दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !

टोंक जिला दर्शन

Congratulations – you have completed टोंक जिला दर्शन. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

राजस्थान के टोंक जिले की आकृति है ?

A
घोड़े की नाल के आकार की
B
तिलक के समान
C
पतंगाकार
D
बतख की आकृति
Question 1 Explanation: 
राजस्थान राज्य के टोंक जिले की आकृति समचतुर्भुजाकार या पतंगाकार है। राजस्थान राज्य के टोंक जिले की आकृति राजस्थान राज्य की आकृति के समान मानी जाती है। अर्थात टोंक जिले की आकृति राजस्थान की आकृति के समान है।
Question 2

टोंक जिला किस संभाग के अन्तर्गत आता है ?

A
कोटा
B
अजमेर
C
जयपुर
D
भरतपुर
Question 2 Explanation: 
राजस्थान में कुल 7 संभाग है
Question 3

टोंक जिले के बीसलदेव ग्राम में गोकर्णेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है ?

A
खारी नदी
B
बनास नदी
C
माही नदी
D
डाई नदी
Question 3 Explanation: 
बीसलपुर की स्थापना 12वीं शताब्दी में चव्हाण शासक विग्रहराजा चतुर्थ द्वारा की गयी थी।
Question 4

निम्न में से टोंक जिले में नहीं है ?

A
सरडा रानी की बावड़ी
B
तारागढ़ दुर्ग
C
लाल पठान दुर्ग
D
टोडारायसिंह
Question 4 Explanation: 
अजमेर शहर के दक्षिण-पश्चिम में ढाई दिन के झौंपडे के पीछे स्थित यह दुर्ग तारागढ की पहाडी पर 700 फीट की ऊँचाई पर स्थित हैं।
Question 5

टोंक जिले के उत्तर में कौनसा जिला है ?

A
सवाईमाधोपुर
B
भीलवाड़ा
C
जयपुर
D
बूंदी
Question 6

निम्न में से टोंक जिले में स्थित नहीं है ?

A
अरबी फारसी संस्थान
B
सुनहरी कोठी
C
संत पीपा की गुफा
D
भवानी नाट्यशाला
Question 6 Explanation: 
भवानी नाट्य शाला झालावाड़ किले के पास स्थित है। इसका निर्माण वर्ष 1921 में हुआ था।
Question 7

टोंक जिला स्थित है ?

A
अन्तर्राज्यीय सीमा पर
B
अन्तर्वर्ती सीमा पर
C
अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर
D
इनमें से कोई नहीं
Question 7 Explanation: 
अन्तर्वर्ती सीमा -जो न तो अन्तर्राज्यीय और न ही अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाते है
Question 8

निम्न में से कौनसा बाँध टोंक जिले में नहीं है ?

A
जवाई बांध
B
गलवा बाँध
C
मोती बाँध
D
चाँदसेन बाँध
Question 8 Explanation: 
जवाई बांध भारत के राजस्थान राज्य के पाली जिले के सुमेरपुर शहर के पास स्थित है। बांध को जोधपुर के महाराजा उम्मेद सिंह ने बनाया था।
Question 9

राजस्थान की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना बीसलपुर बाँध से

किन-किन जिलों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो रही है ?

A
श्रीगंगानगर – हनुमानगढ़ – चुरू – झालावाड़
B
बीकानेर – हनुमानगढ़ – जोधपुर
C
टोंक – बीकानेर – अजमेर – दौसा
D
टोंक – जयपुर – अजमेर – भीलवाड़ा – स. माधोपुर
Question 9 Explanation: 
बीसलपुर बांध राजस्थान के टोंक जिले में बनास नदी पर बना है। इसका निर्माण कंक्रीट से हुआ हैं।
Question 10

पश्चिमी क्षेत्रीय बकरी विकास एवं अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?

A
निवाई (टोंक)
B
राजमहल
C
अविकानगर (टोंक)
D
टोडारायसिंह
Question 10 Explanation: 
केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान – अविकानगर, मालपुरा टौंक
Question 11

संत धन्ना के संबंध में असत्य कथन है ?

A
रामानंद के शिष्य थे।
B
ये संत बनने से पहले व्यापारी थे
C
इनका जन्म – धूवनग्राम (टोंक) में हुआ।
D
अन्तिम समय में बनारस (वृंदावन) चले गये।
Question 12

वनस्थली विद्यापीठ के संबंध में असंगत कथन है ?

A
प्राचीन नाम – शांताबाई कुटिर विद्यापीठ था।
B
1994 ई. में डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया।
C
यह निवाई (टोंक) में स्थित है।
D
इसकी स्थापना – हीरालाल शास्त्री एवं रतना शास्त्री ने की।
Question 13

गिंगोली के युद्ध (1807) विवाद में कृष्णाकुमारी को जहर किसने दिया था ?

A
मानसिंह
B
अमीर खां पिण्डारी
C
जगतसिंह
D
महाराणा भीमसिंह
Question 14

आमेर के किस शासक ने भोला ब्रह्माण को दोहरा परगना के 12 गाँव भेंट किए थे ?

A
मानसिंह – प्रथम
B
राजा जयसिंह
C
महाराजा रामसिंह
D
सवाई माधोसिंह – प्रथम
Question 15

रैढ़ (टोंक) के सम्बन्ध में सत्य है ?

A
इसे प्राचीन भारत का टाटानगर कहते है
B
इसका उत्खनन केदारनाथ पुरी ने किया।
C
यह ढील नदी के किनारे स्थित है।
D
उपर्युक्त सभी
Question 16

बूंदी चित्रशैली व जयपुर चित्रशैली का मिश्रण मानी जाती है ?

A
उणियारा शैली
B
शाहपुरा शैली
C
किशनगढ़ शैली
D
उपर्युक्त सभी
Question 16 Explanation: 
चित्रकार मीर बक्श, बख्ता, काशीराम, धीमा, उनियारा शैली के प्रमुख चित्रकार रहे हैं।
Question 17

सुनहरी कोठी के सम्बन्ध में सत्य कथन है ?

A
इसका निर्माण 1834 ई. नवाब वजीउदौला ने करवाया।
B
यह मीनाकारी के लिए प्रसिद्ध है।
C
इसे शीशमहल एवं दीवाने खास कहते है।
D
उपर्युक्त सभी
Question 18

1857 की क्रांति के समय टोंक में स्थित प्रमुख सैनिक छावनी थी ?

A
नसीराबाद
B
नीमच
C
एरिनपुरा
D
देवली
Question 18 Explanation: 
देवली और नीमच के सैनिक टोंक पहुंचते है और टोंक की सेना ने विद्रोह किया इससे राजकीय सेना का सैनिक मीर आलम खां के नेतृत्व में टोंक के नवाब वजीर अली के खिलाफ विद्रोह किया। और टोंक, देवली व नीमच के तीनों की संयुक्त सेना दिल्ली चली गई।
Question 19

अंग्रेजों द्वारा 1817 ई. किनके नेतृत्व में टोंक रियासत का गठन किया गया ?

A
रायसिंह
B
राजा मानसिंह
C
इबाहम अली
D
अमीर खाँ पिण्डारी
Question 20

राजस्थान पत्रिका के जनक कपुरचन्द्र कलिश का सम्बन्ध है ?

A
रैढ़
B
डिग्गी
C
मालपुरा
D
टोडारायसिंह
Question 20 Explanation: 
कर्पूर चन्द्र कुलिश हिन्दी समाचार समूह राजस्थान पत्रिका के संस्थापक थे। वे प्रख्यात कवि एवं लेखक भी थे।उन्हें भारतीय राज्य राजस्थान में हिन्दी पत्रकारिता के जनक के रूप में भी जाना जाता है।
Question 21

निम्न में से टोंक जिले में स्थित बाँध नहीं है ?

A
टोरडी सागर बाँध
B
रामगढ़
C
गलवा बाँध
D
माशी बाँध
Question 21 Explanation: 
रामगढ़ बांध ऐतिहासिक बाणगंगा नदी पर बना है।
Question 22

संकल्प योजना का संबंध है ?

A
बच्चों व महिलाओं से
B
पेयजल से
C
शिक्षा
D
इनमें से कोई नहीं
Question 23

सर्वप्रथम टोंक जिले में राजकीय बस सेवा का प्रारम्भ कब हुआ था ?

A
1957 में
B
1962 में
C
1952 में
D
1955 में
Question 23 Explanation: 
राजस्थान में सर्वप्रथम राजकीय बस सेवा 1952 में टोंक में प्रारम्भ की गई।
Question 24

कौनसा महोत्सव टोंक जिले से संबंधित है ?

A
अन्नकूट महोत्सव
B
पतंग महोत्सव
C
दड़ा महोत्सव
D
फूलडोल महोत्सव
Question 24 Explanation: 
टोंक जिले के देवली उपखण्ड के आंवा कस्बे मे मकर सक्रांति पर्व पर आंवा कस्बे मे दड़े का अनोखा खेल खेला जाता है. जिसमें 12 गांव के लोग हिस्सा लेने के लिए आते है.
Question 25

धुवनकला क्षेत्र, टोंक से निम्न में से किसका संबंध रहा है ?

A
संत पीपा
B
संत धन्ना
C
पाबूजी
D
संत दादूदयाल
Question 26

निवाई किस सम्प्रदाय का प्रमुख केन्द्र माना जाता है ?

A
गुदड़ सम्प्रदाय
B
नाथ सम्प्रदाय
C
विश्नोई सम्प्रदाय
D
वल्लभ सम्प्रदाय
Question 26 Explanation: 
नाथ सम्प्रदाय भारत का एक हिंदू धार्मिक पन्थ है। यह हठयोग की साधना पद्धति पर आधारित पंथ है। शिव इस सम्प्रदाय के प्रथम गुरु एवं आराध्य हैं।
Question 27

डिग्गीपुरी का राजा किन्हें कहा जाता है ?

A
श्री नाथ जी
B
श्री द्वारिकाधीश जी
C
श्री जगदीश जी
D
श्री कल्याण जी
Question 28

‘जीवन कुटीर’ की स्थापना कब हुई थी ?

A
1950 में
B
1955 में
C
1947 में
D
1935 में
Question 28 Explanation: 
हीरालाल शास्त्री ने जीवन कुटीर की स्थापना की।
Question 29

राजमहल टोंक का युद्ध कब हुआ था ?

A
1644 में
B
1807 में
C
1747 में
D
इनमें से कोई नहीं
Question 29 Explanation: 
मार्च , 1747 ई . में ईश्वरी सिंह , उनके भाई – माधोसिंह मराठा सेना व कोटा – बूंदी की संयुक्त सेना में युद्ध हुआ जिसमें ईश्वरी सिंह विजयी हुए .
Question 30

निम्न में से किस मंदिर का संबंध टोंक जिले से है ?

A
वराह मंदिर
B
हरणी महादेव मंदिर
C
मंदाकिनी मंदिर
D
तेलियों का मंदिर
Question 31

चारबैत शैली को प्रसिद्धि दिलाने का श्रेय किसको दिया जाता है ?

A
फैजुल्ला खाँ
B
अमीर खाँ
C
करीम खाँ
D
उपर्युक्त सभी
Question 31 Explanation: 
यह विधा मूलतः पठानी मूल की काव्य विधा है जिसका गायन पहले पश्तो भाषा में होता था।
Question 32

टोंक में बोली जाने वाली चौरासी बोली किसकी उपबोली है ?

A
मारवाड़ी
B
हाड़ौती
C
मेवाड़ी
D
ढूंढाड़ी
Question 32 Explanation: 
चौरासी बोली राजस्थान में जयपुर जिले के पश्चिमी भाग एवं टोंक जिले के पश्चिमी भाग में बोली जाती है।
Question 33

मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी-फारसी शोध संस्थान की स्थापना कब हुई थी ?

A
1950 ई.
B
1978 ई.
C
1955 ई.
D
1964 ई.
Question 33 Explanation: 
साहिबजादा शौकत अली खान इसके संस्थापक निदेशक थे। वर्ष 1981 में इसका वर्तमान नाम ”मौलाना अबुल कलाम आज़ाद अरबी फ़ारसी शौध संस्थान, टोंक” रखा गया।
Question 34

प्रमुख सभ्यता स्थल जिसे प्राचीन भारत का टाटानगर कहा जाता था ?

A
रैड
B
रैण
C
देवली
D
उणियारा
Question 34 Explanation: 
रेड – टोंक,लौहे के भण्डार प्राप्त हुए हैं। इस कारण इसे ‘प्राचीन भारत का टाटानगर’ कहा जाता है।
Question 35

किस जिले की सीमा टोंक जिले को स्पर्श नहीं करती है ?

A
बूंदी
B
नागौर
C
अजमेर
D
दौसा
Question 36

टोंक का भौगोलिक उपनाम है ?

A
टैक्सटाईल सिटी
B
नवाबों की नगरी
C
राजस्थान का हृदय
D
औजारों की नगरी
Question 37

बनास, खारी व डाई नदियों का संगम स्थल ?

A
बीगोद
B
बेणेश्वर
C
राजमहल
D
इनमें से कोई नहीं
Question 37 Explanation: 
राजस्थान राज्य के टोंक जिले की राजमहल नामक जगह पर बनास नदी, डाई नदी तथा खारी नदी के द्वारा त्रिवेणी संगम बनाया जाता है।
Question 38

 टोंक जिले का शुभंकर है ?

A
सारस
B
हंस
C
भालु
D
तेंदुआ
Question 38 Explanation: 
टोंक जिले का शुभंकर-हंस
Question 39

निम्न में से किस उद्योग के लिए टोंक जिला प्रसिद्ध है ?

A
वस्त्र उद्योग
B
ऑटोमोबाईल उद्योग
C
सीमेंट
D
नमदा उद्योग
Question 39 Explanation: 
सूती वस्त्र की बुनाई, चर्मशोधन और नमदा बनाने की हस्तकला यहाँ के मुख्य उद्योग हैं।
Question 40

निम्न में से कौनसा दुर्ग टोंक जिले में स्थित नहीं है ?

A
ककोड़ का दुर्ग
B
बदनौर दुर्ग
C
लाला पठान का दुर्ग
D
भूमगढ़ दुर्ग
Question 40 Explanation: 
बदनोर फोर्ट भीलबाड़ा में एक छोटी सी पहाड़ी पर स्थित एक प्राचीन किला है जो अपने इतिहास और वास्तुकला के लिए जाना जाता है।
Question 41

टोंक जिले में स्थित जोधपुरिया धाम का संबंध किस लोकदेवता से है ?

A
रामदेव जी
B
गोगा जी
C
देवनारायण जी
D
तेजा जी
Question 41 Explanation: 
मासी डेम की गोद में त्रिवेणी जल संगम है जहां मासी, बांडी एवं खोराखुसी नदियां एक होकर जोधपुरिया श्री देवनारायण मंदिर पर मिलती है
Question 42

बीसलपुर बांध किस नदी पर बना हुआ है ?

A
चम्बल
B
बनास
C
बेड़च
D
कोठारी
Question 42 Explanation: 
बनास नदी पर स्थित है। इसका निर्माण अजमेर के चौहान शासक बिसलदेव ने करवाया।और ये राजस्थान की सबसे प्राचीन परियोजना / बांध है।
Question 43

 निम्न में से किस बावडी का संबंध टोंक से नहीं है ?

A
हाड़ी रानी की बावड़ी
B
चमना बावड़ी
C
सरड़ा रानी की बावड़ी
D
ख्वाजा की बावड़ी
Question 43 Explanation: 
चमना बावड़ी शाहपुरा (भीलवाड़ा) में स्थित भव्य और विशाल तीन मंजिली बावड़ी जिसका निर्माण वि.सं. 1800 में किया गया
Question 44

टोंक का मुबारक महल प्रसिद्ध है ?

A
घोड़ों के तीर्था के लिए
B
मेहमान नवाजी के लिए
C
ऊँटों की कुर्बानी के लिए
D
उपर्युक्त सभी के लिए
Question 44 Explanation: 
टोंक में इस महल में ईदुलजुहा पर ऊँट की कुर्बानी दी जाती है | इसकी शुरुआत टोंक के पहले शासक नवाब अमीर खां पिण्डारी ने 1817 में शुरू की थी.
Question 45

निम्न में से कहाँ पर केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केन्द्र स्थित है ?

A
रामसर
B
जोहड़बीड़
C
सेवर
D
अविकानगर
Question 45 Explanation: 
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केन्द्र का शुभारंभ 9 सितम्बर, 2014 अविकानगर में किया.
Question 46

टोडा ग्राम, टोंक में संत पीपा से संबंधित कौनसा स्थल है ?

A
गुफा
B
छतरी
C
दुर्ग
D
मंदिर
Question 46 Explanation: 
पीपा जी यहां अराधना किया करते थे. जनश्रुतियों के मुताबिक संत पीपा महाराज अपने तपोबल से यहां और द्वारीकाधीश में एक साथ पूजा करते थे.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 46 questions to complete.

राजस्थान जिला दर्शन

[pt_view id=”39581f29km”]

Rajasthan GK

[pt_view id="dcd379es17"]

India GK

[pt_view id="6cb6250fcs"]

World GK

[pt_view id="4f201cdbig"]
[TheChamp-FB-Comments]

(Tonk Jila Darshan,बीसलपुर बाँध,राजकीय बस सेवा,जीवन कुटीर,भारत का टाटानगर,नवाबों का शहर,मुबारक महल,टोंक जिला दर्शन)

logo

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !