दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !

53 GK का डेली डोज

Congratulations – you have completed 53 GK का डेली डोज. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

निम्नलिखित में से किस यूरोपीय उपनिवेशवादियों का भारत के पूर्वी तट पर बसावट नहीं थी?

A
डेनिश
B
फ्रेंच
C
पुर्तगाली
D
डच
Question 1 Explanation: 
डेनिश शब्द डेनमार्क के उपनिवेशवादियों के लिए प्रयुक्त किया गया है इन्होने मुख्यतः दक्षिण भारत में अपनी कम्पनियों को स्थापित किया
Question 2

किसके पतन के बाद लाल किले पर मुगलों का आधिपत्य समाप्त हो गया? 

A
औरंगजेब
B
बहादुर शाह ज़फ़र
C
मुहम्मद शाह
D
शाह आलम
Question 2 Explanation: 
उर्दू के जाने माने शायर और मुग़ल साम्राज्य के आखिरी शहंशाह बहादुर शाह जफर को युद्ध में हराकर म्यामार भेज दिया जहाँ उनकी म्रत्यु हो गई
Question 3

निम्नलिखित नेताओं में से किसकी हत्या नहीं की गई थी?

A
लियाकत अली खान
B
महात्मा गाँधी
C
मुहम्मद अली जिन्ना
D
लार्ड लुईस माउन्टबेटन
Question 3 Explanation: 
मुहम्मद अली जिन्ना को बाबा-ए-कौम यानि राष्ट्रपिता के नाम से जाना जाता है और ये पाकिस्तान जे पहले गवर्नर जनरल भी थे , इनका इंतकाल बीमारी के कारण हुआ
Question 4

निम्न में से कौन सी रासायनिक प्रतिक्रिया की प्रकृति हमेशा ऊष्माशोषी होती है ?

A
संयोजन प्रतिक्रिया है
B
दहन प्रतिक्रिया
C
विस्थापन प्रतिक्रिया
D
अपघटन प्रतिक्रिया
Question 4 Explanation: 
जिन अभिक्रिया में अभिकारको को तोड़ने के लिए ऊष्मा, प्रकाश या विधुत उर्जा की आवश्यकता होती है उन्हें ऊष्माशोषी अभिक्रिया कहते है
Question 5

आवर्त सारणी के न्यूनतम प्रतिक्रियाशील तत्व हैं ?

A
क्षारीय धातु
B
संक्रमण धातु
C
उत्कृष्ट गैस
D
क्षारीय भू धातु
Question 5 Explanation: 
अक्रिय गैस या निष्क्रिय गैस आवर्त सारणी में 6 तत्व है-हीलियम निऑन, आर्गन, क्रिस्टॉन, जीनोन तथा रेडॉन है
Question 6

जल शोधन में कौन-सी प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है?

A
परासरण
B
टर्गर दाब
C
विपरीत परासरण
D
साइटोलिसिस
Question 6 Explanation: 
जब विलियन पर परासरण दाब से अधिक दाब आरोपित किया जाता है तो परासरण की दिशा विपरीत हो जाती है इसे Reverse Osmosis(विपरीत परासरण) कहते है जो जल के शुद्धिकरण में प्रयोग होता है
Question 7

कुफरी चमत्कार किस फसल की प्रजाति है? 

A
मूली
B
कपास
C
आलू
D
आम
Question 7 Explanation: 
आलू की इस फसल को 90 से 110 दिन में तैयार किया जाता है जो अगेता झुलसा और फोम रोग के लिए प्रतिरोधी किस्म है
Question 8

ASCII’ का विस्तारित रूप है-

A
अमेरिकन सोशल कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
B
ऑस्ट्रेलियन सोशल कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
C
एप्पल स्टेंडर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
D
अमेरिकन स्टेंडर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
Question 9

लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक को राज्य सभा द्वारा भी पारित माना जाता है, जब उच्च सदन द्वारा__समय के अन्दर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है ?

A
10 दिन
B
14 दिन
C
20 दिन
D
30 दिन
Question 10

राज्य विधान परिषद के कितने सदस्य विधानसभा द्वारा चुने जाते हैं?

A
सदस्यों का 1/6th
B
सदस्यों का 1/3rd
C
सदस्यों का 1/12th
D
सदस्यों का 5/6th
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Related Post

Other Post

Rajasthan GK

World GK

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !