PratapGarh Jila Darshan

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !

प्रतापगढ़ जिला दर्शन

Congratulations – you have completed प्रतापगढ़ जिला दर्शन. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

निम्न में से असंगत युग्म छाँटिए –

A
आनंदपुर भुकिया>>>>>प्रतापगढ़
B
एक साथ दो शिवलिंग>>>>गुप्तेश्वर महादेव मंदिर
C
पेंगोलिन का स्थानीय भाषा मे नाम>>>>आड़ा हूला
D
जाखम नदी का उदगम>>>>भंवरमाता की पहाडी
Question 1 Explanation: 
आनंदपुर भुकिया बांसवाडा में स्थित है
Question 2

आदिवासियों का कल्पवृक्ष कहलाता है ?

A
टिमरु
B
बबूल
C
महुआ
D
तेंदू
Question 2 Explanation: 
इसे आदिवासियों का हरा सोना भी कहते है |
Question 3

असंगत युग्म छाँटिए –

A
हंस पर सवार बाण माता >>>>चितौडगढ़ दुर्ग
B
भगवान दत्तात्रेय का मंदिर>>>>>देवपुरा गांव
C
घोड़े पर सवार बाण माता>>>>प्रतापगढ़
D
शेरों के रथ पर सवार बाण माता >>>>सलूंबर उदयपुर
Question 4

चीतल की मातृभूमि के रुप में कौनसा अभ्यारण्य प्रसिद्ध है ?

A
सरिस्का
B
दर्रा अभयारण्य
C
कुंभलगढ़ अभयारण्य
D
सीतामाता अभयारण्य
Question 4 Explanation: 
यह अभयारण्य उड़नगिलहरी के लिए भी प्रसिद्ध है
Question 5

गौतमेश्वर मेला भरता है ?

A
नीनोर गांव
B
बड़ी सादडी
C
अरनोद
D
धारियावाद
Question 5 Explanation: 
मीणा समाज के लोग भूरिया बाबा (गौतमेश्वर) को अपना आराध्य मानते हैं
Question 6

थेवा कला जिसमे कांच पर सोने की नक्काशीदार चित्रकारी की

जाती है, के प्रसिद्ध कलाकार जिन्हें राष्ट्रपति पुरुस्कार से भी

सम्मानित किया गया है ?

A
गिरीश राजसोनी
B
कृपाल सिह शेखावत
C
अनीश मिखाइल कपूर
D
राजा राम वर्मा
Question 6 Explanation: 
थेवा कला के रूप में प्रतापगढ़ का नाम पूरे विश्व पटल पर प्रसिद्ध है।
Question 7

असंगत युग्म छाँटिए – 

A
जूना महल>>>>प्रतापगढ़
B
तरल हींग>>>>प्रतापगढ़
C
माजी साहिबा का किला>>>> प्रतापगढ़
D
राज्य के न्यूनतम ऊंट>>>> प्रतापगढ़
Question 8

प्रतापगढ़ एवं झालावाड़ को प्राचीन काल में किस नाम से जाना जाता था ?

A
बांगड़ प्रदेश
B
मालव देश
C
देवलिया
D
कांठल प्रदेश
Question 8 Explanation: 
यहाँ प्रमुख रूप से काली मिट्टी पाई जाती है
Question 9

छप्पन का मैदान किनके बीच में स्थित है ?

A
प्रतापगढ़ और झालावाड़
B
बांसवाड़ा और डूंगरगढ़
C
बांसवाड़ा और प्रतापगढ़
D
प्रतापगढ़ और चितौड़गढ़
Question 9 Explanation: 
यह मैदान माही नदी के तट पर 56 ग्राम समूहों का क्षेत्र (56 नदी- नालो का प्रवाह क्षेत्र) है
Question 10

सुमेलित कीजिए

कांठल का ताजमहल                                  खेतड़ी महल

हाड़ौती का ताजमहल                                  जसवंतथड़ा

मारवाड़ का ताजमहल                                 अबला मीणी का महल

शेखावाटी का ताजमहल                               काकाजी की दरगाह

A
1 ,2,3,4
B
4,3,2,1,
C
2,1,4,3,
D
3,4,1,2
Question 10 Explanation: 
जसवंतथड़ा (जोधपुर )को राजस्थान का ताजमहल कहते है
Question 11

प्रतापगढ़ प्रजामंडल की स्थापना किस वर्ष हुई ?

A
1942
B
1945
C
1946
D
1944
Question 11 Explanation: 
चुन्नी लाल प्रभाकर और अमृत लाल पायक के नेतृत्व में प्रतापगढ़ प्रजामंडल की स्थापना की गई
Question 12

राज्य की दूसरी पवन ऊर्जा परियोजना कहां स्थापित की गई है ?

A
धारियावाद
B
अनूपपुरा गाव
C
देवगढ़
D
गौतमेश्वर
Question 12 Explanation: 
राज्य को दूसरी पवन ऊर्जा परियोजना की स्थापना 6 मार्च 2001 मे देवगढ प्रतापगढ में स्थापित की गई
Question 13

ऊंचाई की दृष्टि से राजस्थान का सबसे ऊंचा बांध है ?

A
भाखड़ा बांध
B
जंवाई बांध
C
माहीबजाज सागर बांध
D
जाखम बांध
Question 13 Explanation: 
जाखम बांध -जाखम नदी पर बना है इसकी ऊचाई 81 मी है
Question 14

प्रतापगढ़ ने जिले के रुप में कार्य करना कब प्रारंभ किया ?

A
1अप्रैल 2008
B
26 जनवरी 2008
C
25 मार्च 2008
D
8 फ़रवरी 2008
Question 14 Explanation: 
26 जनवरी 2008 को इसका गठन हुआ था
Question 15

सीतामाता अभ्यारण्य के उपनाम है ?

A
चीतल की मातृभूमि
B
मशोवा का स्वर्ग
C
उड़नगिलहरीयों का स्वर्ग
D
उपर्युक्त सभी
Question 15 Explanation: 
सीतामाता अभ्यारण्यन की स्थापना 1 नवंबर 1979 को हुई थी
Question 16

 प्रतापगढ़ जिले की परिवहन कोड (RTO No.) संख्या क्या है ?

A
RJ 30
B
RJ09
C
RJ 27
D
RJ 35
Question 16 Explanation: 
पिन कोड 230001 ,
Question 17

कौनसी प्रसिद्ध छतरी प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी क्षेत्र में स्थित है ?

A
देवा धाभाई की छतरी
B
कल्लाजी की छतरी
C
मराठों की छतरी
D
संत रैदास की छतरी
Question 17 Explanation: 
प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी क्षेत्र में स्थित मराठो की छतरी 400 साल पुरानी है
Question 18

निम्न में से किस कथन का संबंध प्रतापगढ़ जिले से नही है ?

A
रियासत काल मे यहाँ पर सालिमशाही सिक्के प्रचलित थे
B
राज्य की प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना यहाँ संचालित है
C
न्यूनतम पुरूष साक्षरता वाला जिला
D
राज्य का नवीनतम 33 वाँ जिला
Question 18 Explanation: 
राज्य की प्रथम निजी क्षेत्र की पवन विद्युत परियोजना 2001 में जैसलमेर के बड़ा बाग में स्थापित की गई ।
Question 19

प्रतापगढ़ के गठन में कौनसा क्षेत्र चितौड़गढ़ से नही लिया गया है ?

A
अरनोद
B
प्रतापगढ़
C
धरियावद
D
छोटीसादड़ी
Question 19 Explanation: 
धरियावद -उदयपुर से लिया गया था
Question 20

निम्न में से किस इमारत का संबंध प्रतापगढ़ से है ?

A
जूनागढ़ दुर्ग
B
जानागढ़ दुर्ग
C
जूना महल
D
उपर्युक्त सभी
Question 20 Explanation: 
जूनागढ़ दुर्ग बीकानेर में स्थित है, जूना महल डूंगरपुर में स्थित है।
Question 21

निम्न में से कौनसा मंदिर प्रतापगढ़ जिले में स्थित नही है ?

A
शंखेश्वर महादेव मंदिर
B
बीज माता का मंदिर
C
केशवराय जी मंदिर
D
गोपेश्वर महादेव मंदिर
Question 21 Explanation: 
गोपेश्वर महादेव मंदिर बांसवाड़ा-जयपुर मार्ग पर खमेरा के भाटिया गांव में स्थित है
Question 22

एकीकरण के समय प्रतापगढ़ का विलय पूर्व राजस्थान संघ में कब हुआ था ?

A
18 मार्च 1948
B
25 मार्च 1948
C
1 नवम्बर 1956
D
30 मार्च 1949
Question 22 Explanation: 
दुसरा चरण- पूर्व राजस्थान संघ25 मार्च 1948को डुंगरपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ़, शाहपुरा, किशनगढ़, टोंक, बुंदी, कोटा, झालावाड़ + कुशलगढ़(बांसवाड़ा)ठिकाना।
Question 23

निम्न में से असुमेलित को छांटिये ?

A
स्वामी नारायण मंदिर – धरियावद
B
बेणेश्वर धाम – पीपलखूट
C
गौतमेश्वर मंदिर – अरनोद
D
भंवर माता का मंदिर-छोटीसादड़ी
Question 23 Explanation: 
बेणेश्वर धाम डूंगरपुर में स्थित है
Question 24

प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा के मध्य का भू-भाग किस नाम से जाना जाता है ?

A
गिरवा
B
भोराट
C
छप्पन का मैदान
D
उपरमाल
Question 25

सीतामाता अभ्यारण्य क्षेत्र का विस्तार कितने जिलों में है ?

A
4
B
3
C
1
D
2
Question 26

सीतामाता अभ्यारण्य क्षेत्र में सर्वाधिक किस प्रकार के वृक्ष पाये जाते है ?

A
बांस
B
खेजड़ी
C
सागवान
D
चंदन
Question 27

प्रतापगढ़ में बोली जाने वाली भाषा पर सर्वाधिक प्रभाव किस भाषा का है ?

A
गुजराती
B
मेवाड़ी
C
वागड़ी
D
मालवी
Question 28

निम्न में से प्रतापगढ़ जिले का गठन संबंधित क्रमांक है ?

A
32 वां
B
30 वां
C
33 वां
D
31 वां
Question 29

प्रतापगढ़ की स्वर्ण नगरी के नाम से किसे जाना जाता है ?

A
सादड़ी
B
धरियावाद
C
छोटीसादड़ी
D
अरनोद
Question 30

निम्न में से किस तहसील का संबंध प्रतापगढ़ जिले से नही है ?

A
धरियावाद
B
बड़ीसादड़ी
C
पीपलखूट
D
छोटीसादड़ी
Question 31

देवलिया के रावतबाघसिंह का संबंध चितौड़ के किस साके से है ?

A
प्रथम
B
तृतीय
C
द्वितीय
D
इनमें से कोई नही
Question 32

 प्रतापगढ़ जिले के प्रथम जिला कलक्टर कौन थे ?

A
शिवलाल जोशी
B
डॉ.समित शर्मा
C
डॉ. भूपेन्द्र यादव
D
डॉ. पुथ्वीराज
Question 33

निम्न में से असुमेलित कथन को छांटिये ?

A
पीपलखूट-बांसवाड़ा से ली
B
धरियावाद-उदयपुर से ली
C
छोटी सादड़ी-इंगरपुर से ली
D
अरनोद-चितौड़गढ़ से ली
Question 34

प्रतापगढ़ में स्थित राज्य की दूसरी पवन ऊर्जा परियोजना है ?

A
अमरसागर
B
देवगढ़
C
मथानिया
D
बड़ाबाग
Question 35

निम्न में से कौनसी प्रसिद्ध पहाड़ियाँ प्रतापगढ़ जिले में स्थित है ?

A
गिरवा की पहाड़ियाँ
B
कुम्भलगढ़ की पहाड़ियाँ
C
छप्पन की पहाड़ियाँ
D
भंवर माता की पहाड़ियाँ
Question 36

कौनसी प्रसिद्ध हवेली प्रतापगढ़ जिले में स्थित है ?

A
सेठ छगनलाल की हवेली
B
बागोर की हवेली
C
बापना की हवेली
D
पटवों की हवेली
Question 37

निम्न में से किसके उत्पादन के लिए प्रतापगढ़ जिला विख्यात है ?

A
मेहंदी
B
हल्दी
C
तरल हींग
D
लाल मिर्च
Question 38

निम्न में से किस नदी का प्रवाह क्षेत्र प्रतापगढ़ जिले में नही है ?

A
टाँको
B
जाखम
C
वागन
D
करमोई
Question 39

थेवा कला के प्रवर्तक (जनक) कौन माने जाते है ?

A
कृपालसिंह शेखावत
B
शिवलाल जोशी
C
प्रभात जी सुथार
D
नाथू जी सोनी
Question 40

निम्न में से कांठल का ताजमहल किसे कहा जाता है ?

A
हवा महल, जयपुर
B
जसवंतथाड़ा जोधपुर
C
काका जी की दरगाह
D
संत फखरूद्दीन की दरगाह
Question 41

प्रतापगढ़ ने जिले के रूप में कब से विधिवत कार्य करना प्रारम्भ किया ?

A
31 मार्च 2008
B
1 जनवरी 2008
C
26 जनवरी 2008
D
1 अप्रैल 2008
Question 42

सीतामाता अभ्यारण्य को किस उपनाम से जाना जाता है ?

A
बाघों का घर
B
पक्षियों का स्वर्ग
C
चीतल की मातृभूमि
D
भेड़ियों की प्रजनन स्थली
Question 43

निम्न में से किस जिले की सीमा प्रतापगढ़ जिले को स्पर्श नही करती है ?

A
चितौड़गढ़
B
डूंगरपुर
C
भीलवाड़ा
D
उदयपुर
Question 44

सीतामाता अभ्यारण्य में पाया जाने वाला चौसिंगा हिरण स्थानीय भाषा में क्या कहलाता है ?

A
भेडल
B
दामण
C
घड़ियाल
D
टिमरू
Question 45

निम्न में से कौनसा जलप्रपात प्रतापगढ़ जिले में स्थित है ?

A
लवकुश जलप्रपात
B
दमोह जलप्रपात
C
चूलिया जलप्रपात
D
मेनाल जलप्रपात
Question 45 Explanation: 
लव -कुश जलप्रपात- सीतामाता अभयारण्य में स्थित है , लव गर्म जलप्रपात है जबकि कुश ठंडा जलप्रपात है
Question 46

प्रतापगढ़ जिला किस लोकसभा क्षेत्र में शामिल है ?

A
बांसवाड़ा
B
डूंगरपुर
C
चितौड़गढ़
D
उदयपुर
Question 47

निम्न में से कौनसा भौगोलिक उपनाम प्रतापगढ़ जिले से संबंधित नही है ?

A
थेवाकला की भुमि
B
राजस्थान की राधा नगरी
C
कांठल की राजधानी
D
देवलिया
Question 47 Explanation: 
देवलिया इसका प्राचीन नाम है
Question 48

निम्न में से किस राज्य के साथ प्रतापगढ़ जिले की सीमा लगती है ?

A
मध्यप्रदेश
B
गुजरात
C
महाराष्ट्र
D
उतरप्रदेश
Question 48 Explanation: 
मध्यप्रदेश के मन्दसौर जिले से ,उतर पूर्व में नीमच तथा. दक्षिण पूर्व में रतलाम जिले लगती है
Question 49

प्रतापगढ़ जिले का शुभंकर है ?

A
जलपीपी
B
तेन्दुआ
C
उड़नगिलहरी
D
कब्रबिज्जु
Question 49 Explanation: 
उड़नगिलहरी महुआ के वृक्ष पर पाई जाती है यह सीतामाता अभयारण्य का दर्शनीय जीव है
Question 50

निम्न में से प्रतापगढ़ जिले का क्षेत्रफल कितना है ?

A
38401 वर्ग किमी.
B
4117 वर्ग किमी.
C
3432 वर्ग किमी.
D
3034 वर्ग किमी.
Question 50 Explanation: 
प्रतापगढ़ उदयपुर संभाग के अंतर्गत आता है इसका गठन 26 जनवरी 2008 को हुआ है
Question 51

राज्य का सबसे ऊँचा बांध है ?

A
माही बजाज सागर बांध
B
जाखम बांध
C
राणा प्रताप सागर बांध
D
बिसलपुर बांध
Question 51 Explanation: 
जाखम बांध सीतामाता अभयारण्य में सन 2000 में बना इसकी उँचाई 81 मी है
Question 52

प्रतापगढ़ जिले का गठन किस समिति की सिफारिसों के आधार पर हुआ था ?

A
शंकर देव राय समिति
B
परमेशचंद्र समिति
C
पी. सत्यनारायण राव समिति
D
उपर्युक्त सभी
Question 53

निम्न में से किस जिले का योगदान प्रतापगढ़ जिले के गठन में नही है ?

A
डूंगरपुर
B
बांसवाड़ा
C
चितौड़गढ़
D
उदयपुर
Question 53 Explanation: 
चित्तौड़गढ़ जिले से-प्रतापगढ़,अरनोद, छोटीसादड़ी; बांसवाड़ा जिले से-पीपलखूँट; उदयपुर जिले से-धरियावद |
Question 54

प्रतापगढ़ जिले का गठन कब किया गया ?

A
10 अप्रैल 1991
B
26 जनवरी 2008
C
19 जुलाई 1997
D
1 नवम्बर 1956
Question 54 Explanation: 
प्रतापगढ़ नगर को 1699 ईस्वी में महारावल प्रतापसिंह ने बसाया था।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 54 questions to complete.

राजस्थान जिला दर्शन

[pt_view id=”39581f29km”]

Rajasthan GK

[pt_view id="dcd379es17"]

India GK

[pt_view id="6cb6250fcs"]

World GK

[pt_view id="4f201cdbig"]
[TheChamp-FB-Comments]

⇒ प्रतापगढ़ नगर को 1699 ईस्वी में महारावल प्रतापसिंह ने बसाया था।
⇒ प्रतापगढ़ जिला राजस्थान का नवीनतम 33 वां जिला है।
⇒ इसका गठन 26 जनवरी 2008 को किया गया था ।
⇒ जो 26 जनवरी 2008 को पुन: स्वतंत्र जिला बना। प्रतापगढ़ जिले के 5 उपखंड तथा 5 तहसीलें हैं।
⇒ प्रतापगढ़ के 5 उपखंड निम्न प्रकार है :- प्रतापगढ़, अरनोद, छोटी सादड़ी, धरियावद ,पीपलखूंट।
⇒ प्रतापगढ़ जिले का क्षेत्रफल : 411.36 वर्ग किलोमीटर।
⇒ प्रतापगढ़ जिले की समुद्र तल से औसत ऊंचाई 5180 मीटर है।
⇒ प्रतापगढ़ जिला मालवा, वागड़ और मेवाड़ की सीमा के मध्य स्थित है।
⇒ भंवर माता का मेला – यह मेला प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी तहसील में प्रतिवर्ष चैत्र और आश्विन के नवरात्रों में भरता है।
⇒ गौतमेश्वर महादेव का मेला – यह मेला प्रतापगढ़ की अरनोद तहसील में प्रतिवर्ष वैशाख पूर्णिमा से 2 दिन तक लगता है।
⇒ यहां गौतम ऋषि का स्थान था। गौतमेश्वर आदिवासी भीलों के आराध्य देव है।
⇒ दीपनाथ महादेव का मेला – दीप नाथ महादेव के मंदिर का निर्माण महारावत सामंतसिंह के कुंवर दीपसिंह ने करवाया था।
⇒ इस मंदिर में प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा को मेला लगता है।
⇒ सीता माता का मेला – तीर्थ स्थल सीतामाता में यह मेला प्रतिवर्ष जेष्ठ अमावस्या को लगता है।
⇒ भगवान राम के पुत्र लव कुश का जन्म यहीं पर हुआ था। यहां पर लव कुश कुंड एवं बाल्मीकि आश्रम भी स्थित है।
⇒ सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण्य – सर्वाधिक जैव विविधता वाले इस अभयारण्य को चीतल/चौसिंगे (यह एंटीलॉग प्रजाति का दुर्लभ जीव है
⇒ स्थानीय भाषा में भेंडल कहते हैं) की शरण स्थली/मातृभूमि व उड़न गिलहरियाे का स्वर्ग के नाम से जाना जाता है।
⇒ इसमें सीता माता मंदिर, लव कुश नामक दो जल स्रोत है। यहां से करमोई व जाखम नदी का उद्गम होता है।
⇒ प्रतापगढ़ जिले की नदियां – प्रतापगढ़ जिले में माही नदी, जाखम नदी, इरु नदी, रेतम नदी आदि नदियां बहती है।
⇒ गोमतेश्वर मंदिर – यह मंदिर प्रतापगढ़ जिले की अरनोद तहसील में स्थित है।
⇒ काकाजी पीर की दरगाह – इसे कांठल का ताजमहल कहते है। यह प्रतापगढ़ जिले में स्थित है।
⇒ राजस्थान में दूसरा परमाणु ऊर्जा संयंत्र ‘देवगढ़’ (प्रतापगढ़) में है।

(PratapGarh Jila Darshan,प्रतापगढ़ जिला दर्शन,आदिवासियों का कल्पवृक्ष,गौतमेश्वर मेला,छप्पन का मैदान,सीतामाता अभ्यारण्य)

logo

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !