Rajasthan Prachin Sabhyta or Abhilekh

राजस्थान कि प्राचीन सभ्यता और अभिलेख क्विज-1

Congratulations – you have completed राजस्थान कि प्राचीन सभ्यता और अभिलेख क्विज-1. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

सभ्यता – नदी में असुमेलित युग्म है ?

A
नगरी – बेड़च
B
जोधपुरा – लूणी
C
रंग महल – सरस्वती
D
बालाथल – बेड़च
Question 1 Explanation: 
जोधपुरा नामक पुरातात्विक स्थल जयपुर जिले की कोटपुतली तहसील में साबी नदी के किनारे स्थित है।
Question 2

राजस्थान में पशुपालन के प्राचीनतम प्रमाण कहाँ से मिले हैं?

A
आहड
B
गणेश्वर
C
बागोर
D
कालीबंगा
Question 2 Explanation: 
बागोर सभ्यता, कोठारी नदी किनारे भीलवाड़ा में स्थित है, जहाँ से पशुपालन के साथ कृषि के प्रमाण मिले हैं।
Question 3

अधिकांश इतिहासकारों का मत है कि गुर्जर-प्रतिहार-

 
A
रघुवंशी थे
B
लक्ष्मण के वंशज थे
C
विदेशी थे
D
मूलतः भारतीय थे
Question 3 Explanation: 
प्रतिहार वंश मध्यकाल के दौरान मध्य-उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में राज्य करने वाला राजवंश था, जिसकी स्थापना नागभट्ट नामक एक सामन्त ने 725 ई॰ में की थी।
Question 4

निम्नलिखित कथनों में से कौनसा / कौन से कथन चीरवा शिलालेख के बारे में सही है ?

i) यह 1273 ई में संस्कृत भाषा में उत्कीर्ण है

ii) रत्नप्रभसूरी इसके प्रशस्तिकार थे 

iii) इसके शिल्पी देल्हण थे

iv) अग्नि कुण्ड से उत्पन्न राजपूतों का इसमें उल्लेख है   

A
(i), (ii) और (iii)
B
(i), (ii) और (iv)
C
(i), (ii), (iii) और (iv)
D
(ii), (iii) और (iv)
Question 4 Explanation: 
अग्नि कुण्ड से उत्पन्न राजपूतों का उल्लेख चंदरबरदाई द्वारा लिखित पृथ्वीराज रासो में है
Question 5

किस शिलालेख से ज्ञात होता है कि विग्रहराज चतुर्थ ने दिल्ली को अपने अधीन किया था?

A
थानवला शिलालेख
B
बड़ली शिलालेख
C
नांदसा शिलालेख
D
बिजौलिया शिलालेख
Question 5 Explanation: 
बिजौलिया अभिलेख में सांभर (शाकम्भरी) एवं अजमेर के चौहानों का वर्णन है।
Question 6

शेखावाटी क्षेत्र की कला संपदा के संरक्षण हेतु 28 जून, 2006 को राजकीय संग्रहालय की स्थापना की गई-

A
नागौर में
B
सीकर में
C
झुंझुनूं में
D
चूरू में
Question 6 Explanation: 
वर्तमान स्वरुप में सीकर संग्रहालय की स्थापना राजस्थान के पुरातत्व संग्रहालय विभाग द्वारा की गई है जिसका विधिवत उद्घाटन 2006 में किया गया.
Question 7

‘ब्रोचगुर्जर’ नामक एक ताम्रपत्र के आधार पर राजपूतों को यू-ची जाति का वंशज मानते हुए इनका सम्बंध कुषाण जाति से किसने जोडा है ?

A
कनिंघम /Cunningham
B
जार्ज थॉमस /George Thomas
C
डॉ. कानूनगो /Dr. Kanoongo
D
डॉ. भण्डारकर /Dr. Bhandarkar
Question 7 Explanation: 
ब्रोचगुर्जर’ ताम्रपत्र 978 ई का है इसमें गुर्जर कबिले का वर्णन है
Question 8

राजस्थान की जागीरदारी या सामंती व्यवस्था पर सर्वप्रथम लिखने वाला अंग्रेजी इतिहासकार था-

A
एडम स्मिथ
B
मैकमिलन
C
स्टुअर्ट मूरे
D
कर्नल टॉड
Question 8 Explanation: 
कर्नल टॉड इंग्लैंड का निवासी था
Question 9

किस शिलालेख में चौहानों को ‘वत्सगोत्र’ ब्राह्मण कहा गया है ? 

A
अपराजित का शिलालेख
B
बिजोलिया शिलालेख
C
चीरवा शिलालेख
D
श्रृंग ऋषि का शिलालेख
Question 10

बडवा ग्राम (कोटा) से कितने मौखरी यूप अभिलेख प्राप्त हुए है ?

A
सात
B
तीन
C
चार
D
पाँच
Question 10 Explanation: 
इन मौखरी वंशीय महासेनापति बल के 3 पुत्र बलवर्धन,सोमदेव और बलसिंह का एक यज्ञ के संपादन के संबंध में उल्लेख है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 | Quiz 6 | Quiz 7 | Quiz 8 | Quiz 9 | Quiz 10 | Quiz 11 | Quiz 12 | Quiz 13 | Quiz 14 | Quiz 15 | Quiz 16 | Quiz 17 | Quiz 18 | Quiz 19 | Quiz 20 |

Other Post

Rajasthan GK

World GK

logo