Jhalawar Jila Darshan

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! साथ ही आपको कोई भी प्रश्न गलत लगे तो हमें जरुर बताये जिससे हम उस गलती को ठीक कर सके ! धन्यवाद (WhatsApp - 9588298908 )

झालावाड जिला दर्शन

Congratulations – you have completed झालावाड जिला दर्शन. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

गागरोण का दुर्ग किन नदियों के संगम पर स्थित है?

A
कालीसिंध व चम्बल
B
आहू व परवन
C
परवन व चम्बल
D
कालीसिंध व आहू
Question 1 Explanation: 
यह एक जल दुर्ग है जो बिना किसी नींव के सीधे चट्टानों पर खड़ा किया गया है
Question 2

झालावाड़ की स्वतंत्र रियासत का निर्माण कब किया गया?

A
1817 ई. में
B
1631 ई. में
C
1838 ई. में
D
1831 ई. में
Question 2 Explanation: 
झालावाड़ राजस्थान राज्य के दक्षिण-पूर्व में हाडौती क्षेत्र का हिस्सा है।
Question 3

झालावाड़ किस नदी के तट पर स्थित है?

A
चन्द्रभागा
B
कालीसिंध
C
बनास
D
कोठारी
Question 3 Explanation: 
काली सिन्ध नदी की सहायक नदियां- कुंवारी, पाहुजा एवं माहुर है !
Question 4

गागरोन किले का निर्माण किसने करवाया ?

A
परमार
B
राठौड़
C
चौहान
D
सोलंकी
Question 4 Explanation: 
झालावाड़ में आहू और कालीसिंध नदियों के संगम स्थल ‘सामेलजी’ के निकट डोड ( परमार ) राजपूतों द्वारा निर्मित्त करवाया गया था
Question 5

नागेश्वर पार्श्वनाथ का मंदिर कहां पर स्थित हैं ?

A
डग
B
चौमहला
C
खानपुरा
D
अमरपुरा
Question 5 Explanation: 
पवित्र स्थल भगवान पार्श्वनाथ को समर्पित है जिसका निर्माण गुजरात, महाराष्ट्र और मालवा (मध्य प्रदेश) के जैन समुदाय द्वारा किया गया है।
Question 6

किस मेले को ‘हाड़ौती का सुरंगा मेला” कहा जाता हैं ?

A
चन्द्रभागा मेला
B
गोमती सागर मेला
C
गागरोन मेला
D
इनमें से कोई नहीं
Question 6 Explanation: 
चन्द्रभागा पशु मेला ( झालावाड़ ), कार्तिक पूर्णिमा को लगता है
Question 7

झालावाड़ जिले को किससे उपमित किया गया हैं ?

A
राजस्थान का चेरापूँजी
B
राजस्थान का भोपाल
C
राजस्थान का कश्मीर
D
राजस्थान का गांधीनगर
Question 8

राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र कौनसा हैं ?

A
डग
B
खानपुर
C
झालरापाटन
D
झालावाड़
Question 8 Explanation: 
झालरापाटन सीट से राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं
Question 9

झालावाड़ जिला कौनसे क्षेत्र में आता हैं ?

A
हाड़ौती
B
बांगड
C
मेवात
D
ढूंढाड़
Question 9 Explanation: 
झालावाड के अलावा कोटा, बारां एवं बूंदी हाडौती क्षेत्र में आते हैं।
Question 10

गागरोन किस श्रेणी का दुर्ग हैं ?

A
पारिख दुर्ग
B
जल दुर्ग
C
धान्वन दुर्ग (
D
वन दुर्ग
Question 10 Explanation: 
काली सिन्ध और आहू नदियों के संगम पर बना यह क़िला जल-दुर्ग की श्रेणी में आता है।
Question 11

राज्य की सबसे नवीनतम रियासत कौनसी थी ?

A
जयपुर
B
झालावाड़
C
मारवाड़
D
मेवाड़
Question 11 Explanation: 
झालावाड़ को कोटा से अलग करके रियासत का दर्जा दिया गया और इसकी राजधानी पाटन रखी गयी।
Question 12

जिले में कौनसा अल्पसंख्यक शिक्षण महाविद्यालय स्थित हैं ?

A
डॉ. अबुल फजल
B
डॉ. फैय्याज अली
C
डॉ. जाकिर हुसैन
D
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
Question 12 Explanation: 
डॉ. जाकिर हुसैन भारत के तीसरे राष्ट्रपति तथा प्रमुख शिक्षाविद थे.
Question 13

किस राज्य के वन शोध संस्थान ने रेन बसेरा को 1936 में लखनऊ

की नाक प्रदर्शनी में रखकर अनूठी पहल की ?

A
रांची
B
देहरादून
C
भोपाल
D
जयपुर
Question 14

रेनबसेरा क्या हैं ?

A
भित्ति चित्र
B
लकड़ी के निर्मित महल
C
नाट्य शाला
D
इनमें से कोई नहीं
Question 14 Explanation: 
देहरादून के वन शोध संस्थान द्वारा निर्मित इस अनूठे भवन को सन् 1936 में लखनऊ की एक उद्योग प्रदर्शनी में रखा गया था
Question 15

झालरापाटन का सूर्य मंदिर कौनसी नदी के किनारे स्थित हैं ?

A
चन्द्रभागा
B
आहू
C
परवन
D
कालीसिंध
Question 15 Explanation: 
मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की प्रतिमा विराजमान है। इसे पद्मनाभ मंदिर भी कहा जाता है।
Question 16

गागरोन के किले को यूनेस्को ने कब विश्व धरोहर घोषित किया ?

A
28 दिसम्बर, 2014
B
20 अप्रैल, 2011
C
5 मई, 2016
D
21 जून, 2013
Question 16 Explanation: 
यूनेस्को ने 21 जून 2013 को विश्व धरोहर घोषित किया था
Question 17

झालावाड़ जिले में बनी भवानी नाट्यशाला किस शैली में निर्मित हैं ?

A
उर्दू-फारसी शैली
B
पारसी-ओपेरा शैली
C
मुगल शैली
D
इनमें से कोई नहीं
Question 17 Explanation: 
भवानी नाट्यशाला का निर्माण 1921 में महाराजा भवानीसिंह ने कराया था।
Question 18

कपास के लिए कौनसी मिट्टी उपयुक्त हैं ?

A
दोमट
B
काली
C
जलोढ़
D
रेतीली
Question 18 Explanation: 
काली मिट्टी की प्रमुख विशेषता यह है कि उसमें जल धारण करने की सर्वाधिक क्षमता होती है काली मिट्टी बहुत जल्दी चिपचिपी हो जाती है तथा सूखने पर इस में दरारें पड़ जाती हैं इसी गुण के कारण काली मिट्टी को स्वत जुताई वाली मिट्टी कहा जाता है।
Question 19

झालावाड़ में गाय की कौनसी नस्ल पाई जाती हैं ?

A
थारपारकर
B
गिर
C
मेवाती
D
मालवी
Question 19 Explanation: 
गायों की छोटी टांगें होती है। बैल भार वहन में अच्छे होते हैं।
Question 20

झालावाड़ जिले की सीमा किस राज्य के साथ लगती हैं ?

A
महाराष्ट्र
B
उतर प्रदेश
C
गुजरात
D
मध्य प्रदेश
Question 20 Explanation: 
राजस्थान के झालावाड़ जिले की अन्तर्राज्यीय सीमा सबसे लंबी है जो मध्यप्रदेश के साथ लगती है।
Question 21

गागरोन का किला किसके लिए प्रसिद्ध हैं ?

A
तोतों के लिए
B
कबूतर के लिए
C
जंगली भेड़िए
D
गोडावण पक्षी
Question 22

झालावाड़ जिले का भौगोलिक उपनाम है ?

A
राजस्थान का खजुराहो
B
राजस्थान का राजकोट
C
राजस्थान का नागपुर
D
राजस्थान का पंजाब
Question 23

किस जिले की सीमा झालावाड़ जिले को स्पर्श नहीं करती है ?

A
बूंदी
B
कोटा
C
बारां
D
उपर्युक्त सभी
Question 24

रानी का मकबरा कहाँ स्थित है ?

A
गागरोण
B
कौल्वी
C
गंगधार
D
मनोहरथाना
Question 25

किस झील/जलाशय का संबंध झालावाड़ जिले से नहीं है ?

A
कृष्ण सागर
B
भोपाल सागर
C
भीमसागर
D
गोमती सागर
Question 25 Explanation: 
भोपाल सागर-चित्तौड़गढ़ में स्थित है.
Question 26

भवानीमण्डी क्षेत्र प्रसिद्ध है ?

A
अफीम व संतरा उत्पादन के लिए
B
केला उत्पादन के लिए
C
गन्ना उत्पादन के लिए
D
उपर्युक्त सभी के लिए
Question 26 Explanation: 
भवानी मण्डी की स्थापना झालावाड़ के राजा भवानी सिंह जी द्वारा करवाई गई.
Question 27

झालावाड़ के किस क्षेत्र से 4500 वर्ष पुराने सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए हैं ?

A
मनोहरथाना
B
पंचपहाड़
C
खानपुर
D
अकलेरा
Question 28

कर्नल जेम्सटॉड ने किस मंदिर को चारभुजा नाथ मंदिर भी कहा ?

A
नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर
B
पदमनाभ वैष्णव
C
हरिहरेश्वर मंदिर
D
शीतलेश्वर महादेव
Question 28 Explanation: 
कर्नल जेम्स टॉड ने इस मंदिर को चार भूजा (चतुर्भज) मंदिर माना है। वर्तमान में मंदिर के गर्भग्रह में चतुर्भज नारायण की मूर्ति प्रतिष्ठित है।
Question 29

गागरोनी तोतों को किन अन्य नामों से भी जाना जाता है ?

A
टुईया तोता
B
हीरामण तोता
C
रायतोता
D
उपर्युक्त सभी
Question 29 Explanation: 
गागरोनी तोते सामान्य तोतों के मुकाबले बड़ी साइज और इंसान की हूबहू आवाज निकालने के लिए प्रसिद्ध है .
Question 30

झालावाड़ नगर की स्थापना कब हुई थी ?

A
1838 ई.
B
1791 ई.
C
1938 ई.
D
1818 ई.
Question 30 Explanation: 
झालावाड़ की स्थापना कोटा के फौजदार झाला जालिम सिंह द्वारा 1791 ई. में कि गई।
Question 31

निम्न में से सुमेलित नहीं है ?

A
हरिहरेश्वर मंदिराना गाँव
B
नागेश्वर पार्श्वनाथ
C
चन्द्रमौली मंदिर – अकलेरा
D
बौद्ध गुफाएँ – कौत गाँव
Question 32

भवानी नाट्यशाला का निर्माण कब हुआ ?

A
1921 ई.
B
1936 ई.
C
1900 ई.
D
1799 ई.
Question 32 Explanation: 
भवानी नाट्यशाला राजस्थान के झालावाड़ में झालावाड़ दुर्ग के पास स्थित हैं। इसका निर्माण वर्ष 1921 में हुआ था।
Question 33

झालरापाटन को कहा जाता है ?

A
घंटियों का शहर
B
सौ द्वीपों का शहर
C
स्तम्भों का वन
D
मूर्तिकला का विश्वकोष
Question 33 Explanation: 
टाड के मतानुसार, यहाँ के प्राचीन मंदिरों मे, जिनका निर्माण ६०० ई० में हुआ, अधिक संख्या में घंटे होने के कारण झालरापाटन नाम प्रचलित हुआ।
Question 34

निम्न में से किसका संबंध झालावाड़ से है ?

A
काष्ठ का रेन-बसेरा
B
मालजी का कमरा
C
संत पीपा की गुफा
D
चितेरों की ओवेरी
Question 34 Explanation: 
वर्ष 1937 में इसे झिरनिया गांव के निकट कृष्ण सागर तालाब के किनारे स्थापित किया गया। रसायनिक विधि से देवदार वृक्ष की लकडिय़ों से यह बना था।
Question 35

निम्न में से गागरोण दुर्ग से संबंधित असत्य कथन को छांटिये ?

A
यहाँ नक्कारखानादखाना स्थित
B
यहाँ गागरोणी तोते पाते हैं
C
यह दुर्ग बिना नींव के बना हुआ है।
D
यहाँ संत पीपा का मंदिर स्थित है।
Question 35 Explanation: 
बाड़मेर ज़िले के समदड़ी कस्बे में संत पीपा का एक विशाल मंदिर बना हुआ है
Question 36

झालरापाटन में स्थित पद्मनाभ मंदिर के अन्य नामों में शामिल नहीं है ?

A
चारभुजा मंदिर
B
चन्द्रमौली मंदिर
C
सात सहेलियों का मंदिर
D
सूर्य मंदिर
Question 36 Explanation: 
शीतलेश्वर महादेव का मंदिर इसका मूल नाम चन्द्रमौली मंदिर था। यह राजस्थान का पहला समयांकित मंदिर है जो 689 ई. में महामारू शैली में निर्मित है।
Question 37

चन्द्रमौली मंदिर कहाँ स्थित है ?

A
भवानी मण्डी
B
गागरोण
C
अकलेरा
D
झालरापाटन
Question 38

झालावाड़ जिले का प्रमुख लोकनृत्य है ?

A
चंग नृत्य
B
बिंदौरी नृत्य
C
ढोल नृत्य
D
वालर नृत्य
Question 38 Explanation: 
बिन्दौरी नृत्य झालावाड़ क्षेत्र का लोकप्रिय नृत्य है। होली या विवाह के अवसर पर यह नृत्य पुरूषों द्वारा कियया जाता है। यह गैर शैली का नृत्य है।
Question 39

निम्नलिखित में से कौनसा पशुमेला झालावाड़ जिले में नहीं भरता है ?

A
रामदेव पशु मेला
B
चन्द्रभागा पशु मेला
C
1 व 2 दोनों
D
गोमतीसागर पशु मेला
Question 39 Explanation: 
रामदेव पशु मेला नागौर जिले में भरता है
Question 40

निम्न में किस पूर्व मुख्यमंत्री का संबंध झालरापाटन से है ?

A
वसुंधरा राजे
B
मोहनलाल सुखाड़िया
C
अशोक गहलोत
D
उपर्युक्त सभी
Question 40 Explanation: 
राजस्थान राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हैं
Question 41

निम्न में से किस नदी का प्रवाह क्षेत्र झालावाड़ जिले से नहीं है ?

A
चम्बल
B
आहू
C
कालीसिंध
D
परवन शिगिर
Question 41 Explanation: 
चम्बल नदी का कुल अपवाह क्षेत्र 19,500 वर्ग किलोमीटर हैं। चम्बल यमुना नदी की मुख्य सहायक नदियों में से एक है। उतरप्रदेश के इटावा जिले के मुरादगंज के पास यमुना में मिल जाती है।
Question 42

झालावाड़ का शुभंकर क्या है ?

A
सारस
B
कब्र बिज्जु
C
गागरोणी तोता
D
तेन्दुआ
Question 42 Explanation: 
गागरोणी तोता गागरोन दुर्ग में पाये जाते है
Question 43

प्रसिद्ध गागरोण दुर्ग किन नदियों के किनारे पर बना हुआ है ?

A
चम्बल, बामनी
B
आहू, कालीसिंध
C
कालीसिंध, परवन
D
कालीसिंध, बाणगंगा
Question 44

गागरोण में स्थित प्रमुख दरगाह है ?

A
फखरूद्दीन की दरगाह
B
मीठेशाह की दरगाह
C
चल-फिर शाह की दरगाह
D
हमीदुद्दीन नागौरी की दरगाह
Question 44 Explanation: 
किले के बाहर यात्री सूफी संत मिट्ठे शाह की दरगाह हैं।
Question 45

निम्न में से झालावाड़ से संबंधित असत्य कथन को छांटिये ?

A
सोयाबीन उत्पाद प्रमुख जिला
B
जिले में पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र स्थित
C
सर्वाधिक वर्षा वाला जिला
D
इनमें से कोई नहीं
Question 46

संत पीपा (प्रतापसिंह खींची ) जी का जन्म स्थल है ?

A
टोडा ग्राम
B
समदड़ी
C
गागरोण
D
इनमें से कोई नहीं
Question 46 Explanation: 
1338 ई से 1368 तक राजा प्रताप राव ने गागरों पर राज किया और इसे एक समर्ध रियासत बना दिया। बाद में सन्यासी बनकर वही ‘राजा संत पीपा’ कहलाए।
Question 47

परवन व कालीसिन्ध नदियों के संगम पर कौनसा दुर्ग बना हुआ है ?

A
गागरोण दुर्ग
B
भटनेर दुर्ग
C
मनोहरथाना दुर्ग
D
शेरगढ़ दुर्ग
Question 47 Explanation: 
इसके नाम का शाब्दिक अर्थ ‘सुंदर चौकी’ है। यह किला दो नदियों परवान और कलीखाड के मिलने का साक्षी है। यह दोहरे स्तर वाला दुर्ग और कंगूरे वाला है
Question 48

झालावाड़ जिले के किस क्षेत्र में बौद्ध गुफाएँ स्थित है ?

A
कौल्वी
B
चाँदखेड़ी
C
झालरापाटन
D
गागरोण
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 48 questions to complete.

राजस्थान जिला दर्शन

[pt_view id=”39581f29km”]

Rajasthan GK

[pt_view id="dcd379es17"]

India GK

[pt_view id="6cb6250fcs"]

World GK

[pt_view id="4f201cdbig"]
[TheChamp-FB-Comments]

(गागरोण का दुर्ग,नागेश्वर पार्श्वनाथ का मंदिर,सूर्य मंदिर,रानी का मकबरा,परवन व कालीसिन्ध नदि,चन्द्रमौली मंदिरJhalawar Jila Darshan)

logo

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! साथ ही आपको कोई भी प्रश्न गलत लगे तो हमें जरुर बताये जिससे हम उस गलती को ठीक कर सके ! धन्यवाद (WhatsApp - 9588298908)