Bhartiya Mugal Kaal 11

Congratulations – you have completed Bhartiya Mugal Kaal 11. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किस मुगल शासक के शासन काल को स्वर्णिम युग कहा जाता है ?

A
औरंगजेब के
B
शाहजहां के
C
अकबर के
D
जहांगीर के
Question 1 Explanation: 
शाहजहां का शासन काल 1627-1658 रहा जिसमे मुग़ल वास्तुकला को स्वर्ण युग के रूप में जाना जाता है
Question 2

किसको जहाँगीर ने ‘नादिर – उल – असर’ की उपाधि दी ?

A
आकारिजा
B
‘उस्ताद मंसूर
C
अबुल फजल
D
अब्दुल समद
Question 3

मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य ‘चित्तौड़ की सन्धि’ किस

शासक के शासनकाल में हस्ताक्षरित हुई थी?

 
A
जहांगीर
B
औरंगजेब
C
अकबर
D
शाहजहां
Question 4

अकबर के शासनकाल के दौरान ‘पंचतंत्र’ का फारसी में अनुवाद किसने किया ?

A
इब्राहिम सरहिन्दी
B
फ़ैजी
C
अबुल फ़जल
D
निजामुद्दीन अहमद
Question 5

मुगल दरबार की शाही बेगमों एवं शाहजादों द्वारा जारी किये गये आदेश,कहलाते थे ?

A
चिट्ठी
B
फरमान
C
खत
D
निशान
Question 6

किस मुगल बादशाह ने दक्षिण में मराठों के “चौथ”

और ‘सरदेशमुखी के अधिकार को मान्यता दी ?

A
बहादुर शाह प्रथम
B
फर्रुखसियर
C
रफीउद्दरजात
D
शाह आलम
Question 7

भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरुद्दीन मुहम्मद ने ……… नाम रखा?

A
हुमायूँ
B
बहादुरशाह
C
बाबर
D
जहाँगीर
Question 8

अकबर द्वारा बनाई गयी श्रेष्ठतम इमारतें पायी जाती हैं-

A
लाहौर के किले में
B
फतेहपुर सीकरी में
C
आगरा के किले में
D
इलाहाबाद के किले में
Question 8 Explanation: 
सलीम (जहाँगीर) का जन्म 1569 ई. में फतेहपुर सीकरी में स्थित शेख सलीम चिश्ती की कुटिया में हुआ था
Question 9

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ? 

A
मानबाई ने जहाँगीर की बुरी आदतों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी ।
B
जहाँगीर का पहला विवाह आमेर के राजा भगवानदास की पुत्री व मानसिंह की बहन मानबाई से हुआ था
C
जहाँगीर की पत्नी मानबाई के गर्भ से ही खुर्रम का जन्म हुआ
D
जहाँगीर का दूसरा विवाह मारवाड़ के राजा उदयसिंह की पुत्री जगत गोसाईं (जोधबाई) के साथ हुआ था
Question 9 Explanation: 
सलीम (जहाँगीर) की पत्नी मानबाई के गर्भ से खुसरो का जन्म हुआ था जबकि जोधबाई के गर्भ से खुर्रम का जन्म हुआ था ।
Question 10

इत्र’ का अविष्कार निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया ?

A
अस्मत बेगम
B
जहाँगीर
C
रुकया बेगम
D
अनारकली
Question 10 Explanation: 
नूरजहाँ की माँ अस्मत बेगम ने इत्र बनाने की विधि का आविष्कार किया था ।
Question 11

किस मुगल बादशाह के शासनकाल में दक्कन व गुजरात.

में भीषण दुर्भिक्ष पड़ा था ?

A
जहाँगीर
B
अकबर
C
शाहजहाँ
D
औरंगजेब
Question 12

बनारस एवं इलाहाबाद में तीर्थ कर की समाप्ति हेतु याचना करने के लिए मुगल बादशाह के पास जाने वाले बनारस के पण्डितों के शिष्टमण्डल का निम्नलिखित में से किसने नेतृत्व किया था ?

A
कवीन्द्राचार्य
B
कवि हरिराम
C
जगन्नाथ
D
बर्नियर
Question 13

निम्नलिखित में से ‘अकबरनामा’ के कितने खण्ड हैं ?

A
एक
B
चार
C
तीन
D
दो
Question 14

किस मुगल बादशाह के शासनकाल में प्लासी का युद्ध

हुआ था ?

A
शाहआलम द्वितीय
B
आलमगीर द्वितीय
C
अहमदशाह
D
मुहम्मदशाह
Question 15

किस मुगल बादशाह के शासनकाल में अंग्रेजों ने दिल्ली

पर अधिकार कर लिया था ?

A
अकबर द्वितीय
B
आलमगीर द्वितीय
C
बहादुरशाह जफर
D
शाहआलम द्वितीय
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 15 questions to complete.

Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 | Quiz 6 | Quiz 7 | Quiz 8 | Quiz 9 | Quiz 10 | Quiz 11 | Quiz 12 | Quiz 13 | Quiz 14 | Quiz 15 |

Related Post

logo