01 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 01 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

भारत का दूसरा सबसे लबा केबल स्थित आठ – लेन

जुआरी ब्रिज कहा पर है?

A
गुजरात
B
बिहार
C
असम
D
गोवा
Question 1 Explanation: 
जुआरी ब्रिज का काम जून 2016 से चल रहा है|
Question 2

अदाणी ग्रुप ने रॉय दंपती से कितने फीसदी हिस्सेदारी

हासिल की है?

A
27.21
B
27.22
C
27.26
D
27.28
Question 2 Explanation: 
ताजा अधिग्रहण के साथ आरआरपीआर के पास एनडीटीवी मे 56.45 फीसदी है|
Question 3

RTI जवाबदेही मे सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य कोनसा है?

A
राजस्थान
B
असम
C
तमिलनाडु
D
गोवा
Question 3 Explanation: 
महाराष्ट्र RTI जवाबदेही मे दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य है|
Question 4

किया राज्य सरकार ने पाठ्य-पुस्तको मे फातिमा शेख के

योगदान पर एक पाठ शामिल किया है?

A
उत्तर प्रदेश
B
आंध्र प्रदेश
C
गोवा
D
असम
Question 4 Explanation: 
फातिमा शेख को पहली मुस्लिम महिला शिक्षक माना जाता जाता है?
Question 5

ओड़ीशा के किस जिले मे धनु यात्रा शुरू की गई है?

A
कटक
B
बरगढ़
C
गजपति
D
कोरापुट
Question 5 Explanation: 
कालाहांडी बलांगीर कोरापुट क्षेत्र भारत के ओडिशा में एक क्षेत्र है।
Question 6

आठ प्रमुख उद्योगो की उत्पादन नवंबर 2022 मे कितने प्रतिशत है?

A
5.4%
B
5.5%
C
5.6%
D
5.7%
Question 6 Explanation: 
पिछले साल की समान अवधि मे यह 13.9 प्रतिशत थी |
Question 7

किसने ‘एक्शन एजेंडा फॉर एन आत्मनिर्भर भारत’ रिपोर्ट जारी की है?

A
रामनाथ कोबिंद
B
नरेंद्र मोदी
C
पीयूष गोयल
D
डॉ हर्षवर्धन सिंह
Question 7 Explanation: 
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक बयान के अनुसार इस समग्र रिपोर्ट से पहले परिषद का एक श्वेत पत्र आया था जिसे हर्षवर्द्धन ने जुलाई में जारी किया था।
Question 8

आईएएस प्रवीण कुमार को किस संस्थान के महानिदेशक और सीईओ के रूप में नामित किया गया है?

A
एलआईसी
B
भारतीय कॉरपोरेट मामलों के संस्थान
C
इरडा
D
शिक्षा विभाग
Question 8 Explanation: 
आईआईसीए की स्थापना के प्रस्ताव को वर्ष 2007 में योजना आयोग द्वारा अनुमोदित किया गया था.
Question 9

किस राज्य ने हाल ही में 100% आबादी को कोविड की पहली डोज़ लगाने का लक्ष्य हासिल किया है?

A
तेलंगाना
B
केरल
C
गुजरात
D
महाराष्ट्र
Question 9 Explanation: 
राज्य ने आशा कार्यकर्ताओं औरANM से लेकर डॉक्टरों तक सभी स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल की है.
Question 10

ब्रिक्स नव विकास बैंक ने हाल ही में किस देश को नए सदस्य के रूप में शामिल किया है?

A
मिस्त्र
B
चीन
C
जापान
D
मालदीव
Question 10 Explanation: 
ब्रिक्स नव विकास बैंक की सदस्यता में विस्तार से यह उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक प्रमुख विकास संस्थान के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगा.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

02 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 02 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

स्वदेशी भुगतान एप्लिकेशन भीम ने कोनसी वर्षगाठ मनाई है?

A
छठी
B
पहली
C
दूसरी
D
तीसरी
Question 1 Explanation: 
इसे साल 2016 मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की है|
Question 2

लोकायुक्त विधेयक पारित करने वाला देश का पहला राज्य

कोनसा बना है?

A
बिहार
B
असम
C
महाराष्ट्र
D
गुजरात
Question 2 Explanation: 
महाराष्ट्र के राज्यपाल : भगत सिह कोशयारी महाराष्ट्र की राजधानी : मुंबई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री : एकनाथ शिंदे
Question 3

निम्न में से किस देश के उपराष्ट्रपति कमला हेरिस ने भारतीय

अमेरिकी राजीव बड्याल को राष्ट्रीय अंतरिक्ष परिषद के

उपयोगकर्ता सलाहकर समूह मे नामित किया है?

A
बांग्लादेश
B
इंग्लैंड
C
पाकिस्तान
D
अमेरिका
Question 3 Explanation: 
कमला ने 2017 से 2021 तक कैलिफोर्निया से जूनियर यूनाइटेड स्टेट्स सीनेटर के रूप में कार्य किया।
Question 4

आरईसी द्वारा बिजली उत्सव किस राज्य मे आयोजित

किया गया है?

A
राजस्थान
B
गुजरात
C
बिहार
D
असम
Question 4 Explanation: 
साल 1969 मे स्थापित, आरईसी ने अपने संचालन के क्षेत्र मे 50 वर्ष पूरे किए है|
Question 5

भारतीय सेना ने हाल ही मे किस शहर मे पहली 3-डी प्रिंटेड हाउस

ड्वेलिग यूनिट का उद्घाटन किया है?

A
अहमदाबाद
B
कोलकत्ता
C
दिल्ली
D
जयपुर
Question 5 Explanation: 
71 वर्गमीटर की आवासीय यूनिट की बनाया गया है,काम सिर्फ 12 सप्ताह मे पूरा किया है|
Question 6

किसको अन्तरिम केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त कियाया गया है?

A
सुरेश एन पटेल
B
प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
C
आर के गुप्ता
D
फरीफा वर्मा
Question 6 Explanation: 
सीवीसी के मोजूदा प्रमुख सुरेश एन पटेल ने 24 दिसंबर 2022 को अपना कार्यकाल पूरा किया |
Question 7

किस राज्य के पुलिस के निजात स्भियन को आईएसीपी 2022 पुरस्कार मिला है?

A
बिहार
B
गोवा
C
असम
D
छत्तीसगढ
Question 7 Explanation: 
यह अभियान तत्कालीन पुलिस अधीक्षक संतोष सिह के कार्यकाल मिस्टर शुरू किया गया था|
Question 8

भारत का फिसकाल डेफिसीट 2022-23 के अप्रैल-नवंबर मे

लक्ष्य का कितना प्रतिशत रहा है?

A
58.5%
B
58.9%
C
59.6%
D
60.3%
Question 8 Explanation: 
पिछले साल की समान अवधि मे 91.8 प्रतिशत आया था|
Question 9

किस राज्य ने नीलगिरी तहर के संरक्षण के लिए परियोजना

शुरू की गई है?

A
असम
B
तमिलनाडु
C
गोवा
D
केरल
Question 9 Explanation: 
भारत के तमिल नाडु और केरल राज्यों में नीलगिरि पर्वत और पश्चिमी घाट के दक्षिणी भाग में रहने वाला जंगली प्राणी है|
Question 10

यूपी गौतमबुद्धनगर मे पहली महिला पुलिस कमिश्नर पद पर किसको

तैनात कर दिया गया है?

A
भारती सिह
B
मोनिका भारद्वाज
C
कला रामचंद्रन
D
लक्ष्मी सिह
Question 10 Explanation: 
लक्ष्मी सिह ने मैकेनिकल ईजीनियरीग की पढाई की है|
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

03 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 03 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कितने टेस्ट मैचों में विदेशी धरती पर 100 विकेट लेने गेंदबाज बन गए है?

A
22 टेस्ट मैचों
B
35 टेस्ट मैचों
C
45 टेस्ट मैचों
D
20 टेस्ट मैचों
Question 1 Explanation: 
वर्ष 2018 में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बुमराह ने कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें से 23 घर से बाहर है.
Question 2

मानव विकास का आरंभिक स्थान किसको माना जाता है?

A
धौलावीरा
B
भीमबेटका
C
लोथल 
D
कालीबंगा
Question 2 Explanation: 
यहां गुफाओं में बनाए गए चि‍त्र हज़ारों वर्ष पहले का जीवन दर्शाते हैं.
Question 3

ITBP के महानिदेशक का नाम बताइए, जिन्हें अन्य सीमा सुरक्षा बल सशस्त्र सीमा बल का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है?

A
संदीप माशा
B
संजय मेहता
C
संजय अरोड़ा
D
विजय सिंह
Question 3 Explanation: 
तमिलनाडु कैडर के 1988-बैच के अधिकारी अरोड़ा को अगस्त में आईटीबीपी का DG नियुक्त किया गया था.
Question 4

कौन सा बैंक दो लाख से अधिक कार्ड-स्वाइप मशीनों को स्थापित करने के साथ पीओएस मशीनों में दूसरा सबसे बड़ा व्यापारी-अधिग्रहण बैंक बन गया है?

 
A
इंडसलैंड बैंक
B
बैंक ऑफ़ बड़ोदा
C
एक्सिस बैंक
D
यस बैंक
Question 4 Explanation: 
यह बैंक की “एक्सिस वन” रणनीति का हिस्सा है, जहां यह एक स्टैंडअलोन सेवा के बजाय उत्पादों के अपने पूरे सरगम ​​की पेशकश करके ग्राहकों तक पहुंचता है.
Question 5

वासुदेवन पीएन को एक बार फिर किस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है?

A
यस बैंक
B
केनरा बैंक
C
पंजाब एंड सिंध बैंक
D
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
Question 5 Explanation: 
वे बैंक से पहले इक्विटास होल्डिंग्स लिमिटेड के एमडी के रूप में कार्यरत थे.
Question 6

‘पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम’ का उद्देश्य क्या है?

A
इन्टरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाना
B
विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देना
C
किसानों को तकनीकी शिक्षा देना
D
उपर्युक्त सभी
Question 6 Explanation: 
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 92 करोड़ रुपए की लागत से पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम अगस्त में लॉन्च किया था।
Question 7

मोहम्मद शमी सिर्फ 55 टेस्ट मैचों में टेस्ट क्रिकेट में कितने विकेट लेने वाले 11वें भारतीय गेंदबाज बन गए है?

A
400 विकेट
B
100 विकेट
C
200 विकेट
D
300 विकेट
Question 7 Explanation: 
वे क्रिकेट में शुद्धतम प्रारूप में 200 विकेट हासिल करने वाले एकमात्र 5वें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए है. इसे साथ ही वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज हैं.
Question 8

किसने बीना (एमपी)-पनकी (यूपी) मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन किया है?

A
हरदीप सिंह पूरी
B
राजनाथ सिंह
C
योगी आदित्यनाथ
D
नरेंद्र मोदी
Question 8 Explanation: 
यह परियोजना दिसंबर 2021 के अनुमोदित समापन कार्यक्रम से एक महीने पहले और अनुमोदित लागत के भीतर पूरी हो चुकी है.
Question 9

बॉलीवुड अभिनेता विजय राज और किसे ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी “EaseMyTrip.com” ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया है?

 
A
शाहरुख़ खान
B
वरुण शर्मा
C
अक्षय कुमार
D
अजय देवगन
Question 9 Explanation: 
इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 2008 में निशांत पिट्टी और रिकांत पिट्टी द्वारा बिजनेस-टू-बिजनेस के रूप में की गयी थी.
Question 10

किस देश ने श्रृंखला में अपना पहला प्रोजेक्ट 22220 बहुमुखी परमाणु-संचालित आइसब्रेकर लॉन्च किया है?

A
अमेरिका
B
रूस
C
ऑस्ट्रेलिया
D
जापान
Question 10 Explanation: 
इस सिबिर का निर्माण 2015 में शुरू किया गया था और 22 दिसंबर 2017 को आइसब्रेकर मंगाया गया था.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

04 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 04 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

टाटा संस के पूर्व निदेशक आर के कृष्णकुमार का निधन हो

गया है,यह कितने वर्ष के थे?

A
82 वर्ष
B
83 वर्ष
C
84 वर्ष
D
85 वर्ष
Question 1 Explanation: 
कृष्णकुमार साल 1963 मे टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज मे शामिल हुए थे|
Question 2

ढाका साहित्य महोत्सव का कोनसा संस्करण 5-8

जनवरी को होगा?

A
09वां
B
10वां
C
11वां
D
12वां
Question 2 Explanation: 
सदफ साज ,अहसान अकबर ओर काजी अनीस अहमद ढाका लिटफेस्ट के निदेशक है|
Question 3

विश्व पारिवारिक दिवस कब मनाया जाता है?

A
4 जनवरी
B
3 जनवरी
C
2 जनवरी
D
1 जनवरी
Question 3 Explanation: 
इसे विश्व शांती दिवस भी कहा जाता है|
Question 4

GST कलेक्शन दिसंबर मे कितना प्रतिशत बढ़कर 1.49

लाख करोड़ रुपये हुआ है?

 
A
15%
B
18%
C
20%
D
25%
Question 4 Explanation: 
पिछले महीने नवंबर 2022 मे सकल जीएसटी संग्रह 1.46 लाख करोड़ रुपये हुआ था|
Question 5

अमित शाह ने किस राज्य मे मेगा डेयरी का उदघाटन किया है?

A
कर्नाटक
B
असम
C
बिहार
D
राजस्थान
Question 5 Explanation: 
इस योजना के तहत 20 लाख किसानो को पंजीकृत किया गया है |
Question 6

भारत से कॉफी का निर्यात लगभग 2% बढ़कर कितना

लाख टन हो गया है?

A
2
B
3
C
4
D
8
Question 6 Explanation: 
वर्ष 2021 मे यह निर्यात 3.93 लाख टन रहा था |
Question 7

यूरोजोन मे शामिल होने वाला 20वां देश कोनसा बना है?

 
A
क्रोएशिया
B
भारत
C
बांग्लादेश
D
श्रीलंका
Question 7 Explanation: 
क्रोएशिया की राजधानी- जाग्रेब
Question 8

अमित शाह ने 31 दिसंबर 2022 के किस राज्य मे केंद्रीय जासूसी

प्रशिक्षण संस्थान की आधारशिला रखी है?

A
असम
B
बिहार
C
गुजरात
D
कर्नाटक
Question 8 Explanation: 
पहला सिडिटीआई कलकत्ता मे 1958 मे स्थापित किया गया है|
Question 9

सीआरपीएफ ने श्रीनगर मे छात्रो के साथ जश्न -ए-चिल्लई कला

कब मनाया गया है?

A
26 दिसंबर
B
27 दिसंबर
C
28 दिसंबर
D
29 दिसंबर
Question 9 Explanation: 
यह विश्व का सबसे बड़ा अर्द्धसेनिक बल है|
Question 10

कोंस्तव चटर्जी किस देश के 78वे ग्रैंडमास्टर बन गए है?

A
भारत
B
ऑस्ट्रेलिया
C
जापान
D
अमेरिका
Question 10 Explanation: 
19 वर्षीय कोंस्तव चटर्जी पश्चिम बंगाल के रहने वाले है|
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

05 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 05 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

चीन ने किस देश मे अपने दूत चिन गांग को नया विदेश

मंत्री बनाया गया है?

A
अमेरिका
B
जापान
C
रूस
D
ईरान
Question 1 Explanation: 
विदेश मंत्री बनने से पहले अमेरिका मे चीन के राजदूत थे|
Question 2

हाल ही मे देश मे बेरोजगारी दर दिसंबर मे बढ़कर कितनी

प्रतिशत पर पहुच गई है?

A
9.9 प्रतिशत
B
8.3 प्रतिशत
C
8.9 प्रतिशत
D
7.3 प्रतिशत
Question 2 Explanation: 
भारत में बेरोजगारी दर दिसंबर 2021 में बढ़कर 7.91 प्रतिशत हो गई, जो पिछले महीने में 7 प्रतिशत थी।
Question 3

विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है?

A
1 जनवरी
B
2 जनवरी
C
3 जनवरी
D
4 जनवरी
Question 4

दुनिया के सबसे ऊचे युद्धक्षेत्र सियाचिन मे तैनात होने वाली

पहली महिला अधिकारी कोन बनी है?

A
कैप्टन शिवा चौहान
B
जॉन हेरिंगटन
C
अंकिता शर्मा
D
सुनीता विलियम्स
Question 4 Explanation: 
इनको लगभग 9,000 फिट की ऊचाई पर स्थित सियाचिन बेस कैप मे तैनात किया गया है|
Question 5

किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष

की शुरुआत की है?

A
बिहार
B
असम
C
हिमाचल प्रदेश
D
गुजरात
Question 5 Explanation: 
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री :- सुखविंदर सिह सुक्खू
Question 6

डीआरडीओ ने अपना कोनसा स्थापना दिवस मनाया है?

A
62वां
B
63वां
C
65वां
D
67वां
Question 6 Explanation: 
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(DRDO)का स्थापना दिवस 1 जनवरी को मनाया जाता है|
Question 7

साड़ी महोत्सव “विरासत” का दूसरा चरण भारत की कितने हाथ

से बुनी साड़ियो का उत्सव नई दिल्ली मे शुरू होगा?

A
25
B
100
C
75
D
50
Question 7 Explanation: 
विरासत का पहला चरण 16 दिसंबर से 30 दिसंबर 2022 को संपन्न हुआ ,विरासत का दूसरा चरण 3-17 जनवरी 2023 को संपन्न होगा |
Question 8

किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 1 जनवरी 2023 को भारतीय

पुस्तकालय कांग्रेस का उदघाटन किया है?

A
पंजाब
B
पुणे
C
केरल
D
असम
Question 8 Explanation: 
केरल के मुख्यमंत्री :- पिनाराई विजयन
Question 9

मशहूर गायिका सुमित्रा सेन का निधन कितने साल की उम्र मे हुआ है?

A
82 साल
B
85 साल
C
88 साल
D
89 साल
Question 9 Explanation: 
बंगाल सरकार ने 2012 मे इनको संगीत महासम्मान से सम्मानित किया गया है|
Question 10

चुनाव आयोग ने किस राज्य मे 90% से अधिक मतदान

करने के लिए “मिशन -929” शुरू किया गया है?

A
राजस्थान
B
त्रिपुरा
C
गुजरात
D
असम
Question 10 Explanation: 
त्रिपुरा की राजधानी :- अगरतला त्रिपुरा के मुख्यमंत्री :- माणिक साहा
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

06 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 06 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

हाल ही में किस राज्य की सरकार ने आवासीय भूमि अधिकार योजना शुरू की है ?

A
पंजाब
B
राजस्थान
C
उत्तर प्रदेश
D
मध्य प्रदेश
Question 1 Explanation: 
इस योजना की शुरुआत टीकमगढ़ जिले की बकपुरा पंचायत से की गई है
Question 2

एशियाई प्रशांत डाक संघ का नेतृत्व किस देश ने किया ?

A
चीन
B
भारत
C
श्रीलंका
D
पाकिस्तान
Question 2 Explanation: 
इसका मुख्यालय बैंकॉक थाईलैंड में है
Question 3

राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू के द्वारा 98 राष्ट्रीय स्काउट और गाइड जंबोरी का उद्घाटन कहां पर किया गया ?

A
मैसूर कर्नाटक
B
अमरावती ,आंध्र प्रदेश
C
पाली राजस्थान
D
भोपाल ,मध्य प्रदेश
Question 3 Explanation: 
जनवरी 2023 की थीम शांति के साथ प्रगति रही
Question 4

चुनाव आयोग ने बिहार का स्टेट आइकॉन किसे बनाया है ?

A
नेहा चौधरी
B
प्रीति कश्यप
C
रेखा भारतद्वाज
D
मैथिली ठाकुर
Question 4 Explanation: 
मैथिली बचपन से ही लोक गीत गाती है और ये बिहार के मधुबन जिले की रहने वाली है !
Question 5

किस राज्य के मौका एयरपोर्ट का नाम बदलकर मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किया गया है?

A
मणिपुर
B
गोवा
C
मिजोरम
D
कर्नाटक
Question 5 Explanation: 
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ मनोहर पर्रिकर के योगदान की स्मृति में इसका नामकरण किया गया है
Question 6

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?

A
मुकेश अग्निहोत्री
B
सुखविंदर सिंह
C
कुलदीप सिंह पठानिया
D
सुक्खू चंद्र कुमार
Question 7

“दीदीर सुरक्षा कवच” अभियान किस राज्य में शुरू किया गया ?

A
पश्चिम बंगाल
B
गुजरात
C
पंजाब
D
हरियाणा
Question 7 Explanation: 
ममता बनर्जी ने इस अभियान को शुरू किया है
Question 8

हाल ही में इमोइनु इरप्पा महोत्सव किस राज्य में मनाया गया ?

A
मणिपुर
B
मिजोरम
C
पश्चिम बंगाल
D
कर्नाटक
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 8 questions to complete.

07 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 07 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किस देश ने मधुमक्खियों के लिए दुनिया के पहले टीके के

उपयोग की मंजूरी दी है ?

A
भारत
B
चीन
C
अमेरिका
D
जापान
Question 1 Explanation: 
यह टीका फुल ब्रुड रोग से बचाव के लिए बनाया गया है
Question 2

70 वा प्रवासी भारतीय दिवस किस शहर में आयोजित किया जाएगा ?

A
दिल्ली
B
अहमदाबाद
C
जयपुर
D
इंदौर
Question 2 Explanation: 
8 से 10 जनवरी तक मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित किया जाएगा
Question 3

रत्न एवं आभूषण परिषद के चेयरमैन चुने गए हैं ?

A
राजेश रोकड़े 
B
संयम मेहरा
C
वाजिद खान
D
ऋतिक मोहन्ते
Question 3 Explanation: 
2 साल की अवधि के लिए संयम मेहरा को चेयरमैन चुना गया है
Question 4

यूएन पीसकीपिंग मिशन के तहत भारत ने किस शहर में सबसे

बड़ी सिंगल यूनिट महिला फोर्स की तैनात की है?

A
डूग्बई
B
कटिहार
C
अबेई
D
फूलबनी
Question 4 Explanation: 
पहली बार वर्ष 2007 में इसकी शुरुआत की गई थी
Question 5

लोकप्रिय सुनील बाबू जिनका हाल ही में निधन हुआ है,

वह किस क्षेत्र से थे ?

A
वैज्ञानिक
B
इतिहासकार
C
फिल्म इंडस्ट्री
D
पॉलिटिक्स
Question 6

जल विजन 2047 विषय पर प्रथम अखिल भारतीय राज्यमंत्री

वार्षिक सम्मेलन का आयोजन कहां पर किया गया ?

A
भोपाल
B
चेन्नई
C
अहमदाबाद
D
दिल्ली
Question 6 Explanation: 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मेलन को संबोधित किया
Question 7

पूर्व महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क की कांस्य प्रतिमा का

अनावरण किस स्टेडियम में किया गया है ?

A
हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड
B
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
C
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
D
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
Question 7 Explanation: 
यह सम्मान पाने वाली पहली महिला क्रिकेटर है
Question 8

बंधन बैंक ने हाल ही में एक अभियान शुरू किया है जहां

बंधन वहां ट्रस्ट इस बैंक के ब्रांड एंबेसडर है ?

A
वीवीएस लक्ष्मण
B
सौरव गांगुली
C
सचिन तेंदुलकर
D
राहुल द्रविड़
Question 9

बेली सस्पेंशन ब्रिज का उद्घाटन कहां पर किया गया है ?

A
जम्मू कश्मीर
B
उत्तराखंड
C
हिमाचल प्रदेश
D
अरुणाचल प्रदेश
Question 9 Explanation: 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चिनाब नदी पर इस ब्रिज का शुभारंभ किया
Question 10

भारत में स्पेस टेक स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए इसरो ने

किस के साथ समझौता किया है ?

A
गूगल
B
माइक्रोसॉफ्ट
C
नासा
D
स्पेसएक्स
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

08 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 08 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

असम सरकार ने 2022 23 के लिए असम का सर्वोच्च नागरिक

पुरस्कार किसे दिया है ?

A
डॉक्टर शशिधर फूकन
B
डॉक्टर तपन सैकिया
C
डॉक्टर कृष्णा रॉय नयन
D
डॉक्टर मोनी सैकिया
Question 1 Explanation: 
असम का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार असम वैभव के नाम से जाना जाता है
Question 2

ह्यूमन एनाटॉमी पुस्तक के लेखक है ?

A
आरसी गंजू
B
डॉ एके द्विवेदी
C
जे. साईं दीपक
D
प्रीती शेनॉय
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 2 questions to complete.

09 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 09 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किस राज्य सरकार ने मैनपुर सैनिक स्कूल का नाम पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत पर रखने की घोषणा की है?

A
उत्तर प्रदेश सरकार
B
केरल सरकार
C
महाराष्ट्र सरकार
D
गुजरात सरकार
Question 1 Explanation: 
मैनपुरी में स्थित सैनिक स्कूल की शुरुआत 01 अप्रैल 2019 को हुई थी. उत्तर प्रदेश सरकार और रक्षा मंत्रालय के बीच 30 अप्रैल 2015 को हुए एक समझौते के आधार पर इस स्कूल की स्थापना की गई थी.
Question 2

जनवरी 2022 में, मंत्रिमंडल ने “सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और पारस्परिक सहायता” पर भारत और किस अन्य देश के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है?

A
स्पेन
B
बेल्जियम
C
मोरक्को
D
इटली
Question 2 Explanation: 
यह दोनों देशों के सीमा शुल्क अधिकारियों के बीच सूचना साझा करने के लिए एक कानूनी ढांचा भी प्रदान करेगा।
Question 3

खेलो इंडिया गेम्स 2023 का आयोजन किस राज्य में करने की घोषणा की गयी है?

   
A
पंजाब
B
मध्य प्रदेश
C
महाराष्ट्र
D
दिल्ली
Question 3 Explanation: 
इसकी शुरुआत भारत में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए की गई थी.
Question 4

राजस्थान में ग्रामीण परिवारों के लिए जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार से कितनी राशि स्वीकृत की गई है?

A
3,872.28 करोड़
B
6,872.28 करोड़
C
1,872.28 करोड़
D
5,872.28 करोड़
Question 4 Explanation: 
इन योजनाओं से 27 जिलों में फैले 3,213 गांवों के 6.56 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल का पानी उपलब्ध होगा।
Question 5

वैश्विक क्रिप्टो सुपर ऐप क्रिप्टोवायर ने भारत का कौन सा क्रिप्टोकरेंसी IC15 वैश्विक सूचकांक जारी किया है?

A
चौथा
B
पहला
C
दूसरा
D
तीसरा
Question 5 Explanation: 
यह IC15 विश्व के प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध शीर्ष 15 व्यापक रूप से कारोबार वाली तरल क्रिप्टोकरेंसी के प्रदर्शन को ट्रैक और मापता है.
Question 6

भारत के पहले अद्वितीय रॉक संग्रहालय ने जनवरी 2022 में किस शहर का उद्घाटन किया।

A
जयपुर
B
भोपाल
C
हैदराबाद
D
इंदौर
Question 6 Explanation: 
लोगों को कई कम ज्ञात तथ्यों के बारे में शिक्षित करने के उद्देश्य से ओपन रॉक संग्रहालय की स्थापना की गई है।
Question 7

इनमे से किस राज्य में पहला खिलौना निर्माण कोप्पल टॉय क्लस्टर बनांये जाने की घोषणा की गयी है?

A
दिल्ली
B
गुजरात
C
कर्नाटक
D
केरल
Question 7 Explanation: 
इस कोप्पल टॉय क्लस्टर में खिलौना बनाना, उपकरण बनाना, पैकेजिंग का उत्पादन, इलेक्ट्रॉनिक्स विकसित करना, पेंट बनाना और अन्य सभी सामान शामिल हैं.
Question 8

निम्नलिखित में से किस कंपनी ने ग्रीन एनर्जी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ़ ओडिशा लिमिटेड (GEDCOL) के साथ साझेदारी की है?

A
एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड
B
NHPC लिमिटेड
C
सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) लिमिटेड
D
उत्तर  इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (NEEPCO)
Question 8 Explanation: 
यह परियोजना अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क (UMREPP) के तहत लागू की जाएगी।
Question 9

जनवरी 2022 में किस देश ने फेसबुक और गूगल पर कुकीज़ के उपयोग पर 237 मिलियन अमेरिकी  (210 मिलियन यूरो) का जुर्माना लगाया है?

A
जापान
B
रूस
C
जर्मनी
D
फ्रांस
Question 9 Explanation: 
गूगल पर लगाया गया 150 मिलियन यूरो का जुर्माना फ्रांस के राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और स्वतंत्रता आयोग (CNIL) द्वारा रिकॉर्ड किया गया था, जो दिसंबर’20 में कंपनी के खिलाफ कुकी से संबंधित 100 मिलियन यूरो की पिछली जुर्माना राशि को पार कर गया था।
Question 10

आर्थिक कार्यों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) के अनुसार राष्ट्रीय ग्रिड को कितनी गीगावाट बिजली की आपूर्ति की जाएगी?

A
15 गीगावाट
B
500 गीगावाट
C
20 गीगावाट
D
50 गीगावाट
Question 10 Explanation: 
ट्रांसमिशन कॉरिडोर का दूसरा चरण गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के 7 राज्यों से राष्ट्रीय ग्रिड को 20 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा की आपूर्ति करेगा।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

10 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 10 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किस देश ने एक हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षन किया है ?

A
दक्षिण अफ्रीका
B
रूस
C
जापान
D
उत्तर कोरिया
Question 1 Explanation: 
उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयेंग है ।
Question 2

बैंक ऑफ बड़ौदा ने किसे अपना ब्रांड एंडोसर बनाया है ?

 
A
शेफ़ाली वर्मा
B
स्मृति ईरानी
C
मिताली राज
D
स्मृति मंधाना
Question 2 Explanation: 
बैंक ऑफ बड़ौदा का हेडक्वार्टर वडोदरा में है ।
Question 3

भारत और किस देश ने त्रिकोमाली तेल टैंक फॉर्म के पूर्णविकाश के लिए समझौता किया है ?

 
A
नेपाल
B
इंग्लैंड
C
श्री लंका
D
फ्रांस
Question 3 Explanation: 
श्री लंका की राजधानी कोलोंबो है ।
Question 4

दिसंबर 2021 में, निम्नलिखित में से किस आयोग को ‘पावर एंड एनर्जी’ श्रेणी में SKOCH रजत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

A
दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC)
B
बिहार विद्युत नियामक आयोग
C
मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग
D
तमिलनाडु विद्युत नियामक आयोग
Question 4 Explanation: 
SKOCH ग्रुप समावेशी विकास पर ध्यान देने के साथ सामाजिक-आर्थिक मुद्दों से निपटने वाला एक प्रबुद्ध मंडल है।
Question 5

किस भारतीय मूल के अमेरिकी राजनयिक को USIBC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

 
A
टी एस त्रिमूर्ति
B
एन एस विश्वनाथन
C
पंकज शर्मा
D
अतुल केशप
Question 5 Explanation: 
USIBC – U. S. INDIA BUSINESS COUNCIL .
Question 6

दो दिवसीय दक्षिण एशियाई परामर्श बैठक कहाँ शुरू हुई है ?

 
A
बीजिंग
B
कोलोंबो
C
काठमांडू
D
नई दिल्ली
Question 6 Explanation: 
दिल्ली को भारत की राजधानी 1911 में बनाया गया था ।
Question 7

केरल राज्य चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A
कमल
B
रचित सुंदरम
C
रंजीत बालकृष्णन
D
परिवालालाल शदाशिवम्
Question 7 Explanation: 
मलयालम फिल्म निर्देशक रंजीत बालकृष्णन ने केरल राज्य चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष का पद ग्रहण किया है। यह तिरुवनंतपुरम में सर्वोच्च सिनेमा निकाय है।
Question 8

किस राज्य की मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट स्टार्टअप एंड इनोवेशन पालिसी 2.0 लॉन्च की है ?

 
A
गुजरात
B
राजस्थान
C
झारखंड
D
बिहार
Question 8 Explanation: 
गुजरात राज्य ने नदी उत्सव की शुरुआत की है ।
Question 9

किस देश ने गूगल ओर फेसबुक पर 210 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है ?

 
A
अमेरिका
B
रूस
C
फ्रांस
D
जापान
Question 9 Explanation: 
गूगल ओर फ़ेसबुक दोनो कंपनियों का हेडक्वार्टर अमेरिका में है
Question 10

ममता बियोंड 2021 नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

 
A
विनोद कनन
B
जिशान ए लतीफ
C
जयंत घोष
D
इनमे से कोई नही
Question 10 Explanation: 
ममता बनर्जी के जन्मदिन पर यह पुस्तक लॉन्च की गई है ।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

11 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 11 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया जाएगा?

A
फराह एजाज बेग
B
उज़मा जाहिद बुखारी
C
आयशा मलिक
D
नूर नाज़ अघा
Question 1 Explanation: 
पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश की नियुक्ति करेगा। लाहौर उच्च न्यायालय की न्यायाधीश आयशा मलिक को इस पद पर पदोन्नत किया जाएगा।
Question 2

“लीडरशिप इन फॉरेस्ट मेनेजमेंट” पुस्तक की लेखिका कौन है?

A
मीरा शर्मा
B
डॉक्टर अंकिता वर्मा
C
डॉ अर्चना शर्मा
D
डॉ. सविता
Question 2 Explanation: 
परिवर्तन अपरिहार्य है और मांग करता है कि संगठन पुनर्निर्मित, सुदृढ़ और खुद को सुदृढ़ करे ताकि जिस उद्देश्य के लिए इसे बनाया गया था, उसके लिए जीवंत बने रहें।
Question 3

निम्नलिखित में से किसने राज्य में 100 मिलियन डॉलर के निवेश के लिए दुबई में सेंचुरी फाइनेंशियल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत होटल और वाणिज्यिक-सह-आवासीय परिसरों का निर्माण किया जाएगा?

A
लक्षद्वीप
B
जम्मू कश्मीर
C
दिल्ली
D
चंडीगढ़
Question 3 Explanation: 
निवेश में जम्मू और कश्मीर में 3 होटल और एक वाणिज्यिक सह आवासीय परिसर शामिल होगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यक्रम में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
Question 4

रोटोमैक ग्रुप के प्रबंध निदेशक विक्रम कोठारी का जनवरी 2022 में निधन हो गया। किस वर्ष उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा सर्वश्रेष्ठ निर्यातक के रूप में सम्मानित किया गया था?

A
1995
B
1997
C
1994
D
1996
Question 4 Explanation: 
कभी ‘इंडियाज पेन किंग’ के रूप में जाने जाने वाले, उन्होंने 1992 में लेखन उपकरण ब्रांड रोटोमैक के लॉन्च के साथ प्रसिद्धि हासिल की। कोठारी दम पान मसाला ब्रांड के मालिक भी थे।
Question 5

निम्नलिखित में से किस टेलीस्कोप ने 8 जनवरी 2022 को अपना दो सप्ताह का परिनियोजन चरण पूरा किया?

A
स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप
B
हबल स्पेस टेलीस्कोप
C
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप
D
केपलर स्पेस टेलीस्कोप
Question 5 Explanation: 
यह पृथ्वी से एक मिलियन मील (1.5 मिलियन किलोमीटर) की दूरी पर अपने कक्षीय बिंदु की ओर बढ़ रहा है। इसकी इंफ्रारेड तकनीक इसे 13.5 अरब साल पहले बने पहले सितारों और आकाशगंगाओं को देखने की अनुमति देती है।
Question 6

केंद्र और तेलंगाना सरकार द्वारा जनवरी 2022 में जमीनी स्तर पर सेवाओं के वितरण के लिए मानव संपर्क को कम करने के लिए तकनीक का उपयोग करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी घोषणा को अपनाया गया था?

A
हैदराबाद घोषणा
B
वारंगल घोषणा
C
करीमनगर घोषणा
D
निजामाबाद घोषणा
Question 6 Explanation: 
सम्मेलन के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि आदि क्षेत्रों में सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म के कार्यान्वयन में तेजी लाने का निर्णय लिया गया।
Question 7

जनवरी 2022 में, इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) ने वित्तीय वर्ष 2022 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद के पूर्वानुमान को घटाकर कितना प्रतिशत YoY (वर्ष दर वर्ष) कर दिया है?

A
9.4
B
9.1
C
9.2
D
9.3
Question 7 Explanation: 
Ind-Ra भारत की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है।
Question 8

प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया गया है ?

 
A
8 जनवरी
B
9 जनवरी
C
3 जनवरी
D
10 जनवरी
Question 8 Explanation: 
इस अवसर को 9 जनवरी को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1915 में इसी दिन महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे। उनके आगमन के बाद महात्मा गांधी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया और भारत को स्वतंत्रता मिली थी।
Question 9

निम्नलिखित में से किसने अपने ग्राहकों के लिए अपनी बिक्री और सेवाओं को बढ़ाने के लिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई में “डिजी जोन” का उद्घाटन किया है?

A
इंडियन बैंक
B
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस
C
भारतीय जीवन बीमा निगम
D
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Question 9 Explanation: 
निगम डिजी जोन परिसर में स्थापित कियोस्क के माध्यम से अपने उत्पादों और सेवाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करेगा।
Question 10

असम के माध्यम से किस राज्य को त्रिपुरा से जोड़ने वाली पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन जनवरी 2022 में शुरू हुई थी?

A
मणिपुर
B
मिजोरम
C
नागालैंड
D
मेघालय
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

12 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 12 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किस देश की सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित गाइडेड मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम, फतह -1 का सफल उड़ान परीक्षण पूरा किया है?

A
ईरान
B
बांग्लादेश
C
पाकिस्तान
D
इराक
Question 1 Explanation: 
फतह -1 हथियार प्रणाली ‘दुश्मन के इलाके’ पारंपरिक आयुध ले जाने में सक्षम है.
Question 2

श्रीलंका के किस 29 वर्षीय बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है?

A
सुरंगा लकमल
B
कुसल परेरा
C
शेहान जयसूर्या
D
जीवन मेंडिस
Question 2 Explanation: 
कराची में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 96 रन बनाए थे, जो उनका सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने 2009 से 2020 के बीच कुल 80 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं.
Question 3

अमेरिका ने किस देश के साथ राजनयिकों के आपसी संपर्क बहाली पर लगे सभी प्रतिबंध हटा लिए हैं?

A
रूस
B
चीन
C
नेपाल
D
ताइवान
Question 3 Explanation: 
कई दशक से विदेश विभाग ने दोनों पक्षों के राजनयिकों, सेवा सदस्यों और अन्य अधिकारियों के बीच संपर्कों पर जटिल बाध्यताएं लगा रखी थीं.
Question 4

विश्व हिंदी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

A
10 जनवरी
B
20 अगस्त
C
12 अप्रैल
D
15 मार्च
Question 4 Explanation: 
सबसे पहला विश्व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में हुआ था. इस सम्मेलन का उद्घाटन साल 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था.
Question 5

किस देश ने पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन शुरू की है?

 
A
अमेरिका 
B
फ्रांस
C
भारत
D
जापान
Question 6

कौन सा भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में 100 छक्के लगाने वाला विश्व का पहला खिलाड़ी बन गया है?

A
चेतेश्वर पुजारा
B
रोहित शर्मा
C
केदार जाधव
D
रविन्द्र जडेजा
Question 6 Explanation: 
एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल सबसे आगे हैं, जिन्होंने 130 छक्के इंग्लैंड के खिलाफ लगाए हैं. क्रिस गेल और रोहित शर्मा ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक देश के खिलाफ 100 या इससे ज्यादा छक्के जड़े हैं.
Question 7

गुजरात के चार बार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के किस दिग्गज नेता का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?

A
केशुभाई पटेल
B
आनंदीबेन पटेल
C
सुरेश मेहता
D
माधव सिंह सोलंकी
Question 7 Explanation: 
उन्होंने ही गुजरात में लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा तथा प्राथमिक विद्यालयों में मिड-डे मील की शुरुआत की थी. वह गुजरात में नरेंद्र मोदी के बाद सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे.
Question 8

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के 28वें महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A
अनिल त्यागी
B
राहुल सचदेवा
C
मोहन कुमार सोलंकी
D
सुबोध कुमार जायसवाल
Question 8 Explanation: 
वे वर्ष 1985 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए थे और उन्हें महाराष्ट्र कैडर आवंटित किया गया था.
Question 9

एंटी डोपिंग एजुकेशन एंड लर्निंग (ADEL) प्लेटफ़ॉर्म किसने लांच किया है?

A
WADA
B
NADA
C
ADB
D
WHO
Question 10

भारत ने गणतंत्र दिवस पर किस देश के राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि के रूप में आने का न्यौता दिया है?

A
केन्या
B
सूरीनाम
C
गयाना
D
घाना
Question 10 Explanation: 
सरकार की ओर से सूरीनाम के राष्ट्रपति को न्योता दिया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

13 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 13 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किस केंद्रीय मंत्री ने कोयला खदानों के संचालन के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम की शुरुआत की?

A
गृह मंत्री अमित शाह
B
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
C
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल
D
रेल मंत्री पीयूष गोयल
Question 1 Explanation: 
पीएम मोदी का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत का है, दुनिया का सबसे इंटेलीजेंट युवा, मेहनतकश मजदूर हमारे पास है.
Question 2

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?

A
एक्सिस बैंक
B
महाराष्ट्र स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक
C
देना बैंक
D
इनमें से कोई नहीं
Question 2 Explanation: 
आरबीआई ने महाराष्ट्र के उस्मानाबाद स्थित बैंक का लाइसेंस रद्द करने की वजह उसका बैकिंग रेग्यूलेशल एक्ट की अनिवार्य शर्तों का पूरा करने में विफल रहना बताया है.
Question 3

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में निम्न में से किस पूर्व खिलाड़ी की बराबरी कर ली है?

A
पॉल पोग्बा
B
जोसेफ बिकान
C
अनिरुद्ध थापा
D
सुनील छेत्री
Question 3 Explanation: 
रोनाल्डो ने अब अपने करियर में कुल 759 (क्लब और पुर्तगाल के लिए मिलाकर) गोल दागे हैं और अब वह फुटबॉल इतिहास में सर्वाधिक गोल करने से सिर्फ एक गोल दूर हैं.
Question 4

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने निम्न में से किसे सीआईए (CIA) का निदेशक नियुक्त किया है?

A
अहमद जावेद
B
विलियम बर्न्स
C
टेरी ब्रान्स्टेड
D
हर्षवर्धन श्रृंगला
Question 4 Explanation: 
रूस और जार्डन के राजदूत रह चुके ब‌र्न्स का विदेश मंत्रालय के साथ काम करने का 33 वर्षो का अनुभव है और वे रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों ही राष्ट्रपतियों के साथ काम कर चुके हैं.
Question 5

किस देश की सरकार ने कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए भारत को 2,113 करोड़ रुपये की ऋण सहायता प्रदान करने की घोषणा की है?

A
नेपाल
B
पाकिस्तान
C
जापान
D
चीन
Question 5 Explanation: 
इसका उपयोग कोविड-19 के कारण प्रभावित गरीबों और कमजोर परिवारों को सामाजिक सहायता प्रदान करने में भारत के प्रयासों का समर्थन करने के लिए किया जायेगा.
Question 6

राष्ट्रीय युवा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

A
20 अगस्त
B
12 जनवरी
C
10 मार्च
D
14 अप्रैल
Question 6 Explanation: 
देश के युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन, कार्य शैली, चेतना और आदर्श से प्रेरणा ले सकें. राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को मनाने के लिये वर्ष 1984 में भारतीय सरकार द्वारा घोषणा की गयी थी.
Question 7

दक्षिण चीन सागर किस महासागर का हिस्सा है?

A
हिन्द महासागर
B
आर्कटिक महासागर
C
प्रशांत महासागर
D
अटलांटिक महासागर
Question 7 Explanation: 
दक्षिण चीन सागर एक सीमांत सागर है, जो प्रशांत महासागर का हिस्सा है, जिसमें करिमाता, फारमोसा जलडमरूमध्य और मलक्का जैसे क्षेत्र सम्मिलित हैं।
Question 8

शूलपनेश्वर वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?

 
A
गुजरात
B
मध्य प्रदेश
C
महाराष्ट्र
D
ओडिशा
Question 8 Explanation: 
इसमें पुष्पीय पौधों की लगभग 575 प्रजातियाँ मौजूद हैं।
Question 9

ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में देशभर में पुलिस बल में कितने प्रतिशत महिलाएं हैं?

 
A
12.05 प्रतिशत
B
16.5 प्रतिशत
C
17.8 प्रतिशत
D
10.3 प्रतिशत
Question 9 Explanation: 
बिहार के बाद हिमाचल प्रदेश का नंबर है, जहां महिलाओं की हिस्सेदारी 19.15 प्रतिशत है. इसके बाद चंडीगढ़ में 18.78 प्रतिशत और तमिलनाडु में 18.5 प्रतिशत है.
Question 10

केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित शहरी स्थानीय निकायों में सुधारों को लागू करने के मामले में आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद कौन सा राज्य तीसरा राज्य बन गया है?

A
तेलंगाना
B
उत्तर प्रदेश
C
बिहार
D
पंजाब
Question 10 Explanation: 
मंत्रालय के बयान के अनुसार शहरी स्थानीय निकाय सुधारों के पूरा होने से तीन राज्यों को कुल 7,406 करोड़ रुपये अतिरिक्त उधारी की मंजूरी दी गयी.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

14 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 14 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

17 जनवरी को कौन-सी अंतरिक्ष एजेंसी दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च करेगी?

A
इसरो
B
JAXA
C
ESA
D
नासा
Question 1 Explanation: 
यह नासा की गहन अंतरिक्ष खोज योजनाओं का प्रमुख लॉन्च वाहन होगा, जिसमें आर्टेमिस कार्यक्रम की योजनाबद्ध चालक दल की उड़ानें और इसके बाद, मंगल पर मानव मिशन शामिल हैं.
Question 2

केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने हाल ही में किसके गोबर से बना “खादी प्राकृतिक पेंट” लांच किया है?

A
बैल
B
सांड
C
भेस
D
गाय
Question 2 Explanation: 
यह पेंट इको फ्रेंडली, नॅान टॉक्सिक के अलावा एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और वॅाशेबल भी होगा. पेंट को लॉन्च करने का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाने का है.
Question 3

ट्रम्प के महाभियोग पर अमेरिकी हाउस ऑफ़ डेमोक्रेट्स में वोटिंग कब होगी?

A
13 जनवरी 
B
15 जनवरी
C
12 जनवरी
D
14 जनवरी
Question 3 Explanation: 
यह सदन 12 जनवरी को एक प्रस्ताव पर मतदान करेगा, जिसमें उपराष्ट्रपति माइक पेंस से ट्रम्प को सत्ता से हटाने के लिए 25 वें संशोधन का आह्वान किया जाएगा और फिर, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प पर महाभियोग चलाने के लिए वोट दिया जाएगा.
Question 4

भारत सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने 13 जनवरी 2022 को अपने चालू होने के कितने वर्ष पूरे कर लिए है?

A
3 वर्ष
B
6 वर्ष
C
2 वर्ष
D
4 वर्ष
Question 4 Explanation: 
यह योजना देश के किसानों के लिए फसलों के जोखिम कवरेज को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम रही है.
Question 5

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने हाल ही में किसे अपना नया मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया है?

A
अलेक्स हेलटर
B
गीता गोपीनाथ
C
पियरे-ओलिवियर गौरींचस
D
जेम्स कैमरून
Question 5 Explanation: 
वे गीता गोपीनाथ का स्थान लेंगे. पियरे-ओलिवियर गौरींचस वर्तमान में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में क्लॉसन सेंटर फॉर इंटरनेशनल बिजनेस एंड पॉलिसी के निदेशक हैं.
Question 6

दुर्लभ धातु वैनेडियम किस भारतीय राज्य में पाया गया है?

A
मेघालय
B
अरुणाचल प्रदेश
C
असम
D
नागालैंड
Question 6 Explanation: 
भारतीय खान ब्यूरो के अनुसार, भारत में वैनेडियम धातु का कुल अनुमानित भंडार 24.63 मिलियन टन है.
Question 7

गोवा में आयोजित होने वाले 51 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस देश को ‘कंट्री इन फोकस’ के तौर पर चुना गया है?

A
नेपाल 
B
पाकिस्तान 
C
बांग्लादेश
D
श्री लंका 
Question 7 Explanation: 
इसकी शुरूआत 1952 में की गई थी. 51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने इस बार के ‘कंट्री इन फोकस’ खंड बांग्लादेश को चुना है.
Question 8

भारत के किस राज्य ने बर्ड फ्लू के कारण एहतियात के तौर पर पड़ोसी राज्यों से प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है?

A
केरल
B
महाराष्ट्र
C
कर्नाटक
D
गोवा
Question 8 Explanation: 
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने इस प्रतिबंध का ऐलान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी देश के सभी राज्यों को बर्ड फ्लू के मद्देनजर पूरी सावधानी और निगरानी रखने के लिए निर्देश दिया है.
Question 9

अब तक कितने अमेरिकी राष्ट्रपति महाभियोग के माध्यम से अपने पद से हटा दिए गए हैं?

A
दो
B
कोई नहीं
C
तीन
D
एक
Question 9 Explanation: 
अमेरिका के 243 साल के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा पद से नहीं हटाया गया है.
Question 10

वन प्लैनेट समिट इस वर्ष कब आयोजित किया गया था?

A
08 जनवरी
B
10 जनवरी
C
11 जनवरी
D
12 जनवरी
Question 10 Explanation: 
यह शिखर सम्मेलन नवाचार और अर्थव्यवस्था के साथ संयुक्त पर्यावरण और जलवायु संरक्षण को भी मापेगा.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

15 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 15 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

निम्न में से किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में गगनयान मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए क्रायोजेनिक इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?

 
A
रोस्कोस्मोस
B
इसरो
C
नासा
D
डीआरडीओ
Question 1 Explanation: 
यह परीक्षण तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में स्थित इसरो के प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में 720 सेकंड की अवधि के लिए हुआ. गगनयान देश का पहला महत्वाकांक्षी मानव अंतरिक्ष अभियान है.
Question 2

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किस शहर में भारत का पहला हेली-हब स्थापित करने की घोषणा की है?

 
A
गुरुग्राम
B
रोहतक
C
अम्बाला
D
करनाल
Question 2 Explanation: 
यह देश का पहला ऐसा हेली-हब जहा पर हेलीकॉप्टरों के लिए एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं होंगी.
Question 3

डीआरडीओ ने हाल ही में किस मिसाइल के समुद्र-से-समुद्र संस्करण का परीक्षण किया है?

 
A
धूर्व
B
ब्रह्मोस
C
अग्नि
D
पृथ्वी
Question 3 Explanation: 
इस परीक्षण ने भारतीय नौसेना की तैयारी की पुष्टि की। ब्रह्मोस को भारत और रूस के संयुक्त सहयोग से विकसित किया गया था.
Question 4

केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने वर्ष के लिए एस सोमनाथ को इसरो का अगला प्रमुख नियुक्त किया है?

A
3 वर्ष
B
4 वर्ष
C
5 वर्ष
D
2 वर्ष
Question 4 Explanation: 
एस सोमनाथ ने अपने करियर के शुरुआती दौर में पोलर सेटेलाइट लॉन्‍च व्‍हीकल (पीएसएलवी) के एकीकरण के लिए टीम लीडर थे.
Question 5

‘The Population Myth: Islam, Family Planning and Politics in India’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?

A
आरएस शर्मा
B
अमित शाह
C
सुधांशु मित्तल
D
एस वाई कुरैशी
Question 5 Explanation: 
जनसंख्या मिथक से पता चलता है कि जनसंख्या डेटा के लिए दक्षिणपंथी स्पिन ने ‘विकास की मुस्लिम दर’ के बारे में मिथकों को जन्म दिया है, जिसका उपयोग अक्सर जनसांख्यिकीय जनसांख्यिकीय के प्रमुख डर को भड़काने के लिए किया जाता है।
Question 6

न्यूजीलैंड के किस क्रिकेट खिलाडी को दिसंबर के लिए “आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है?

A
ट्रेंट बौल्ट
B
मार्टिन गप्टिल
C
एजाज पटेल
D
टॉम लाथम
Question 6 Explanation: 
उन्होंने दिसंबर की शुरुआत में भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में 14 विकेट चटकाए, जिसमें पहली पारी में सभी 10 शामिल थे.
Question 7

नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल का कौन सा संस्करण हाल ही में गुवाहाटी, असम में संपन्न हुआ है?

A
8वां संस्करण
B
5वां संस्करण
C
9वां संस्करण
D
7वां संस्करण
Question 7 Explanation: 
इस फेस्टिवल का आयोजन लाइव संगीत और नृत्य प्रदर्शन के साथ एक कार्निवल के रूप में किया गया था.
Question 8

निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य सिविल सेवा परीक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा बढ़ा दी है?

A
केरल सरकार
B
महाराष्ट्र सरकार
C
गुजरात सरकार
D
ओडिशा सरकार  
Question 8 Explanation: 
ओडिशा सरकार ने हाल ही में राज्य सिविल सेवा नियम, 1989 में संशोधन करते हुए राज्य सिविल सेवा परीक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर 32 साल से 38 साल कर दी है.
Question 9

निम्न में से किस राज्य ने हाल ही में “जगन्ना स्मार्ट टाउनशिप वेबसाइट” लॉन्च की है?

A
आंध्र प्रदेश
B
केरल
C
महाराष्ट्र
D
गुजरात
Question 9 Explanation: 
यह वेबसाइट पारदर्शी तरीके से भूमि को स्पष्ट और मुकदमे-मुक्त स्वामित्व के साथ-साथ गैर-लाभकारी बाजार के नीचे उचित मूल्य प्रदान करेगी.
Question 10

निम्न में से किस रेलवे क्षेत्र के रेलवे सुरक्षा बल ने हाल ही में रेल यात्रियों के खोए हुए सामान को ट्रैक करने के लिए “मिशन अमानत” एक नई पहल शुरू की है?

A
पश्चिमी रेलवे क्षेत्र
B
दक्षिणी रेलवे क्षेत्र
C
पूर्वी रेलवे क्षेत्र
D
उत्तरी रेलवे क्षेत्र
Question 10 Explanation: 
जिसके तहत खोए हुए लगेज और सामान का विवरण फोटो के साथ जोनल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

16 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 16 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

ऑस्ट्रेलियाई वाइन ब्रांड जैकब्स क्रीक ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?

 
A
मिताली राज
B
कीर्ति सेनन
C
दीपिका पादुकोण
D
इनमे से कोई नही
Question 1 Explanation: 
मिताली राज को पद्म श्री अर्जुन अवार्ड मिल चुके है।
Question 2

इंडिया स्टेट ऑफ़ फारेस्ट रिपोर्ट 2021 के अनुसार क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे अधिक वन कहां पर है ?

 
A
उत्तरप्रदेश
B
महाराष्ट्र
C
मध्यप्रदेश
D
उत्तराखंड
Question 2 Explanation: 
भोपाल गैस ट्रेजेडी 1984 में हुई थी ।
Question 3

ISRO ने गगनयान के लिए करयोजनिक इंजन का सफल परीक्षण कहां पर किया है ?

 
A
केरल
B
ओडिशा
C
तमिलनाडु
D
तेलंगाना
Question 3 Explanation: 
आदिपुरम त्योहार मनाया जाता है तमिलनाडु में ।
Question 4

भारत के सबसे पुराने भालू ” गुलाबों ” का कहां निधन हुआ है ?

 
A
मध्यप्रदेश
B
पंजाब
C
बिहार
D
महाराष्ट्र
Question 4 Explanation: 
माधव नेशनल पार्क मध्यप्रदेश राज्य में है ।
Question 5

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 का शुभारंभ किसने किया है ?

 
A
हर्षवर्धन सिंह
B
सुभाष सरकार
C
पीयूष गोयल
D
इनमे से कोई नही
Question 5 Explanation: 
सुभाष सरकार राजकीय शिक्षा मंत्री है ।
Question 6

दक्षिण कोरिया के POSCO ने किस राज्य में स्टील मिल स्थापित करने के लिए अडानी समूह से समझौता किया है ?

 
A
हिमाचल प्रदेश
B
उत्तर प्रदेश
C
उत्तराखंड
D
गुजरात
Question 6 Explanation: 
गुजरात मे मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना शुरू हुई है ।
Question 7

डेविड बैनेट दुनिया के पहले व्यक्ति बने हैं जिन्होंने पिग हार्ट ट्रांसप्लांट प्राप्त किया है वह किस देश के हैं ?

 
A
भारत
B
फ्रांस
C
जर्मनी
D
अमेरिका
Question 7 Explanation: 
अमेरिकी सेना की पहली महिला सचिव क्रिस्टिन व्मर्थ है ।
Question 8

अलीखान स्माइलोव किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है ?

 
A
इथियोपिया
B
अफ़ग़ानिस्तान
C
मोरोक्को
D
कज़ाकिस्तान
Question 8 Explanation: 
कज़ाकिस्तान देश की राजधानी नूर सुल्तान है।
Question 9

जूनियर नंबर एक खिलाड़ी बनने वाली पहली भारतीय महिला शटलर कौन बनी है ?

 
A
रिया वेदियाक
B
समर्थ शेट्टी
C
तस्मिन मीर
D
इनमे से कोई नही
Question 9 Explanation: 
तस्मिन मीर की आयु मात्र 16 वर्ष है ।
Question 10

मार्क रूट किस देश के चौथी बार प्रधानमंत्री बने है ?

 
A
ऑस्ट्रेलिया
B
भारत
C
तुर्कमेनिस्तान
D
नीदरलैंड
Question 10 Explanation: 
नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम है ।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

17 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 17 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

भारतीय क्रिकेट टीम के किस खिलाड़ी ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया?

A
विराट कोहली
B
केएल राहुल
C
रोहित शर्मा
D
अजिंक्य रहाणे
Question 1 Explanation: 
विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया।
Question 2

भारत को ब्रह्मोस मिसाइल के लिए पहला विदेशी ऑर्डर किस देश से मिला है?

A
फिलीपींस
B
जापान
C
पाकिस्तान
D
श्रीलंका
Question 2 Explanation: 
फिलीपींस ने करीब 37.49 करोड़ डॉलर (27.89 अरब रुपये) के सौदे पर मंज़ूरी की मुहर लगा दी है. दोनों देश जल्दी ही इस समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे ब्रह्मोस मिसाइल के लिए ये पहला विदेशी ऑर्डर है.
Question 3

गणतंत्र दिवस समारोह अब किसकी जयंती को शामिल करने के लिए 24 जनवरी के बजाय हर साल 23 जनवरी से शुरू होगा।

A
चंद्रशेखर आज़ादी
B
सरदार पटेल
C
भगत सिंह
D
सुभाष चंद्र बोस
Question 3 Explanation: 
सुभाष चंद्र बोस की जयंती को शामिल करने के लिए गणतंत्र दिवस समारोह अब हर साल 24 जनवरी के बजाय 23 जनवरी से शुरू होगा।
Question 4

जनवरी 2022 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A
के सिवन
B
परिवालालाल रंगास्वामी
C
किदांबी अय्यार
D
एस सोमनाथ
Question 4 Explanation: 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अगले प्रमुख वरिष्ठ रॉकेट वैज्ञानिक एस. के. एस सोमनाथ को केंद्र सरकार ने बुधवार को नियुक्त कर दिया है। इससे पहले वे विक्रम के निदेशक के रूप में कार्यरत थे। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार उन्हें तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है।
Question 5

निम्नलिखित में से कौन से खिलाड़ी, ओलंपियन रजत पदक विजेता, ने मणिपुर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) के रूप में कार्यभार संभाला?

A
लवलीना बोर्गोहैन
B
बजरंग पुनिया
C
सैखोम मीराबाई चानू
D
मैरी कोमो
Question 5 Explanation: 
ओलंपियन रजत पदक विजेता, सैखोम मीराबाई चानू, ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल), मणिपुर पुलिस के रूप में कार्यभार संभाला।
Question 6

‘MPATGM’ क्या है, जिसका  जनवरी 2022 में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था?

A
विकिरण रोधी मिसाइल
B
बलिस्टिक मिसाइल
C
एक टैंक रोधी मिसाइल
D
एक जहाज रोधी मिसाइल
Question 6 Explanation: 
‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन’ (DRDO) ने नई पीढ़ी की ‘आकाश मिसाइल’ (Akash-NG) और ‘मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल’ (MPATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
Question 7

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 में भारत का स्थान क्या है?

A
92
B
83
C
85
D
90
Question 7 Explanation: 
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) द्वारा जारी की गई 2022 की रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) अब 83वें स्थान पर पहुंच गया है. जबकि, पिछले साल भारत 90वें स्थान पर था. ताजा रैंकिंग में भारत को 7 स्थानों का फायदा हुआ है.
Question 8

किस तारीख को, भारत ने कोविड -19 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की पहली वर्षगांठ मनाई?

A
12 जनवरी
B
16 जनवरी
C
15 जनवरी
D
14 जनवरी
Question 8 Explanation: 
भारत ने आज (16 जनवरी 2022) कोविड -19 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की पहली वर्षगांठ मनाई।
Question 9

किस देश में तैयार दुनिया का सबसे भारी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ‘व्हाइट स्वान Tu-160M बॉम्बर ने पहली उड़ान भड़ी है?

A
जापान
B
चीन
C
रूस
D
ताईवान
Question 9 Explanation: 
रूस के ‘व्हाइट स्वान’ Tu-160M बॉम्बर ने अपनी पहली उड़ान भरी है. इसे विशेष रूप से दूर दराज के क्षेत्रों पर हमला करने के लिए तैयार किया गया है.
Question 10

20वें ढाका अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (डीआईएफएफ) का उद्घाटन 15 जनवरी 2022 को ढाका के राष्ट्रीय संग्रहालय परिसर में किया गया। बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त कौन हैं?

A
विक्रम दोराईस्वामी
B
डॉ राकेश पांडे
C
अजय बिसारिया
D
विकास स्वरूप
Question 10 Explanation: 
इस अवसर पर बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

18 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 18 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

जोस डेनियल ओर्टेगा सावेद्रा ने हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में 5वें कार्यकाल के लिए शपथ ली है?

A
पनामा
B
निकारागुआ
C
कोस्टा रिका
D
क्यूबा
Question 1 Explanation: 
यह निकारागुआ के राष्ट्रपति के रूप में उनका 5वां कार्यकाल और लगातार चौथा कार्यकाल है.
Question 2

स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों पर प्रदर्शनी का उद्घाटन निम्न में से कहाँ हुआ है ?

A
चेन्नई
B
लखनऊ
C
भोपाल
D
पुणे
Question 3

निम्न में से कौन सा पेमेंट बैंक भारत में सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला यूपीआई लाभार्थी बैंक बन गया है?

A
जियो पेमेंट्स बैंक
B
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
C
एयरटेल पेमेंट्स बैंक
D
फ्री चार्ज पेमेंट्स बैंक
Question 3 Explanation: 
इस एक महीने के दौरान 926 मिलियन से अधिक UPI लेनदेन का मील का पत्थर हासिल करने वाला देश का पहला लाभार्थी बैंक बन गया है.
Question 4

पूर्वोत्तर राज्यों की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नई दिल्ली में किस अभियान की शुरुआत की गयी है?

A
वेस्ट ऑन व्हील्स अभियान
B
साउथ ऑन व्हील्स अभियान
C
नार्थ ऑन व्हील्स अभियान
D
नार्थ ईस्ट ऑन व्हील्स अभियान
Question 4 Explanation: 
जिसमे भाग लेने वाले 75 बाइकर्स का चयन देश भर से किया जाएगा जो की 6 समूहों में पूर्वोत्तर क्षेत्र में लगभग 9000 किमी की दूरी तय करेंगे.
Question 5

NIRAMAI हेल्थ एनालिटिक्स और किस कंपनी को ग्लोबल वीमेन हेल्थ टेक अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है?

A
Pharmeasy
B
CVS Health Corp
C
1MG
D
InnAccel
Question 5 Explanation: 
यह पुरस्कार उन नवोन्मेषी स्टार्टअप्स को मान्यता देता है जो महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा में सुधार के लिए तकनीक का लाभ उठाते हैं.
Question 6

कुंबलांगी गावं भारत का पहला सेनेटरी नेपकिन मुक्त गाँव बना है, इसका सम्बन्ध किस राज्य से है ?

 
A
तमिलनाडु
B
हरियाणा
C
महाराष्ट्र
D
केरल
Question 7

बांग्लादेश के ढाका में हाल ही में कौन सा “ढाका अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव” शुरू हुआ है?

A
15वां
B
20वां
C
25वां
D
18वां
Question 7 Explanation: 
इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया जा रहा है, जिसमें फेस्टिवल के दौरान कई फिल्में ऑनलाइन स्ट्रीम की जा रही हैं.
Question 8

किस शहर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर लोंगेवाला में विश्व का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित किया गया है?

A
जयपुर
B
जैसलमेर
C
हवाई
D
चांगलांग
Question 8 Explanation: 
यह राष्ट्रीय ध्वज 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है। इसका वजन लगभग 1400 किलोग्राम है. 70 खादी कारीगरों ने 49 दिनों में इस झंडे को तैयार किया है.
Question 9

इंडिफी टेक्नोलॉजीज ने किस पेमेंट प्लेटफॉर्म के साथ मध्यम, छोटे और सूक्ष्म उद्यमों को तत्काल डिजिटल क्रेडिट प्रदान करने के लिए समझोता किया है?

A
गूगल पे
B
मोबीक्विक
C
पेटीएम
D
फ़ोन पे
Question 9 Explanation: 
उधार लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है और गूगल पे फॉर द बिज़नस ऐप पर पात्र मर्चेंट इंडिफ़ी के लोन ऑफ़रिंग पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं.
Question 10

किस उद्देश्य से AI-बेस्ड पेटेंट प्रणाली “क्लेयरवॉयंट” लांच की गई है?

A
वायु शोधन
B
विज्ञान शोधन
C
जल शोधन
D
कृषि शोधन
Question 10 Explanation: 
इस कंपनी का पेटेंट सिस्टम, “क्लेयरवॉयंट” शुद्धिकरण प्रणालियों को अनुकूलित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करता है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

19 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 19 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

किस स्टील प्लांट को जनवरी 2022 में पनडुब्बी बनाने के लिए उच्च शक्ति वाले स्टील के उत्पादन के लिए भारतीय नौसेना से प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है?

A
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, विशाखापत्तनम
B
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, राउरकेला
C
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, कानपुर
D
भूषण स्टील लिमिटेड, कानपुर
Question 1 Explanation: 
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की एक इकाई राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) को पनडुब्बी बनाने के लिए उच्च शक्ति वाले स्टील के उत्पादन के लिए भारतीय नौसेना से एक प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।
Question 2

पद्म श्री पुरस्कार विजेता शाओली मित्रा का जनवरी 2022 में निधन हो गया। वह एक प्रसिद्ध कलाकार थीं।

A
रंगमंच
B
हृदय-चिकित्साविज्ञानी
C
शास्त्रीय नृत्य
D
संगीतकार
Question 2 Explanation: 
उन्हें 2003 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 2009 में पद्मश्री और 2012 में बंग विभूषण से सम्मानित किया गया था।
Question 3

कौन- जनवरी 2022 में योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन जीतने वाली भारत की पहली पुरुष टीम बन गई है?

A
श्रेयांश जायसवाल और अजय जयराम
B
रमन घोष और सुरेश गोयल
C
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
D
मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान
Question 3 Explanation: 
योनेक्स इंडिया ओपन एक वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता है जो 2008 से भारत में आयोजित की जा रही है। यह एक BWF वर्ल्ड टूर सुपर 500 ग्रेड अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट है।
Question 4

किस केंद्र ने पूरे भारत में कौशल आधारित व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के लिए योग्यता ऐप लॉन्च किया है?

A
सेंट्रल ऑफिस एक्सचेंज सर्विस
B
सेंट्रल डायरेक्ट पर्चेज सेंटर्स (CDPC)
C
कॉमन सर्विसेज़ सेंटर्स (CSC)
D
सेंट्रेक्स सर्विस सेंटर्स (CSC)
Question 4 Explanation: 
कॉमन सर्विस सेंटर्स भारत सरकार की ई-सेवाओं को ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों पर पहुँचाने के लिए भौतिक सुविधाएँ हैं जहाँ कंप्यूटर और इंटरनेट की उपलब्धता नगण्य थी या अधिकतर अनुपस्थित थी। स्थापित: 16 जुलाई 2009
Question 5

निम्नलिखित में से किस देश की नौसेना ने 14 जनवरी 2022 को भारत के साथ अरब सागर में एक पासिंग अभ्यास किया है?

A
श्रीलंका
B
यूनाइटेड किंगडम
C
फ्रांस
D
रूस
Question 5 Explanation: 
21वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन दिसंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच आयोजित किया गया था।
Question 6

किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने जनवरी 2022 में अपना पहला पॉडकास्ट ‘किस्सा खाकी का’ लॉन्च किया है?

A
नई दिल्ली
B
उत्तराखंड
C
उत्तर प्रदेश
D
चंडीगढ़
Question 6 Explanation: 
इसका उद्देश्य अपराधों, जांच, दिल और मानवता की अनसुनी कहानियों के माध्यम से जनता के साथ संपर्क स्थापित करना है।
Question 7

किसने जनवरी 2022 में भारत के राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए COVID-19 वैक्सीन पर डाक टिकट जारी किया है?

A
श्री अमित शाह
B
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया
C
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
D
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
Question 7 Explanation: 
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने 16 जनवरी 2022 को भारत के राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए कोविड-19 वैक्सीन पर स्मृति स्वरूप एक डाक टिकट जारी किया।
Question 8

विश्व आर्थिक मंच (WEF) दावोस एजेंडा वर्चुअल इवेंट की विषयवस्तु क्या है जिसे जनवरी 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया था?

A
“द इकॉनोमिक स्टेट ऑफ द वर्ल्ड”
B
“द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड इकॉनोमी”
C
“द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड”
D
“बूस्टिंग डिजिटल इकॉनोमी”
Question 8 Explanation: 
यह आयोजन ‘द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड’ की विषयवस्तु पर आयोजित किया जा रहा है। दावोस एजेंडा 2022 कुल शून्य उत्सर्जन की दौड़ में तेजी लाने के लिए कई WEF पहलों के शुभारंभ को भी चिह्नित करेगा।
Question 9

जनवरी 2022 में योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन पुरुष एकल का फाइनल किसने जीता है?

A
लिन डैन
B
लक्ष्य सेन
C
श्रीकांत किदांबी
D
ली चोंग वेइ
Question 9 Explanation: 
विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने शिखर मुकाबले में मौजूदा विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू को 24-22, 21-17 से हराया।
Question 10

भारत के निम्नलिखित में से किस कृषि विश्वविद्यालय ने जई, गेहूं, चावल और नाइजर फसल की नई किस्में विकसित की हैं?

A
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (JNKVV)
B
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय
C
जी बी पंत कृषि विश्वविद्यालय
D
रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय
Question 10 Explanation: 
इसने जई और गेहूं की दो किस्में, चावल की एक और नाइजर की तीन किस्में विकसित की हैं। जई की दो नई किस्मों में से, JO 05-304 महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश आदि में उत्पादन के लिए उपयुक्त है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

20 January Current Affairs

Congratulations – you have completed 20 January Current Affairs. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में वैश्विक बेरोजगारी की अनुमानित संख्या क्या है?

A
507 मिलियन
B
207 मिलियन
C
307 मिलियन
D
107 मिलियन
Question 1 Explanation: 
2022 में काम किए गए कुल घंटे उनके पूर्व-महामारी स्तर से लगभग 2% कम या 52 मिलियन पूर्णकालिक समकक्ष नौकरियों की कमी का अनुमान लगाया गया है।
Question 2

किस इंडस्ट्रीज के संस्थापक नरेंद्र कुमार गोयनका ने हाल ही में AEPC के चेयरमैन का पदभार संभाला है?

A
अशोक लेलैंड इंडस्ट्रीज
B
कोयला इंडस्ट्रीज
C
टेक्सपोर्ट इंडस्ट्रीज
D
मार्कोपोलो इंडस्ट्रीज
Question 2 Explanation: 
वे दो दशकों से अधिक समय से परिधान निर्यात संवर्धन परिषद से जुड़े हुए हैं. वे शीर्ष पद संभालने से पहले भारतीय परिधान निर्यातकों के शीर्ष निकाय के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे.
Question 3

जनवरी 2022 में, कौन अपनी आत्मकथा – ‘इंडोमीटेबल ए वर्किंग वुमन्स नोट्स ऑन लाइफ, वर्क एंड लीडरशिप’ के साथ लेखिका बनीं?

A
अंशुला कांत
B
शिखा शर्मा
C
अरुंधति भट्टाचार्य
D
चंदा कोचरी
Question 3 Explanation: 
वह एकमात्र इंडिया Inc बॉस हैं जो फॉर्च्यून की दुनिया की महानतम लीडर्स की सूची में शामिल हुईं, और 26वें स्थान पर रहीं।
Question 4

किस राज्य सरकार ने ABB FIA फॉर्मूला E वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए फॉर्मूला E के साथ एक आशय पत्र (LOI) पर हस्ताक्षर किए हैं?

A
महाराष्ट्र
B
आंध्र प्रदेश
C
तेलंगाना
D
उत्तर प्रदेश
Question 4 Explanation: 
समझौता, भविष्य के E-प्रिक्स की मेजबानी की व्यवहार्यता की जांच करने के लिए शहर और राज्य के अधिकारियों के साथ फॉर्मूला E काम करेगा।
Question 5

भारत की किस महिला ने मिसेज वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पोशाक का पुरस्कार जीता है?

A
सुष्मा सिन्हा
B
सुमन वर्मा
C
सुशिता सिंह
D
नवदीप कौर
Question 5 Explanation: 
नवदीप कौर मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2021 की विजेता हैं, मिसेज वर्ल्ड 2022 में देश का प्रतिनिधित्व कर रही थीं.
Question 6

किस कंपनी ने जनवरी 2022 में उत्तर प्रदेश में 50-50 मेगावाट की दो सौर ऊर्जा परियोजनाओं को चालू किया है?

 
A
VINSYS सौर प्रौद्योगिकी
B
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL)
C
अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
D
तपन सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड
Question 6 Explanation: 
इन दो परियोजनाओं के लिए TPREL और उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, (UPPCL), लखनऊ के बीच बिजली खरीद समझौते (PPA) पर हस्ताक्षर किये जा चुके हैं।
Question 7

वेस्टइंडीज के किस पूर्व क्रिकेटर को हाल ही में ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम से नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है?

A
क्लाइव लॉयड
B
अलेक्स हेल्स
C
ब्रायन लारा
D
जेम्स कैमरून
Question 7 Explanation: 
उन्हें यह सम्मान क्रिकेट के खेल के प्रति उनकी सेवाओं के लिए दिया गया है.
Question 8

जनवरी 2022 में भारत के पहले इंटेलिजेंट क्रॉनिक डिजीज पेशेंट हैबिट ट्रैकिंग सिस्टम ‘पावर MAP एप्लिकेशन’ का उद्घाटन किसने किया?

A
स्मृति ईरानी
B
नितिन गडकरी
C
पीयूष गोयल
D
सर्बानंद सोनोवा
Question 8 Explanation: 
यह भारत का पहला इंटेलिजेंट क्रॉनिक डिजीज पेशेंट हैबिट ट्रैकिंग सिस्टम है।
Question 9

वर्ष 2021 में विश्व में सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों में कौन सी खिलाडी पहले स्थान पर रही है?

A
मिताली राज
B
पीवी सिन्धु
C
साइना नेहवाल
D
नाओमी ओसाका
Question 9 Explanation: 
टॉप 10 महिला खिलाड़ियों की सूची में भारतीय शटलर पीवी सिंधू 7वे स्थान पर रही है. पीवी सिंधु को 7.2 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ सातवें नंबर पर हैं.
Question 10

निम्नलिखित में से किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री, तोशिकी कैफू का जनवरी 2022 में निधन हो गया है?

A
सिंगापुर
B
फ़िलिपीनी
C
मलेशिया
D
जापान
Question 10 Explanation: 
प्रधानमंत्री बनने से पहले, उन्होंने उप मुख्य कैबिनेट सचिव और शिक्षा मंत्री सहित प्रमुख सरकारी पदों पर कार्य किया।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.