मुहावरों से संबंधित क्विज-14

Congratulations – you have completed मुहावरों से संबंधित क्विज-14. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

‘सिर फिर जाना’ मुहावरे का अर्थ है –

A
सर दर्द हो जाना
B
पीछे मुड़कर देखने लगना
C
चक्कर आ जाना
D
अहंकारी हो जाना
Question 2

‘तलवा खियाना’ मुहावरे का अर्थ है-

 
A
अत्यधिक क्रोधी होना
B
खुशामद करने पर काम बन जाना
C
चलते चलते थक जाना
D
खुशामद करने पर भी काम न बनना
Question 3

‘एक आँख से देखना’ मुहावरे का अर्थ है-

A
पक्षपात करना
B
काणा होना
C
अन्धा होना
D
समभाव से देखना
Question 4

कलम तोड़ना-

 
A
प्रभावकारी लेखन करना
B
भद्दी चीजें दिखाना
C
बहुत मेहनत करना
D
क्रोध दिखाना
Question 5

चोर-चोर मौसेरे भाई।

 
A
एक पेशेवाले आपस में नाता जोड़ लेते हैं।
B
चोरों की माताओं के स्वभाव एक-से होते हैं।
C
चोरों की रिश्तेदारी का भरोसा है।
D
सब चोर समान होते है।
Question 6

एक पंथ दो काज’ मुहावरे का उचित अर्थ है-

 
A
एक राह पर दो लोग साथ होना
B
एक प्रयत्न से दो काम हो जाना
C
एक साथ दो-दो दोष
D
समय पर कार्य करना
Question 7

घाट-घाट का पानी पीना मुहावरे का सही अर्थ है-

 
A
रोजगार के नए-नए अवसर तलाशना
B
तरह-तरह का अनुभव प्राप्त करना
C
अत्यन्त लज्जित होना
D
अनेक लोगों से मित्रता करना
Question 8

काटो तो खून नहीं मुहावरे का अर्थ है-

 
A
भय के कारण स्तब्ध हो जाना
B
पीड़ा शांत हो जाना
C
बिल्कुल निर्जीव हो जाना
D
गुस्सा शान्त हो जाना
Question 9

‘दम भरना’ मुहावरे का अर्थ है –

 
A
भयभीत होना
B
प्रभाव दिखाना
C
प्रयत्न करना
D
दावा करना
Question 10

‘देश को गंदगी से मुक्त करना सरकार के लिए टेढ़ी खीर है।’ इसका आशय इनमें से क्या है?

 
A
दंडनीय काम
B
प्रशंसनीय काम
C
आसान काम
D
कठिन काम
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 | Quiz 6 | Quiz 7 | Quiz 8 | Quiz 9 | Quiz 10 | Quiz 11 | Quiz 12 | Quiz 13 | Quiz 14 | Quiz 15 |

Related Post