RAJASTHAN POLICE CONSTABLE MODEL PAPER-4

Congratulations – you have completed RAJASTHAN POLICE CONSTABLE MODEL PAPER-4. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

दी गयी उत्तर-आकृतियों में से उस उपयुक्त आकृति को ढूंढिए जो पूर्णत: (हू-ब-हू) समस्या-आकृति के समान हैं?

A
A
B
B
C
C
D
D
Question 2

3 के ठीक सामने वाले फलक पर कौनसा अंक होगा ?

 
A
3
B
2
C
6
D
5
Question 3

नीचे दिए गए विकल्पों में से असमान संख्या/अक्षर/शब्द/ ज्ञात कीजिए?

A
625
B
1296
C
2401
D
512
Question 4

 निम्न में से असंगत को चुनिए?

A
पुखराज
B
नीलम
C
सोना
D
माणिक्य
Question 5

नीचे दिए गए विकल्पों में से असमान संख्या/अक्षर/शब्द/ ज्ञात कीजिए ?

A
UTQ
B
CEH
C
EDA
D
NMJ
Question 6

श्रेणी 1, 4, 9, 16, 25, ? में लुप्त संख्या क्या है?

A
48
B
36
C
49
D
35
Question 6 Explanation: 
1,2,3,4,5,6 का वर्ग
Question 7

नीचे दिए गए विकल्पों में से असमान संख्या/अक्षर/शब्द/ ज्ञात कीजिए

A
कवि : लेखक
B
शिल्पकार : प्रारूप
C
किसान : अन्न
D
मोची : जूता
Question 7 Explanation: 
अन्य जोड़े व्यवसाय और उनके कार्य का सम्बन्ध दर्शाते है !
Question 8

 निम्न श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा

LJH : KKI :: CLA : ?

A
BBZ
B
CBZ
C
DBB
D
BMB
Question 9

निर्देश-निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक के उत्तर के रूप में चार विकल्प दिए गए हैं, सर्वोपयुक्त विकल्प को छांटिए।

फिल्म निर्माता जिस प्रकार सम्बन्धित है ‘फिल्म’ से उसी प्रकार वास्तुविद् सम्बन्धित है … से?

A
भवन निर्माण
B
रचना
C
रूपांकन
D
अलंकरण
Question 10

राम स्कूल जाने के लिए अपने घर से उत्तर की ओर जाता है,

फिर बाई ओर मुड़ता है, फिर दाई और मुड़ता है तथा अन्त में फिर बाई ओर मुड़ता है तथा स्कूल पहुंच जाता है। उसका स्कूल उसके घर की किस दिशा में स्थित है?

A
उत्तर-पूर्व
B
दक्षिण-पूर्व
C
उत्तर-पश्चिम
D
दक्षिण-पश्चिम
Question 11

न्यायालय : न्याय :: विद्यालय 😕

A
अज्ञान
B
शिक्षा
C
शिक्षक
D
छात्र
Question 12

दिए गए विकल्पों में से प्रश्न आकृत्ति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?

A
A
B
B
C
C
D
D
Question 13

 निरक्षरता : शिक्षा :: बाढ़ : ?

A
पुल
B
नदी
C
वर्षा
D
बांध
Question 14

यदि किसी कूट भाषा में “DISC” को “8749″ लिखा

जाता है और “ACHE” को “3950” लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में “HEAD” को किस प्रकार लिखा जाएगा?

A
5308
B
3508
C
5038
D
3805
Question 15

निम्न चित्र में कितनी सरल रेखाएँ हैं?

A
48
B
15
C
11
D
9
Question 16

ज्योति एक काम का 3/4 भाग 12 दिनों में कर सकती है। माला ज्योति से दुगुनी कुशल है। माला उस काम को कितने दिनों में समाप्त करेगी?

A
12
B
8
C
6
D
16
Question 17

दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या बताइए –

A
27
B
25
C
23
D
21
Question 18

 निम्न में से असंगत को चुनिए?

A
एल्युमीनियम
B
तांबा
C
टंगस्टन
D
हीरा
Question 19

निम्नलिखित प्रश्नों में बेमेल या असंगत अथवा विजातीय शब्द को चुनिए तथा उसके सही विकल्प के क्रमाक्षर (A, B, C या.D) को चिह्नित कीजिए?

A
गेन्द
B
हॉकी
C
फुटबॉल
D
क्रिकेट
Question 20

11 : 20 बजे घड़ी की सुइयां आपस में कितने अंश का कोण बनाती है?

A
120°
B
130°
C
140°
D
150°
Question 21

निम्नलिखित प्रश्नों में बेमेल या असंगत अथवा विजातीय शब्द को चुनिए तथा उसके सही विकल्प के क्रमाक्षर (A, B, C या.D) को चिह्नित कीजिए?

A
मक्का
B
कपास
C
चावल
D
गेहूँ
Question 22

निम्नलिखित में से कौन सी आकृति राज्य, शहर और देश को प्रदर्शित करती है ?

A
A
B
B
C
C
D
D
Question 23

निम्नलिखित प्रश्नों में बेमेल या असंगत अथवा विजातीय शब्द को चुनिए तथा उसके सही विकल्प के क्रमाक्षर (A, B, C या.D) को चिह्नित कीजिए। 

A
व्याख्याता
B
प्रोफेसर
C
शिक्षक
D
विद्यार्थी
Question 24

दिए गए विकल्पों में से प्रश्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?

A
A
B
B
C
C
D
D
Question 25

निम्नलिखित प्रश्नों में बेमेल या असंगत अथवा विजातीय शब्द को चुनिए तथा उसके सही विकल्प के क्रमाक्षर (A, B, C या.D) को चिह्नित कीजिए?

A
बकरीद
B
होली
C
रमजान
D
ईद
Question 26

इन्दु पूर्व की ओर यात्रा आरम्भ करती है और 35 किमी.चलने के बाद दाहिने मुड़कर 15 किमी. चलती है और फिर दाहिने मुड़कर 15 किमी. चलकर रूक जाती है जिस बिन्दु से उसने यात्रा आरम्भ की उस तक पहुंचने के लिए उसे न्यूनतम कितनी दूरी तय करनी पड़ेगी?

A
20 किमी.
B
25 किमी.
C
30 किमी.
D
35 किमी.
Question 27

एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए एक आदमी ने एक औरत 37 से कहा, “तुम्हारे पिता की इकलौती पुत्री इसकी माता है।” वह औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है

A
माता
B
पुत्री
C
बुआ
D
बहन
Question 28

दिए गए विकल्पों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?

A
A
B
B
C
C
D
D
Question 29

यदि तीन क्रमिक अंकों का योगफल 15 हो, तो बीच के अंक का वर्ग क्या होगा?

A
25
B
20
C
35
D
30
Question 30

 एक 8 सेमी भुजा का ठोस घन जिसकी विपरीत फलके लाल, नीले व काले रंग से रंगी हुई है। इसे 2 सेमी के बराबर घनों में काटा जाता है। कितने घन ऐसे है जिनकी दो फलक काले रंग से रंगी है?

A
4
B
0
C
2
D
8
Question 31

निम्न में से उस आकृति को चुनिए जो प्रश्न आकृति को पूर्ण करती हो ?

A
A
B
B
C
C
D
D
Question 32

नीचे दिए गए आरेखों में से कौनसा आरेख रंग, कपडा और व्यापारी के बीच संबंध को दर्शाता है?

A
A
B
B
C
C
D
D
Question 33

यदि REASON का कोड 5 और BELIEVED का कोड 7 हो तो GOVERNMENT का कोड क्या होगा? 

A
9
B
10
C
6
D
8
Question 34

निम्नांकित आरेख में 1000 व्यक्तियों के उनकी अंग्रेजी, हिन्दी और मराठी की जानकारी के संबंध में नमूना सर्वेक्षण दर्शाया गया है। कितने व्यक्ति केवल अंग्रेजी एवं हिन्दी जानते है?

A
100
B
125
C
275
D
300
Question 35

निम्नलिखित चार विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाएगा?

 1. शिशु 2. किशोर 3. भ्रूण 4. बच्चा 5. प्रौढ़

A
3, 4, 1, 5, 2
B
3,1,2,5,4
C
3,1,4,5,2
D
3,1, 4,2,5
Question 36

दो संख्याओं का योग 20 के बराबर है और उनका अन्तर 16 है। दो संख्याओं का अनुपात क्या है?

A
9:1
B
2:7
C
3:5
D
7 :9
Question 37

 यदि ‘x’ का अर्थ ‘+’, ‘+’ का अर्थ है ‘x’तथा ” का अर्थ ‘-‘ हो, तो 8×7-8 + 40+ 2 = ?

A
1
B
43/5
C
37/5
D
44
Question 38

 प्रियांशु अपने घर से प्रस्थान करके 2 किमी. पूर्व दिशा में चलता है। इसके बाद दाएँ मुड़कर 1 किमी. तक चलता है और दुबारा दाएँ मुड़कर 1 किमी. चलता है तथा पुनः दाएँ मुड़कर 1 किमी. चलता है। तदनुसार वह अपने घर से किस दिशा में पहँच जाता है?

A
उत्तर
B
दक्षिण
C
पूर्व
D
पश्चिम
Question 39

पाँच मित्रों में दीना, सुषमा से बड़ा है। मोना, सरयू से छोटी है। जया, दीना से बड़ी है लेकिन मोना जितनी बड़ी है उतनी बड़ी नहीं है। बताएँ कि इनमें से सबसे छोटा/छोटी कौन है?

A
सरयू
B
जया
C
सुषमा
D
मोना
Question 40

नियम : श्रृंखला में निकटवर्ती अक्षरों के बीच छोड़े गए अक्षरों में क्रमशः दो अक्षरों की कमी होती जाती है। उक्त नियम के अनुसार निम्न अक्षर-शृंखलाओं में कौनसा सही है?

A
ADGJM
B
AJQVY
C
ADIPY
D
AHMPS
Question 40 Explanation: 
पहले 8 का अंतर है A और J के बीच फिर 6 का और फिर 4 का
Question 41

यदि किसी सांकेतिक भाषा में “SWETA को “RVDSZ” लिखा जाता है, तो “RINKI” को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?

A
QMHJH
B
QJMIH
C
QHMJH
D
SMHQH
Question 41 Explanation: 
SWETA के अल्फाबेट्स को एक पहले के क्रम में लिखा गया है
Question 42

FAT का पूरा नाम है ?

A
File Auto Tab
B
File Action Table
C
File Allocation Table
D
File Axcess Table
Question 43

निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?

A
A
B
B
C
C
D
D
Question 44

EBCDIC का पूरा नाम है ?

A
एक्सटेन्डेड बाइनरी कोड डेसिमल इन्टरचेंज कोड
B
इलेक्ट्रॉनिक ब्रॉडकास्ट डाइमिटर इन्टर कोड
C
(A) व (B) दोनों
D
इनमें से कोई नहीं
Question 45

जिस प्रकार फर्नीचर का संबंध लकड़ी से है, उसी प्रकार जूते का संबंध किससे है?

A
चमड़ा
B
कपास
C
बनाना
D
मोची
Question 46

प्रस्तुतिकरण में बनी सभी Slides को सूक्ष्माकार में देखने के लिए view है ?

A
Slide Sorter
B
Outline
C
Normal
D
Slide Show
Question 47

एक्सेल में हैडर या फूटर में अधिकतम अक्षर एंटर कर सकते हैं ?

A
155
B
566
C
255
D
546
Question 48

ई-मेल में BCC कॉलम का अर्थ-

A
ब्रीफ कार्बन कॉपी
B
बेकार कार्बन कॉपी
C
बोल्ड कार्बन कॉपी
D
ब्लाइंड कार्बन कॉपी
Question 49

आर्थिक लाभ अर्जित करने के लिए या आपराधिक गतिविधियों के लिए किसी व्यक्ति की पहचान चोरी करने को …….. कहते हैं।

A
आइडेंटिफिकेशन थेफ्ट
B
ऑनलाइन स्मगलिंग
C
वायरस हमला
D
फिशिंग
Question 50

 जंक ई-मेल को ………. भी कहते हैं ?

A
स्पूल
B
स्निफर स्क्रिप्ट
C
स्पैम
D
इनमें से कोई नहीं
Question 51

निम्न में से कौनसा खंड स्लाइड लेआउट में विद्यमान नहीं होता ?

A
चार्ट्स
B
एनीमेशंस
C
टाइटल्स
D
लिस्ट्स
Question 52

GUI किसका संक्षिप्त रूप है ?

A
ग्राफिकल यूजर इंफॉर्मेशन
B
ग्राफिकल यूजर इंस्ट्रक्शन
C
ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
D
ग्राफिकल यूजर इंटरेक्शन
Question 53

कम्प्यूटर के कार्य करने का सिद्धान्त है ?

A
आउटपुट
B
प्रोसेस
C
इनपुट
D
ये सभी
Question 54

Word में save किए गए दस्तावेज का extension होता है ?

A
.xls
B
.pdf
C
.dot
D
.doc
Question 55

 ……. से गेम खेलना आसान हो जाता है ?

A
कीबोर्ड
B
पेन
C
माउस
D
जॉयस्टिक
Question 56

Word से बाहर निकलने के लिए किस key का उपयोग किया जाता है ?

A
ALT + F2
B
ALT + F6
C
CTRL + X
D
ALT + F4
Question 57

स्क्रीन के सबसे निचले भाग पर आप जो एक लंबा सा बार देखते हैं, उसे कहते हैं?

A
मेन्यू बार
B
स्पेस बार
C
टास्क बार
D
टाइटल बार
Question 58

Excel में macros की शार्टकट है

A
Alt + F8
B
Alt + F11
C
Alt + + F9
D
उपर्युक्त सभी
Question 59

वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्रामों द्वारा किस प्रकार की फाइल क्रिएट की जाती है ?

A
डाटाबेस फाइल
B
वर्कशीट फाइल
C
स्टोरेज फाइल
D
डाक्यूमेंट फाइल
Question 60

किसी cell को activate किया जा सकता है ?

A
Arrow key दबाकर
B
Tab key को दबाकर
C
Cell को क्लिक करके
D
उपरोक्त सभी
Question 61

मांड कहाँ के लोकनृत्य की शैली है?

A
गुजरात
B
पंजाब
C
महाराष्ट्र
D
राजस्थान
Question 62

स्वतंत्र भारत के लिए व्यक्तिगत रूप से पहला ओलंपिक पदक किसने जीता?

A
मिल्खा सिंह
B
हरिश्चंद्र ब्रिजदार
C
ध्यानचंद
D
के.डी. जाधव
Question 63

आंद्रे अगासी का उपनाम क्या है?

A
सर्फर
B
एसर
C
डबल किकर
D
द लॉस वेगास किड
Question 64

निम्नलिखित में से किसने अपनी कृतियों द्वारा ‘संन्यासी विद्रोह’ को ख्याति प्रदान की?

A
शिशिर कुमार घोष
B
हरीश चंद्र
C
दीनबंधु मित्र मला
D
बंकिमचंद्र चटर्जी
Question 65

 विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के संबंध में किशोर न्याय नियमावली, 2016 के अध्याय 3 में उल्लेखित है ?

A
विधि का उल्लंघन करने के लिए अभिकथित बालक को पुलिस पकड़ती है तब संबंधित पुलिस अधिकारी बालक को बाल कल्याण पुलिस अधिकारी को सौंपेगा।
B
बालक के माता-पिता संरक्षक को सुचित किया जायेगा।
C
उस बालक को हवालात म नहा भजा जायगा।
D
उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं
Question 66

सरदार सरोवर परियोजना से कौनसे राज्य लाभान्वित हो रहे हैं?

A
मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान
B
पंजाब और हरियाणा
C
गुजरात और राजस्थान
D
महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान
Question 67

त्वरण ज्ञात करने का सूत्र है ?

A
कार्य/समय
B
वेग/समय
C
वेग-समय
D
समय/वेग
Question 68

भीतर कनिका मैन्ग्रोव किस राज्य में स्थित है ?

A
ओडिशा
B
तमिलनाडु
C
पश्चिम बंगाल
D
आन्ध्र प्रदेश
Question 69

शीर्षग्रंथि क्या स्रावित करती है?

A
ग्लूकेजन
B
इंसुलिन
C
एंड्रोजन
D
मेलाटोनिन
Question 70

‘डोगरी’ भाषा भारत के किस राज्य क्षेत्र में बोली जाती है?

A
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह
B
नागालैंड
C
जम्मू और कश्मीर प्रांत
D
पुदुचेरी
Question 71

यदि कोई व्यक्ति संरक्षक से बिछड़े बालक को अपने पास रखता है तथा इसकी सूचना पुलिस या चाइल्ड लाईन या बाल कल्याण समिति को नहीं देता है, तो उसके लिए कितनी सजा का प्रावधान है ?

A
2 मास के कारावास या 10,000 का अर्थदण्ड या दोनों
B
3 मास के कारावास या 10,000 का अर्थदण्ड या दोनों
C
1 साल के कारावास या 10,000 का अर्थदण्ड या दोनों
D
6 मास के कारावास या 10,000 का अर्थदण्ड या दोनों
Question 72

मंगल की परिक्रमा कक्षा में जाने वाले प्रथम एशियाई देश का नाम बताइए।

A
चीन
B
पाकिस्तान
C
जापान
D
भारत
Question 73

कार्नर किक शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है?

A
हॉकी
B
फुटबॉल
C
गोल्फ
D
क्रिकेट
Question 74

‘केल्प’ क्या होता है?

A
समुद्री शैवाल जिसमें आयोडीन प्रचुर मात्रा में हो
B
एल्युमिनियम सिलिकेट खनिज
C
लोहे का सल्फाइड खनिज
D
अंशतः अपघटित वेजीटेशन
Question 75

भारतीय संसद का निचला सदन कहलाता है?

A
राज्य विधानसभा
B
लोकसभा
C
राज्य परिषद्
D
राज्यसभा
Question 75 Explanation: 
इसे निम्न सदन भी कहते है
Question 76

दूध की सघनता मापने के लिए प्रयुक्त एक उपकरण है ?

A
कैल्सियोमीटर
B
ध्रुवणमापी
C
ग्लैक्टोमीटर
D
लैक्टोमीटर
Question 77

अन्ब्रेकएबल: एन ऑटोबायोग्राफी पुस्तक किसने लिखी?

A
शिव थापा
B
विकास कृष्ण यादव
C
हवा सिंह
D
मैरी कॉम
Question 78

दृढ़तांक निम्नलिखित में से किसका अनुपात है? 

A
आयतन प्रतिबल के साथ आयतन विकृति
B
अपरूपण प्रतिबल के साथ अपरूपण विकृति
C
तनन प्रतिबल के साथ तनन विकृति
D
अनुदैर्ध्य प्रतिबल के साथ अनुदैर्ध्य विकृति
Question 79

निम्न में से किस देश की सीमा भारत से नहीं मिलती है?

A
पाकिस्तान
B
अफगानिस्तान
C
चीन
D
थाईलैंड
Question 80

एक तार के प्रतिरोध के बारे में गलत कथन कौन-सा है?

A
यह तार की अनुप्रस्थ काट के क्षेत्र के सीधे अनुपात में होता है।
B
ताप में वृद्धि के साथ धातु-तार का प्रतिरोध बढ़ जाता है।
C
यह तार की सामग्री पर निर्भर करता है।
D
यह तार की लंबाई के सीधे अनुपात में होता है।
Question 81

भारत का प्रथम नोबल पुरस्कार किसके लिए था?

A
चिकित्सा के लिए
B
भौतिकी के लिए
C
साहित्य के लिए
D
रसायन शास्त्र के लिए
Question 82

 पुरानी किताबों का कागज भूरा किस कारण होता है?

A
सेलुलोस के ऑक्सीकरण से
B
सेलुलोस के ऑक्सीकरण से
C
लगातार उपयोग से
D
संवातन की कमी से
Question 83

भारत सरकार ने सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान रोकने हेतु धूम्रपान निषेध कानून बनाये हैं, जो कब से प्रभावी हो गये

A
7 अक्टूबर, 2008 से
B
8 अक्टूबर, 2008 से
C
2 अक्टूबर, 2008 से
D
5 अक्टूबर, 2008 से
Question 84

निम्नलिखित में से कौनसा एक एल.पी.जी. का प्रमुख घटक है?

A
प्रोपेन
B
ब्यूटेन
C
मेथेन
D
एथेन
Question 85

अंतर्राष्ट्रीय T-20 क्रिकेट मैचों में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी कौन बनी है?

A
लतिका कुमारी
B
हरमनप्रीत कौर
C
मिताली राज
D
वेदा कृष्णमूर्ति
Question 85 Explanation: 
हरमनप्रीत कौर ने महिला T-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया
Question 86

एल्युमिनियम को शुद्ध किया जा सकता है ?

A
विद्युत अपघटन द्वारा
B
ओजोन अपघटन द्वारा
C
ऑक्सीकरण द्वारा
D
आसवन द्वारा
Question 87

किस अनुच्छेद के तहत नारी क्रय-विक्रय तथा बेगार प्रथा निषिद्ध की गई है ?

A
अनुच्छेद 42
B
अनुच्छेद 23
C
अनुच्छेद 19
D
अनुच्छेद 39
Question 88

वर्ष 2020 में  किस दिन को विश्व समुद्री दिवस’ मनाया गया ?

A
26 सितम्बर
B
15 जुलाई
C
28 नवम्बर
D
22 सितम्बर
Question 88 Explanation: 
इस वर्ष का विषय है: समुद्री समुदाय में महिलाओं को सशक्त बनाना (Empowering women in the maritime community)
Question 89

राष्ट्रीय महिला आयोग की दूसरी अध्यक्ष रही हैं ?

A
डॉ. वी. मोहिनीगिरी
B
मोनिका दास
C
श्रीमती जयन्ती पटनायक
D
पूर्णिमा आडवाणी
Question 90

किसे 2020 के डायना पुरस्कार (Diana Award)के लिए चुना गया है ?

Who has been selected for the Diana Award for 2020?

A
सुद्धा शर्मा (Suddha Sharma)
B
फ्रेया ठकराल (Freya Thakral)
C
समर्थ जोशी (Samarth Joshi)
D
चक्रवर्ती रंगराजन (Chakravarthy Rangarajan)
Question 90 Explanation: 
दिल्ली की 13 वर्षीय स्कूली छात्रा फ्रेया ठकराल को 2020 के डायना पुरस्कार के लिये चुना गया है जो वेल्स की राजकुमारी डायना की जयंती पर युवाओं के मानवीय प्रयासों के लिये दिया जाने वाला सम्मान है
Question 91

मृदा का मृत कार्बनिक घटक कहलाता है?

A
बायोमी
B
रैपिड्स
C
एरिड
D
ह्यूमस
Question 92

किस राज्य के पुरातत्व विभाग को शिवगंगा जिले में जानी खान में संगम काल की 2,600 साल पुरानी दीवारें मिली हैं ?

A
केरल
B
उत्तर प्रदेश
C
कर्नाटक
D
तमिलनाडु
Question 93

जीवन स्मृति पुस्तक किसने लिखी?

A
लक्ष्मीबाई
B
बिपिन चन्द्रपाल
C
रविन्द्रनाथ टैगोर
D
मित्रा
Question 94

किस व्यक्ति ने भारत के द्वितीय प्रधानमन्त्री के रूप में कार्य किया था ?

Which person served as the second Prime Minister of India?

A
इंद्र कुमार गुजराल Indra Kumar Gujral
B
लालबहादुर शास्त्री Lal Bahadur Shastri
C
चौधरी चरण सिंह Chaudhary Charan Singh
D
इंदिरा गांधी Indira Gandhi
Question 94 Explanation: 
लालबहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को मुगलसराई में हुआ था ये भारत के पहले प्रधानमंत्री थे जिनकी की म्रत्यु भारत के बाहर तास्कंद (उज्बेकिस्तान) में हुई
Question 95

निम्न में से कौनसा खिलाड़ी फुटबॉल से संबंधित नहीं है?

A
नेमार
B
माइकल शूमेकर
C
पेले
D
लियोनेल मेस्सी
Question 95 Explanation: 
माइकल शूमेकर जर्मनी के पूर्व रेसिंग ड्राइवर है
Question 96

आई.पी.सी. की किस धारा के तहत यदि कोई पुरुष किसी स्त्री के साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक सम्बन्ध बनाता है, तो उसे बलात्कार कहते हैं ?

A
धारा-304
B
धारा-370
C
धारा-375
D
धारा-302
Question 97

स्त्री-पुरुष में लिंग के आधार पर भेद न किए जाने को कहते ?

A
भेदभाव न करना
B
स्त्रियों के प्रति अच्छा व्यवहार
C
जेण्डर संवेदनशीलता
D
उपर्युक्त सभी
Question 98

घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम की धारा 31(1) के अपराध का विचारण किया जाएगा ?

A
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट
B
कोई भी मजिस्ट्रेट
C
ऐसा मजिस्ट्रेट जिसके आदेश का उल्लंघन अभियुक्त द्वारा किया गया है।
D
प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट
Question 99

भारत के संघ शासित प्रदेश किसके द्वारा शासित होते हैं ?

A
केन्द्रीय रक्षा मंत्री
B
केन्द्रीय वित्त मंत्री
C
भारत के राष्ट्रपति
D
मंत्रिपरिषद्
Question 100

घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम की धारा 20 के तहत प्रदान किया गया अनुतोष होगा ?

A
उचित और उपयुक्त
B
जीवनस्तर के अनुरूप
C
आर्थिक रूप से पर्याप्त
D
उपरोक्त सभी सही है।
Question 101

विश्व बाघ दिवस मनाया जाता है?

A
29 जुलाई
B
20 जुलाई
C
20 जून
D
4 अप्रैल
Question 102

यदि किसी विधि विरोधी किशोर को किसी ऐसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाता है जिसे उसकी जाँच या सुनवाई की अधिकारिता न हो तो वह उस किशोर को किसके पास आवश्यक कार्यवाही हेतु संप्रेषित कर देगा?

A
किसी के पास नहीं
B
सक्षम मजिस्ट्रेट या प्राधिकारी
C
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट
D
सेशन न्यायाधीश
Question 103

 देश में सर्वाधिक बाघ किस राज्य में वास करते हैं?

A
कर्नाटक
B
मध्यप्रदेश
C
उत्तराखंड
D
राजस्थान
Question 104

संविधान में कौनसा अनुच्छेद बालकों हेतु विशेष उपबंध करता है?

A
अनुच्छेद 13
B
अनुच्छेद 17
C
अनुच्छेद 15
D
अनुच्छेद 21
Question 105

भारत 2021-22 की समयावधि के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की अस्थाई सदस्यता के लिए चुना गया है, भारत इसके पहले कितनी बार सुरक्षा परिषद् का अस्थाई सदस्य रह चुका है?

A
7
B
8
C
5
D
6
Question 106

राजस्थान में भेड़-ऊन शिक्षण संस्थान कहाँ है?

A
बाड़मेर
B
जयपुर
C
बीकानेर
D
जोधपुर
Question 107

राजस्थान का कौनसा नृत्य रूप 2010 में यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में सम्मिलित किया गया है?

A
भवाई
B
कच्छी घोड़ी
C
गींदड़
D
कालबेलिया
Question 108

निम्न में कौन खेतड़ी (झुन्झुनूं) आये थे?

A
ईश्वरचंद्र विद्यासागर
B
स्वामी विवेकानंद
C
स्वामी दयानन्द
D
राजा राम मोहन राय
Question 109

चित्रकला शैली ‘बणी-ठणी’ संबंधित है?

A
नागरीदास
B
शिव-पार्वती
C
सतवन्त प्रसाद
D
मृगावती
Question 110

करौली क्षेत्र में ‘कैला देवी’ की आराधना में गाए जाने वाले गीत ?

A
इंडोणी
B
लावणी
C
लाँगुरिया
D
हीडो
Question 111

खेजड़ली आंदोलन में अपने जीवन का बलिदान किसने किया?

A
कर्मा देवी
B
अमृता देवी
C
पद्मिनी देवी
D
मीना देवी
Question 112

खेतों में जुताई के बाद भूमि को समतल करने के लिये फेरा जाने वाला मोटा पाट क्या कहलाता है

A
चावर
B
चांदोराणौ
C
चावौ
D
चाहड़
Question 113

राजस्थान का प्रथम वस्त्र उद्योग स्थापित हुआ था

A
उदयपुर
B
ब्यावर
C
गंगानगर
D
भीलवाड़ा
Question 114

महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्ति को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है

A
इनमें से कोई नहीं
B
जननी शक्ति पुरस्कार
C
स्त्रीशक्ति पुरस्कार
D
महिला शक्ति पुरस्कार
Question 115

 निम्नलिखित में से कौन सा स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 द्वारा नहीं जुड़ा हुआ है?

A
हनुमानगढ़
B
बीकानेर
C
जैसलमेर
D
बाड़मेर
Question 116

जवाहर सागर बाँध किस जिले में है

A
कोटा-बूंदी
B
सवाई माधोपुर
C
झालावाड़
D
चित्तौड़गढ़
Question 117

राजस्थान अपने परिपूर्ण रूप में किस तिथि को सामने आया?

A
मार्च 25, 1948
B
जनवरी 26, 1950
C
नवम्बर 01, 1956
D
मई 15, 1949
Question 118

भारतीय डाक विभाग ने किस लोकदेवता की फड़ पर डाक टिकट जारी किया है

A
देवनारायणजी
B
रामदेवजी
C
तेजाजी
D
पाबूजी
Question 119

 राजस्थान के मंत्री परिषद में मुख्य मंत्री सहित अधिक से अधिक कितने सदस्यगण हो सकते हैं?

A
30
B
25
C
12
D
15
Question 120

राजस्थान में कपास का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है

A
हनुमानगढ़
B
भीलवाड़ा
C
पाली
D
बीकानेर
Question 121

संविधान के अनुच्छेद 21ए के तहत निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा के मौलिक अधिकार की कोटि में कौन शामिल हैं?

A
वयस्क लोग
B
समाज के दुर्बल वर्गों के बच्चे
C
6 वर्ष तक की आयु के बच्चे
D
6 से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चे
Question 122

मरु महोत्सव कहाँ मनाया जाता है ?

A
जैसलमेर
B
उदयपुर
C
बीकानेर
D
जोधपुर
Question 123

 महानरेगा के तहत हर ग्रामीण परिवार को वर्ष में कम से कम कितने दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया गया है?

A
200 दिन
B
250 दिन
C
100 दिन
D
150 दिन
Question 124

 राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी संदेश देने के लिये कौनसी योजना चलाई जा रही है

A
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
B
मुख्यमंत्री पंचामृत अभियान
C
स्वास्थ्य मित्र योजना
D
स्वास्थ्य चेतना योजना
Question 125

 कोटा में वीर भारत समाज की स्थापना की ?

A
नयनुराम
B
केसरी सिंह
C
प्यारेराम
D
साधु सीताराम
Question 126

 धारी संस्कार राजस्थान की किस जनजाति में प्रचलित है ?

A
मीणा
B
सहरिया
C
गरासिया
D
भील
Question 127

मरू विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कौनसा कार्य नहीं आता?

A
लघु-स्तरीय औद्योगिकरण
B
कृषि व वानिकी विकास
C
लघु सिंचाई
D
ग्रामीण विद्युतीकरण
Question 128

चित्तौड़गढ़ दुर्ग का निर्माण कराया ?

A
बप्पा रावल
B
महाराणा कुम्भा
C
मान मौर्य
D
चित्रांग मौर्य
Question 129

 राजस्थान में प्रथम समाचार पत्र था ?

A
जगलाभ चिन्तक
B
भारत मार्तण्ड
C
मजहरूल-सरूर
D
रोजतुल तालीम
Question 130

1857 की क्रांति के समय टोंक रियासत का नवाब कौन था जिसने अंग्रेजों का साथ दिया ?

A
नवाब आलमीगर खाँ
B
नवाब नासिर मुहम्मद खाँ
C
नवाब मुनीर खाँ
D
नवाब नजीर खाँ
Question 131

 राजस्थान के सरकारी एवं स्वायत्तशासी संस्थानों के सजावटी 14 विज्ञापन जारी करने के लिए बनाई गई स्वायत्तशासी संस्था है ?

A
राजस्थान माध्यम
B
राजस्थान संदेश
C
राजस्थान संवाद
D
राजस्थान समाचार
Question 132

रावशाही सिक्के’ किस रियासत में प्रचलित थे ?

A
सिरोही रियासत
B
करौली रियासत
C
अलवर रियासत
D
झालावाड़ रियासत
Question 133

‘ताल छापर’ अभ्यारण्य जिसके लिए प्रसिद्ध है, वह है ?

A
कृष्णमृग
B
जंगली सूअर
C
बाघ
D
भालू
Question 134

‘एकलिंग महात्म्य’ नामक ग्रंथ के रचनाकार हैं ?

A
कान्ह व्यास
B
अत्रिभट्ट
C
मण्डन
D
नापा
Question 135

 राजस्थान में सर्वाधिक फैल्सपार उत्पादक जिला है ?

A
जयपुर
B
कोटा
C
भीलवाड़ा
D
अजमेर
Question 136

राजस्थान के किस जिले में पूर्व हड़प्पा सभ्यता के व्यापक अवशेष पाए गए हैं ?

A
जैसलमेर
B
जोधपुर
C
हनुमानगढ़
D
गंगानगर
Question 137

निम्न में से जनसंख्या के न्यूनतम घनत्व (2011) वाला जिला है ?

A
चूरू
B
बीकानेर
C
बाड़मेर
D
उदयपुर
Question 137 Explanation: 
सबसे कम जनसँख्या घनत्व जैसलमेर (17) उसके बाद बीकानेर (78) उसके बाद बाड़मेर (92) तीसरे स्थान पर है
Question 138

1857 की क्रांति के समय राजपूताना की किस रियासत के शासक को भागकर जंगल में निवास करना पड़ा ?

A
करौली के शासक मदनपाल
B
बाँसवाड़ा के शासक लक्ष्मण सिंह
C
झालावाड़ के शासक पृथ्वीसिंह
D
धौलपुर के शासक भगवन्त सिंह
Question 139

 ‘लोहागढ़ दुर्ग जिस जिले में है, वह है ?

A
भरतपुर
B
जैसलमेर
C
जयपुर
D
जोधपुर
Question 140

 राष्ट्रीय पंचायत दिवस मनाया जाता है?

A
2 अक्टूबर
B
24 अप्रैल
C
14 नवम्बर
D
8 मार्च
Question 141

 राजस्थान की जनसंख्या का कितना प्रतिशत अपनी आजीविका के लिए कृषि और सहायक गतिविधियों पर निर्भर करता है?

A
72%
B
68%
C
52%
D
62%
Question 142

 ‘केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश को अल्लाह जिलाई बाई ने किस राग में गाया है ?

A
काल-भैरवी
B
सेनिया
C
मांड
D
तालबंदी
Question 143

 राजस्थान में निम्न में से कौन सी संस्था शीत भंडार गृह और मंडी यार्ड बनाने से संबंद्ध है?

A
कृषि विपणन बोर्ड
B
क्रय-विक्रय समितियां
C
नाबार्ड
D
राज्य सहकारी बैंक
Question 144

नाथद्वारा चित्रशैली के पेंटिंग्स को सामान्यतः कहा जाता है?

A
कलिला दमन
B
पिछवाई
C
फड़
D
भित्तिचित्रण
Question 145

मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है ?

A
अलवर व दौसा में
B
अलवर व धौलपुर में
C
भरतपुर व धौलपुर में
D
भरतपुर व अलवर में
Question 146

 “धींगा गवर बेंतमार मेला” कब और कहाँ लगता है ?

A
ज्येष्ठ कृष्ण तृतीया, बीकानेर 
B
आषाढ़ शुक्ल तृतीया, बाड़मेर
C
वैशाख कृष्ण तृतीया, जोधपुर
D
चैत्र शुक्ल तृतीया, नागौर
Question 147

 निम्नलिखित में से कौन सा भीलों का प्रसिद्ध नाट्य है?

A
गवरी
B
रम्मत
C
स्वांग
D
तमाशा
Question 148

वर पक्ष वाले वधू के लिए जो कपड़े, गहने, जेवर आदि बनवाते हैं, उन्हें कहा जाता है ?

A
आख्या
B
कन्यावल
C
हथलेवा
D
बरी-पड़ला
Question 149

राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में मेवाती भाषा बोली जाती है?

A
अलवर
B
भीलवाड़ा
C
डूंगरपुर
D
सीकर
Question 150

“मेंमद” आभूषण पहना जाता है ?

A
भुजा पर
B
सिर पर
C
पैरों पर
D
कमर पर
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 150 questions to complete.

Other Post

Rajasthan GK

[pt_view id="dcd379es17"]

India GK

[pt_view id="6cb6250fcs"]

World GK

[pt_view id="4f201cdbig"]
[TheChamp-FB-Comments]
logo