राजस्थान साहित्य क्विज-1

Congratulations – you have completed राजस्थान साहित्य क्विज-1. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

राजस्थानी साहित्य का प्रथम रास “भरतेश्वर बाहु बलि रास” निम्न में से किसके द्वारा रचित है?

A
जिनदत सूरि
B
वज्रसेन सूरि
C
विजयसेन सूरि
D
शालिभद्र सूरि
Question 1 Explanation: 
शालिभद्र सूरि (12 वीं सदी) एक कवि थे जो ‘भरतेश्वर बाहुबलि रास’ नामक ग्रन्थ के रचयिता हैं। इस रचना के दो संस्करण मिलते हैं।
Question 2

राजस्थान में उर्दू भाषा की प्रथम पुस्तक कौनसी थी जो मियाँ गरीब द्वारा लिखी गई?

A
तारिख-ए-झरोखा
B
तारिख-ए-गरिबी
C
तारिख-ए-मियाद
D
इनमें से कोई नहीं
Question 3

‘चंदनबाला रास’ के रचयिता है?

A
कवि आसिगु
B
कल्हण
C
धम्म
D
सुमति गणि
Question 3 Explanation: 
कवि आसिगु जो कि जालौर के थे और यह इनकी दूसरी रचना थी जो 1200 ई में लिखी गई
Question 4

राजस्थान का प्रथम उर्दू अखबार मजहर-उल-सूरूर कहाँ से निकाला गया? 

A
उदयपुर
B
अलवर
C
जयपुर
D
भरतपुर
Question 4 Explanation: 
राजस्थान में पहला पत्र 1849 ईस्वी में भरतपुर से मजहरूल सरूर के नाम से प्रकाशित हुआ। यह द्विभाषी पत्र था तथा उर्दू और हिन्दी में छपता था।
Question 5

हम्मीर रासो’ व हमीर काव्य’ के रचयिता है?

A
असाइत
B
नरपति नाल्ह
C
शारंगधर
D
जिनदत्त सूरिता
Question 5 Explanation: 
यह रचना कवि महेश द्वारा लिखित हम्मीर रासो के बाद की है हम्मीर रासो हिन्दी का एक रासो ग्रन्थ है। इसके रचयिता शारंगधर है। इसमें रणथंभौर के राणा हम्मीर का चरित्र वर्णन है।
Question 6

राजस्थान में सिंधी सम्प्रदाय की अधिकांश आबादी कहाँ है?

A
जोधपुर
B
कोटा
C
जयपुर
D
अजमेर
Question 7

‘बीसलदेव-रासो’ के रचयिता हैं?

A
नरपति नाल्ह
B
जिनदत्त सूरि
C
शारंगधर
D
असाइत
Question 7 Explanation: 
बीसलदेव रासो पुरानी पश्चमी राजस्थानी की एक सुप्रसिद्ध रचना है। इसके रचनाकार नरपति नाल्ह हैं।
Question 8

राजस्थान में एक मात्र दैनिक समाचार पत्र जो सिंधी भाषा में प्रकाशित होता है और अजमेर से निकलता है जिसे किशन व रियाणी द्वारा निकाला गया, वह है?

A
रिहाण
B
सिंध-राज
C
हिन्दू
D
हिन्दू-भूमि
Question 9

खुमाण रासो के रचयिता हैं?

 
A
नल्लसिंह भाट
B
बादर ढाढ़ी
C
दलपत विजय
D
नरपति नाल्ह
Question 9 Explanation: 
इसमें मेवाड़ के बाप्पा रावल से राजसिंह तक का इतिहास वर्णन है और यह पिंगल शैली में लिखा गया है खुमान रासो नवीं शताब्दी की रचना मानी जाती है। इसमें नवीं शती के चित्तौड़ नरेश खुमाण के युद्धों का चित्रण है।इसका रचयिता दलपत विजय को माना जाता है।
Question 10

देशी राज्यों से निकलने वाला पहला समाचार पत्र सज्जन कीर्ति सुधाकर कहाँ से निकाला गया?

A
उदयपुर
B
जयपुर
C
बूंदी
D
अजमेर
Question 10 Explanation: 
उदयपुर के महाराजा सज्जन सिंह ने 1876 ई में इसे प्रकाशित करवाया था
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Quiz 2 | Quiz 3 |Quiz 4|Quiz 5 | Quiz 6| Quiz 7 | Quiz 8 | Quiz 9 | Quiz 10 | Quiz 11 | Quiz 12 | Quiz 13 | Quiz 14 | Quiz 15 | Quiz 16 | Quiz 17 | Quiz 18 | Quiz 19 | Quiz 20 | Quiz 21 | Quiz 22 | Quiz 23 | Quiz 24|

Related Post

logo