Yojnaye Febuary
हाल ही में किस राज्य ने VSR पेंशन कनुकायोजना शुरू की है ?
Which state has launched YSR Pension Kanuka Scheme
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस विधेयक को मंजूरी दी है?
Which Bill has been approved by the Union Cabinet?
स्टेशनों पर “ऊर्जा तटस्थ” स्थापित करने वाला देश का पहला जोनल कौन सा बना है?
Which is the first zonal in the country to establish “energy neutral” at stations?
एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान पूरे देश में कब से शुरू हो रहा है?
When is the Ek Bharat Shreshtha Bharat Abhiyan starting in the entire country?
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण के किस चरण को मंजूरी दी हैं?
Union Cabinet approves Swachh Bharat Mission – Which phase of rural?
प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदलकर किसके नाम पर किया गया है?
In whose name has the Pravasi Bharatiya Kendra been renamed?
पहले खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का उद्घाटन कहां किया गया है?
Where has the first Khelo India Winter Games been inaugurated?
केंद्र सरकार ने हाल ही में किस योजना को स्वैच्छिक बनाने का निर्णय लिया है?
Which scheme has been decided to be voluntary by the central government recently?
किस राज्य में में हार्नबिल उत्सव का आयोजन किया जाएगा जायेगा?
In which state the Hornbill festival will be held?
किस राज्य ने भूमिगत जल अधिनियम, 2020 को मंजूरी दी हैं?
Which state has approved the Underground Water Act, 2020?
वाहनों के लिए यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य कौन बन गया है?
Who has become the first state in the country to launch unified registration cards for vehicles?
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लागू करने में प्रथम स्थान पर कौन सा राज्य रहा है?
Which state has been ranked first in implementing pradhan Mantri Matri Vandana Yojana?