाली प्रथम महिला कौन हैं?

A
डेविना अल्मांडो
B
यूकी शेवा
C
इवा इयोन लिन्ह
D
नगोज़ी ओकोंजो-इविला
Question 10 Explanation: 
विश्व व्यापार संगठन एक अंतर सरकारी संगठन है जो राष्ट्रों के बीच अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के नियमन से चिंतित है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

11 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 11 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

निम्न में से किस पार्क को भारत की पहली OECM साइट

घोषित किया गया है?

A
यमुना जैव विविधता पार्क
B
सुंदर जैव विविधता पार्क
C
अरावली जैव विविधता पार्क
D
महेंद्रगढ़ जैव विविधता पार्क
Question 1 Explanation: 
यह OECM टैग “प्रकृति संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ द्वारा दिया जाता है. जिसके अनुसार, OECM स्थल संरक्षित नहीं हैं, लेकिन जैव विविधता में समृद्ध हैं। अरावली पहाड़ियाँ देश की पहली OECM साइट हैं.
Question 2

किस राज्य सरकार ने राज्य नियंत्रण कक्ष’ स्थापित

करने की घोषणा की है?

A
महाराष्ट्र
B
राजस्थान
C
हरियाणा
D
उत्तर प्रदेश
Question 3

भारत के सबसे बड़े डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म “मेडिबडी” ने

किस बॉलीवुड अभिनेता को आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है?

 
A
अमिताभ बच्चन
B
अजय देवगन
C
अक्षय कुमार
D
राजकुमार राव
Question 3 Explanation: 
भारत के सबसे बड़े डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म “मेडिबडी” ने बॉलीवुड के महानायक और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन मंच पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं का समर्थन करते हुए दिखाई देंगे.
Question 4

किसके द्वारा ATLAS क्षुद्रग्रह ट्रैकिंग सिस्टम 24 घंटे

पूरे अन्तरिक्ष को स्कैन करने में सक्षम पहला सिस्टम बन गया है?

A
डीआरडीओ
B
ईसा
C
इसरो
D
नासा
Question 4 Explanation: 
यह एटलस एक अत्याधुनिक क्षुद्रग्रह पहचान प्रणाली है जिसे हवाई विश्वविद्यालय खगोल विज्ञान संस्थान द्वारा संचालित किया जाता है.
Question 5

किस केंद्रशासित प्रदेश में हाल ही में विश्व का सबसे

बड़ा इग्लू कैफे खोला गया है?

   
A
अंडमान और निकोबार
B
दादर नगर हवेली
C
जम्मू-कश्मीर
D
दिल्ली
Question 5 Explanation: 
जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश में हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा इग्लू कैफे खोला गया है. जिसका नाम स्नोग्लू रखा गया है.
Question 6

कौन सा केंद्र शासित प्रदेश राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली

के साथ जुड़ने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है?

 
A
जम्मू-कश्मीर
B
दिल्ली
C
पुणे
D
मुंबई
Question 6 Explanation: 
यह राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली एक डिजिटल निवेशक मंच हैं. जिसके जरिये निवेशक अपनी व्यावसायिक आवश्यकताओं के मुताबिक मंजूरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
Question 7

किस वर्ष लॉस एंजिल्स में आयोजित किये जाने वाले

ओलंपिक में सर्फिंग, क्लाइम्बिंग और स्केटबोर्डिंग जैसे नए खेल को शामिल किया गया है?

A
2024
B
2028
C
2023
D
2025
Question 7 Explanation: 
इन खेल को 2020 टोक्यो ओलंपिक में पेश किया गया था। भारोत्तोलन, मुक्केबाजी और आधुनिक पेंटाथलॉन को छोड़ दिया गया है.
Question 8

आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने

अपनी टीम का क्या नाम रखा है?

A
अहमदाबाद टाइटंस
B
गुजरात स्ट्राइकर
C
पुणे टाइटंस
D
गुजरात टाइटंस
Question 8 Explanation: 
नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने हाल ही में मेगा ऑक्शन से पहले हार्दिक पंड्या, राशिद खान एवं शुभमन गिल को शामिल कर लिया है.
Question 9

चीन और किस देश ने हाल ही में 60 बिलियन डालर

के CPEC के दूसरे चरण को शुरू करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये है?

A
अमेरिका
B
पाकिस्तान
C
जापान
D
ऑस्ट्रेलिया
Question 9 Explanation: 
यह बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का एक संग्रह है, जो पूरे पाकिस्तान में निर्माणाधीन हैं। यह 2013 में शुरू हुआ था। इस परियोजना का शुरूआती मूल्य 47 बिलियन अमरीकी डालर था.
Question 10

किस राज्य सरकार ने हाल ही में “परय शिक्षालय” नामक

ओपन रूम क्लासरूम लांच करने की घोषणा की है?

A
महाराष्ट्र सरकार
B
पश्चिम बंगाल सरकार
C
गुजरात सरकार
D
दिल्ली सरकार
Question 10 Explanation: 
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा हाल ही में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी छात्रों के लिए “परय शिक्षालय” नामक ओपन रूम क्लासरूम लांच करने की घोषणा की है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

12 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 12 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

सार्वजनिक क्षेत्र की किस कंपनी ने लद्दाख में देश की

पहली भू-तापीय क्षेत्र विकास परियोजना को क्रियान्वित करने की घोषणा की है?

A
आईओसी
B
ओएनजीसी
C
बीपीसीएल
D
एनटीपीसी
Question 1 Explanation: 
इस भू-तापीय क्षेत्र विकास परियोजना को पूर्वी लद्दाख के पुगा गाँव में स्थापित किया जा जाना है। भारत की इस पहली भू-तापीय ऊर्जा परियोजना को 2022 के अंत तक चालू करने की योजना है।
Question 2

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने

की आधारशिला किस शहर में रखी गई?

A
अहमदाबाद
B
जयपुर
C
पुणे
D
भोपाल
Question 2 Explanation: 
जयपुर में बनने जा रहा आरसीए का ये स्टेडियम दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा. आरसीए (RCA) के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) का भूमि पूजन का आयोजन 5 फरवरी को किया गया.
Question 3

किस संस्थान/कार्यालय ने ‘स्वच्छता सारथी फैलोशिप’ 2022 की घोषणा की?

A
Office of the Principal Scientific Adviser
B
Office of the Principal Defence Adviser
C
Office of the Principal Public Adviser
D
इनमें से कोई नहीं
Question 3 Explanation: 
वेस्ट टू वेल्थ मिशन प्रधानमंत्री की विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद (पीएम-एसटीआईएसी) के नौ राष्ट्रीय मिशनों में से एक है।
Question 4

हाल ही में आए आंकड़ों के अनुसार किस राज्य में

सबसे कम बेरोजगारी दर दर्ज की गई?

A
हरियाणा
B
मध्य प्रदेश
C
तेलंगाना
D
उत्तर प्रदेश
Question 5

निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम लॉन्च किया?

A
पुडुचेरी
B
उत्तर प्रदेश
C
जम्मू और कश्मीर
D
लद्दाख
Question 5 Explanation: 
जम्मू कश्मीर पहला केंद्र शासित प्रदेश है जिसे नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम से जोड़ा गया है। राजभवन में सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम को लांच करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि कई सालों के औद्योगिकीकरण के कमजोर प्रदर्शन के बाद अब जम्मू कश्मीर विकास के नए रास्ते पर आया है।
Question 6

राजस्थान में 8 से 21 फरवरी तक आयोजित संयुक्त सैन्य

अभ्यास “युद्ध अभ्यास 20″ के 16वें संस्करण में किस देश/ देशों ने भाग लिया?

A
USA
B
ऑस्ट्रेलिया
C
जापान
D
2 और 3 दोनों
Question 6 Explanation: 
दोनों सेनाएं इस अभ्यास के दौरान अपनी युद्ध-संबंधी तकनीकों, कौशल और अनुभव को एक-दूसरे के साथ साझा करेंगी. यह अभ्यास भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच सबसे बड़े सैन्य प्रशिक्षण और रक्षा सहयोग प्रयासों में से एक है.
Question 7

किस राज्य ने 13 नए जिलों के गठन को मंजूरी दी ?

A
राजस्थान
B
बिहार
C
आंध्रप्रदेश
D
ओडिशा
Question 7 Explanation: 
आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार ने हाल ही में 13 नए जिले बनाए हैं। संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के आधार पर जिलों का निर्माण किया गया था।
Question 8

इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का

मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

A
हरियाणा
B
मुंबई
C
गुड़गांव
D
दिल्ली
Question 8 Explanation: 
इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (IDPL) एक सरकारी स्वामित्व वाली दवा, थोक दवा निर्माण और दवा खोज कंपनी है
Question 9

सबसे अधिक कोरोना वैक्सीन लगाने वाले देशों की

सूची में भारत कौन से स्थान पर पहुच गया है?

A
दुसरे
B
चौथे
C
पहले
D
तीसरे
Question 9 Explanation: 
इस सूची में अमेरिका और ब्रिटेन क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं।
Question 10

भारत और अमेरिका के बीच युद्ध अभ्यास भारत के

किस राज्य के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया गया है?

A
गुजरात
B
राजस्थान
C
केरल
D
उत्तराखंड
Question 10 Explanation: 
राजस्थान में बीकानेर जिले के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत-अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास “युद्ध अभ्यास 20” की शुरुआत हुई. यह दोनों सेनाओं के वार्षिक द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास का 16 वां संस्करण है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

13 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 13 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किसके द्वारा नीति आयोग के फिनटेक ओपन समिट का शुभारंभ किया गया?

 
A
निर्मला सीतारमण
B
मनसुख मांडवीया
C
अश्वनी वैष्णव
D
पीयूष गोयल
Question 1 Explanation: 
नीति आयोग ने फोनपे, एडब्ल्यूएस और ईवाई के सहयोग से 7-28 फरवरी से तीन सप्ताह तक चलने वाले वर्चुअल समिट ‘फिनटेक ओपन (Fintech Open)’ का आयोजन किया है।
Question 2

‘अफ्रीकी संघ का शिखर सम्मेलन 2022’ का मेजबान देश कौन था?

 
A
केन्या
B
दक्षिण अफ्रीका
C
इथियोपिया
D
अल्जीरिया
Question 2 Explanation: 
यह शिखर सम्मेलन कई सैन्य तख्तापलट और अफ्रीका में कोरोनावायरस महामारी के बीच आयोजित किया गया। यह दो दिवसीय शिखर सम्मेलन पिछले 18 महीनों में छह तख्तापलट या प्रयास किए गए तख्तापलट और कम टीकाकरण दरों को संबोधित करेगा।
Question 3

राष्ट्रपति जो बाइडेन के किस शीर्ष विज्ञान सलाहकार

ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

 
A
रेक्स टिलरसन
B
कैथलीन हिक्स
C
लॉयड ऑस्टिन
D
एरिक लैंडर
Question 3 Explanation: 
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शीर्ष विज्ञान सलाहकार एरिक लैंडर ने इस्तीफा दे दिया है। आंतरिक जांच में लैंडर के अपने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने के भरोसेमंद सबूत मिले हैं।
Question 4

लड़कियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का

शुभारंभ किस राज्य सरकार द्वारा किया गया?

 
A
हरियाणा
B
कर्नाटक
C
मिजोरम
D
आंध्र प्रदेश
Question 5

हाल ही में लांच अथर्व – द ओरिजिन उपन्यास में

सुपर हीरो की भूमिका में किसे दर्शाया गया है?

A
सचिन तेंदुलकर
B
विराट कोहली
C
वीरेंद्र सहवाग
D
महेंद्र सिंह धोनी
Question 5 Explanation: 
ग्राफिक उपन्यास ‘अथर्व- द ओरिजिन’ का मोशन पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें MS Dhoni जटाओं के साथ सुपरहीरो अवतार में नजर आ रहे हैं.
Question 6

कौन सा बैंक भारत में डिजिटल रुपया पेश करेगा?

A
SBI
B
PNB
C
EXIM
D
RBI
Question 6 Explanation: 
भारत को अपनी आधिकारिक डिजिटल मुद्रा 2023 (Digital Rupee) की शुरुआत में मिल सकती है. यह मौजूदा समय में उपलब्ध किसी निजी कंपनी के संचालन वाले इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट जैसी ही होगी, लेकिन इसके साथ ‘सरकारी गारंटी’ जुड़ी होगी.
Question 7

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार

मुकेश अंबानी को पछाड़कर कौन एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं?

A
लक्ष्मी मित्तल
B
गौतम अडानी
C
शिव नादर
D
कुमार बिड़ला
Question 7 Explanation: 
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) मुकेश अंबानी को पछाड़कर 8850 करोड़ डॉलर (6.61 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ विश्व के एशिया के सबसे अमीर और 10वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं
Question 8

विश्व के सबसे पुराने पशु जीवाश्म की खोज कहाँ की गयी?

 
A
गोवा 
B
महाराष्ट्र
C
हरियाणा
D
मध्य प्रदेश
Question 8 Explanation: 
पृथ्वी पर किसी समय जीवित रहने वाले अति प्राचीन सजीवों के परिरक्षित अवशेषों या उनके द्वारा चट्टानों में छोड़ी गई छापों को जो पृथ्वी की सतहों या चट्टानों की परतों में सुरक्षित पाये जाते हैं
Question 9

US चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की प्रथम महिला CEO कौन है?

 
A
निकी रिचर्डसन
B
सुजेन क्लार्क
C
लीमा हेडन
D
इनमें से कोई नही
Question 10

मनसुख मंडाविया ने सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 का शुभारंभ कहां किया?

A
चेन्नई
B
नई दिल्ली
C
लखनऊ
D
जयपुर
Question 10 Explanation: 
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शून्य से 2 वर्ष तक के बच्चों को नौ तरह की बीमारियों से बचाने के लिये जयपुर में ‘गहन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 4.0’ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

14 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 14 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में किसे नया

प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है?

A
सूबेदार राम सिंह
B
सूबेदार मनोज कुमार
C
सूबेदार बाना सिंह
D
सूबेदार संजय कुमार
Question 1 Explanation: 
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) ने परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता सूबेदार संजय कुमार को प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया है।
Question 2

किस देश द्वारा भारतीय व्यापार यात्रियों के लिए

बीजा मुफ्त प्रवेश शुरू किया गया?

A
चीन
B
फ्रांस
C
मालदीव
D
रूस
Question 3

भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु ने भारत में किस

नामक सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटरों में से एक को कमीशन किया है?

A
जलम प्रवेग
B
परम प्रवेग
C
आगम किला
D
परम ज्योति
Question 3 Explanation: 
परम प्रवेग सुपरकंप्यूटर में 3.3 पेटाफ्लॉप्स की सुपरकंप्यूटिंग क्षमता है. सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया सुपर कंप्यूटर किसी भारतीय शैक्षणिक संस्थान का सबसे बड़ा सुपर कंप्यूटर है.
Question 4

फरवरी 2022 में कर्मचारी चयन आयोग ( SSC) के

नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

A
अनूप अग्रवाल
B
मोहन बिष्ट
C
एस.किशोर
D
अजय शर्मा
Question 4 Explanation: 
कर्मचारी चयन आयोग ( SSC) की स्थापना-4 November 1975
Question 5

BARC कितने समय बाद समाचार चैनलों की

रेटिंग फिर से शुरू करने जा रहा है?

A
17 महीने
B
15 महीने
C
13 महीने
D
14 महीने
Question 5 Explanation: 
‘BARC इंडिया न्यूज चैनल्स की रेटिंग को निर्बाध रूप से दोबारा जारी करने की दिशा में काम कर रहा है। BARC का इरादा है कि 10वें हफ्ते से यह प्रभावी रूप से जारी हो जाए।
Question 6

2022 में नेहरू ट्रॉफी बोट रेस का आयोजन स्थल कौन सा है?

 
A
ढाका
B
कोलंबो
C
यूएई
D
केरल
Question 6 Explanation: 
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने अपनी यूएई यात्रा के दौरान नेहरू ट्रॉफी 2022 के ब्रोशर का अनावरण किया.
Question 7

किस राज्य सरकार की कैबिनेट द्वारा धर्मांतरण

विरोधी विधेयक को मंजूरी दी गई?

 
A
मध्य प्रदेश
B
गुजरात
C
उत्तर प्रदेश
D
हरियाणा
Question 7 Explanation: 
विधेयक को अब 2 मार्च से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में पेश किया जाएगा।
Question 8

सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Information and

Broadcasting Ministry) ने किस भाषा के एक समाचार चैनल का लाइसेंस रद्द कर दिया है?

 
A
पंजाबी
B
संस्कृत
C
उर्दू
D
मलयालम
Question 8 Explanation: 
सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcasting Ministry-I&B) ने मलयालम भाषा के एक समाचार चैनल का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
Question 9

फरवरी 2022 में मनोज आहूजा को किस के सचिव

के रूप में नियुक्त किया गया?

A
प्रधान सचिव
B
वित्तीय सचिव
C
कृषि सचिव
D
रक्षा सचिव
Question 9 Explanation: 
मनोज आहूजा वर्तमान मे CBSE के अध्यक्ष है
Question 10

मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद का नाम बदलकर निम्न में से क्या करने की घोषणा की है?

 
A
रामपुर
B
शंकरपुर
C
नर्मदापुरम
D
कृष्णापुरी
Question 10 Explanation: 
मध्य प्रदेश का होशंगाबाद अब नर्मदापुरम नाम से जाना जाएगा. साथ ही प्रख्यात पत्रकार और कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम बदलकर माखन नगर कर दिया गया है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

15 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 15 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का कौनसा संस्करण मई में

आयोजित किया जाएगा ?

A
17 वां
B
18 वां
C
16 वां
D
15 वां
Question 1 Explanation: 
17वां संस्करण 29 मई से 4 जून 2022 तक फिल्म डिवीजन परिसर, मुंबई में होगा
Question 2

हाल ही में ICAI के अध्यक्ष कौन बने है ?

A
अनिकेत सुनील तलाटी
B
रवि चौपडा
C
देबाशीष मित्रा
D
पंकज जुनेजा
Question 2 Explanation: 
The Institute of Chartered Accountants of India – ICAI
Question 3

ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप मॉनिटर 2021/2022 रिपोर्ट में भारत कौनसे स्थान पर रहा ?

A
चौथे
B
पांचवे
C
तीसरे
D
प्रथम
Question 3 Explanation: 
1. सऊदी अरब 2. नीदरलैंड 3. स्वीडन
Question 4

किस राज्य की सेंट्रल जेल को अपना FM रेडियो चैनल मिला है ?

A
राजस्थान
B
पंजाब
C
मध्य प्रदेश
D
उत्तर प्रदेश
Question 4 Explanation: 
इंदौर की सेंट्रल जेल ने (Jail Vaani-FM 18.77 शुरू किया है
Question 5

ESPNcricinfo Awards में किसने टेस्ट बैटिंग

(Test Batting)’ पुरस्कार जीता है ?

A
केन विलियमसन
B
ऋषभ पंत
C
काइल जैमीसन
D
रोहित शर्मा
Question 5 Explanation: 
केन विलियमसन को ‘कैप्टन ऑफ द ईयर’ चुना गया
Question 6

कृषि नेटवर्क ऐप ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?

A
आशीष मिश्रा
B
सिद्धांत भोमिया
C
पंकज त्रिपाठी
D
राजकुमार राव
Question 6 Explanation: 
कल्टिनो एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड कृषि नेटवर्क ऐप चलती है !
Question 7

कैंसर से बचाव के लिए किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने

“होप एक्सप्रेस” की घोषणा की है ?

A
उतराखंड
B
उत्तर प्रदेश
C
महाराष्ट्र
D
गुजरात
Question 7 Explanation: 
यह भारत में पहली मशीन है।
Question 8

बिहार में गंगा नदी पर लंबे रेल-सह-सड़क पुल का उद्घाटन

किसने किया?

A
नीतीश कुमार
B
नितिन गडकरी
C
नरेन्द्र मोदी
D
राजनाथ सिंह
Question 8 Explanation: 
बिहार के मुंगेर क्षेत्र में NH 333B पर इसका निर्माण किया गया है !
Question 9

14 फरवरी को निम्न में से कौनसा दिवस मनाया जाता है ?

A
अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी दिवस
B
विश्व रेडियो दिवस
C
विश्व यूनानी दिवस
D
विश्व दलहन दिवस
Question 9 Explanation: 
हर साल फरवरी के दूसरे सोमवार को दुनिया भर में मनाया जाता है।
Question 10

केंद्र ने ट्रांसजेंडर समुदाय और भिखारियों के लिए हाल ही

में कोनसी योजना शुरू की है ?

A
कवच
B
स्माइल
C
सुधार
D
सुरक्षा
Question 10 Explanation: 
SMILE – Support for Marginalized Individuals for Livelihood and Enterprise
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

16 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 16 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

राजस्थान के कोटा चंबल रिवर फ्रंट पर स्थित

करने हेतु कितने हजार किलो का सबसे बड़ा घंटा बनाया जा रहा है?

A
82 हजार किलो
B
72 हजार किलो
C
62 हजार किलो
D
52 हजार किलो
Question 1 Explanation: 
इस घंटे की ज्वेलरी का वजन तकरीबन 25000 किलो है. वह भी घंटी के साथ ही कास्ट होगा. इस प्रकार इस घंटे का कुल वजन अब 82000 किलो होगा.
Question 2

किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर से बचाव के

लिए ‘होप एक्सप्रेस’ की घोषणा की हैं?

A
केरल
B
महाराष्ट्र
C
तमिलनाडु
D
कर्नाटक
Question 2 Explanation: 
यह भारत में पहली ऐसी मशीन है।
Question 3

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने Repo rate

को कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा?

 
A
दो प्रतिशत
B
चार प्रतिशत
C
पांच प्रतिशत
D
तीन प्रतिशत
Question 3 Explanation: 
केंद्रीय बैंक की बजट के बाद यह पहली और इस वित्त वर्ष की अंतिम द्विमासिक मौद्रिक नीति है.
Question 4

विश्व रेडियो दिवस 2022 का विषय क्या है?

A
Radio and Sports
B
Radio in Times of Emergency and Disaster
C
विकास (Evolution)
D
New World, New Radio
Question 4 Explanation: 
हर साल रेडियो दिवस (world radio day) पर एक खास थीम (Theme) तैयार की जाती है. इस साल 2022 की थीम विकास (Evolution) है.
Question 5

भारत के गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा स्वदेशी

रूप से डिजाइन और निर्मित किस गश्ती पोत को सौंपा हैं?

A
आईसीजीएस किदमत
B
आईसीजीएस सक्षम
C
आईसीजीएस विक्रम
D
आईसीजीएस वज्र
Question 5 Explanation: 
जीएसएल द्वारा 26 अगस्त 2016 को रक्षा मंत्रालय के साथ 5 सीजीओपीवी के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे।
Question 6

किसके द्वारा लिखित ‘भारत-अफ्रीका संबंधः चेंजिंग

होराइजन्स’ नामक एक नई पुस्तक का विमोचन किया गया हैं?

A
स्टीफन किंग
B
रामचंद्र गुहा
C
रस्किन बांड
D
राजीव कुमार भाटिया
Question 6 Explanation: 
“भारत-अफ्रीका संबंध: चेंजिंग होराइजन्स” नामक एक नई पुस्तक (उनकी तीसरी पुस्तक) लिखी है, जो वैश्विक मामलों में एक महत्वपूर्ण अभिनेता और हितधारक के रूप में अफ्रीका के उद्भव और दावे और भारत और अफ्रीका के बीच संबंधों के परिवर्तन की पड़ताल करता है।
Question 7

किस देश ने चीन के उस बयान को खारिज़ कर दिया

जिसमें फ़ॉकलैंड द्वीप समूह पर अर्जेंटीना के दावे के समर्थन की पुष्टि की गई थी?

A
रूस
B
जापान
C
ब्रिटेन
D
नेपाल
Question 7 Explanation: 
फ़ॉकलैंड द्वीप समूह, जिसे माल्विनास द्वीप या स्पेनिश इस्लास माल्विनास भी कहा जाता है, दक्षिण अटलांटिक महासागर में यूनाइटेड किंगडम का आंतरिक स्वशासी समुद्रपारीय क्षेत्र है.
Question 8

किसे द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ

इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं?

A
अमिताभ चौधरी
B
देबाशीष मित्रा
C
अतुल कुमार गोयल
D
सुमंत कठपालिया
Question 8 Explanation: 
चार्टर्ड अकाउंटेंट होने के साथ-साथ वे कॉस्ट अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी भी हैं।
Question 9

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसके

द्वारा जीवा कार्यक्रम शुरू किया गया हैं?

A
इफको
B
पंजाब नेशनल बैंक
C
नाबार्ड
D
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
Question 9 Explanation: 
कृषि पारिस्थितिकी के सिद्धांतों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए दीर्घकालिक स्थिरता और पहले से मौजूद सामाजिक और प्राकृतिक पूंजी को कुशल खेती की ओर बदलना है ।
Question 10

समुद्रतल से 10044 फुट की ऊंचाई से गुजरने

वाली निम्न में से किस टनल को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है?

 
A
चेनानी-नाशरी टनल
B
सेला टनल
C
पीर पंजाल रेलवे टनल
D
अटल टनल रोहतांग
Question 10 Explanation: 
इस टनल की लंबाई 9.02 किलोमीटर है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने पुरस्कार प्राप्त किया.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

17 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 17 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किसके द्वारा लिखित “हाउ टू प्रिवेंट द नेक्स्ट पैंडेमिक”

नामक पुस्तक मई 2022 में प्रकाशित की जाएगी?

A
बिल गेट्स
B
जेफ बेजोस
C
चेतन भगत
D
मुकेश अम्बानी
Question 1 Explanation: 
इससे पहले उनकी पुस्तक “हाउ टू अवॉइड ए क्लाइमेट डिजास्टर: द सॉल्यूशंस वी हैव एंड द ब्रेकथ्रूज़ वी नीड” फरवरी 2021 में जारी की गई थी.
Question 2

किस देश के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में

राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है?

A
ऑस्ट्रेलिया
B
जापान
C
कनाडा
D
चीन
Question 2 Explanation: 
कनाडा में 50 सालों में पहली बार इमरजेन्सी एक्ट लागू हुआ है.
Question 3

किस एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इल्कर आयसी

को एयर इंडिया का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है?

A
एयर इंडिया
B
टर्किश एयरलाइंस
C
किंगफ़िशर
D
एयर एशिया
Question 3 Explanation: 
उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान तुर्की एयरलाइंस को अपनी वर्तमान सफलता के लिए नेतृत्व किया है.
Question 4

सैन्य जुंटा ने सैन्य तख्तापलट के बाद लेफ्टिनेंट

कर्नल पॉल-हेनरी सांडोगो दामिबा को किस देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया है?

A
बुर्किना फासो
B
फ्रांस
C
ईरान
D
ईराक
Question 4 Explanation: 
विश्व के सबसे गरीब और सबसे अस्थिर देशों में से एक यह बुर्किना फासो देश अभी एक जिहादी अभियान से जूझ रहा है
Question 5

किसने भारतीय रेलवे, किशनगंज, दिल्ली में अत्याधुनिक

कुश्ती अकादमी स्थापित करने की मंजूरी दे दी है?

A
खेल मंत्रालय
B
रेल मंत्रालय
C
निति आयोग
D
योजना आयोग
Question 5 Explanation: 
देश की सबसे बड़ी कुश्ती अकादमी होगी और देश में कुश्ती के खेल को बढ़ावा देने के लिए उन्नत प्रशिक्षण सुविधाओं से लैस होगी.
Question 6

किस स्पेस एजेंसी ने अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की टीम

द्वारा विकसित “INSPIRESat-1” नामक एक उपग्रह लॉन्च किया है?

A
जक्सा
B
स्पेस एक्स
C
इसरो
D
नासा    
Question 6 Explanation: 
अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की टीम द्वारा विकसित “INSPIRESat-1” नामक एक उपग्रह लॉन्च किया है. इस उपग्रह को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल PSLV-C52 पर लॉन्च किया गया था.
Question 7

भारत में राष्ट्रीय महिला दिवस निम्न में से

किस दिन मनाया जाता है?

A
25 दिसंबर
B
13 फरवरी
C
10 मार्च
D
12 अप्रैल
Question 7 Explanation: 
भारत में हर साल 13 फरवरी को स्वतंत्रता आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू की जयंती को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है.
Question 8

कौन सा देश नागरिक हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ान की अनुमति

देने वाला विश्व का पहला देश बन गया है?

A
यूके
B
ईरान
C
ईराक
D
इज़राइल
Question 8 Explanation: 
इज़राइली नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा हर्मीस स्टारलाइनर मानव रहित प्रणाली को प्रमाणीकरण जारी किया गया था और इसे इज़राइली रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलबिट सिस्टम्स द्वारा निर्मित और विकसित किया गया था.
Question 9

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने जनवरी महीने के लिए

किस खिलाडी को “प्‍लेयर ऑफ द मंथ” अवॉर्ड देने की घोषणा की है?

A
रोहित शर्मा
B
कीगन पीटरसन
C
कोरी एंडरसन
D
के एल राहुल
Question 9 Explanation: 
कीगन पीटरसन ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका दर्ज की थी. वीमेन्स अवॉर्ड इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने जीता है.
Question 10

किस केंद्रशासित प्रदेश के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने

प्रमाणीकरण के लिए क्यूआर कोड-आधारित तंत्र लॉन्च किया है?

A
मुंबई
B
कोलकाता
C
दिल्ली
D
जम्मू-कश्मीर
Question 10 Explanation: 
मनोज सिन्हा ने यूटी के हस्तशिल्प और हथकरघा पुरस्कार विजेताओं को भी सम्मानित किया है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

18 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 18 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किसने सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं की श्रेणी के लिए

वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए ICAI पुरस्कार प्राप्त किया है?

A
एचएलएल लाइफकेयर
B
मझगांव डॉक लिमिटेड
C
रेलटेल
D
कोल इंडिया लिमिटेड
Question 1 Explanation: 
रेलटेल ने सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं की श्रेणी में वर्ष 2020-21 के लिए वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए आईसीएआई पुरस्कार प्राप्त किया है।
Question 2

संस्कृति मंत्रालय द्वारा भारत में संग्रहालय की पुनर्कल्पना

पर शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया?

A
पुणे
B
हैदराबाद
C
नासिक
D
उदयपुर
Question 2 Explanation: 
हैदराबाद में भारत में संग्रहालयों की पुनर्कल्पना पर दो दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद रेड्डी ने कहा, भारत समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की भूमि है और इसे संरक्षित, प्रचारित और बनाए रखने की आवश्यकता है।
Question 3

इसरो ने किस पृथ्वी अवलोकन उपग्रह का

सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया हैं?

A
EOS-04
B
EOS-02
C
EOS-01
D
EOS-03
Question 3 Explanation: 
EOS -04 सहित तीन उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी52 का सफल प्रक्षेपण किया।
Question 4

हरियाणा कैडर के किस आईपीएस अधिकारी को

15 फरवरी 2022 को गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है?

A
कला रामचंद्रन
B
अर्चना रामासुंदरम
C
सोनिया नारंग
D
मीरा बोरवणकर
Question 4 Explanation: 
हरियाणा कैडर की 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन को शहर के पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वह मिलेनियम सिटी की पहली महिला पुलिस प्रमुख बनी हैं।
Question 5

निम्नलिखित में से किसने फरवरी 2022 में स्मारकों

के संरक्षण पर पहली बार वैश्विक वेबिनार का आयोजन किया?

A
भारत मौसम विज्ञान विभाग
B
भारतीय मानव विज्ञान सर्वेक्षण
C
राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण
D
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
Question 5 Explanation: 
पं. दीनदयाल उपाध्याय के स्मृति दिवस के मौके पर यह आयोजन हुआ।
Question 6

विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2022 की

मेजबानी कौन सा देश कर रहा है?

A
यूके
B
रूस
C
भारत
D
फ्रांस
Question 7

भारत सरकार ने राष्ट्रीय युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम

योजना को कितने सालों तक बढ़ाया ?

A
7 साल
B
5 साल
C
10 साल
D
2 साल
Question 7 Explanation: 
योजना का उद्देश्य युवाओं में व्यक्तित्व और नेतृत्वकारी गुणों का विकास करना तथा उन्हें राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में संलग्न करना है।
Question 8

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने मौजूदा वित्त वर्ष

2021-22 के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर निम्न में से कितने प्रतिशत कर दिया है?

A
5 प्रतिशत
B
9 प्रतिशत
C
8 प्रतिशत
D
10 प्रतिशत
Question 8 Explanation: 
मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) ने भारत के आर्थिक विकास का अनुमान 9% बताया है। वहीं 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था को अमेरिका-चीन से भी आगे रहने वाला बताया है।
Question 9

सौभाग्य योजना के तहत सौर विद्युतीकरण योजना

में किस राज्य ने प्रथम स्थान हासिल किया हैं?

A
उत्तर प्रदेश
B
राजस्थान
C
छत्तीसगढ़
D
असम
Question 9 Explanation: 
सौर विद्युतीकरण योजना में राजस्थान अव्वल (Saubhagya Yojana: Rajasthan tops in Solar Electrification Scheme) सौभाग्य योजना (Saubhagya scheme) के तहत, राजस्थान में सौर-आधारित स्टैंडअलोन सिस्टम के माध्यम से विद्युतीकृत घरों की अधिकतम संख्या है।
Question 10

निम्नलिखित में से किसे बिहार के खादी और अन्य

हस्तशिल्प का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?

 
A
मनोज बाजपेयी
B
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’
C
रवि किशन
D
मनोज तिवारी
Question 10 Explanation: 
भोजपुरी गायक और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बिहार खादी के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे। वो बिहार के हस्तशिल्प और हथकरघा को लोकप्रिय बनाने के लिए भी योगदान देंगे।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

19 February Current Affairs

Congratulations – you have completed 19 February Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किस राज्य ने आईपीएस केवी राजेंद्रनाथ रेड्डी को

नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है?

A
गुजरात
B
कर्नाटक
C
आंध्र प्रदेश
D
तेलंगाना
Question 1 Explanation: 
राजेंद्रनाथ 1992 बैच के आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी हैं और अभी खुफिया महानिदेशक हैं।
Question 2

26 मार्च 2022 को साउथ एशियन क्रॉस कंट्री

चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया जाएगा?

A
नागालैंड
B
लद्दाख
C
दिल्ली
D
अंडमान निकोबार
Question 2 Explanation: 
हांगझोऊ चीन का तीसरा नगर है जो एशियाई खेलों का आयोजन कर रहा है।
Question 3

अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2022′ का आयोजन

भारत के किस राज्य में किया गया है?

A
महाराष्ट्र
B
राजस्थान 
C
हरियाणा
D
पंजाब
Question 3 Explanation: 
अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2022 का आगाज वीरवार को सरस्वती उद्गम स्थल आदि मे होगा। महोत्सव का शुभारंभ हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक मंत्री कंवरपाल करेंगे।
Question 4

किस राज्य के पुलिस ने ‘स्मार्ट कार्ड शस्त्र लाइसेंस’ की शुरुआत की है?

A
तमिलनाडु
B
बिहार
C
दिल्ली
D
पंजाब
Question 4 Explanation: 
दिल्ली शस्त्र लाइसेंस के लिए स्मार्ट कार्ड बनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
Question 5

भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप

में निम्न में से किसने पदभार संभाल लिया है?

A
अजय कुमार शर्मा
B
अजय कोठियाल
C
चन्नीरा पोनप्पा
D
राहुल सचदेवा
Question 5 Explanation: 
लेफ्टिनेंट जनरल चन्नीरा बंसी पोनप्पा ने बुधवार को भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में पदभार संभाला
Question 6

राष्ट्रीय नदी लिंकिंग नीति (national river

interlinking policy) के तहत स्थापित पहला संस्थान कौन सा है?

A
पार्वती-काली सिंध-चंबल
B
केन-बेतवा लिंक परियोजना प्राधिकरण
C
नेत्रावती-हेमावती
D
दमनगंगा-पिंजाल
Question 6 Explanation: 
राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना (National River Linking Project- NRLP) के तहत देश में जल को इसकी अधिकता वाले क्षेत्रों से जल की कमी वाले क्षेत्रों में स्थानांतरित करना है।
Question 7

भारत की कौन सी कंपनी 100% प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल कंपनी बन गई?

A
हिमालया
B
डाबर
C
पतंजलि
D
बैद्यनाथ
Question 7 Explanation: 
डाबर इंडिया के सीईओ: मोहित मल्होत्रा; डाबर इंडिया मुख्यालय: गाजियाबाद;
Question 8

केंद्र सरकार ने अवकाश प्राप्त किस वाइस एडमिरल को

देश का पहला राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक नियुक्त किया है?

A
मोहन कुमार त्यागी
B
संतोष सचदेवा
C
राहुल अग्निहोत्री
D
जी. अशोक कुमार
Question 8 Explanation: 
सरकार ने वाइस एडमिरल (अवकाश प्राप्त) जी. अशोक कुमार को देश का पहला राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक नियुक्त किया है।
Question 9

मांडू महोत्सव भारत के किस राज्य में मनाया जाता है?

A
राजस्थान
B
मध्य प्रदेश
C
केरल
D
गुजरात
Question 9 Explanation: 
यह आयोजन मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है.
Question 10

जल जीवन मिशन के तहत निम्न में से कितने ग्रामीण

परिवारों को नल का पानी उपलब्ध कराया गया?

A
7 करोड़
B
9 करोड़
C
10 करोड़
D